डीएम ब्लॉगर आगरा से डीएम सिस्टर्स नूतन शर्मा और मोनल शर्मा द्वारा करवाचौथ, डांडिया व दीपावली का महासंगम दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया


 आगरा। डीएम ब्लॉगर आगरा से डीएम सिस्टर्स नूतन शर्मा और मोनल शर्मा द्वारा होटल अतिथिवन में करवाचौथ, डांडिया व दीपावली का महासंगम दीपोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमें सभी पर्व को ध्यान में रखते हुए एक थीम रखी गई हैं जिसका नाम था तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती (दुल्हन थीम) जिसमें सभी महिलाएं दुल्हन के लुक में नजर आई, कार्यक्रम की आयोजक नूतन शर्मा और मोनल शर्मा ने बताया कि हम भारतीय कल्चर को ही फॉलो करते है और भारतीय परंपरा के अनुसार ही हर साल एक नई थीम रखते हैं ताकि आने वाली पीढी को हमारे भारतीय परंपरा के बारे में पता चले कि किस तरह से हमारे भारतीय पर्व सेलिब्रेट किए जाते हैं इसलिए सभी बहनें सोलह श्रृंगार के साथ भारतीय परिधान में नजर आई साथ ही चांद का दीदार करेगी। जैसे एक दुल्हन जब उसकी शादी होती है जब वो वरमाला के लिए जाती हैं उस तरह से दुल्हन की एंट्री हुई वो अपनी शादी वाली फीलिंग फिर से एंजॉय कर रही है। डीएम सिस्टर्स ने दूसरे पर्व नवरात्रि उत्सव को ध्यान में रखते हुए मां दुर्गा की स्तुति के साथ गरबा व डांडिया खेलकर सभी महिलाओं ने मां का आशीर्वाद लिया। नूतन शर्मा ने कहा कि मार्गदर्शन सही हो तो एक नन्हा सा दीपक भी किसी सूरज से कम नहीं होता, साथ ही मोनल शर्मा ने कहा कि आपकी सपनों की मुंडेर पर दुआओं का एक दिया। हमारा भी कहते हुए सभी आगरा वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और विश्व के लिए दुआओं की कामनाएं की, सभी महिलाओं के हाथों में दीपक थे सभी महिलाएं दियो की रोशनी के साथ शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी फिर डीएम सिस्टर्स की महफिल में गाना गूंज उठा मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली डीएम सिस्टर्स हर बार नई नई महिलाओं को आगे लेकर आती हैं कुछ अनोखा और अलग करके समाज को संदेश देने वाला काम करती हैं, कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के रूप में बीके दर्शन बहन और मानता बीके, श्रीमती सोनम तिवारी जी और आरती सिंह जी ने वेस्ट करवा क्वीन, बेस्ट डांडिया लुक और बेस्ट दुल्हन लुक का चयन कर महिलाओं को पुरस्कृत किया, और भी बहुत सारे गेम खेले गए, सभी महिलाओं ने जमकर, गाकर, नाचकर सभी पर्व एक साथ मनाए इस तरह दीपोत्सव 2024 का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मौजूद रही नूतन शर्मा, मोनल शर्मा सोनम तिवारी, आरती सिंह, निष्ठा, आद्या और भव्य आदि ।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।