थिंक गीता, लिव गीता' नामक निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ पोस्टर विमोचन
अशोका आर. फाउंडेशन और श्री श्री जगन्नाथ मंदिर के सौजन्य से "थिंक गीता, लिव गीता" नामक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आगरा के विद्यालयों में किया जाएगा, जिसका *पोस्टर विमोचन आज, 12 जनवरी, 2026 को मैरियट होटल, संजय प्लेस* में किया गया तथा प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा मन को भगवद्गीता की शिक्षाओं से प्रेरित करना है, जिससे उनमें बचपन से ही विचारों में स्पष्टता, नैतिक शक्ति और सकारात्मक जीवन जीने की भावना विकसित हो।प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी-
1. *प्री-जूनियर श्रेणी* (कक्षा I & II) – विषय: _मेरी पसंदीदा कृष्ण लीला_
2. *सब-जूनियर श्रेणी* (कक्षा III – V) – विषय: गीता का मेरा पसंदीदा श्लोक और उसका मेरे जीवन में महत्व
3. *जूनियर श्रेणी* (कक्षा VI – VIII) – विषय: _भगवद्गीता से सफलता का मंत्र_
4. *सीनियर श्रेणी* (कक्षा IX – XII) – विषय: _भगवद्गीता और आधुनिक जीवन में उसकी प्रासंगिकता
प्रतियोगिता में समस्त बोर्ड (यूपी,आई.सी.एस.ई व सी.बी.एस.ई) के विद्यालयों के छात्र-छात्रा प्रतिभाग करेंगे। निबंध लेखन के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। प्रतिभागियों को अपने पत्रक पर अपना नाम, कक्षा, वर्ग और टैग नंबर लिखना अनिवार्य होगा। समस्त विद्यालयों द्वारा प्रतियोगिता 20 जनवरी से पूर्व आयोजित कर ली जानी चाहिए तथा 20 जनवरी को समस्त उत्तर पत्रक मैरियट होटल के रिसेप्शन में जमा करवाने होंगे। विजयी रहे निबंधों को एक पुस्तक में संकलित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह 26 जनवरी, 2026 को अपराह्न 3:30 बजे अशोका मॉल, संजय प्लेस* में किया जाएगा।प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ₹ 5100, द्वितीय पुरस्कार ₹ 3100, तृतीय पुरस्कार ₹ 2100 व ₹1100-1100 के दों सांत्वना पुरस्कार तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र* प्रदान किए जाएँगे। इस अवसर पर अशोका आर. फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. रंजना बंसल ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को भगवद्गीता के शाश्वत मूल्यों से परिचित कराना है, जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। भगवद्गीता के माध्यम से, हम छात्रों को जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने* कहा कि भगवद्गीता की शिक्षाएँ छात्रों को जीवन के हर पहलू में सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगी और उन्हें एक बेहतर मानव बनाने में सहायक होंगी। उन्होंने आगे कहा कि हम इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को भगवद्गीता के प्रति जागरूक करने और उन्हें इसके महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष श्री अरविंद स्वरूप दास जी* ने विद्यार्थियों के लिए भगवद्गीता के विषय में कहा कि भगवद्गीता विद्यार्थियों के लिए जीवन जीने की सर्वोत्तम मार्गदर्शिका है। यह हमें सिखाती है कि कर्तव्य क्या है, सही निर्णय कैसे लें और कठिन परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास व शांति कैसे बनाए रखें। गीता विद्यार्थियों में अनुशासन, एकाग्रता, नैतिक मूल्य और सकारात्मक सोच विकसित करती है। यदि छात्र अपने जीवन में गीता के उपदेशों को अपनाएँ, तो वे न केवल शैक्षणिक रूप से सफल होंगे, बल्कि एक श्रेष्ठ और जिम्मेदार नागरिक भी बनेंगे।प्रतियोगिता के संबंध में *विस्तृत जानकारी के लिए अदिति गौरांगी से अग्रलिखित नंबर- 9927091147* पर संपर्क किया जा सकता है।कार्यक्रम में सात्यकि बनर्जी (हेड/प्रमुख)-शारदा वर्ल्ड स्कूल, स्क्वाॅड्रन लीडर ए. के. सिंह (अध्यक्ष)-डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, रामानंद चौहान (प्रधानाचार्य)-सुमित राहुल स्कूल, राघवेंद्र सचदेवा (अध्यक्ष)-सचदेवा मिलेनियम स्कूल, एस. के. अग्रवाल (अध्यक्ष)-जी. डी. गोयनका, मनीष राय (निदेशक)-एक पहल पाठशाला, मोहित बंसल (निदेशक)-जॉन मिल्टन स्कूल, रवि नारंग (निदेशक)-होली लाइट पब्लिक स्कूल, रिंकू जैन (उप-प्रधानाचार्य)-गायत्री पब्लिक स्कूल, गिरधर शर्मा (निदेशक)-सेंट एंड्रयूज़ स्कूल, देवेंद्र यादव (उप-प्रधानाचार्य)- सनफ्लाॅवर शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल* आदि गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
Jarnlista satish mishra agar

Comments
Post a Comment