काफी समय से चले आ रहे दो पक्छो के विवाद को निपटाने के लिए सशक्त पीली सेना के अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल को करना पड़ा हस्तक्षेप
आगरा। लंबे समय से चले आ रहे दो पक्छो के विवाद को लेकर सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल अपनी पीली सेना सहित ताजगंज थाने पर पहुंच गई।पीड़ित पक्ष का कहना था कि काफी समय से पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है और दोनों पक्छो में विवाद बढ़ रहा है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न होने पर सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष ने दोनों पक्छो को बुलाकर एसीपी सैयद अरीब अहमद की मौजूदगी में मुकदमा लिखवाया।एसीपी द्वारा थाने में मुकदमा लिखकर आश्वासन दिया। गया की पुलिस द्वारा हर संभव मदद और उचित कार्रवाई की जाएगी।पीड़िता ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सशक्त पीली सेना के द्वारा उनकी मदद हुई इसके लिए वह पीली सेना के शुक्र गुजार हैं।

Comments
Post a Comment