द लर्निंग किंगडम क्रेयॉन्स स्कूल में चार साहिबजादों के शौर्य को नमन
आगरा,आगरा कैंट स्थित द लर्निंग किंगडम क्रेयॉन्स स्कूल में 24 दिसंबर 2025 को चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक भावनापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सिख इतिहास की गौरवशाली परंपरा एवं वीरता से परिचित कराना रहा।इस अवसर पर बच्चों ने बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा भाव से चार साहिबजादों के बलिदान के विषय में जानकारी प्राप्त की, कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी के साहसी पुत्रों के अद्वितीय त्याग, धर्मनिष्ठा एवं वीरता से अवगत कराया गया, जिससे उनके मन में संस्कार, साहस और देशभक्ति की भावना जागृत हुई।कार्यक्रम में एल.के.जी., पी. नर्सरी एवं पी.जी. के नन्हे विद्यार्थियों ने चित्रों एवं गतिविधियों के माध्यम से साहिबजादों की गाथा को समझा और भावपूर्ण सहभागिता निभाई, बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया,। विद्यालय के डायरेक्टर अमरजीत सिंह ग्रेसिन एवं विद्यालय स्टाफ श्रीमती कुलबीर कौर, श्रीमती ज्योति साहिल, कु. स्नेहा शर्मा एवं कु. पिंकी शर्मा के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया, विद्यालय परिवार एवं समाजसेवी श्याम भोजवानी ने कहाँ इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं महान बलिदानों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने का संदेश दिया,
Jarnlista, satish mishra, agar

Comments
Post a Comment