रेलवे इंस्टीट्यूट में नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ, आगरा मण्डल की मण्डलीय परिषद् सभा आयोजित


 आगरा। रेलवे इंस्टीट्यूट में नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ, आगरा मण्डल की मण्डलीय परिषद् सभा आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मजदूर मसीहा NFIR के कोषाध्यक्ष एवं संघ के महामंत्री जी श्री आर.पी.सिंह जी और उनके साथ केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री पी. के. सोनी जी मौजूद रहे। मण्डलीय परिषद् की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष श्री दीपक गोयल जी ने मण्डल सचिव श्री अरूण कुमार शर्मा जी से महामंत्री जी एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष जी का स्वागत माला, शाल व मुर्मेटों देकर करवाया। मंच का संचालन करते हुए मण्डल सचिव श्री अरूण कुमार शर्मा जी ने सर्वप्रथम सभी मण्डल पदाधिकारियों का स्वागत शाखाओं पदाधिकारियों द्वारा माला व शाल पहनाकर करवाया। मंच का संचालन करते हुए मण्डल सचिव जी ने संयुक्त मण्डल सचिव जी.एस. शर्मा जी को बोलने को मौका दिया, जिसके अंर्तगत जी. एस. शर्मा जी ने शाखा पदाधिकारियों एवं मण्डल पदाधिकारियों के एक मत होने की बात को विस्तार से समझाया और सभी से आग्रह किया की व्यक्तिगत स्वार्थो से बाहर निकलकर संगठन के लिए कार्य करें। इसी कड़ी में द्वितीय वक्ता के रूप में सहा. मण्डल सचिव श्रीमती वंदना गुप्ता जी ने सभी पदाधिकारियों के कर्मचारियों के प्रति व्यवहार को सही करने की बात कही। इसके बाद श्री उमेश कुमार शाखा सचिव अछनेरा ने अपनी शाखा की रिपोर्ट पेश करते हुए संघ में पदाधिकारी सुपरवाइजरों के व्यवहार एवं चुनावों में कम वोट प्रतिशत रहने पर चिंता जताते हुए सभी का ध्यान आर्कषित किया। तत्पश्चात् मण्डल अध्यक्ष श्री दीपक गोयल जी ने सभी को पर्ची देकर बोलने के लिए आमंत्रित किया जिसके अंर्तगत के.के. सैनी, सुरेन्द्र सिंह, सी.एच. सारस्वत, शैलेश मिश्रा, राजकुमार मौर्य, नेत्रपाल सिंह, प्रीतम शेरावत, प्रभाव सिंह, हाकिम सिंह, दुलीचंद, कुलदीप कुमार, अभिनव पाण्डे, मनोज सिंह, महेश मीना, ताराचंद मीना आदि ने अपनी बात रखी। इसके बाद "संघ" के महामंत्री जी वक्ताओं की बात सुनकर हरएक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और संगठन को ऊर्जावान बनाने के लिए सुझाव व आदेश दिये। सरकार द्वारा 8वें पे कमीशन में हो रही देरी व सरकार की कर्मचारियों के प्रति मंशा के बारे में बताया। सरकार की NPS को रद्द न करके UPS लागू करने वाली निति व इस विषय पर अन्य संगठनों द्वारा कर्मचारियों को धौके में रखकर सरकार को सर्मथन देने के विषय मैं सभी को चैताया। महामंत्री जी ने चुनावों में वोट प्रतिशत कम रहने पर सभी पदाधिकारियों से कहा की वे आज से ही रूट लेवल यानी ज़मीन स्तर से कार्य करें जिससे संगठन मज़बूती से आगामी चुनावो मे प्रर्दशन करे। महामंत्री जी ने मुख्यालय स्तर पर सभी विभागों के लिए चल रहे आइटमों को विस्तार से सभी के आगे रखा। जिसमें नये प्राईवेट अच्छी सुविधा वाले हॉस्पीटलों को रेल पेनल में शामिल करना, ट्रैकमेंटेनरों को दिए जाने वाले सेफ्टी आइटमों की गुणवत्ता व उनको कर्मचारियों तक पहुँचने में हो रही देरी, रनिंग कर्मचारियों के लिए नई ट्रेनों के संचालन (राजधानी व वंदे भारत) के आवंटन, डिपो सुवरवाइजरों पर गैर जरूरी कार्य का भार एवं डिपो में कर्मचारियों की कमी आदि मुद्दो पर चर्चा की। अंत में महामंत्री जी ने आयोजन की सराहना की। अंत में मण्डल अध्यक्ष ने सभी शाखाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। मीटिंग में गबरू खां, दिनेश शर्मा, राहुल लावांनिया, राजकुमार सिंह, महेश चौधरी, अतुल दुबे, रामरतन मीणा, जसवन्त सिंह, सियाराम मीना, अभिषेक गुप्ता, राहुल शर्मा, सुधीर कुमार, लोकेश मीना, खजान सिंह, करतार सिंह, आर.पी. मीना, दुर्गा प्रसाद, सीमा, मंजू तांगड, अमृत कौर, आदि उपस्थित रहे।


Jarnlista satish mishra agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।