तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान में के मुख्य अतिथि डॉ. श्री आशीष मित्तल जी रहे
आगरा। तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान में के मुख्य अतिथि डॉ. श्री आशीष मित्तल जी जिला चिकित्सालय आगरा के वरिष्ठ डॉक्टर रहे। आशीष मित्तल जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान कार्यक्रम में उपस्थित बाजार कमेटी परिवार के सदस्य राजेश यादव,अजय नोतनानी, अनिल कुमार , तेज सिंह , हुकुम सिंह, विनोद त्यागी, अरुण चौहान , मकबूल अहमद , सत्येंद्र दुबे, पंकज यादव , दिनेश अरोरा, रितेश महाजन, सुनील कोहली, उमा फौजदार सुधीर कुमार,इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव ,अनुरागसिंह,उत्कर्ष यादव,आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी, व सदस्यों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment