रामायण – हमारी परंपरा” के मंच पर भारतीय संस्कृति का अनुपम संगम — MIGFRE समूह के वार्षिक उत्सव में बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुति, श्रेष्ठ शिक्षकों को मिला सम्मान
--मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के उद्गार
मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री) ने कहा —
> “बच्चों की प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति, अनुशासन और भावनाओं का सुंदर समन्वय देखने को मिला। यह हमारे भविष्य की झलक है।”
विशिष्ट अतिथि श्री सुमित सिंह (एस.डी.एम., एत्मादपुर) ने कहा —
> “रामायण जैसे पवित्र विषय को जिस गहराई और समर्पण से इन नन्हें कलाकारों ने मंचित किया, वह सराहनीय है।”
विशेष अतिथि डॉ. गौरव राजपाल (ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट) ने कहा —
> “विद्यालयों में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
---
🎓 MIGFRE समूह के पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर MIGFRE समूह के पदाधिकारी —
श्रीमती अंजु बंसल एवं श्री अतुल बंसल (President, MIGFRE Group),
श्रीमती डॉली मित्तल एवं श्री गौरव खुराना (Vice President, MIGFRE Group),
श्रीमती रीना Jalan एवं श्री वी.के. मित्तल (Chairman, MIGFRE Group),
श्रीमती स्वाति चंद्रा एवं श्री मनीष मित्तल (Director, MIGFRE Group),
तथा श्रीमती नूपुर सिंघल (MIGFRE Director Academic एवं Principal, DPIC) उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त AVMD Institute की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
---
🌸 विशेष अतिथिगण की सम्माननीय उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —
श्री राकेश गर्ग,श्री राजेश दुबे, श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती कुमकुम उपाध्याय, श्रीमती आशा अग्रवाल, श्री पंकज अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल, श्रीमती मधुवाला अग्रवाल, श्री वी.के. अग्रवाल, श्री संजीव शर्मा, श्री मुकेश शर्मा, श्री नीरज गुप्ता, श्री हरिओम सिंह बघेल, श्रीमती पूजा जैन, श्री सुनील चौधरी, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री विजयेंद्र सिसोदिया, श्री विशाल जिंदल, श्री मृदुल कुलश्रेष्ठ, श्री राजेश अग्रवाल, डॉ. राहत, डॉ. पी.के. सिंह, श्री सत्यव्रत मुद्गल, श्री वीरेंद्र सिसोदिया, श्री ओ.पी. अग्रवाल, श्री पी.डी. दीक्षित, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री संतोष गौतम, श्री विजय गुप्ता, श्री दिनेश गुप्ता, श्रीमती सपना कश्यप एवं श्री सोनू कश्यप।
सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों और विद्यालय परिवार की टीम भावना की सराहना की।
---
🏆 श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान (Best Teacher Awards)
कार्यक्रम के दौरान शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को Best Teacher Award से सम्मानित किया गया।
डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज (DPIC) से —
श्रीमती वंदना तिवारी, श्रीमती निशा, श्रीमती शालिनी गुप्ता, श्री मयंक गुप्ता, श्री राजीश, श्रीमती ऋचा खंडेलवाल, श्री धर्मेश।
आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय (AVPV) से —
श्रीमती मानली, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता।
आगरा वनस्थली विद्यालय (AVV) से —
श्रीमती नीरू, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती वंदना, श्रीमती रश्मि।
सभी सम्मानित शिक्षकों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके समर्पण की सराहना की गई।
---
🎖️ श्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार (Best Student Awards)
बच्चों के अनुशासन, रचनात्मकता और शानदार प्रस्तुतियों को देखते हुए Best Student Awards भी प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और गर्व की भावना झलक उठी।
---
💬 प्रेरणादायी विचार
चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल एवं डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने कहा —
> “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, मर्यादा और मानवीय मूल्यों से जोड़ना भी है। आज बच्चों ने यह सिद्ध किया कि वे भारत की असली परंपरा के सच्चे वाहक हैं।”
प्रेसिडेंट श्रीमती अंजु बंसल ने कहा —
> “हर मंच पर जब हमारे विद्यार्थी आगे बढ़ते हैं, तो यह MIGFRE परिवार के लिए गर्व का क्षण होता है।”
श्रीमती नूपुर सिंघल ने कहा —
> “आज हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से ‘रामायण’ को सजीव कर दिया। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की आत्मा को समर्पित है।”
---
🎭
“रामायण – हमारी परंपरा” ने यह सिद्ध कर दिया कि MIGFRE समूह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।
पूरे सभागार में गूंजती तालियों और बच्चों की चमकती मुस्कानों ने यह संदेश दिया कि भारतीय परंपरा की ज्योति आने वाली पीढ़ी के हृदयों में प्रज्वलित है।

Comments
Post a Comment