सूरज तिवारी के ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में में अवार्ड विनर फ़िल्म हुई रिलीज़
आगरा । शहरी अंचल शूट हुई शॉर्ट फिल्म हर भारतीय को करेगी जागरूक "एक कहानी स्त्री की" यूट्यूब "सोनोटेक वीडियो" पर रिलीजिंग स्क्रीनिंग शुरू होकर जिसे बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है "एक कहानी स्त्री की" शॉर्ट फिल्म में आगरा शहरी कलाकारों ने बख़ूबी भूमिका निभाकर चार चांद लगा कर लोहा तो मनवाया ही है वहीं इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक एवं प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा ने बताया कि शॉर्ट फिल्म आजकल हो रहे मासूम बच्चियों, बालिकाओं और महिलाओं के अपहरण, अत्याचार एवं बलात्कार की जागुरुकता को लेकर फिल्माई गई है और यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रखेंगे,
दर्शिता : सोनोटेक वीडियो,
बैनर : लाडो प्रोडक्शन,
निर्देशक एवं प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा,
लाइन प्रोड्यूसर : त्रिमोहन मिश्रा,
फिल्म के लेखक एवं असिस्टेंट निर्देशक : निखिल दत्त,
डी.ओ.पी.: मनीष कुशवाह, कृष्णा कुशवाहा,
एडिट : रोहित शाह,आवाज़ : चरित्र अभिनेता दीपक शर्मा, कलाकार : अनुष्का शर्मा, अंशिका अग्रवाल, स्वेता सिंह, पंकज शर्मा, त्रिमोहन मिश्रा, बॉबी देव, अमित शर्मा, प्रोडक्शन : पुष्पा देवी, अनुज अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, दीपक देवसन, मेकअप आर्टिस्ट : कामिनी श्रीवास्तव आदि ने सराहनीय अभिनय कर दमदार भूमिका का निर्वहन किया है|फिल्मेमेकर सूरज तिवारी ने ख़ुशी जताई हैँ की आगरा के फिल्मेमेकर अब अच्छा काम कर रहे हैँ और वो दिख भी रहा हैँ, निर्देशक पंकज शर्मा सूरज तिवारी के असिस्टेंट भी रह चुके हैँ |
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment