श्रद्धा सत्कार से मनाया गुरमत समागम



 गुरुद्वारा नानक पाड़ा खटीक पाड़ा घटिया  की ओर से गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव की खुशी में बड़ी धूमधाम से गुरमत समागम आलौकिक कीर्तन दरबार  विशाल मैदान  श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी कीर्तन दरबार की शुरुवात हुई हर वर्ष की भांति गुरमत समागम में हजारों संगत आगरा  वह बाहर के शहरों से  संगतो गुरमत समागम में हिस्सा लिया भाई साहब भाई  गुरदास महापुरुषों  को गुरुद्वारा नानक पाड़ा वह सर्व समाज ने याद किया  गुरमत समागम  कीर्तन दरबार में भाई हरजिंदर सिंह बीबी कशलीन कौर तथा गुरुद्वारा गुरु का ताल का जत्था भाई हरजीत सिंह  गुरबाणी तथा गुरुओं के परोपकारी संदेशों से कीर्तन कथा द्वारा संगत को निहाल किया, स्वास स्वास सिमरो गोबिंद,,,पूरे गुर का सुन उपदेश,,,, गुरु घर के बच्चों ने भी गुरबाणी कीर्तन हाजिरी भरी गुरुद्वारा गुरु ताल के ज्ञानी केवल सिंह ने गुरुओं के जीवनी पर प्रकाश डाला  विशेष सहयोग संत बाबा प्रीतम सिंह केंद्रीय संस्था गुरुद्वारा माईथान का रहा ग्रंथि सर्वजीत सिंह द्वारा गुरु की अरदास हुकुम नामा के साथ गुरु महाराज जी की सवारी को गुरुद्वारा साहिब पहुंचाकर सभी गुरु रूप संगत में गुरु का अटूट लंगर पाकर गुरु का शुकराना किया गुरु रूप संगत का प्रधान रघुबीर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, द्वारा आभार व्यक्त किया गया समागम में आए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गडमान्य लोगों का गुरु का सरोपा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  कवलजीत सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी , दलजीत सिंह,दिलीप सिंह पलवार,जीतू बांगडी,संजय सेठ, मनोज राजोरा, राजकुमार आसीवाल, भगवत दयाल,महेश कुमार पलवार,रोमी बसवाला,

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।