संत शिरोमणि योगीराज साँई लीलाशाह जी महाराज का जन्मोत्सव पर्व


आगरा। श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी जी द्वारा बताया गया सभी शहर वासियों को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  ब्रह्मनिष्ठ  संत शिरोमणि योगीराज साँई लीलाशाह जी महाराज का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षौल्लास वह श्रद्धापूर्वक श्री कृष्ण गौशाला  शाहगंज के प्रांगण में मनाया जाएगा दिनांक 24 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे जिसमें हवन यज्ञ  दुग्धाभिषेक सत्संग कीर्तन व प्रवचन आम भंडारा प्रसादी इत्यादि 24 मार्च शाम को श्री कृष्ण वाटिका से साईं लीलाशाह जी की रथयात्रा आरंभ  होगी जिसमें फूलों से सजे हुए रथ पर साँई विराजमान होंगे वहीं क्षेत्र भ्रमण में साईं की अनुयाई परिवार सहित शामिल होकर  साईं के रथ को सीच अपना जीवन सफल करते है बैंड बाजों की भक्ति गीतों की मधुर धुन में क्षेत्र का भ्रमण सभी श्रद्धालु अपना अपना अमूल्य समय निकालकर इस भव्य आयोजन में शामिल होकर अपना जीवन सफल करते। जन्मोत्सव की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं  तैयारियों में लगे सहयोगियों में ,पूरन चंद्र ,जे के मदनानी,मनीष हरजानी,आशु मूलचन्दानी, श्याम भोजवानी,जितेंद्र त्रिलोकानी,जीतू तुलसीयानी, साथ ही 25 मार्च को साँई लीलाशाह भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें अजमेर  व आगरा के म्युजिकल ग्रुप द्वारा भक्तों को आनंदित किया जाएगा।


Jarnalist Satish Mishra Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।