एन ए बी इंडिया समावेशी शिक्षा के छात्रों की सहभागिता के साथ जिला स्तरीय ब्रेल प्रतियोगिता संपन्न
आगरा। दृष्टिबाधित छात्र–छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ब्रेल लिपि के आविष्कारक सर रॉबर्ट लुई ब्रेल के जन्मदिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय भारतीय ब्रेल लिपि लेखन एवं पठन प्रतियोगिता का आयोजन आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय, कालिंदी विहार में किया गया। प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में दृष्टिबाधित छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रेल लेखन एवं पठन प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को प्रेरणादायक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त बनाया।सीनियर वर्ग की ब्रेल लेखन एवं पठन प्रतियोगिता में गौशाल बेग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सान्या द्वितीय, वीरू तृतीय एवं कल्पना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।जूनियर वर्ग की ब्रेल लेखन प्रतियोगिता में कृष्णा ने प्रथम, प्रिंस ने द्वितीय तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्रेल पठन प्रतियोगिता में प्रिंस ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।NAB India समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र–छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता की। ब्रेल राइटिंग एवं ब्रेल रीडिंग प्रतियोगिता में दिव्या, मानवी, प्रिंस एवं कल्पना ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य जाकिया बानो ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम दृष्टिबाधित बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने, ब्रेल ज्ञान को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं अध्यापिका आशा कपूर ने सर रॉबर्ट लुई ब्रेल के जीवन एवं ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसे सलोनी एवं इशिता ने प्रस्तुत किया। समाजसेवियों द्वारा ब्रेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी नीरज गुप्ता, आगरा महानगर उपाध्यक्ष भाजपा रजनी गुप्ता, प्रांजिल जैन, श्यामवीर सिंह, अनमोल जैन, अंकित गर्ग, उर्मिला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान के सचिव स्वामी प्रताप सिंह ने संस्थान की गतिविधियों एवं उद्देश्यों की जानकारी दी।इस अवसर पर जगन्नाथ सिंह, संस्थापक अध्यापक नवीन कुमार, रेखा राजपूत सहित कर्मचारीगण रचना, रूबी, योगेश कुमार, बाबू कुशवाह, शौर्य परिहार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम की समापन घोषणा राकेश कबीर (अध्यक्ष) द्वारा की गई।
Jarnlista ,,satish mishra ,agar


Comments
Post a Comment