आगरा वनस्थली विद्यालय का कमाल:बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों ने पेश की मिसाल
आगरा, दिनांक: 13.05.2025 आगरा वनस्थली विद्यालय ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पण का एक और प्रमाण प्रस्तुत किया है। कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं दोनों में ही विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
कक्षा 12वीं के टॉपर्स:
1. आर्यन अग्रवाल – 96.6%
2. दिव्यांशी अग्रवाल – 94.4%
3. श्रेयनसी अग्रवाल – 92.2%
4. गौरव यादव – 91.4%
5. शिवम मित्तल – 91%
6. संजना जादौन – 90.6%
7. मुस्कान शर्मा – 90.2%
8. नितिन मित्तल – 90%
9. देशदीप सिंह – 89%
10. वंशिका अग्रवाल – 88.8%
कक्षा 10वीं के टॉपर्स:
1. तुषार रंजन बेहरा – 93.4%
2. देव पराशर – 87.6%
3. सोफिया – 86.2%
4. शिव तिवारी – 84.6%
5. कनिष्का पराशर – 84.2%
6. वरुण भास्कर – 82.8%
7. फलक खान – 81.8%
8. अविका गुप्ता – 80.6%
9. अनिकेत राठौर – 80.4%
10. साक्षी सिकरवार – 80.2%
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों की यह सफलता उनके परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। यह उपलब्धि हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है और हमें अत्यंत गर्व है।”संस्थान के डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने जिस समर्पण और लगन के साथ यह सफलता हासिल की है, वह सराहनीय है। यह हमें और अधिक निष्ठा से उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की ओर प्रेरित करता है।”को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान और को-डायरेक्टर श्रीमती स्वाति चन्द्रा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, संस्था के अनुशासन और शिक्षा के उच्च स्तर का संयुक्त परिणाम है।”अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंगल ने भी सभी टॉपर्स, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा, “यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है और यह दिखाती है कि हमारा संस्थान शिक्षा के प्रत्येक स्तर पर सर्वोत्तम देने को प्रतिबद्ध है।”आगरा वनस्थली विद्यालय का उद्देश्य केवल उत्कृष्ट अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और सफल नागरिक बनाना है। इस वर्ष का यह प्रदर्शन उसी दृष्टिकोण का प्रमाण है।संस्थान की ओर से सभी होनहार विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेक बधाइयाँ!
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment