आगरा, उ प्र रोडवेज के फाउंड्री नगर डिपो में प्रबंधक द्वारा चालक/परिचालकों/ बाबुओं का शोषण /उत्पीड़न
आगरा, उ प्र रोडवेज के फाउंड्री नगर डिपो में प्रबंधक द्वारा चालक/परिचालकों/ बाबुओं का शोषण /उत्पीड़न इस कदर किया जा रहा है कि कर्मचारियो में त्राहि-त्राहि मच गई है। फाउंड्री नगर डिपो का कर्मचारी भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है, कर्मचारी चहुं ओर चिल्ला रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है, फाउंड्री नगर डिपो प्रबंधक द्वारा बात बात पर पैसे की मांग की जा रही,और डिपो प्रबंधक कर्मचारियों से अनर्गल बातें कर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे डिपो कर्मचारी अपने को आसाय महसूस कर रहा है और भयभीत हैं, कर्मचारियों में आक्रोश पैदा होता जा रहा है। डिपो कर्मचारियों की दर्दनाक हालत को भांप कर यू पी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आकर खड़ी हो गई है। यूनियन नेताओं ने खुला ऐलान किया है कि फाउंड्री नगर डिपो में फ़ैला भ्रष्टाचार एवं कर्मचारियों का उत्पीडन/ शोषण पर समय रहते विराम नहीं लगाया तो संघर्ष महा भीषण होगा, परिणाम चाहे कुछ भी क्यों न हो। कर्मचारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्रमिक नेता पंडित सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि ये धर्म युद्ध है , सत्यता को उजागर करने के लिए खुला ऐलान है। प्रबंधक द्वारा अब तक किये गये भ्रष्टाचार एवं निगम धन दुरपयोग के तमाम प्रमाण यूनियन के पास मौजूद है।जिसे उच्च पटल पर रखकर भ्रष्टाचार की कलयी खोलने के लिए काफी है।

Comments
Post a Comment