बड़ा मंगल बड़े ही भक्ति श्रद्धा के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड आगरा पर मनाया गया
आगरा ! बड़ा मंगल बड़े ही भक्ति श्रद्धा के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड आगरा पर मनाया गया। बाबा का भव्य श्रृंगार बाबा के दर्शनों को दूर दराज से पहुंचे भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा कर सिंदूर चमेली का तेल चढ़ाया। बड़ा मंगल पुण्यदायक सभी भक्तों की मनोकामना पूरी का दिन होता है।इस दिन शक्ति साहस ऊर्जा मिलती है। विख्यात ब्रिज किशोर भैया जी भजन मंडली के द्वारा सुंदर सुंदर भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान कर संगीतमय भजन कीर्तन की रसधारा में सराबोर किया बाबा के भव्य सजे फूल बंगले भक्तों ने दर्शन कर हनुमान बड़े मंगल की खुशी परिवार सहित बाबा का आश्रीवाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कियामुख्य रूप से महंत योगेश भारद्वाज पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा,समाजसेवी श्याम भोजवानी,अवधेश शास्त्री, चेतन,अनिल कपूर अमूल्य कक्कड़,गोपाल शुक्ला,पंकज कुमार राम निवास,टीकम सिंह,मोहित गोस्वामी,सौरभ सिंघल, देवाशिश भौमिक संजय कनवाल,अमित,उमेश, मनोज,गोपाल,माधव, जगदीश,समीर नागपाल मौजूद रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment