नववर्ष के आगमन पर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ हुआ भव्य सत्संग








नववर्ष के आगमन पर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ हुआ भव्य सत्संग

श्री कृष्ण गौशाला के सत्संग हॉल में हजारों श्रद्धालुओं ने सुनी संतवाणी

नववर्ष के पावन आगमन की खुशी में श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज के सत्संग हॉल में  अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ भव्य सत्संग का, आयोजन किया गया इस आध्यात्मिक अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर संतों की अमृतमयी वाणी का श्रवण किया और अपने जीवन को धन्य बनाया,सत्संग के दौरान स्वामी गुरमुख दास उदासीन दास दीपक उदासीन संतों द्वारा प्रस्तुत प्रभु नाम-सिमरन, गुरु महिमा एवं आध्यात्मिक उपदेशों से संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा, संतवाणी ने श्रद्धालुओं के हृदय में शांति, सद्भाव एवं आत्मिक आनंद का संचार किया, उपस्थित संगत पूरे सत्संग के दौरान भाव-विभोर दिखाई दी,इस पावन अवसर पर गाय माता की सेवा के निमित्त भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया, सत्संग उपरांत सभी ने नववर्ष के शुभारंभ पर प्रभु से सुख, शांति, समृद्धि एवं मानव कल्याण की कामना की,यह आयोजन नववर्ष को आध्यात्मिक चेतना, सेवा और सद्भाव के साथ प्रारंभ करने की एक प्रेरणादायक मिसाल बना, मुख्य रूप से मौजूद रहे लक्ष्मण कल्याणी, गिरधारी लाल भक्तयानी, हेमंत भोजवानी, श्याम भोजवानी, भगवान आवतानी, मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, मुखी भाई,सुन्दर चेतवानी, जितेंद्र भारानी, धवेश नैनानी, सुरेश कल्याणी, अंजना,भावना,खुशबु,मायरा, लविन, कंचन, पुनीत आदि

 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।