श्री दाऊजी महाराज जी नगर भ्रमण शोभायात्रा 21,3,2025 को
आगरा। प्राचीन श्री दाऊजी मंदिर बेलागंज आगरा पर बैठक के दौरान भक्तों ने बताया 21,3.2025 को प्राचीन श्री दाऊजी मंदिर बेलनगंज चौराहा से प्राचीन परंपरा कायम भक्तों में उत्साह।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 21 मार्च 2025 को सायं 7 बजे भव्य आरती के साथ श्री बलदाऊ जी का भव्य फूल डोला अद्भुत सजी भगवानो की झांकियां जगमग रोशनी बैंड बाजा ढोल नगाड़ा के साथ झूमते नाचते बेलनगंज कचहरी घाट,छत्ता बाजार दरेसी बाजार रावत पाड़ा पीपल मंडी कालामहल गुदड़ी धूलियागंज होते हुए मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर विशाल आरती के साथ सभी नगर वासियों के लिए भोग प्रसादी प्रसाद का वितरण। शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ पहुंचे मुख्य रूप से बैठक में बंशी पंडित जी अवधेश उपाध्याय,अनुज उपाध्याय,जीतू पंडित जी, समाजसेवी श्याम भोजवानी,कश्यप मिश्रा,मोंटू भार्गव,अजय शर्मा,मनीष खंडेलवाल, चौ अखिल यादव, आदि।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment