_वीरेंद्र कुमार मित्तल जी के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन: समर्पण भाव गौसेवा समिति ने बढ़ाया मानवता का संदेश


 आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को समर्पण भाव गौसेवा समिति रजिस्टर्ड आगरा द्वारा प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज बल्केश्वर पर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ( प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन), मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर), श्री आदर्शनंदन गुप्त जी (दैनिक जागरण) और पूर्व पार्षद श्रीमती अर्चना गर्ग जी उपस्थित हुए।इस रक्तदान शिविर में करीब 40 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर सहभागिता दी। रक्तदाताओं में अंकित गर्ग, हिमांशु, शुभम, प्रवीन, कपिल, शिवम, रोहित, राहुल, आशीष, अनुज, बंटू भाई, अजीत भाई और अन्य शामिल थे।श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है और इससे जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है। रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्य है जो न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन भी ला सकता है।मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा कि सच्चा कर्म वही है जो हमारे दिल से निकले और दूसरों के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सेवा और त्याग के मूल्यों को अपनाना चाहिए और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।समिति के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समर्पण भाव गौसेवा समिति रजिस्टर्ड आगरा द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।