500 मीटर मानव श्रृंखला कैंडल मार्च दिवंगत आत्माओं को भाव भीनी श्रद्धांजलि,हाथ में तिरंगा भारत माता की जय हो के जयघोष
आगरा, पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी पंचवटी परिवार महिला शक्ति द्वारा पंचवटी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर जम्मू कश्मीर हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वस्थ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।आक्रोश की गूंज आतंकवादियों के खिलाफ कैंडल मार्च कर क्षेत्र का भ्रमण किया व मानव श्रृंखला हाथों में तिरंगा लिए उन सभी निर्दोष हिंदुस्तानियों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सरकार से मांग की तुरंत कठोर से कठोर कारवाई की जाए की मांग की पंचवटी परिवार द्वारा घातक घटना के विरोध में मातृशक्ति मोमबत्तियां जला दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। बुजुर्ग मातृशक्ति सैकड़ों लोगों ने आतंकवादीयो का सत्यानाश हो आखों में खून के गुबार गुस्सा देश में हुए घातक हमले के लिए सरकार से उनके परिवार को हर संभव मदद की गुहार लगाई। विरोध करने वालों में मुख्य रुप से सुमन भारद्वाज ,चांदनी भोजवानी सुमन यादव,सुमन चाहर,गीता आहूजा,सोनल बडोला,रिम्मी सलूजा,सरिता सिंघवी, बीना गुप्ता,लता भक्तयानी,सुमन गोयल, कविता, प्रभा, सुनीता,मंजू शर्मा,पूजा, , रश्मि, नीरु कुलश्रेष्ठ मनीषा, मोनिका ,पूनम आर्या, सुलेखा, साक्षी, मोहिनी, आकांशा,कुसुम, संतोष गुप्ता,लक्ष्मी दुबे, मालती चौरसिया,तमन्ना, सुमन गुप्ता, अंबिका गुप्ता, नीतू ,रोली,ऊषा,मंजू अग्रवाल,सुषमा,सुनीला जैन,हेमा सारस्वत,सरिता सिंघवी,नंदनी,सरिका, उर्मिला शर्मा,आदि।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra


Comments
Post a Comment