Posts

Showing posts from February, 2025

बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गुंज से गुंजायमान कैंट स्टेशन

Image
 आगरा।इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस के आगरा कैंट स्टेशन पर रुकते ही बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयघोष के साथ आगरा से गुरु नानक नाम लेवा गुरु साध संगत ने तीर्थ यात्रियों गुरु रूप गुरु प्यारी संगतो को गुरु का सरोपा पहनाकर सत्कार सम्मान  किया इंदौर मध्य प्रदेश से पावन पवित्र श्री हरमंदिर दरबार साहिब अमृतसर वह अनेकों गुरु धामों  की दर्शन को जा रहे रहे जत्थे की अगुवाई कर रही ममता रुपानी ने बताया पावन गुरधामों के दर्शन कर सभी के भले के लिए सच्चे पातशाह के आगे अरदास की ,गुरु रामदास साहिब महाराज रखी गरीब दी लाज करी ना किसी दा मोहताज,तीर्थ यात्रियों ने संसार में सभी के भले की कुशल मंगल कामना की गुरु के आगे अरदास प्रार्थना की गुरु नानक देव महाराज जी की कृपा का सदका धार्मिक तीर्थ यात्रियों के जत्थे को गुरु नानक देव जी के चलाए हुए लंगर की सेवा करते हुए गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने बताया। गुरु जैसा नाही कोई देव।गुरु रूप संगत की सेवा से ही भगवान मिलते है सतनाम वाहेगुरू सिमरन के साथ दस दिवसीय तीर्थ यात्रा को अगले पड़ाव को रवाना किया मुख्य रूप से सेवा में बिजेंद्र सिंह बाबा,गुरु सेवक श्याम चांदन...

सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीता खिताब

Image
 आगरा।सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल के एनआईएस कोच शिवम कुमार गुप्ता ने बताया कि बोस्टन पब्लिक स्कूल में हुई 1वी यूनिवर्सल ताइक्वांडो कप आगरा  में स्कूल के 3 खिलाड़ियों ने परचम लहराते हुए स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया. खिलाडी अर्णव सिकरवार सब जूनियर 29 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, श्रेया सिंह 44 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक और नायरा अग्रवाल जूनियर वर्ग में 62 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता...तीनों ही खिलाड़ियों का स्कूल प्रागंण में जोरदार स्वागत किया गया स्कूल के निदेशक प्रांजल शर्मा, प्रधानाचार्य सुनील उपाध्याय, उपप्रधानाचार्य रीनू द्विवेदी, विवेक शर्मा, बरखा अग्निहोत्री,खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. Jarnalist Satish Mishra Agra..

Vosa साइंस फेस्टिवल में मिल्टन पब्लिक स्कूल बना चैंपियन

Image
 आगरा।आज दिनांक 28/02/2025 वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन साइंस फेस्टिवल2025 विगत 6 दिवसों से जारी विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता डिबेट वैज्ञानिक व्याख्यान विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता मैं चुने हुए विजई छात्रों का फाइनल राउंड मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी मैं हुआ इस अवसर पर आगरा शहर भर के विभिन्न स्कूलों चयनित विद्यार्थियों  ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया  विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत मिल्टन पब्लिक स्कूल की को फाउंडर श्रीमती चित्रा राज मुख्य अतिथि डॉ राहुल राज(वोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर मिल्टन पब्लिक स्कूल)डॉ प्राची सिंह(प्रधानाचार्य) प्रशासक योगेश कुलश्रेष्ठ वोसा के पदाधिकारी सचिव अतुल कुलश्रेष्ठ मंडल प्रभारी के के सिंह जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा शहर अध्यक्ष संदेश शर्मा सचिव सोनिया अश्वनी वर्मा जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह कोऑर्डिनेटर एवं बोसा प्रवक्ता नीलम शर्मा एवं शहर उपाध्यक्ष राजदीप कुशवाह सहित मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह समस्त कोऑर्डिनेटर और शिक्षक उपस्थित रहे छात्रों का फाइनल राउंड म...

मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आगरा) ने एक सेमिनार आयोजित

Image
 आगरा। दिनांक 27/02/2025 को मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आगरा) ने एक  सेमिनार आयोजित की विभिन्न चिकित्सकों ने विद्यार्थियों के भावनात्मक तनाव मानसिक अवसाद और प्लास्टिक से फैले हुए प्रदूषण से बचने के टिप्स विद्यार्थियों को दिए इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती समक्ष दीप जलाकर की इस मौके पर मिल्टन पब्लिक स्कूल की को फाउंडर श्रीमती चित्रा राज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राहुल राज,प्रधानाचार्य डॉक्टर प्राची सिंह गतिविधि समन्वयक योगेश कुलश्रेष्ठ डॉ मृदुला सिंह वोसा प्रवक्ता नीलम शर्मा उपस्थिति रही विद्यार्थियों को जागरूक करने में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आगरा) के  डॉअनूप कुमार दीक्षित डॉ अरुण जैन,डॉ रजनीश कुमार मिश्रा डॉ मुकेश भारद्वाज  मीता कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय भावनात्मक  तनाव अवसाद और और प्लास्टिक के कारण होने वाले  कैंसर व अन्य बीमारियां के रोकथाम के लिए प्लास्टिक का काम से कम प्रयोग करने की शपथ दिलाई और इसके उपयोग से होने वाले रोगों से बचने की टिप्स दी। Jarnalist, Satish Mis...

प्रिल्यूड के छात्रों ने पं. विजय शंकर मेहता जी से सीखे कामयाब होने के रहस्य

Image
 प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास का तो ध्यान रखता ही है, साथ ही उनके आध्यात्मिक, शारीरिक एवं व्यक्तित्व को विकसित करने के दायित्व का भी पूर्णतः निर्वहन करता है। इसी ध्येय के दृष्टिगत विद्यालय प्रबंधन द्वारा *गुरुवार, दिनांक 27 फरवरी, 2025 को 'हम होंगे कामयाब'* विषय पर आध्यात्मिक व प्रेरक  व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य देश के भावी कर्णधारों को उनके लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी तरीके बताकर प्रेरित करना है। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्री शलब गुप्ता,  प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं श्याम बंसल ने परमश्रद्धेय पंडित विजय शंकर मेहता जी* का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया।कथावाचक परमश्रद्धेय पंडित विजय शंकर मेहता जी अपने व्याख्यानों के लिए *गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। मेहता जी  अनुभवी अध्यात्मिक गुरु हैं, जिन्होंने विभिन्न धार्मिक और प्रेरक पथ पर अपने ज्ञान के अनमोल वचनों से प्रिल्यूड के परिसर को आनंदित कर दिया। उन्होंने सभी को जीवन का मूलमंत्र *वन टू का फाइव* बताया, ज...

भारत मां के सच्चे सपूत चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत ने उनको श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया

Image
 आगरा। चन्द्र शेखर आजाद अमर रहे, आज़ाद तुम्हारा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ता संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और वहां पर आजाद जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्रान करके फूल मालाओं से लाद दिया श्राद्ध सुमन अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की 27 फरवरी 1931 को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था ज्ञात हो कि चन्द्र शेखर आजाद जी इलाहबाद के अंदर आनन्द भवन में जवाहरलाल नेहरू से मिले और उन्होंने नेहरू से कहा कि गांधी जी से मिलकर सरदार भगत सिंह की फांसी को रोकें नेहरू द्वारा किसी भी सहयोग से इंकार करने पर वह वहां से गुस्से में निकलकर इलाहाबाद स्थित कम्पनी बाग अल्फ्रेड पार्क में बैठकर अपने साथी का इंतजार करने लगे यह बात सिर्फ नेहरु को पता था कि आजाद कहा पर कुछ ही देर में अंग्रेजी हुकूमत ने आजाद जी पार्क में घेर लिया लगातार 2 घंटे चली मुठभेड़ के बाद आजाद जी पिस्टल की गोलियां खत्म हो गई सिर्फ एक गोली बची थी जिसे आजाद जी ने अपनी गनप...

सेन्ट एन्डूज पब्लिक स्कूल बल्केश्वर शाखा के प्रांगण में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

Image
 आगरा। सेन्ट एन्डूज पब्लिक स्कूल बल्केश्वर शाखा के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव और पार्वती के विवाह वर्षगांठ पर भक्ति में समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के सी एम डी डॉ गिरधर शर्मा ने बताया कि जब से विद्यालय की स्थापना हुई है। जब से लेकर अब तक यह प्रक्रिया जारी रही है। आसपास के सभी श्रद्धालु इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में वीर बजरंगी के बने स्वरूप के साथ सेन्ट एन्डूज पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा, एम डी शिवांजल शर्मा, प्रांजल शर्मा, अपूर्वा कर भगवान शिव की आराधना की। ओशीन शर्मा ने बताया कि शर्मा, ओशीन शर्मा सहित सभी परिवार के लोगों ने नृत्य विद्यालय के प्रांगण में उमा मुनीश्वर देवालय मंदिर मे पिछले 40 वर्षों से प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम महाशिवरात्रि के दिन झांकियां सहित भजन संध्या कर किया जाता रहा है। ओशीन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता है सभी भक्त अपनी मर्जी से श्रद्धा भाव के साथ स्कूल के प्रांगण में शिवरात्रि की भजन संध्या में शामिल होकर अपने आप को सौ...

आगरा ताज नगरी फेस दो पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी मंदिर परिसर पर पंचवटी परिवार 580 परिवार द्वारा महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर दुग्ध अभिषेक कर भोले बाबा की आराधना पूजा अर्चना

Image
आगरा ताज नगरी फेस दो पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी मंदिर परिसर पर पंचवटी परिवार 580 परिवार द्वारा महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर दुग्ध अभिषेक कर भोले बाबा की आराधना पूजा अर्चना पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा कर पंचवटी परिवार ने आनंद की प्राप्ति की भगवान शिव की आराधना से प्राप्त होते हैं सब सुख कॉलोनी में पंक्तिबद्ध होकर हर किसी ने पूजा अर्चना कर शिव आरती पाठ कर भोले बाबा से सभी के लिए मंगल कामना की संरक्षक श्याम भोजवानी ने बताया। शरीर पर भस्म लपेट, मृग छाल धारण कर सदा साधना में लगे रहने वाले भगवान शिव की तरह हमें भी अपनी आवश्यकताओं को सीमित रख सदा लक्ष्य की ओर केंद्रित रहना चाहिए। पूजा अर्चना में मुख्य रूप से धर्मेंद्र पूनम आर्य, श्याम चांदनी भोजवानी, स्वीटी यादव,सुमन यादव,रोजी आहूजा,अतुल रिचा गुप्ता,आनंद अर्चना गुप्ता, छाया गुप्ता,सुशीला, शैली लोहिया,कुसुम गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, सोमवीर,लवांश, सुधा यादव, सचिन, रतन नंदी,अनु राहुल गुप्ता,कालीचरण दुबे, हेमा सारस्वत,समस्त पंचवटी परिवार। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

ताज महोत्सव समिति और विश्व संवाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी

Image
 आगरा। समाज परम वैभव सम्पन्न बने और विकसित भारत का निर्माण हो, इसके लिए स्वदेशी, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन और नागरिक कर्तव्य इन पंच परिवर्तनों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। सम्भावना से युक्त व्यक्ति हार में भी जीत देखता है तथा सदा संघर्षरत रहता है। अतः पंच परिवर्तन उभरते भारत की चुनौतियों का समाधान करने में समर्थ है। यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग प्रचारक आनंद कुमार का। मंगलवार को ताज महोत्सव समिति व विश्व संवाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। पंच परिवर्तन लोक जागरण के आलोक में' विषय पर संस्कृति भवन के सभागार में उपस्थित प्रबुद्धों को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि  पंच परिवर्तन में समाज में समरसता पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए पारिवारिक जागृति, जीवन के सभी पहलुओं में भारतीय मूल्यों पर आधारित 'स्व' (स्वत्व) की भावना पैदा करने का आग्रह जैसे आयाम शामिल हैं। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने कहा कि पंच परिवर्तन केवल चिंतन और ...

वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान मेंआयोजित साइंस फेस्टिवल सप्ताह 2025 के चौथे दिन विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता मैं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Image
 आगरा।वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान मेंआयोजित साइंस फेस्टिवल सप्ताह 2025 के चौथे दिन विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता मैं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 4000 बच्चों ने भाग लिया बच्चों द्वारा  इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए इस प्रतियोगिता में स्कूल के आधार पर विजेता छात्रों को 28 फरवरी को मिल्टन पब्लिक स्कूल के जे जे सभागार में सम्मानित किया जाएगा आज के  निबंध प्रतियोगिता अवसर पर मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी डॉ राहुल राज, प्रधानाचार्य डॉक्टर प्राची सिंह नीलम शर्मा (बोसा प्रवक्ता) बृजेश कुमार सिंह (मीडिया प्रभारी ) उपस्थित रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में बोसा कार्यालय कार्यालय राज रॉयल गार्डन सेक्टर 14 में एक मीटिंग आहूत की गई।

Image
 आज दिनांक 25/02/2025 को वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में बोसा कार्यालय कार्यालय  राज रॉयल गार्डन सेक्टर 14 में एक मीटिंग आहूत की गई। जिसके अध्यक्षता बोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल राज ने की जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस बैठक में स्कूलों में अपार आईडी व आधार कार्ड करेक्शन को लेकर एवं जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं और शिक्षा विभाग स्कूलों पर दबाव डाल रहा है इस कारण बच्चों की स्कूली शिक्षा खतरे में आ गई है और अभिभावको आधार कार्ड नाम करेक्शन में बहुत परेशानियां हो रही है लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं अभिभावक जाते हैं और लौट आते हैं आधार कार्ड में करेक्शन नहीं हो पता वही नगर निगम की त्रुटियों के कारण जब बच्चा पैदा होता है तो उसका कोई नाम निर्धारित नहीं होता मां के नाम के साथ लिखा होता है पर जब बच्चे स्कूल में दाखिला लेता है तो बच्चे का नाम अभिभावक लिखा जाते हैं  डॉक्यूमेंट बनवाने  नगर निगम जाते हैं तो नाम मिसमैच हो जाता है वही आधार कैंप वाले स्कूलों से बच्चों के सही नाम का प्रमाण पत्र मांग रहे हैं स्कूलों के सामने समस्या है ...

वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान मेंआयोजित साइंस फेस्टिवल सप्ताह 2025 के द्वितीय एवं तृतीय दिन विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता मैं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन ।

Image
 आगरा।वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान मेंआयोजित साइंस फेस्टिवल सप्ताह 2025 के द्वितीय एवं तृतीय दिन विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता मैं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 4000 बच्चों ने भाग लिया बच्चों द्वारा  इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए इस प्रतियोगिता में स्कूल के आधार पर विजेता छात्रों को 28 फरवरी को मिल्टन पब्लिक स्कूल के जे जे सभागार में सम्मानित किया जाएगा आज के  डिबेट प्रतियोगिता अवसर पर मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी डॉ राहुल राज, नीलम शर्मा (बोसा प्रवक्ता) बृजेश कुमार सिंह (मीडिया प्रभारी ) उपस्थित रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।

Image
 आगरा।श्री कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न। चुनाव श्री ज्ञानचंद मुलानी चुनाव अधिकारी जी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। साथ ही मनीष हरजानी उपाध्यक्ष,महेश मंघरानी सचिव, भगवानदास आवतानी कोषाध्यक्ष,नारायन दास लालवानी सह सचिव चुने गए। सभी ने ब्रह्म ज्ञानी स्वामी लीला शाह महाराज जी की कुटिया में नतमस्तक होकर सेवा भाव का संकल्प लिया।हर्ष व्यक्त किया डॉ.एस के वीरानी सुंदरलाल हरजानी, श्याम भोजवानी, अनिल शर्मा, डॉ अक्षय गैलानी आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

22,23 मार्च को आगरा में होगा तीन प्रांतों का अधिवेशन

Image
 आगरा,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की आज एक महत्वपूर्ण बैठक संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में आहुत हुई जिसको ब्रज प्रांत के अध्यक्ष वी के अग्रवाल जी ने मार्गदर्शन  किया और कहा की जिला  आगरा इकाई की बड़ी जिम्मेदारी है मेरठ प्रांत*, *उत्तराखंड प्रांत, ब्रज प्रांत का अधिवेशन आगरा में किया जा रहा है जिला अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन सरस्वती विद्या मंदिर में पांच चरणों में संपन्न होगा पहला सत्र 22 मार्च को रहेगा, सभी पदाधिकारी को अधिवेशन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और लगातार संपर्क चल रहा है।बैठक में डॉ अशोक अग्रवाल, अशोक बाबू गुप्ता, राम प्रकाश अग्रवाल, हरिओम गोयल,मयंक खंडेलवाल, प्रदीप लूथरा, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अजय आनंद आदि उपस्थित रहे*जिला अध्यक्ष,पार्षद मुरारी लाल गोयल,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत* Jarnalist, Satish Mishra, Agra

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी,महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेय सहित कई आप नेता पुलिस ने घर में नज़र बंद किए।

Image
आज दिनांक 23 फ़रवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में लगातार बंद हो रहे स्टार्टअप एवं आगरा में व्यापारियों पर लगातार हो रहे शोषण को लेकर एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी को देने का कार्यक्रम था परंतु पुलिस को इसकी सूचना लगते ही जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और अपने निवास से कहीं भी ना जाने देने की बात कही। इसके बाद भी जब सभी लोग आगे बढ़े तब पुलिस से सबकी नोक झोंक हुई और उसके बाद निवास के करीब मंदिर पर जाकर पुलिस को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा की प्रदेश में लगातार स्टार्टअप बंद हो रहे हैं, युवाओं के लिए रोज़गार और उद्यम के कोई साधन उपलब्ध नहीं है व्यापारियों का आए दिन शोषण हो रहा है किसान आत्महत्या कर रहा है और मुख्यमंत्री जी आगरा में नए स्टार्टअप के लोगों से मीटिंग कर रहे हैं।  पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले लोहमंडी में भाजपा के गुंडों द्वारा एक व्यापारी की सड़क पर लेटा कर पिटाई की गई थी जिससे उसके अत्यधिक चो...

. सुशील गुप्ता व निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता* को *माननीय श्री एस.पी. सिंह बघेल (राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार)* द्वारा *23 फरवरी, 2025 को वर्ष 2025 की मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, उत्तरप्रदेश में सर्वोत्तम औद्योगिक संस्थान/कार्यालय उद्यान की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान

Image
प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सतत् कार्यरत *प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता* को *माननीय श्री एस.पी. सिंह बघेल (राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार)* द्वारा *23 फरवरी, 2025 को वर्ष 2025 की मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, उत्तरप्रदेश में  सर्वोत्तम औद्योगिक संस्थान/कार्यालय उद्यान की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह अत्यंत गर्व की बात है कि *वर्ष 2018 से विद्यालय लगातार यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा है।* इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की अनेक छात्राओं व शिक्षिकाओं ने कई पुरस्कार प्राप्त किए, जिनका विवरण निम्नांकित है-   *मेहंदी डिजाइन*  दिव्या भागिया (तृतीय) *हेयर स्टाइल*  अदिति शर्मा (तृतीय) *रंगोली प्रतियोगिता*  काव्या सेठ (प्रथम)  खुश्बू चौहान (द्वितीय)  निरख सत्संगी (तृतीय) *सलाद सजावट*  अनिका यादव (प्रथम)  खुशी (द्वितीय)  पूजा गुप्ता- शिक्षिका (द्वितीय)  अनन्या अरोड़ा (तृतीय)  न...

आगरा श्री विष्णु सहस्त्रनाग 11 कुंडात्मक यज्ञ

Image
 आगरा।डी एम निवास के सामने   एम जी रोड पर भव्य सजे प्रांगण में संपन्न हुआ विश्व शांति जनमानस के कल्याण हेतु 11 कुंडीय यज्ञ का विशाल आयोजन आयोजक डॉ संजय शर्मा हम आप के सहियोग से आचार्य पंडित संतोष शर्मा श्री वृन्दावनधाम 11  ब्रह्मण के साथ संपन्न कराया गया विश्व की शांति हेतु वायुमंड को शुद्ध यज्ञ से देवप्रसन्न  होते हैं वायुमंड शुद्ध होता जिस से वर्षा प्रकृति सुंदर होती है सभी के आत्म कल्याण हेतु यज्ञ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में यज्ञमानो ने आहुति प्रदान कर के अपने जीवन को धन्य बनाया भव्य आरती अपरांत ब्रह्म भोज कन्या भोज के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफलता हम और आप  पं संतोष शर्मा,देवकी नंद शास्त्री जी, राहुल शुक्ला, महेंद्र शर्मा, गुरु सेवक श्याम चांदनी भोजवानी, सतीश शर्मा,  राज भारद्वाज, केदारनाथ अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित गोयल, मनीष बंसल, विष्णु महेश्वरी, नवीन पाराशर, गोपाल महेश्वरी,रवि ममता सोनकर, रोहित आदि। Jarnalist,Satish Mishra, Agra

डॉ. पारीक होम्योपैथिक सेंटर में 19 से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाले उन्नत शिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

Image
 आगरा। डॉ. पारीक होम्योपैथिक सेंटर में 19 से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाले उन्नत शिक्षण कार्यक्रम का आज, 23 फरवरी, 2025 को समापन समारोह आयोजित किया गया।कार्यशाला में 10 देशों -  जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, रूस, कजाकिस्तान और आर्मेनिया आदि के 45 से अधिक चिकित्सकों ने होम्योपैथी में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया।डॉ. पारीक ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथिक उपचार का प्रचार करना है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सेंटर में 60,000 से अधिक रोगियों ने व्यक्तिगत रूप से होम्योपैथिक उपचार प्राप्त किया और 6000 से अधिक रोगियों ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से परामर्श प्राप्त किया। रोगियों के लिए दवाओं के प्रेषण और उनकी रिपोर्ट के अद्यतन की सुविधा के लिए एक नई और अद्यतन प्रणाली और वेब पोर्टल भी लागू किया गया है।सेंटर में पूरे वर्ष शोध गतिविधियाँ भी होती रहीं - विभिन्न रोगों जैसे- मलाशय अल्सर, गुदा फिस्टुला, वोकल कॉर्ड पॉलीप्स आदि पर लेख प्रकाशित किए गए। डॉ. पारीक होम्योपैथिक सेंटर के क्लिनिकल जर्नल का नया संस्करण सितंबर 2024 में प्रकाशित हुआ, जिसमें इस वर्ष के कु...

बुढ़ान सैयद विद्यालय में दांतो की सुरक्षा हेतु लगा कैंप

Image
 आगरा। स्माइल फाउंडेशन इंजीनिइयर्स कॉलोनी आगरा की ओर से बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद आगरा में दातों की देखभाल, सुरक्षा एवं उपाय हेतु दंत चिकित्सकों द्वारा कैंप लगाया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने फाउंडेशन से आगरा जनपद के प्रत्येक विद्यालय में इसी तरह बच्चों के दांतों की सुरक्षा हेतु कैंप लगाए जाने का अनुरोध किया, जिस पर फाउंडेशन ने अपनी सहमति प्रदान की।फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर फैज अली ,डॉक्टर मोहम्मद नौमान एसोसिएट डेंटिस्ट,फराज खान,रेखा मोबिलाइजर एवं अश्वनी वर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। सभी बच्चों को दांतों की सुरक्षा के बारे में बारीकी से बताया साथ ही उनको दांत साफ करने के लिए ब्रश और पेस्ट की किट प्रदान की और भविष्य में जिन बच्चों के दांतों में खराबी पाई गई उनको अपने फाउंडेशन द्वारा निशुल्क उपचार के लिए आमंत्रित किया। समस्त व्यवस्था को विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्पना,आरबीएस डिग्री कॉलेज,आगरा से बी एड,एम एड संकाय से हिमांशु,अमित कुमार,निमिषा,भावना,अंकित यादव,निशा,तरुशि एवं मुकेश आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। Jarnalist, Satish Mi...

एक प्रयास मानव सेवा के नाम

Image
 ओसवाल बुक्स के चेयरमैन श्री नरेश जैन जी एवं प्रसादम के संयुक्त सौजन्य* से मानव सेवा के लिए प्रारंभ किए गए एक सतत् सेवा प्रकल्प *फीड आगरा* संजय प्लेस के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आज 20 फरवरी को फ्रेंड्स टावर, संजय प्लेस* में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में *एयर ऑफिसर कमांडिंग- श्री सतीश कुमार गुप्ता (वायुसेना स्टेशन, आगरा) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता गुप्ता (योगा एवं मेडिटेशन कोच)* उपस्थित रहे।सतीश कुमार जी ने* इस प्रकार के सत्कर्मों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि खुद के लिए तो हर इंसान जीता है, परंतु जो लोग दूसरों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए ऐसे कार्य कर रहे हैं, उनसे ज्यादा पुण्यकर्म कोई नहीं कर सकता है।प्रशादम के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी ने* बताया कि यह पहल हमने *एक वर्ष पहले शुरू की थी, जिसमें अभी तक 2 लाख थाली भोजन खिलाया जा चुका है और आगे भी यह संख्या बढ़ाई जा रही है।* इस पहल में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भोजन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त शहर में अन्य दो स्थानों पर भी पिछले सात वर्षों से संस्था के द्वारा भोजन वितरित कि...

हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा शत-शत नमन

Image
 आगरा। शिवाजी मार्केट एसोसियन द्वारा हृदय सम्राट धर्म रक्षक  पराक्रमी योद्धा मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा शिवाजी पार्क बिजली घर पर भव्य शिवाजी प्रतिमा पर अध्यक्ष पंकज सचदेवा संरक्षक श्याम भोजवानी के नेतृत्व में सभी व्यापारियों भाइयों मिलकर शिवाजी प्रतिमा पर पुष्प माला सतरंगी चुनरी पहनाकर कर  याद किया सभी शिवाजी मार्केट व्यापारियों द्वारा छत्रपति शिवाजी जयंती पर उन्हें शत-शत नमन कर उनकी वीरगाथा की याद ताजा भारत माता के जयघोष के साथ की मुख्य रूप से मौजूद अध्यक्ष पंकज सचदेवा संरक्षक, श्याम भोजवानी, प्रदीप लूथरा, अमित भाटिया, आजाद जैन, पंकज भाटिया,हेमंत गिदवानी,अशोक कुमार मल्होत्रा, गुरदीप लूथरा, लोकेश धीगरा, जोनी पेसवानी, विनोद पवन भाटिया, आशीष गुप्ता, जावेद मास्टर, राहुल चोपड़ा, शंकर लाल, अशोक कुमार कुकरेजा आदि

छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ने नौजवान- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत

Image
 आगरा। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस पर नौबस्ता गोपेश्वर नाथ बगीची से राष्ट्रीय संयोजक/प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार की मौजूदगी में एक झांकी व वाहन रैली निकाली गई। रैली शामिल कार्यकर्ता जय भवानी जय शिवाजी. अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के नारे लगाते हुए। पंचकुइया तहसील कलेक्टर होते हुए बिजलीघर चौराहे पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पहुंचे। संचालन नितिन गिरी गोस्वामी प्रदेश मंत्री युवा ने किया। वहाँ पर सभी कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज को माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम पर सम्बोधित करते हुए सुमित कटियार ने कहा कि 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी के दुर्ग में माता जीजाबाई ने शिवाजी को जन्म दिया था। बचपन से ही शिवाजी महाराज को मास्त्र और प्यास्त्र की शिक्षा या जीजाबाई से मिती श्री शिवाजी महाराज ने आदित शाह हुकूमत को जड़ से उखाड़ दिया। था। औरंगजेब द्वारा लगातार हिंदुओं पर जो जुर्म कर रहा था। और हिंदुओं को मुस्लिम बना रहा था। मंदिरों को तोड़ रहा था उसकी उस विस्तार वादी नीति को भी छत्रपति शिवाजी महाराज ने रोका। कई युद्धों में उन्होंने औरंगजेब की मुगल सेना को ख...

आगरा के डॉ. पारीक के होम्योपैथिक सेमिनार से वैश्विक होम्योपैथिक समुदाय हुआ ताज शहर की ओर आकर्षित

Image
 आगरा। होम्योपैथी हमारे देश में चिकित्सा की सबसे तेजी से बढ़ती व दुनियाभर में शीर्ष मानार्थ चिकित्साओं में से एक है। जर्मनी में खोजा गया, अमेरिका में पोषित और भारत में व्यापक रूप से लोकप्रिय यह विज्ञान, पूरे यूरोप और पश्चिमी दुनिया में नए शोधों के साथ बहुत तेज गति से स्वयं को समृद्ध कर रहा है।इस पृष्ठभूमि को देखते हुए यह उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के विशेषज्ञ अब उन्नत नैदानिक होम्योपैथी की जटिलताओं को सीखने के लिए भारत की ओर उन्मुख हो रहे हैं। हर साल दुनियाभर से कुछ वरिष्ठतम और अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक उन्नत होम्योपैथी में डॉ. पारीक की कार्यशाला में भाग लेने के लिए आगरा में एकत्र होते हैं। यह एक विशेष प्रकार की कार्यशाला है क्योंकि इसमें लाइव केस और रोगी प्रबंधन शामिल है।इस वर्ष यह कार्यशाला 17 से 23 फरवरी तक आयोजित की जा रही है और इसमें 10 देशों - जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, रूस, कजाकिस्तान और आर्मेनिया आदि के 45 से अधिक चिकित्सक भाग ले रहे हैं। लाइव फॉलोअप केस और अपनाए जाने वाले विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा इस सेमिनार का मुख्य आकर्षण होगा।इन विशेषज्ञों को ताज शहर में डॉ.आर.एस. पारी...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा॰अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज फतेहाबाद विधान सभा के ग्रामसभा डौकी कमलेश दीक्षित मार्केट में संपन्न हुयी

Image
पी॰डी॰ए॰ के जननायक हम सबके लीडर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा॰अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज फतेहाबाद विधान सभा के ग्रामसभा डौकी कमलेश दीक्षित मार्केट में संपन्न हुयी! जिसकी अध्य़क्षता मान सिह बघेल द्वारा की गयी जिसमें  पी डी ए पंचायत शानदार आयोजन फतेहाबाद विधानसभा की पूर्व विधायक प्रत्याशी रूपाली दीक्षित द्वारा किया गया। पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी आगरा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी रहे चौपाल में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ प्रवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने की लडाई लड़ रही है समाजवादी पार्टी में पीडीए के लोगों का सम्मान है  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश अनुसार पीडीए पर्चा को घर-घर तक पहुंचाने का काम चल रहा है आज इस वर्तमान सरकार में किसान नौजवान छात्र महिला सभी वर्ग के लोग परेशान हैं भाजपा सरकार में व्यापारियों पर लाठी डंडे बरसाये जा रहे हैं समाजवादी पार्टी सरकार में हुए विकास कार्यों को जनता के बीच में बताने का ...

आजाद अधिकार सेना के केंद्रीय जिला संगठन मंत्री , जनपद आगरा,उत्तर प्रदेश मनोनीत किया जाता

Image
आगरा। आजाद अधिकार सेना केंद्रीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के क्रम में आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी श्री अमित कुमार, को  जिला संगठन मंत्री , जनपद आगरा,उत्तर प्रदेश मनोनीत किया जाता है। कि उनके द्वारा इस आदेश से दो माह में अपना वोटर आईडी कार्ड केंद्रीय कार्यालय को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। श्री अमित कुमार से अपेक्षा की जाती है कि वे अन्य समस्त साथियों तथा पदाधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। तथा पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों  "अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार का विरोध" के प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे। पार्टी श्री अमित कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

छात्रों की सफलता में नियमित स्कूली शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका

Image
 हाल ही में एक प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र में एक छात्र की जेईई (मेन्स) परीक्षा में सफलता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उसकी उपलब्धि का श्रेय एक गैर-अटेंडिंग (डमी) स्कूल में नामांकन को दिया गया। जबकि छात्र की उपलब्धि सराहनीय है।इस संदर्भ में बोर्ड ने दो सदस्य समिति द्वारा स्कूल का औचक निरीक्षण किया और पाया कि स्कूल गैर-हाजिर छात्रों को प्रायोजित कर रहा था तथा साथ ही बोर्ड के मानदंडों का कई अन्य उल्लंघन भी कर रहा था।यह भी पाया गया कि जिस संस्थान में छात्र ने दाखिला लिया था, उसका नाम एसजीएन पब्लिक स्कूल, एच-243, कुंवर सिंह नगर, नांगलोई, दिल्ली-110041 है, जिसे पिछले साल बोर्ड ने मान्यता से वंचित कर दिया था। इस पर बोर्ड द्वारा कहा गया कि ऐसे कृत्यों से स्कूल की शैक्षणिक प्रथाओं की वैधता पर चिंता पैदा होती है और छात्रों को राष्ट्रीय शैक्षिक मानकों का पालन करने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया जाता है।इसके अलावा नियमित स्कूली शिक्षा के बेहतर विकल्प के रूप में गैर-विद्यालयी स्कूलों का चित्रण राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्ट...

ताज नगरी आगरा में आज वैलेंटाइन डे की धूम रही।बल्केश्वर निवासी मनीष सोमिया खोरेजा ने भी एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया।

Image
 ताज नगरी आगरा में आज वैलेंटाइन डे की धूम रही।बल्केश्वर निवासी मनीष सोमिया खोरेजा ने भी एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया।वैलेंटाइन दिवस या संत वैलेंटाइन दिवस, एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में, ये एक पारंपरिक दिवस है, जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर करते हैं। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

श्रीमती बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ ।

Image
 आगरा। श्रीमती बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ । यह सात दिवसीय विशेष शिविर सुन्दरानी धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा विश्वकर्मा एवं डॉ. आभा मिश्रा के निर्देशन में  आयोजित होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस के माध्यम से स्वक्छ कार्य भावना और व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास होता है  और यह व्यक्ति विकास के साथ साथ समाज कल्याण पर विशेष बल देता है , तत्पश्चात प्राचार्या जी ने हरी झंडी दिखाकर शिविर को रवाना किया, साथ में प्रो. अनुराधा गुप्ता, प्रो.किरण सिंह डॉ.अमिता वर्मा भी उपस्थित रही।शिविर  का प्रथम दिन सड़क सुरक्षा की थीम पर आधारित रहा जो कि दो सत्र में विभाजित रहा। प्रथम सत्र में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली जो कि महाविद्यालय परिसर से सदर होते हुए पंचवटी चौराहे से बालूगंज शिविर स्थल पर आई ।रैली का समापन सड़क सुरक्षा की सपथ के साथ किया गया । द्वितीय सत्र में छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्ष...

सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल में एथलैटिक मीट-2025 का आयोजन

Image
 आगरा। सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी एन्क्लेव, आगरा में एथलैटिक मीट-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ. गिरधर शर्मा, एम.डी. अपूर्वा शर्मा, प्राचार्या अंशू सिंह, उप-प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी, आलोक वैष्णव ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय सी.एम.डी. डाॅ. गिरधर शर्मा तथा एम.डी. अपूर्वा शर्मा को विद्यालय की प्राचार्या ने बैच लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् डाॅ. गिरधर शर्मा द्वारा मशाल जलाकर तथा गुब्बारे उड़ाकर एथलैटिक मीट का प्रारम्भ किया गया। एथलैटिक मीट का आयोजन दो चरण प्री-प्राइमरी तथा प्राइमरी में किया गया। प्रथम चरण की मीट का प्रारम्भ प्री-प्राइमरी की ‘हनी बी रेस’ के साथ किया गया। जिसमें बनाना  रेस, बाॅल एन्ड कप रेस, शेप्स रेस, हर्डल रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्हे होनहारों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। सभी रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के मध्य अन्तराल में बच्चों ने ‘तीर की तरह तू चूके न निशाना’ जैसी गायन की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह ...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 'डिश डिलाइट' अंतर्सदनीय सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

Image
 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निरंतर प्रयासरत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में 14 फरवरी,  2025 को 'डिश डिलाइट' अंतर्सदनीय सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को फल एवं सब्जियों के पोषण तत्वों की जानकारी प्रदान करना था।कार्यकम का शुभारंभ *विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व निर्णायक मंडल की सदस्या - सुरभि अग्रवाल, पूनम गुसाईं व दिव्या गुप्ता जी* के हार्दिक अभिनंदन व स्वागत के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों एंड्रोमेडा, पिगेसिस, फीनिक्स व ऑरायन के छात्रों ने बहुत ही खूबसूरती और कुशलता के साथ विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों के माध्यम से सलाद को सजाया व सभी को उनके पोषक तत्वों से भी अवगत करवाया।  *प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-*  *कक्षा तीन से प...

जलवा साठ का वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का धमाल,परियों ने प्रेम दिवस के रूप में मनाया वैलेंटाइन डे

Image
 आगरा।वैलेंटाइन डे पूर्व संध्या पर पंचवटी सखियों द्वारा  दासा प्रकाश होटल  ताजनगरी पर बिखेरा जलवा।60 से ऊपर के ठाठ का इंजॉय पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताजनगरी  सखीयों ने एक दूसरे रोमांस भरी अदाओं से प्यार का इजहार करते हुए गिफ्ट वैलेंटाइन डे को सखियों ने प्रेम दिवस के रूप में मनाया वैलेंटाइन की पूर्व संध्या पर तोहफा स्वरूप एक दूसरे को सखियों ने गिफ्ट में प्यार का संदेश कार्ड महकती खुशबू वाले फूलों प्यार भरी मिठास का सेलिब्रेशन चॉकलेट के साथ पार्टी कर झूमते नाचते अनेकों गेम खेल खेले साथ ही लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। वह सभी को संदेश दिया यह वैलेंटाइन डे प्रेम दिवस है इसे हर रूप में प्रेम से मना सकते हो मुख्य रूप से पार्टी में मौजूद रही।लता भक्तयानी, सुमन यादव, चांदनी भोजवानी, मंजू यादव ,कुसुमलता बाखरु, कृष्णा गुप्ता,गीता आहूजा, राजकुमारी लोहिया अंबिका गुप्ता, मंजू अग्रवाल। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

गुर पुरा मिला दे मेरा प्रीतम हों वार-वार अपने गुरु को जासा

Image
आगरा। फाग महीना संग्रात के पावन दिन भव्य कीर्तन दरबार की श्रृंखला बाबा अजीत सिंह गुरु हर राय गुरु रविदास जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र गोद में बैठकर गुरु रूप साध  संगत ने इस बार फागुन महीने की संक्रांत पर भव्य कीर्तन समागम जोड़ मेला में गुरुद्वारा दशमेश दरबार विभव नगर आगरा पर कीर्तन दरबार की आरंभता श्री रेहरास साहिब जी की वाणी के पाठ के साथ हजूरी रागी जगतार सिंह देहरादून वाले वीर गुरशरण सिंह बब्बू द्वारा शब्द कीर्तन कर संगतो को निहाल किया। वीर हरजिंदर सिंह ने बताया तन का मैल स्नान से धुल सकता लेकिल जन्मों जन्मों मन का मैला प्रभु वाणी वाहेगुरु नाम हरि नाम सिमरन से  दूर हो जाता है संगत में जब भी आओ सच्ची भावना सच्चे मन से आओ,ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास हुकुमनामा उपरांत गुरु महाराज जी को अपने निजस्थान सचखंड पहुंचाकर सभी धर्म प्रेमियों गुरु का अटूट लंगर पाकर गुरु महाराज का शुकराना किया ,प्रभु नाम के स्नान से दूर होगा जीवन का मैला,मुख्य रूप से मौजूद जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, चांदनी भोजवानी, रंजीत कौर,स्वर्णजीत कौर,...

श्री महालक्ष्मी भक्त मण्डल सेवा समिति, ए-16 सीताराम कॉलोनी जिला आगरा- चुनाव कार्यवाही

Image
श्री महालक्ष्मी भक्त मण्डल सेवा समिति, ए-16 सीताराम कॉलोनी जिला आगरा- चुनाव कार्यवाही  

शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित

Image
  आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से सम्मानित करने जा रही है। शबाना खंडेलवाल को महिला शशक्तिकरण और उनकी सामाजिक सेवा के लिए लंदन में 14 फरवरी को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर शबाना ने कहा मै संस्था की शुक्रगुजार हु। कि मुझे इस सम्मान के लायक समझा। ये सम्मान मेरे देश की  उन महिलाओं का है जो हर समय संघर्ष कर अपनी बात को बिना डर खौफ के समाज तक रखती है। गौरतलब हो कि भारत के दिग्गजों और परिवर्तन-निर्माताओं का सम्मान भारत गौरव सम्मान भारत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है, जो सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देता है। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, उन लोगों को सम्मानित करता है जिन्होंने दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने और बड़े पैमाने पर समाज के उत्थान के लिए अपने कौशल, विशेषज्ञता और जुनून को समर्पित किया है। भारत गौरव सम्मान के ...

संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की 648 की जयंती पर बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई

Image
  आगरा। माघ पूर्णिमा गुरुघर नगला परम सुख चेतना स्तंभ फिरोजाबाद रोड आगरा पर परम पारस संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती पर गुरु रविदास जी के चेतना स्तंभ गुरु घर को भव्य फूलों से सजाया गया। आलौकिक कीर्तन दरबार में  श्रद्धालुओं को बड़े श्रद्धा भाव के साथ भाई गुरशरण सिंह जत्था आगरा द्वारा रविदास जी की वाणी कीर्तन अमृत नाम शब्द गुरबाणी कीर्तन की वर्षा से भिगोया।तीरथ नावण जाउ तीरथ नाम है तीरथ शब्द बीचार  अंतर गिआनु है,,,, बोहत जनम बिछरे थे माधो एह जनम तुम्हारे लेखे ,,,,,, कह रविदास आस लग जीवों चिर भयो दर्शन देखें,,,,,मेरी प्रीत गोविंद सियो  जिन घटै,,,,, सांची प्रीत हम तुम सियो जोरी,,,, एक के बाद एक शब्दों की हाजरी भरी वह संत रविदास जी की जीवनी पर कथा सुना द्वारा संगतो को निहाल किया संस्थापक हरि चरन मुल्ला जी की प्रेरणा से दशकों से साध संगत गुरु रविदास जी की जयंती पर हजारों भक्त गुरु रविदास जी को मत्था टेक नाम सिमरन से जुड़ सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गुरु रूप संगत को के लिए हर साल यह आयोजन किया जाता है समागम में आए सभी का रविकांत मुल्लाजी गुरु सेवक श्याम भोजवानी ...

सी.बी.एस.ई - एस.एस.सी.ई और एस.एस.ई द्वारा दिए गए 2025 के बोर्ड के छात्रों के लिए दिशानिर्देश

Image
 प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, जिसके लिए संबद्ध बोर्ड द्वारा उनके लिए परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश दिए जाते हैं। इस वर्ष भी सी.बी.एस.ई., एस.एस.सी.ई. व एस.एस.ई. द्वारा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों हेतु दिशानिर्देश जारी किए हैं।छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आई-कार्ड पहनकर आना व अपने एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) की मूल प्रति साथ लेकर समय से पहुंचना अनिवार्य है। इसके साथ ही मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर पॉड, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र पर ले जाना प्रतिबंधित है। छात्र पारदर्शी पाउच में स्टेशनरी आइटम व पारदर्शी पानी की बोतल में पानी ले जा सकते हैं।बोर्ड द्वारा छात्रों को सलाह दी गई है कि वे प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर बिंदुवार लिखें व बुलेट पॉइंट्स को रेखांकित करें l उन्हें बुद्धिमानी से प्रयोग करते हुए समय का उचित प्रयोग करना चाहिए।इस संदर्भ में *अप्सा (एसोसिएशन ऑफ प्रोगेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने* छात्रों को परीक्षा...

40 श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, महाकुंभ से लौटते समय ड्राइवर को झपकी आने से हादसा

Image
 आगरा। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आगरा में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में में चीख-पुकार मच गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा मंगलवार सुबह आगरा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास हुआ। बस में सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। जिसके बाद ये लोग वाराणसी और अयोध्या भी गए थे। अयोध्या से लौटते समय आगरा में यह बस हादसे का शिकार हो गई। बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में पलट गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सभी लोग सो रहे थे। तभी अचानक झटका लगने से उनकी आंख खुली। लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। बस के रुकते ही सभी लोग उतरने लगे। इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। इस हादसे में कई यात्रियों को चोट लगी हैं। लेकिन दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करा...

सुल्तान हम दरवेश गुरु करता हरि राय, धन धन हमारे भाग घर आया पिर मेरा,रोग मिटाया आप प्रभ,मेरा प्रभ परउपकारी

Image
 आगरा गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब विजय नगर कॉलोनी आगरा पर सातवीं पातशाही गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पुरब को समर्पित कीर्तन समागम में  गुरु रूप संगतो ने गुरु घर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे शीश नवा गुरुओं की अपार खुशियां प्राप्त की कीर्तन समागम में  कीर्तनकार भाई हरप्रीत सिंह द्वारा 1,मेरा मात-पिता हर राया सोई कराए जो तुध भावे ,,,,,,,हक परवर हक केश गुरु करता हर राय सुलतान हम दरवेश गुरु करता हर राय,,,,,,,शब्द गुरुवाणी कीर्तन से संगतों को निहाल किया। वीर हरप्रीत सिंह ने  गुरु हर राय साहिब जी के जीवनी पर व्याख्यान कथा द्वारा समझाया उन्होंने बताया। गुरु हर राय सिंह जी शांत स्वभाव के थे, उनका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित करता था। गुरू हरराय साहिब जी ने कीरतपुर में एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी दवाईयों का अस्पताल एवं अनसुधान केन्द्र की स्थापना भी की। एक बार दारा शिकोह किसी अनजानी बीमारी से ग्रस्त हुआ। हर प्रकार के सबसे बेहतर हकीमों से सलाह ली गयी। परन्तु किसी प्रकार कोई भी सुधार न आया। अन्त में गुरू साहिब की कृपा से उसका ईलाज हुआ। इस प्रकार दारा शिकोह को मौत के ...

ग्राहक के साथ-साथ व्यापारी का भी प्रशिक्षण वर्ग हो, राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह

Image
 आगरा।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नारायण भाई शाह जी का आज आगरा आगमन हुआ, ब्रज प्रांत के तीन जिलों के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग था जिला अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया आगरा जिले मे राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास हुआ कार्यकर्ताओं के साथ  विचार विमर्श उनका परिचय, ग्राहक पंचायत का विषय,ग्राहक पंचायत का उद्देश्य पीडि़त मानव की सेवा करना है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया जो ग्राहक ठगा गया है,उसको जागरूक करना, ग्राहक अपने अधिकारों को स्वयं पहचानए और अपनी लड़ाई को खुद लड़े, इसके लिए ग्राहक पंचायत समय-समय पर ग्राहकों को प्रशिक्षण दें, अगर व्यापारी है तो व्यापारी को भी प्रशिक्षण दें।ब्रज प्रांत अध्यक्ष श्री वीके अग्रवाल ने ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूरे होने पर ग्राहक पंचायत की कार्य रीति नीति उपस्थित सदस्यों को बताई कि कहीं भी ग्राहक का शोषण होता है तो उसके पीछे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पूरी टीम काम करती है।अखिल भारतीय  ग्राहक पंचायत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री लाखन सिंह जी ने बताया उत्पादन और वितरण का तालमेल होगा ...

संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की 648 की जयंती पर बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई जाएगी

Image
 माघ पूर्णिमा दिनांक 12,2,25 फरवरी  बुधवार को सुबह 11:00 बजे से गुरुघर नगला परम सुख फिरोजाबाद रोड आगरा पर परम पारस संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती पर गुरु रविदास जी के चेतना स्तंभ गुरु घर को भव्य फूलों से सजाया जाएगा आलौकिक कीर्तन दरबार सजेगा श्रद्धालुओं को बड़े श्रद्धा भाव के साथ भाई गुरशरण सिंह जत्थे द्वारा रविदास जी की वाणी कीर्तन कथा सुना द्वारा संगतो को निहाल करेंगे संस्थापक हरि चरन  मुल्ला जी की प्रेरणा से गुरु रूप संगत को के लिए हर साल यह आयोजन किया जाता है विनती करता रविकांत मुल्लाजी गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने समस्त श्रद्धालुओं  दो हाथ जोड़ विनती गुरु घर आयें गुरु कृपा पायें सतनाम हरि  अरदास के अपरांत हजारों श्रद्धालुओं के लिए गुरु प्रसाद लंगर की व्यवस्था की गई है। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

पूज्य सिंन्धी पंचायत सेक्टर -1 द्वारा किया गया नव निर्वाचित सिंन्धी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का स्वागत

Image
  नव निर्वाचित सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का स्वागत पूज्य सिंन्धी पंचायत सेक्टर -1 द्वारा किया गया।  अध्यक्ष चंद्र प्रकाश  सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, संरक्षक श्याम लाल रंगनानी, नंद लाल आयलानी , कोषाध्यक्ष जय रामदास  होतचंदानी, सलाहकार श्याम भोजवानी, रमेश कल्यानी, लाल एम सोनी, वासुदेव ग्वामलानी, कानूनी सलाहकार महेश सोनी, उपाध्यक्ष  सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, दौलत खुबनानी, नरेंद्र पुरसनानी, भोजराज लालवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, आडिटर अशोक पारवानी  संगठन मंत्री कन्हैया लाल मनवानी, पुरुषोतम लछवानी, राजू खेमानी,जय प्रकाश धर्मानी, किशोर बुधरानी, कमल जुम्मानी का स्वागत किया गया। सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष सेक्टर 1 पंचायत का ध्न्यवाद किया व कहा की समस्त सिंन्धी समाज अब एक हो चुका है। हमे इसे एकता के सूत्र मे बांधे रखना है व मिलकर सिंन्धी भाषा संस्कृति के बढ़ाने के साथ -साथ युवा पीढ़ी को भी अग्रसर करना है। इसके साथ मिलकर  आने वाली झूलेलाल जयंती शोभायात्रा कार्यक्रम की रूप...

आगरा से गया एक जत्था महाकुंभ से स्नान व दर्शन करके सकुशल आगरा लौटा,

Image
 सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री हेमंत भोजवानी, उपाध्यक्ष भोजराज लालवानी व समाजसेवी जयप्रकाश धर्मानी के नेतृत्व में आगरा से गया एक जत्था महाकुंभ से स्नान व दर्शन करके सकुशल लौटा,हेमंत भोजवानी ने बताया जत्थे  में गए श्रद्धालु दो दिन तक वहीं रुके वहां की अभूतपूर्व व्यवस्थाएं देखकर सभी गदगद नजर आए।जत्था प्रयागराज स्थित संत श्री आशुदाराम आश्रम में रुका।महाकुंभ में प्रमुख अखाड़ों ,मंदिरों के दर्शन ,कई साधू संतों का आशीर्वाद मिला। श्याम भोजवानी, हरीश भाई सरदार सुन्दरसिंह, किशनचंद,वासुदेव मनोहर लाल,डा एम सी शर्मा,दीपक आहूजा,मुरली धर  विजय खिमयानी लक्ष्मण भावनानी ,संजय, आनंद मनोज नौतनानी,राजा भाई,सुरेश होतचंदानी सुरेश किरण वरयानी वर्षा,पूजा,बबीता,रेणु,रिया, ममता मारवाह,चांदनी,सोनू दिव्या,दृष्टि सुषमा आदि मौजूद रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra