गुरुद्वारा गुरु का बाग, मधुनगर, आगरा में ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर महान कीर्तन दरबार
आगरा। गुरुद्वारा गुरु का बाग, मधुनगर में ‘बंदी छोड़ दिवस’ के पावन अवसर पर 20 और 21 सितम्बर 2025 को भव्य कीर्तन समागम ।20 सितम्बर (शनिवार) को शाम 7,30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक वह 21 सितम्बर (रविवार) को प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक महान कीर्तन दरबार सजेगा,कीर्तन समागम मे प्रसिद्ध कीर्तनीय जत्था भाई भूपिंदर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं कथा वाचक भाई अंग्रेज सिंह जी हेड ग्रंथी गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, दिल्ली संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल करेंगे,गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने समस्त संगतो से दोये जोड़ बेनती परिवार सहित दो दिवसीय कीर्तन समागम में आकर गुरमत विचार, शबद-कीर्तन का लाहा ले गुरमुख बने, गुरु का अटूट लंगर बरतेगा,मुख्य रूप से बेनतीकर्ता.नरेंद्र सिंह लालिया, अर्जिदर पाल सिंह,श्याम भोजवानी, मलकियत सिंह, सतनाम सिंह, जगजीत सिंह वाधवा, राजवीर सिंह, अरविंदर पाल ओबरोय, सुरेंद्र सिंह,अमरजीत सिंह,जसप्रीत सिंह मेहर, रंजीत सिंह, रविंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह सोबती,
Jarnalist, Satish Mishra, Agra


Comments
Post a Comment