वीर महेंद्र पाल सिंह ने दुबई में की अमृत रस की बरखा
आगरा की आन बान शान सभी के प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रसना से कीर्तन कर दुबई की तमाम संगतो को निहाल किया करीब 13 दिन तक लगातार सुबह-शाम हुए समागमों में वीर जी ने अपने मधुर कीर्तन से सभी का मन मोह लिया 13 दिन में करीब 21 कीर्तन समागमों की हाजिरी महेंद्र पाल सिंह जी ने लगाई व वहां की संगत का विशेष आग्रह कि वीर जी को साल में दो बार दुबई में आना चाहिए। दुबई के प्रतिष्ठित सिख व सिंधी परिवारों में भाई साहब के कीर्तन की रसधारा बही। जहां बड़े बुजुर्ग लोगों ने कीर्तन का आनंद लिया वहीं नौजवान व बच्चों ने भी कीर्तनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दुबई की संगतो को निहाल करने के बाद भाई साहब वापस आगरा पहुंच चुके हैं।

Comments
Post a Comment