हेमू कलानी चौक, सदर तहसील में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमु कलानी जी का 83वाँ बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया




 आगरा। आज हेमू कलानी चौक, सदर तहसील में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमु कलानी जी का 83वाँ बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने वीर शहीद के जीवन से प्रेरणा ली।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधी शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुशील नोतनानी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कलानी जी ने बहुत कम उम्र में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और ऐसे वीर सपूत सदैव देश की चेतना को जागृत करते रहेंगे।राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री महेश सोनी ने कहा कि सिंधी समाज ही नहीं, बल्कि पूरा देश हेमू कलानी जी के साहस, त्याग और देशभक्ति पर गर्व करता है। आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश, समाज और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए तथा ऐसे वीरों की स्मृति को जीवित रखना हम सभी का दायित्व है।वहीं पूर्व पार्षद श्री सुखदेव गिडवानी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कलानी जी ने मातृभूमि की रक्षा हेतु हँसते-हँसते फाँसी का फंदा स्वीकार किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए अद्वितीय प्रेरणा है। कार्यक्रम के दौरान “हेमू कालानी अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुशील नोतनानी, महेश सोनी किशोर बुधरानी, मनोज नोतनानी, सुखदेव गिद्ववानी, मनोहर हंस, आनंद नोतनानी, अमृत मखीजा, पार्षद इंद्रपाल सिंह, हेमंत नोतनानी, रोहित एलानी, सोनू सोमानी, मनीष हरजानी, राजेश इसरानी, दिलीप खेमानी राजकुमार नोतनानी, रूपचंद चांदनी दीपक रामानी, सतीश मानवानी संतोष नोतननी, दयाल दास भल्ला, लोग उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।