MIGFRE में हिंदी एवं अंग्रेज़ी लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन


आज MIGFRE यूनिट्स में विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं भाषाई प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिंदी एवं अंग्रेज़ी लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर MIGFRE के चेयरमैन श्री वी. के. मित्तल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखन प्रतियोगिताएँ बच्चों की सोच, कल्पनाशक्ति और अभिव्यक्ति क्षमता को मजबूत बनाती हैं।वहीं MIGFRE के डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल जी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करती हैं और उन्हें अपने विचार प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती हैं।कार्यक्रम में को-चेयरमैन श्रीमती रीना जलान जी, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा जी, एकेडमिक डायरेक्टर, DPIC की प्रिंसिपल श्रीमती नूपुर सिंघल, AVMD की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान तथा AVV के कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में AVV स्टाफ का विशेष सहयोग रहा तथा MIGFRE की सभी यूनिट्स के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

✍️ English Writing Competition – Winners

Class I – Krishna Sharma (DPIC)

Class II – Samridhi (AVMD)

Class III – Anam Khan (KVPS)

Class IV – Ayush Parashar (AVMD)

Class V – Tanishka Yadav (AVV)

Class VI – Tanya Yadav (KVPS)

Class VII – Anushka Singh (AVV)

Class VIII – Shiksha Agrawal (DPIC)

Class IX – Radhika (AVMD)

Class XI – Simran Kaur (DPIC)

✍️ Hindi Writing Competition – Winners

Class I – Vanshika Sikarwar (AVV)

Class II – Diyanshi (KVPS)

Class III – Tanveer Diwakar (DPIC)

Class IV – Chhavi (KVPS)

Class V – Aryan Baghel (AVPV)

Class VI – Mahima (KVPS)

Class VII – Pragati Sharma (AVV)

Class VIII – Khushboo Mahour (AVV)

Class IX – Ananya Singh (DPIC)

Class XI – Sakshi Sikarwar (AVV)

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में भाषा के प्रति रुचि एवं आत्मविश्वास को और अधिक सुदृढ़ किया।


jsrnlista satish mishra agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।