मिग्फ्रे की सभी इकाइयों द्वारा बड़ी शालीनता से मनाया गया मिग्फ्रे संस्थापक दिवस-एक प्रेरणा नई पीढ़ी के लिए
आगरा। दिनांक 16 जनवरी 2026, दिन गुरुवार को मिग्फ्रे की सभी इकाइयों डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज बल्केश्वर आगरा, ए वी एम डी इंस्टीट्यूट एत्मादपुर आगरा, आगरा वनस्थली विद्यालय छलेसर ,आगरा, आगरा वनस्थली महाविद्यालय छलेसर आगरा, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय ,टी वाई सी ,आगरा एवम् किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल ,कालिंदी विहार ,आगरा सभी में मिग्फ्रे संस्थापक दिवस बड़ी ही शालीनतापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने अपने आदरणीय मिग्फ्रे पिता और माता के विचारों को एक-दूसरे से साझा किया और उनके द्वारा रखी गई नींव और विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।मिग्फ्रे परिवार के सभी सदस्यों श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा व मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन), मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर), डॉक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे ग्रुप को चेयरमैन), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे ग्रुप को डायरेक्टर), श्रीमती नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे अकादमिक डायरेक्टर), श्रीमती निर्मल चौहान (ए वी एम डी प्रिंसिपल), श्रीमती सुनैना नाथ (प्रिंसिपल के वी पी एस), यतेंद्र सारस्वत (वाइस प्रिंसिपल), मनाली रावल (कॉर्डिनेटर),ममता बघेल (सुपरवाइजर) दिनेश सर (कॉर्डिनेटर)सभी के द्वारा मिग्फ्रे संस्थापक श्री एन सी मित्तल जी एवं श्रीमती मीरा मित्तल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और नमन कर सबने उन्हें याद किया । श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा कि मिग्फ्रे संस्थापक श्री एन सी मित्तल और श्रीमती मीरा मित्तल जी हमारे लिए एक नींव के पत्थर के समान है, जिसके कारण हम सब आज यहाँ उपस्थित हैं और उनके आदर्शो को जीवंत रखने के लिए प्रतिबद्ध है।श्री मनीष कुमार मित्तल ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यादगार पल है l संस्थापक जी की सालगिरह को आज 39 वर्ष पूर्ण हुए हैं और हम सभी के दिल में आज भी उनकी छवि साक्षात् है l आज का यह दिन हमारे मिग्फ्रे परिवार के लिए एकता और समर्पण का प्रतीक है। डॉक्टर रीना जालान और डॉक्टर स्वाति चंद्रा जी ने बताया कि परिवार की सबसे छोटी बेटी डॉली दीदी के नाम पर सबसे पहले डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज की नींव रखी गई इसके बाद और सभी संस्थाओं की भी नींव रखी गई व शिक्षा के क्षेत्र में मिग्फ्रे ग्रुप को अग्रसर किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने विचारो की भावनात्मक अभिव्यक्ति की और संस्थापक जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
Jarnlist satish mishra agar

Comments
Post a Comment