आगरा"पावन चालिया साहिब व अखंड सुखमनी साहिब व जपजी साहिब के पाठों की संपूर्णता*"।।


 आगर,अमृतवेला परिवार द्वारा गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी में 1 मई से शुरू किए गए चालिया साहिब की संपूर्णता भव्य तरीके से गुरुद्वारा साहब में हुई साथ ही 21 अखंड सुखमनी साहिब व जपजी साहिब के पाठों की भी भव्यता के साथ संपूर्णता हुई इन पाठों में करीब 400 सत्संगियों ने हाजिरी लगाई यह एक अलौकिक नजारा था। साथ ही लगातार 40 दिन अमृतवेला परिवार द्वारा एस.एन मेडिकल कॉलेज में अटूट लंगर का वितरण भी किया गया और गुरु घर में लगातार लंगर की सेवा होती रही। समापन पर जहां गुरुद्वारा प्रमुख सरदार हरजिंदर सिंह जी ने सभी को धन्यवाद दिया वहीं सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी शुभाशीष दी और कहा की जो सेवा सिमरन और सत्संग का नजारा गुरु घर में देखने को मिला इससे हर गुरु के प्यार वाले को प्रेरणा लेनी चाहिए और ज्ञान की रोशनी को घर-घर पहुंचना चाहिए जैसे एक दिए से अनेक दिए जलाए जा सकते हैं ऐसे ही सच्चे नाम के साथ संगत को जोड़ कर घर घर नाम की रोशनी फैलाई जा सकती है। सतगुरु की सेवा सफल है प्रधान हरजिंदर सिंह  विकास वयानी गुरमीत सिंह सेठी बबलू वयानी गुरमुख वयानी मुखी भाई, ज्योति कौर गुरु सेवक श्याम भोजवानी  बबलू  वयानी, योगेश छठवानी मोहित वयानी,देवेंद्र पाल सिंह,संजय टहल्याणी नरेश धीरमलाली विनय लक्ष्य  संजय रोचलानी, अमर नागरानी, दीपक, दर्शन अरोड़ा समस्तअमृतवेला परिवार  द्वारा  इस पुनीत कार्य के लिए समूह संगत को बधाई दी व इसी तरीके से प्रभु नाम से जुड़ने की अपील की। समाप्ति पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।