मकर संक्रांति का पर्व रही धूम



 आगरा। नोतनानी परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया।सुबह से ही घर में उत्सव का माहौल था और सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की।इसके बाद छत पर रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाने का आनंद लिया गया।नीले आकाश में लहराती पतंगों ने वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया।बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी इस आनंद में शामिल रहे।तिल, गुड़ और खिचड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजन घर में बनाए गए।हंसी-मज़ाक और आपसी प्रेम ने इस पर्व को खास बना दिया।परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।यह पर्व आपसी भाईचारे और खुशियों का संदेश देता है।मकर संक्रांति की यह यादगार सुबह हमेशा दिलों में बनी रहेगी।परिवार मुखिया रमेश चंद नोतनानी, सत्या नोतनानी ने सभी बच्चों की खुशहाली की मंगलकामना की,रमेश चंद नोतनानी,सत्या नोतनानी,मनोज नौतनानी,चंद्र  प्रकाश,गुलशन नौतनानी,भावना नौतनानी काजल वैशाली महक नौतनानी,नितिन जोतवानी, साहनवी वर्षा जोटवानी,कशिश,कनक, भूमी,जिया, हेतांश,हितेन, नव्या,आलिया परिवारजन आदि इकट्ठे हुए जी।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।