जलवा साठ का वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का धमाल,परियों ने प्रेम दिवस के रूप में मनाया वैलेंटाइन डे
आगरा।वैलेंटाइन डे पूर्व संध्या पर पंचवटी सखियों द्वारा दासा प्रकाश होटल ताजनगरी पर बिखेरा जलवा।60 से ऊपर के ठाठ का इंजॉय पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताजनगरी सखीयों ने एक दूसरे रोमांस भरी अदाओं से प्यार का इजहार करते हुए गिफ्ट वैलेंटाइन डे को सखियों ने प्रेम दिवस के रूप में मनाया वैलेंटाइन की पूर्व संध्या पर तोहफा स्वरूप एक दूसरे को सखियों ने गिफ्ट में प्यार का संदेश कार्ड महकती खुशबू वाले फूलों प्यार भरी मिठास का सेलिब्रेशन चॉकलेट के साथ पार्टी कर झूमते नाचते अनेकों गेम खेल खेले साथ ही लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। वह सभी को संदेश दिया यह वैलेंटाइन डे प्रेम दिवस है इसे हर रूप में प्रेम से मना सकते हो मुख्य रूप से पार्टी में मौजूद रही।लता भक्तयानी, सुमन यादव, चांदनी भोजवानी, मंजू यादव ,कुसुमलता बाखरु, कृष्णा गुप्ता,गीता आहूजा, राजकुमारी लोहिया अंबिका गुप्ता, मंजू अग्रवाल।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment