शाहगंज,आगरा में घर-घर धूमधाम से मना लोहड़ी महोत्सव, बच्चों की किलकारियों और ढोल-नगाड़ों से गूंजा वातावरण
आगरा। केदार नगर शाहगंज क्षेत्र में लोहड़ी महोत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया, केदार नगर सहित हर घर में लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित कर परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पर्व मनाया गया, बच्चों की खुशियां, बड़ों का सम्मान और नवविवाहित जोड़ों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना के साथ यह पर्व सामाजिक सौहार्द का संदेश देता नजर आया,
महोत्सव के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आए, वहीं महिलाएं पारंपरिक लोकगीत गाते हुए लोहड़ी की परिक्रमा करती रहीं, अग्नि के चारों ओर श्रद्धा भाव से परिक्रमा कर पूजा अर्पित की गई, लोहड़ी की अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी, गजक, पॉपकॉर्न (फुले), मक्का के दाने, गुड़ और मिठाइयां अर्पित कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।बच्चों को लोहड़ी की प्रसादी बांटी गई, जिससे उनके चेहरों पर विशेष आनंद देखने को मिला, नवविवाहित जोड़ों के लिए यह पर्व विशेष रूप से मनाया गया, जहां परिवारजनों ने उन्हें आशीर्वाद देकर सुखद दांपत्य जीवन की कामना की, बुजुर्गों का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया गया, जिससे पारिवारिक एकता और संस्कारों की झलक स्पष्ट दिखाई दी। लोहड़ी महोत्सव पारंपरिक उल्लास, सांस्कृतिक रंगों और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया, सरदार सुन्दर सिंह,श्याम भोजवानी, सुरजीत सिंह, सनी भोजवानी,मनीष खोरेजा,दयाल आहूजा, कुलदीप सिंह,गोपाल आहूजा, महेश, सुखपाल सिंह, पूजा भोजवानी,तनीषा,चांदनी,बलजीत, सुनीता, सिमरन, सरिता, हेमा, कीर्ति, रोशिका,हर्षदीप, अमृतसिंह,हन्नी, प्रीत, समर, जसनूर, प्रभनूर आदि


Comments
Post a Comment