जवाहर पुरम अलबतिया रोड पर भक्तो द्वारा भव्य भजन संध्या में सर्व प्रथम वीर बजरंगी की आराधना के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

आगरा ,जवाहर पुरम अलबतिया रोड पर भक्तो द्वारा भव्य भजन संध्या में सर्व प्रथम वीर बजरंगी की आराधना के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ सभी देवी देवताओं की आराधना भजन संध्या में भक्ति भजनो की स्वरलहरिया एक के बाद एक भजनो की माला स्वरो के मोती पिरोहे भजन कलाकार मोहित असरानी, नरेंद्र भगत, हरीश वलेजा, गोपाल अलबेला, बहन नीता आदि कलाकारों ने एक के बाद एक इष्ट देवताओं की आराधना करते हुए भजनों की सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति दी,श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने मे, शिरडी वाले साइ बाबा आया है तेरे दर पर सवाली,बेटा जो बुलाये माँ को आना पडेगा,तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊ तेरा,खाटू वाले बाबा नीले घोड़े पर सवार होके आजा, रख ज्योतिन वारे ते दुखड़ा लई वेंन्दा, बहराणा साहब की ज्योत प्रचलित कर सभी भक्तो ने झूमते नाचते झूलेलाल साईं के दरबार में उपस्थित दी। आरती अपरांत भव्य भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद बंटी महाराज हेमंत भोजवानी श्याम भोजवानी अशोक कोडवानी अशोक पोपटानी डिंपल आदि

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।