चांदनी की रोशनी में नहाए चांद का दीदार उत्साह से मनाया करवा चौथ
आगरा शंकर ग्रीन हाइट्स सो फूटा फतेहाबाद रोड पर सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ पर सभी महिलाओं ने सामूहिक पूजन बड़े ही श्रद्धा भाव पूर्वक रीति रिवाज के साथ किया वह भगवान से अपनी पति की दीर्घायु लंबी उम्र की कामना प्रार्थना की देर रात चांदनी रात के खुशनुमा मौसम भव्य रोशनी में नहाए चांद का दीदार कर पति परमेश्वर से जल ले कर निर्जला व्रत खोलप रिवार के साथ बाहर घूमने निकल खूब इंजॉय किया। मुख्य रूप सेमि ताली कालरा, गरिमा खेड़ा, अजरा महाजन, रुचि रहेजा, कवल अरोड़ा, सीमा मगन, पलक महाजन, मधु अरोड़ा आदि शामिल थे

Comments
Post a Comment