दृष्टिबाधित बच्चों के संग कवियों ने लगाए ठहाके, मनी मकर संक्रांति ठिठुरती ठंड में बरसीं खुशियां: बच्चों के बीच हास्य की फुहार और गीतों की गूंज



आगरा। कालिंदी विहार स्थित आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय का प्रांगण गुरुवार को केवल मकर संक्रांति के दान-पुण्य का ही साक्षी नहीं बना, बल्कि यहाँ सुरों और ठहाकों की एक अनूठी महफिल भी सजी। अवसर था मकर संक्रांति पर्व का, जहाँ शहर की प्रमुख हस्तियों ने बच्चों के बीच पहुँचकर उनके जीवन में उमंग के रंग भर दिए।स्वाद और सेवा का संगम:दिन की शुरुआत बड़े ही स्नेहपूर्ण ढंग से हुई, जहाँ खुशी जी ने बच्चों को सुबह के नाश्ते में गरमा-गरम पोहा, जलेबी आदि खिलाकर उनका मन प्रसन्न कर दिया। वहीं दोपहर के भोजन की व्यवस्था कृष्ण गोपाल शर्मा जी द्वारा की गई, जिन्होंने बच्चों को विशेष प्रीतिभोज कराया।कवि सम्मेलन और सुरीली तान:कार्यक्रम में उस समय चार चाँद लग गए जब कवि सम्मेलन के प्रमुख डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिलन एवं अन्य कवियों ने अपनी चुटीली हास्य कविताओं से पूरे परिसर को हंसी से सराबोर कर दिया। वहीं, प्रसिद्ध गायिका निशी राज ने जब अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुतियां दीं, तो बच्चे झूम उठे। बच्चों ने भी पीछे न रहते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।सेवा का हाथ, बच्चों का साथ:लायंस क्लब की अध्यक्ष विनीता अरोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी अंकित मिश्रा, राहुल चाहर, सचिन सिंह, बॉबी, रोहित चौधरी, संजय सिंह, अमरपाल, जुगेंद्र (शनिदेव) और तेजपाल ने बच्चों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए कम्बल और नए वस्त्र भेंट किए। साथ ही खिचड़ी, रेवड़ी, गजक, बिस्किट, नमकीन और चॉकलेट जैसे उपहार पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे।इनकी रही गरिमामयी मौजूदगी:विद्यालय के संस्थापक जगन्नाथ सिंह बघेल ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जाकिया बनो, नवीन कुमार, योगेश बघेल, आशा कपूर, रेखा राजपूत, रचना, रूबी, बाबू कुशवाह, योगेश कुमार और शौर्य परिहार सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।