आगरा: आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना मकर संक्रांति का पर्व


​आगरा। कालिंदी विहार स्थित आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े ही उत्साह और सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ खुशियां बांटी।समाजसेवियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल और वस्त्र भेंट किए। साथ ही बच्चों को खिचड़ी, रेवड़ी, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट, गजक, मूंगफली, फल और मिठाइयां वितरित की गईं। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति:कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर बघेल, अनमोल अग्रवाल, सुनील कुमार बघेल, गौरव, अरुण, पूजा, मुक्कू, सुनीता कश्यप और डॉ. उदयवीर सिंह आदि ने सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से संस्थापक जगन्नाथ सिंह बघेल, प्रधानाचार्य जाकिया बनो, अध्यापक नवीन कुमार, योगेश बघेल, अध्यापिका आशा कपूर, रेखा राजपूत सहित कर्मचारी रचना, रूबी, बाबू कुशवाह और योगेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने समाजसेवियों के इस पुनीत कार्य की सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।