आगरा: आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना मकर संक्रांति का पर्व
आगरा। कालिंदी विहार स्थित आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े ही उत्साह और सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ खुशियां बांटी।समाजसेवियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल और वस्त्र भेंट किए। साथ ही बच्चों को खिचड़ी, रेवड़ी, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट, गजक, मूंगफली, फल और मिठाइयां वितरित की गईं। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति:कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर बघेल, अनमोल अग्रवाल, सुनील कुमार बघेल, गौरव, अरुण, पूजा, मुक्कू, सुनीता कश्यप और डॉ. उदयवीर सिंह आदि ने सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से संस्थापक जगन्नाथ सिंह बघेल, प्रधानाचार्य जाकिया बनो, अध्यापक नवीन कुमार, योगेश बघेल, अध्यापिका आशा कपूर, रेखा राजपूत सहित कर्मचारी रचना, रूबी, बाबू कुशवाह और योगेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने समाजसेवियों के इस पुनीत कार्य की सराहना की।

Comments
Post a Comment