सुल्तान हम दरवेश गुरु करता हरि राय, धन धन हमारे भाग घर आया पिर मेरा,रोग मिटाया आप प्रभ,मेरा प्रभ परउपकारी


 आगरा गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब विजय नगर कॉलोनी आगरा पर सातवीं पातशाही गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पुरब को समर्पित कीर्तन समागम में  गुरु रूप संगतो ने गुरु घर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे शीश नवा गुरुओं की अपार खुशियां प्राप्त की कीर्तन समागम में  कीर्तनकार भाई हरप्रीत सिंह द्वारा 1,मेरा मात-पिता हर राया सोई कराए जो तुध भावे ,,,,,,,हक परवर हक केश गुरु करता हर राय सुलतान हम दरवेश गुरु करता हर राय,,,,,,,शब्द गुरुवाणी कीर्तन से संगतों को निहाल किया। वीर हरप्रीत सिंह ने  गुरु हर राय साहिब जी के जीवनी पर व्याख्यान कथा द्वारा समझाया उन्होंने बताया। गुरु हर राय सिंह जी शांत स्वभाव के थे, उनका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित करता था। गुरू हरराय साहिब जी ने कीरतपुर में एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी दवाईयों का अस्पताल एवं अनसुधान केन्द्र की स्थापना भी की। एक बार दारा शिकोह किसी अनजानी बीमारी से ग्रस्त हुआ। हर प्रकार के सबसे बेहतर हकीमों से सलाह ली गयी। परन्तु किसी प्रकार कोई भी सुधार न आया। अन्त में गुरू साहिब की कृपा से उसका ईलाज हुआ। इस प्रकार दारा शिकोह को मौत के मुंह से बचा लिया गया। गुरू हरराय साहिब ने लाहौर, सियालकोट, पठानकोट, साम्बा, रामगढ एवं जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों का प्रवास भी किया। उन्होने ३६० मंजियों की स्थापना की। उन्होने भ्रष्ट 'मसन्द पद्धति' सुधारने हेतु सुथरेशाह, साहिबा, संगतिये, मिंया साहिब, भगत भगवान, भगत मल एवं जीत मल भगत जैसे पवित्र एवं आध्यात्मिक लोगों को मंजियों का प्रमुख नियुक्त किया।खचाखच भरे गुरुद्वारा साहिब में बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जय कारों के गूंज भक्ति भाव के साथ ज्योति बीबी  द्वारा गुरु की अरदास हुकुमनामा के साथ सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर पाकर गुरु का शुकराना अदा किया।कीर्तन समागम में आई गुरु रूप संगत का प्रधान हरजिंदर सिंह खनूजा द्वारा आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से मौजूद रहे हरजिंदर सिंह खनूजा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, पवन मक्कर,गुरमुखदास मुखी, अमरजीत भसीन, राजदीप सिंह, संजय टहल्यानी, बबलू व्यानी, बाबू व्यानी, जसबीर सिंह, गोरु भाई,नरेश धीरमलानी,आदि।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।