प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन समारोह
11 जनवरी, 2026*अर्पित (प्रिल्यूड), अक्षत (शिवालिक), नव्या (पैट्रिक), इशी (टीसा) व आयुष तथा स्मिता (एंड्रयूज) ने पंचम शैल विन बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया अपने-अपने विद्यालयों का नाम रोशन*अपनी प्रिय पुत्री स्व. श्रीमती शैली शाह की स्मृति में उनकी प्रिय रुचि को जीवंत बनाए रखने हेतु *11 जनवरी, 2026 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। टूर्नामेंट में *32 विद्यालयों के 145 खिलाड़ियों* ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बबिता चौहान जी (उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा)* उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि, विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुनील गुप्ता, बेनू गुप्ता, शलब गुप्ता तथा व अतिथिगण* के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की *नायशा छोनकर के नृत्य व आराध्य दयाल व संगीत शिक्षक गुरुसरन सिंह* के गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*आज खेले गए फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे -*
*अंडर 13 (बालक वर्ग)*
*विजेता* - अक्षत (शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज)
*उपविजेता* - आर्यन चौधरी (गायत्री पब्लिक स्कूल)
*अंडर 13 (बालिका वर्ग)*
*विजेता* - नव्या जस्सा (सेंट पैट्रिक जूनियर कॉलेज)
*उपविजेता* - वैष्णवी आचार्या (सचदेवा मिलेनियम स्कूल)
*अंडर 17 (बालक वर्ग)* *विजेता* - अर्पित अग्रवाल (प्रिल्यूड पब्लिक जूनियर कॉलेज)
*उपविजेता* - हर्षज दीक्षित (गायत्री पब्लिक स्कूल)
*अंडर 17 (बालिका वर्ग)*
*विजेता* - इशी गुप्ता (द इंटरनेशनल स्कूल)
*उपविजेता*- जया सिंह (गायत्री पब्लिक स्कूल)
*अंडर 17 (मिक्स डबल्स)*
*विजेता* - आयुष पांडे/स्मिता द्विवेदी (सेंट एंड्रयूज स्कूल, कमला नगर)
*उपविजेता* - भविष्य प्रताप सिंह/दिव्यांशी (दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल)
*राइजिंग स्टार*- विकास कुमार (सरस्वती विद्या मंदिर)
*बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट*- अंशिका गुप्ता (सेंट थॉमस स्कूल)
*निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने* गत वर्ष से विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के अतिरिक्त नगद धनराशि देने की एक अनूठी पहल की है। निदेशक एवं मुख्य अतिथि के द्वारा प्रत्येक श्रेणी में *प्रत्येक विजेता को ₹3100 तथा उपविजेता को ₹3100/ की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। राइजिंग स्टार को ₹2100/ तथा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट को ₹ 3100/* की धनराशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान की गई।मुख्य अतिथि ने* इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सुशील गुप्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे व्यक्तित्व निर्माण व सफलता में हमारे बड़ों का भी पूर्ण योगदान होता है। उन्होंने आगे कहा कि खेल में हार और जीत अवश्य होती है। कभी-कभी जीतने की अपेक्षा हारना भी जरूरी होता है क्योंकि असफलता नया सीखने के लिए मनुष्य को सशक्त बनाती है व एक नई चेतना का संचार करती है। इसलिए असफलता को भी सकारात्मक भाव से अपनाना चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए।डाॅ. गुप्ता ने* सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा कैंसर जागरूकता का उद्देश्य सफल होता प्रतीत हो रहा है।कार्यक्रम में *मोहन खंडेलवाल जी, शारदा गुप्ता जी व आरती* ने अपने हृदयस्पर्शी शब्दों से सभी को भाव-विभोर कर दिया। *श्याम बंसल, शर्मीला खंडेलवाल, सुमित गुप्ता विभव, समीर गुप्ता, रितु गुप्ता, रितु रावत, प्रगति गुप्ता व रजनीश खंडेलवाल* की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस अवसर पर *नरेंद्र कुशवाह, काजल वासुदेवा, ऋषभ गौतम, चीफ रेफरी एम.पी. भल्ला, ऑफिशियल्स- मयंक कपूर, इमरान, राहुल, चंद्रकांत, नितिन व तनीश* का कार्यक्रम में योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र अंशुमन सिकरवार ने किया। टूर्नामेंट प्रभारी व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष अभि सिरोही के द्वारा अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित* कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
डॉ. सुशील गुप्ता
निदेशक

Comments
Post a Comment