Posts

Showing posts from August, 2025
Image
  आगरा। करुणामई श्री राधारानी की अशीम अनुकम्पा से राधास्ट्मी के शुभ अवसर पर अयोध्यानाथ श्री राम मंदिर अयोध्या कुंज पर भक्तो द्वारा श्री राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं राधा रानी के स्वरूपों का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमे जमोत्सव की शुरुवात हवन से की गई। वहीं विशाल भंडारे का आयोजन में खीर पुए व् पूड़ी सब्जी का भंडारा बहुत धूम धाम से वितरित किया गया। सभी भक्तो ने बहुत प्रेम से प्रसादी ग्रहण की और बहुत ही उल्लास के साथ भजन पूजन भी किया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से मंदिर के पवन शास्त्री जी गिर्राज अग्रवाल , महेश कुमार कुशवाह ,मनोज नोतननि, पवन कुशवाह , विनोद कुमार कुशवाह, पवन अग्रवाल दीपक गहराना, जीतेन्द्र दीक्षित ,शिव राम सिंह चाहर , अस्वनी पचौरी, सुरेंद्र सिंघल, आकाश गोयल, चेत सिंह, दीपक कुशवाह अमित बंसल,आदि भक्त जान मौजूद रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

श्रीमद् रामकथा का पाँचवाँ दिवस भक्तिभाव और उल्लास से परिपूर्ण रहा। कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रीराम विवाह प्रसंग का ऐसा अद्भुत वर्णन किया

Image
 आगरा।तोता का ताल स्थित खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद् रामकथा का पाँचवाँ दिवस भक्तिभाव और उल्लास से परिपूर्ण रहा। कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रीराम विवाह प्रसंग का ऐसा अद्भुत वर्णन किया कि सम्पूर्ण पंडाल भावविभोर हो उठा।उन्होंने कहा कि जनकपुरी में धनुष यज्ञ के अवसर पर जब प्रभु श्रीराम ने शिवधनुष को सहजता से उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाई, तो वह खंडित हो गया। उसी क्षण जनकनंदिनी माता सीता ने स्वयंवर के नियम अनुसार प्रभु श्रीराम के गले में जयमाला डाल दी। मिथिला नगरी आनंद से गूंज उठी, आकाश से पुष्पों की वर्षा होने लगी और देवगण “जय श्रीराम” का उद्घोष करने लगे।कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रद्धालुओं से कहा कि जब भक्त का भाव सच्चा होता है तो भगवान अवश्य प्रकट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। उन्होंने कहा—“प्रभु ने हम सबको इतना कुछ दिया है, जिसका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। इसलिए जीवन में आने वाले सुख-दुःख को प्रसाद समझकर स्वीकार करें और निरंतर प्रभु का स्मरण करते रहें।”इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु उपस्थित रहे। वातावरण में राम नाम की ध्वनि और...

गुरुद्वारा दशमेश दरबार साहिब शहीद नगर, आगरा में प्रातः अमृतवेले 4 बजे से जपुजी साहिब पाठ श्री सुखमनी साहिब व अनमोल कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्पूर्णता दिवस समागम हुआ

Image
  आगरा।सुखमनी सेवा सभा, के तत्वावधान में गुरुद्वारा दशमेश दरबार साहिब शहीद नगर, आगरा में प्रातः अमृतवेले 4 बजे से जपुजी साहिब पाठ श्री सुखमनी साहिब व अनमोल कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्पूर्णता दिवस समागम हुआ।समागम में रागी वीर देवेंद्र पाल सिंह, हजूरी रागी भाई जगतार सिंह द्वारा कीर्तन की अमृत वर्षा शब्द, धन सो वेला जिथे दर्शन करना, संता के कारज हरि आप खलोया हर कम करावन आया राम,  साध संगत ने परिवार सहित धन धन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के आगे माथा टेक पवित्र दिन की खुशियाँ प्राप्त की ज्ञानी मनसा सिंह जी द्वारा गुरु की अरदास हुकमनामा उपरांत श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर पाकर गुरु महाराज जी का शुकराना किया प्रधान हरपाल सिंह, राजू सलूजा,श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, सुरेंद्र सिंह लाडी, देवेंद्र सिंह जुलका,  गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, गुरमीत सिंह सेठी,गुरदीप लूथरा,संजय जटाना, गुरमुख व्यानी, योगेश छठवानी अरविंद सिंह पप्पी, सतीश अरोड़ा, मनप्रीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पश्चिम महानगर द्वारा 51 कुंडीय हवन यज्ञ कार्यक्रम हुआ

Image
आगरा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पश्चिम महानगर द्वारा, 51 कुंडीय हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन, शाहगंज स्थित फुलेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता का भाव देखने को मिला, और सर्व समाज के बंधुओं ने अपने परिवार संग यज्ञ हवन में अपनी आहुति दी। इस अवसर पर  परिवार संग के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे। पश्चिम महानगर के सभी स्वयं सेवकों व क्षेत्र के समस्त सनातनियों ने बढ़ चढ कर कार्यक्रम में सहभागिता दी। इस अवसर पर भाजपा के महानगर महामंत्री अनुसूचित मोर्चा, प्रमोद कुमार सिंह ने, 51 कुंडीय हवन यज्ञ के कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

श्रीमद् रामकथा में चौथे दिन कथा वाचक पं. गरिमा किशोरी जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्म प्रसंग का रसपूर्ण वर्णन किया

Image
 आगरा।प्राचीन खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर, तोता का ताल पर चल रही श्रीमद् रामकथा में चौथे दिन कथा वाचक पं. गरिमा किशोरी जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्म प्रसंग का रसपूर्ण वर्णन किया।उन्होंने कहा कि जब भी पृथ्वी पर अधर्म और असुरों का अत्याचार बढ़ा है, तब-तब भगवान ने अवतार लेकर धर्म की स्थापना की है। भगवान श्रीराम का जन्म केवल अयोध्या ही नहीं, सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए हुआ था। श्रीराम जन्म की कथा सुनकर श्रद्धालु भक्ति और आनंद से अभिभूत हो उठे।कथा व्यास जी ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को तीन वस्तुओं—वाणी, पानी और कर्म (आय)—को कभी भी अपवित्र नहीं करना चाहिए। यदि हम अपनी आय का दशांश दान करें तो वह शुद्ध और पुण्यदायी बन जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यासपीठ का उद्देश्य किसी को बदलना नहीं, बल्कि प्रत्येक भक्त को जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करना है।किशोरी जी ने जीवन दर्शन को सरल उदाहरण से समझाते हुए कहा—जैसे एक जल से भरे घड़े में यदि धीरे-धीरे कंकड़ डाले जाएँ तो वह रिक्त हो जाता है, वैसे ही यदि हम अपने जीवन रूपी घड़े में अंधकार रूपी दोष भरेंगे तो शील-गुण और सदाचार समाप्त हो जाएंगे...

रामकथा में गूँजा शिव–पार्वती विवाह का पावन प्रसंग

Image
 आगरा।तोता का ताल स्थित प्राचीन खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिवस का दृश्य अत्यंत अलौकिक रहा। कथा वाचक परम पूज्य पं. गरिमा किशोरी जी ने जब माता पार्वती के जन्म एवं भगवान भोलेनाथ से उनके दिव्य विवाह का प्रसंग सुनाया तो पूरा पंडाल हर–हर महादेव के जयकारों से गूँज उठा। श्रद्धालु भक्ति और आनंद में डूबकर भावविभोर हो गए।कथा के दौरान उन्होंने बताया कि हिमालय के राजा हिमवान और उनकी धर्मपत्नी मैनावती के घर अवतरित हुईं कन्या पार्वती बचपन से ही अद्वितीय सौंदर्य और सात्विक स्वभाव से अलंकृत थीं। बाल्यावस्था से ही वे भगवान शिव की उपासना में लीन रहतीं। बड़े होकर उन्होंने यह दृढ़ संकल्प लिया कि वे केवल महादेव को ही पति रूप में स्वीकार करेंगी। इसी संकल्प से प्रेरित होकर उन्होंने कठोर वनवास और घोर तप किया।पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर करते हुए कहा कि पार्वती जी की तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया। हिमालय की पवित्र घाटियों में देवताओं, ऋषियों और गंधर्वों की साक्षी में जब शिव–पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ ...

गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत एवं सामूहिक विसर्जन यात्रा

Image
 आगरा। तक्षशिला कालोनी सोसायटी,सौ फूटा रोड़ फतेहाबाद रोड़ आगरा पर गणेशोत्सव के अवसर पर समाज के लोगों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की। गणपति जी को गले लगाकर मानो पूरा समाज भक्ति में डूब गया। ढोल–नगाड़ों की थाप पर महिलाएँ मंगल गीत गातीं और युवा नाचते-झूमते गणपति बप्पा की आरती में शामिल हुए।महिला मंडल ने श्रद्धापूर्वक गणपति बप्पा की आरती उतारी और गुलाल उड़ाकर पूरे वातावरण को रंगमय और भक्तिमय बना दिया। “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से सोसाइटी गूंज उठी और श्रद्धालुओं ने अपने आप को अत्यंत धन्य और सौभाग्यशाली माना।आज बड़े ही भाव और उमंग के साथ सामूहिक रूप से विसर्जन यात्रा निकाली गई।  युवाओं ने सामूहिक झाँकियाँ एवं आकर्षक प्रतिमाएँ तैयार कीं, जिन्हें भक्तगण नाचते–गाते हुए लेकर चले। रंग–बिरंगे गुलाल और ढोल–नगाड़ों की थाप पर पूरा वातावरण गणेश भक्ति में डूब गया। विसर्जन के इस मंगल अवसर पर सभी ने गणपति बप्पा से समाज की सुख-समृद्धि और मंगल की प्रार्थना की।पूरे कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही सौहार्द और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।रेनू, लक्ष्मी, नंदनी, मिष्ठी, भावना, कोमल...

आगरा जागरण कलाकार समिति की ओर से आकाश बाणी केंद्र के महानिदेशक जी को लोक कलाकारों के हित में दिया गया ज्ञापन

Image
आगरा। आगरा जागरण कलाकार समिति की ओर से एक ज्ञापन आकाश बाणी केंद्र के महानिदेशक जी को लोक कलाकारों के हित में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से आगरा जागरण कलाकार समिति ने मांग कि के केंद्र में ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को अवसर देने की मांग की गई, ओर विलुप्ति होती हुई लोक गायकी को संरक्षण देने की भी मांग की गई। साथ ही साथ इस सोशल मीडिया के युग में लोक गीतों को भी यूट्यूब ओर अन्य चैनलों के माध्यम से  प्रसारण करने की मांग की समिति के प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शास्त्री, और विमलेश यादव रामशंकर पाठक, भानु यादव, जगदीश राठौर, दिनेश शर्मा, प्रीती गुप्ता, शिवानी शर्मा, अर्जुन शर्मा, आदि मौजूद रहे। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रिल्यूड में हुआ क्रिकेट मैच व मिनी ओलंपिक का आयोजन

Image
 आगरा।29 अगस्त को हॉकी के जादूगर- मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 29 अगस्त, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में छात्र बनाम शिक्षक क्रिकेट मैच का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं शैक्षणिक प्रमुख डॉ. रश्मि गांधी द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  तत्पश्चात छात्रा गीत अग्रवाल व कुमार सुहावन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के विषय में जानकारी प्रदान की गई। मैच में कक्षा छः से बारह तक के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। छात्रों की टीम विजेता रही, जिनमें अर्श, आरव, आर्यन जैन, आर्यन गौतम, देवेंद्र प्रताप, प्रतीक, आरुष, अंशराज, अक्षत, सार्थक, अजितेश, गौरव, सक्षम, शिद्दत, व आरुष गुप्ता को पुरस्कारस्वरूप ट्राॅफी प्रदान की गई एवं आरुष बघेल को मैन ऑफ द मैच* घोषित किया गया।इस अवसर पर कक्षा छः से आठ के लिए बैगलैस डे का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत *मिनी ओलंपिक में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रेस, रस्साकसी व म्यूज़िकल चेयर म...

रामकथा से होता है मन का शुद्धिकरण : व्यास पं. गरिमा किशोरी जी

Image
 आगरा।खेमेश्वर नाथ मंदिर, तोता का ताल पर चल रही श्रीरामकथा के दूसरे दिन व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने कहा कि रामकथा केवल कथा नहीं, बल्कि कर्म, त्याग और भक्ति की त्रिवेणी है।श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों को आत्मसात करने से समाज में शांति, सद्भाव और कल्याण स्थापित हो सकता है।व्यास जी ने कहा कि रामकथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है, संशय दूर होते हैं और शांति व मुक्ति की प्राप्ति होती है। कथा अहंकार त्यागकर आदर्श और सत्यनिष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा से ही कथा संभव हो पाती है और जहां भक्त निवास करते हैं, वहां रामकथा का आयोजन सफल होता है।उन्होंने यह भी बताया कि प्रभु ने मानव शरीर दिया है, लेकिन पुरुषार्थ करना ही मानव का धर्म है। बिना परिश्रम के सफलता असंभव है। रामकथा से जीवों की व्यथा दूर होती है और मंगल का मार्ग प्रशस्त होता है। भक्ति के आगे भगवान भी अधीन हो जाते हैं और भक्त जिस रूप में उन्हें याद करता है, उसी रूप में वह दर्शन देते हैं।इस अवसर पर परीक्षत अजय सुनीता माहौर व पंडित विद्यासागर तिवारी,नवल पंडित ,समाज सेवी श्याम भोजवानी, पार्षद शरद च...

भारतीय हिन्दू सेवा संस्था (रजि.) ने आगरा में नकली दवाओ का अवैध धंधा करने वालो के खिलाफ ए सी एम 2 विनोद कुमार को दिया ज्ञापन

Image
 *भारतीय हिन्दू सेवा संस्था का जिलामुख्यालय पर नक़ली दवाओं का धंधा करने वालो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन* आगरा। आगरा जनपद के कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा बाजार में नकली दवाओं का अवैध धंधा कई साल से चल रहा है। असली की आड़ में बडे स्तर पर थोक दवा विक्रेता नकली दवाओं का धंधा अब इतने पैर पसार चुका है कि हवाला नेटवर्क के जरिए करोडों रूपये का लेन देन तक होने लगा है। इस पूरे कारोबार के पीछे हवाला नेटवर्क के जरिये ही करोड़ों की रकम कारोबारियों और दवाओं के सप्लायरों तक पहुंचती है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब उक्त गैंग के सरगना को उक्त अवैध कारोबार के खिलाफ होने वाली कार्यवाही रोकने के लिये हवाला के जरिए मंगाये गये एक करोड रूपये की रकम रिश्वत बतौर देने के लिये एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम के पास कार से पहुंचा तभी उनके (संयुक्त टीम) के जाल में फंस गया। एसटीएफ एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर, निवासी हिमांशू अग्रवाल को पूरी रकम सहित दबोच लिया। इसके अंतर्गत एसटीएफ और औषधि विभाग की तीन दिन से चल रही कार्यवाही में नकली दवाओं के तमिलनाडु से लखनऊ तक फैले बडे सिंडीकेट का खुलासा ह...

आगरा के जलसेवक बांकेलाल माहेश्वरी नहीं रहे – नेत्रदान कर सेवा की मिसाल छोड़ गए

Image
आगरा। समाजसेवा का पर्याय बने बांकेलाल माहेश्वरी (आयु 88) का निधन हो गया। जाते-जाते भी वे सेवा की मिसाल बनकर गए—परिवार ने उनका नेत्रदान कराया, जिससे दो जरूरतमंदों की जिंदगी में उजाला पहुंचेगा। अंतिम क्षणों में भी सेवा का संकल्प पुत्र संजय माहेश्वरी ने आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन से संपर्क कर नेत्रदान की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद एस.एन. मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग की टीम ने कॉर्निया प्राप्त किया, जो दो लोगों की जिंदगी रोशन करेगा। समाज सेवा जगत के लिए अपूरणीय क्षति अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि बांकेलाल माहेश्वरी का निधन शहर के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे जलपान सेवा के माध्यम से“जलसेवक” के नाम से जाने जाते थे और जीवन भर उन्होंने लाखों प्यासों की प्यास बुझाई। उन्होंने कहा कि बांकेलाल माहेश्वरी का जीवन सिखाता है कि असली संपदा सेवा और करुणा है। उन्होंने पानी से तृप्ति दी और नेत्रदान से अंधकार मिटाया। वे भले देह से विदा हुए हों, पर उनकी सेवा-परंपरा समाज में सदैव प्रकाश देती रहेगी। सचमुच, वे केवल व्यक्ति नहीं—सेवा की एक विचारधारा थे। *परिवार और विरासत* उनके...

आगरा के श्री सोमनाथ धाम पर सिद्धिविनायक श्री गणेश जी की स्थापना हुई

Image
  आगरा। श्री सोमनाथ धाम पर सिद्धिविनायक श्री गणेश जी की हुई स्थापना। श्री सोमनाथ धाम में पिछले 29 वर्ष से चल रहे गणेश महोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से हुई। श्री सोमनाथ धाम के सेवक हेमंत भोजवानी के अनुसार गुरु जी योगी शंकर नाथ जी के सानिध्य में  30 वां विशाल गणेश महोत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज प्रारंभ हो गई। प्रतिदिन सुबह शाम आरती , प्रसाद वितरण होगा। सोमनाथ धाम के अनुयायियों ने भी प्रतिमा की स्थापना मंदिर परिसर पर की हैं ,पंडित भूपेंद्र शर्मा ने विधिवत रूप से स्थापना करवाई।गणेश जी के जय कारों मंदिर गुंजायमान हो गया। आज के अवसर पर योगी जहाज नाथ योगी विश्वनाथ,भारत मंगलानी,हेमंत भोजवानी,टीकम भाई,जय कलवानी ,प्रकाश लालवानी घनश्याम खियानी आदि। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

आगरा में 201 कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

Image
 आगरा। प्राचीन खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में गणेश महोत्सव का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पीताम्बर वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुईं। नगर भ्रमण के बाद कलश यात्रा कथा स्थल पहुँची, जहां गणपति बप्पा का डोला विराजमान किया गया।कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रीराम कथा का शुभारंभ करते हुए श्रीराम नाम की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति रस में डूबे रहे।इस अवसर पर परीक्षित अजय माहौर एवं सोनिया माहौर,पूनम छतानी,चाँदनी भोजवानी, कीर्ति सेन, प्रीती, ओमबती राजपूत, सीमा, पदमा, सोनिया, नूतन, सरोज, रेनू राजपूत, भगवती देवी, मधु, लालाराम, मुकेश यादव, रति माहौर, भूपसिंह, राकेश महाजन, शंकर, नन्दलाल मौजूद रहे। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

शिवाजी मार्केट एशोशयन द्वारा गणपति बप्पा का भव्य नगर भ्रमण

Image
आगरा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शिवाजी मार्केट एशोशयन द्वारा इस वर्ष  परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ पंडित अवधेश शर्मा जी ने विधि विधान के साथ पूजन कराया, गणपति बप्पा का भव्य फूल डोला नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। डोले के साथ चावला बैंड की मधुर भक्ति धुनो पर भक्तजन नाचते-गाते झूमते हुए "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारे लगाते रहे। पूरे नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण गूंज उठा। शिवाजी मार्केट बिजलीघर स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर पर गणपति जी को विराजमान कर भक्तों ने आरती कर भोग प्रशाद पाया, अध्यक्ष पंकज सचदेवा व संरक्षक श्याम भोजवानी ने बताया अनंद चौदस तक सुबह शाम आरती मे सभी भक्तगण शामिल हो। अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी,  गुरदीप लूथरा, रवि पुरी, अमित भाटिया,प्रदीप लूथरा,राकेश पुरी,दीपक वाधवा,डॉ लोकेश धीगरा, राजीव गिदवानी, सांवल दास, रमेश कुकरेजा, सौरभ बघेल,अशोक खोरेजा, महेश पेंगोरिया,देवेंद्र पहलवान, कैलाश, डोरीलाल, ओमी,ज्ञानेश, राजीव आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

संकट मोचन प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भव्य संगीतमय आयोजन

Image
 दुनिया चले ना श्री राम के बिना,शनिवार तेरा है मंगलवार तेरा है,हे दुःख भजन मारुति नंदन आगरा। आगरा माल रोड़ स्थित जंगल वाले बाबा प्राचीन दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा सुन्दर काण्ड के पाठ हुआ। बलवीर सिंह बल्लो म्यूजिकल गुरप के कलाकारों  द्वारा भव्य संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक बलवीर सिंह द्वारा बाबा के गुणगान करते सुन्दरकाण्ड के मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी भजन सुन भक्त हुवे भावविभोर, संगीतमय दरबार में श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते-नाचते नजर आए। सभी भक्तों ने बाबा के दरबार मे परिवार सहित पहुंचकर, बाबा के भव्य सजे शृंगार के दर्शन कर अपने को भाग्यवान माना, मंदिर भव्य फूल बंगले की अद्भुत छठा ने मन मोहा,मंदिर महंत योगेश प्रकाश भारद्वाज (छोटे गुरु जी) ने कहा जो सच्चे  मन से बाबा के दर्शनों को आता है बाबा सबके संकट हरते है और खुशियों से झोली भरते है,विशाल भंडारे  का सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वातावरण में ‘जय जय श्री हनुमान’ के जयकारे गूंजते रहे। और भक्तगण बाबा का आशीर्वाद पाकर धन्य हुए। मुख्य रूप से महंत योगेश प...

आगरा वनस्थली महाविद्यालय में डिग्रि वितरण

Image
 आगरा_वनस्थली_महाविद्यालय में आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को  छात्र छात्राओं को सत्र 2013-16, 2014-17, 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2021-24, 2018-20, 2020-22, 2022-24  की डिग्रियों का वितरण किया गया।  जिसमे बी ०ए०, बी ०कॉम, बी ०बी ०ए, बी ०सी ०ए, बी०एड व डी० एल० एड० की डिग्रियां शामिल थी।  कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉक्टर आकाश अग्रवाल, एत्मादपुर एस॰डी॰एम सुमित सिंह, मिग्फ़्रे ग्रुप के अध्यक्ष श्री वी.के. मित्तल जी, डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंघल जी, ए.वी.एम.डी. संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान जी, विद्यालय की को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा तथा आगरा वनस्थली महाविद्यालय के हैड ऑफ डिपार्टमेन्ट मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पट्टिका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्...

गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उल्लास से सम्पन्न

Image
 आगरा।आज का दिन सिख समाज के लिए अत्यंत पावन और पवित्र दिवस रहा। गुरुद्वारा साहिब गुरमत प्रकाश बल्केश्वर आगरा में रविवार को धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव अत्यंत श्रद्धा, प्रेम और उल्लास के साथ मनाया गया।भक्तिमय वातावरण में संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की निगी गोद में बैठकर अरदास और भक्ति का रसपान किया। इस अवसर पर हजूरी रागी भाई विकास सिंह, भाई जोगिंदर सिंह एवं अखंड कीर्तनिया जत्था भाई साहिब भाई जसपाल सिंह ने मधुर कीर्तन की सेवा निभाई। गुरुवाणी के शब्दों — “वाहो वाहो बाणी निरंकार है” तथा “नित उठ गावो प्रभ की बाणी, आठ पहर हर सिमरो प्राणी” — से गुरुद्वारा साहिब का पूरा प्रांगण गूंज उठा। प्रकाश उत्सव की संपूर्णता आसा दी वार से हुई। संगत ने बड़े श्रद्धाभाव से कीर्तन की हाजिरी भरी और गुरु की बाणी का रस लिया।इस पावन अवसर पर गुरमीत सिंह, निरंदर सिंह बिंद्रा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी मनीष खोरेजा,मुख़्तार सिंह,सतिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह (सोनू) सहित सेवा समिति के सभी सेवादारों का विशेष योगदान रहा।

श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने मिथिला महल के प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर किया जारी

Image
 जोधपुर के एक राजा के महल की तर्ज पर तैयार हो रहा मनमोहक मिथिला महल मिथिला नगरी में घर-घर होगी दीपावली जैसी आकर्षक सजावट: राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा। कमला नगर में आयोजित होने जा रहे उत्तर भारत के सबसे भव्य और विशाल जनकपुरी महोत्सव में इस बार राजस्थान के जोधपुर शहर के एक राजा के महल की तर्ज पर मनमोहक मिथिला महल तैयार किया जा रहा है। कोलकाता के 70 से अधिक कारीगर उसे दिन-रात मेहनत करके साकार करने में जुटे हैं.. रविवार को कमला नगर स्थित टेंपटेशन रेस्टोरेंट में जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के *अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर)* ने पत्रकारों को उक्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जनक मंच की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 125 फीट रहेगी। महल पर भगवान राम की ध्वज पताका लहराएगी। मंच इस तरह तैयार किया जाएगा कि मंच पर विराजमान भगवान राम, माता जानकी और उनके सभी भाइयों के दर्शन सड़क पर चलता हुआ व्यक्ति सहजता से कर सके.. इससे पूर्व जनकपुरी महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मार्गदर्शक व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), अध्यक्ष ...

जब कोई संगीत को ऊंचाईयों तक ले जाता है,तब प्रिल्यूड व अभिषेक का सपना अभिक्षेत्र बन साकार हो जाता है।

Image
 आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक शिक्षकों में से एक अभिषेक मिश्रा, जो कोरोनाकाल में हमें छोड़ गए थे, की स्मृति में अभिक्षेत्र नामक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन रविवार, दिनांक 24 अगस्त, 2025 को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें स्वरांजली  (गायन) तथा नाद (वादन) नामक दो प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं। आगरा शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर समस्त श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाद (वादन) प्रतियोगिता में सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल से अनमोल शर्मा ने प्रथम, ऑल सेंट स्कूल से शगुन ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से मयंक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरांजली (गायन) प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 से भानुप्रताप ने प्रथम, कर्नल ब्राइटलैंड से वैष्णवी ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से साकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभिक्षेत्र की वार्षिक ट्रॉफ़ी गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 व सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल को प्रदान की गई। समस्त विजेताओं को प...

प्राचीन झूलेलाल मंदिर ताजगंज में भक्ति रस से सराबोर हुई संध्या,किशोर हिरानी के भजनों ने बांधा समां, श्रद्धांलु हुवे,भावविभोर,

Image
 आए चालिए जी महिमा निराली मुहिंजो साईं भरे झोली खाली आगरा।झूलेलाल जी के चालिया महोत्सव के अंतर्गत पवित्र चंद्र दर्शन के अवसर पर रविवार को ताजगंज स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों, पुष्प मालाओं और झंडियों से सजाया गया, जिससे पूरा प्रांगण भव्य और आकर्षक दिखाई दे रहा था।सभी ने परिवार सहित झूलेलाल साईं का आशीर्वाद प्राप्त कर ख़ुशी का इजहार किया। समाज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक किशोर हिरानी ने अपनी सुमधुर आवाज़ में सिंधी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। "वाह वाह सिंधी वाह वाह,,,,आए चालिए जी महिमा निराली मुहिंजो साईं भरे झोली खाली,, प्रसिद्ध भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया। उनके भजनों की गूंज से वातावरण अलौकिक और भावविभोर हो उठा।भजन संध्या के उपरांत मंदिर में विशाल आरती संपन्न हुई। तत्पश्चात् सभी श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किया गया।इस पूरे आयोजन को झूलेलाल मित्र मण्डल एवं झूलेलाल महिला मण्डली ने मिलकर सफल बनाया, जो समाज के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र रहा।मुख्य रूप से शंकर लाल आसवा...

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में बल्केश्वर पार्क में बह रही श्रीमद् भागवत कथा की दिव्य त्रिवेणी, भाव विभोर हो रहे हो हजारों भक्त- श्रद्धालु

Image
 *ब्रज की गोपियों से सीखो भगवान से प्रेम करना..* विषयानंद से निकाल कर ब्रह्मानंद में ले जाती है भागवत कथा: राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू* आगरा। यह मन जो संसार की ओर भाग जाता है, उसे गोविंद की शरण में भागवत कथा ले आती है। विषयानंद से निकालकर ब्रह्मानंद का अनुभव कराती है.. विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बल्केश्वर पार्क में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार शाम यह उद्गार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू* ने खचाखच भरे पंडाल में भाव विभोर हो रहे हजारों श्रद्धालुओं को समझाते हुए कहा कि हम हर पल मौत की तरफ बढ़ रहे हैं, फिर भी जन्मदिन का उत्सव मनाते हैं। परमात्मा ने भेजा था मोक्ष पाने और हम विषय वासना में फँसे हुए है। यह तन मोक्ष का साधन है। हमारा एक एक पल कीमती है।उन्होंने कहा कि हम हैं भगवान के पर हमने मान लिया है कि हम संसार के हैं, जबकि राजा परीक्षित को यह भान हो गया कि मैं भगवान का हूँ। उन्होंने समझाया कि हमें चिंता नहीं प्रभु का चिंतन करना चाहिए। उदासी छोड़कर प्रभु की तरह मुस्कुराना चाहिए। हमें ब्रज की गोपियों की तरह प्रभु की भक्ति करनी चाहिए। इस दौरान मे...

झूलेलाल सांईं के चालीसा के उपलक्ष्य में झूलेलाल मित्र मंडल ताजगंज द्वारा चल रहे चार दिवसीय धार्मिक आयोजन के अंतर्गत दूसरे दिन श्री झूलेलाल मंदिर ताजगंज में साईं झूलेलाल जी की प्रतिमा पर समाजसेवी श्याम भोजवानी व मित्र मंडल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर ज्योति प्रजवलित की झूलेलाल साईं को अर्पित छप्पन भोग लगे,

Image
आगरा। झूलेलाल सांईं के चालीसा के उपलक्ष्य में झूलेलाल मित्र मंडल ताजगंज द्वारा चल रहे चार दिवसीय धार्मिक आयोजन के अंतर्गत दूसरे दिन श्री झूलेलाल मंदिर ताजगंज में साईं झूलेलाल जी की प्रतिमा पर समाजसेवी श्याम भोजवानी व मित्र मंडल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर ज्योति प्रजवलित की झूलेलाल साईं को अर्पित छप्पन भोग लगे, महिला मित्र मंडली द्वारा ईष्ठदेव भगवान झूलेलाल साईं के सिंधी भजनो की प्रस्तुति दी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं और उन्होंने पारंपरिक सिंधी भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। भजनों की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने झूलेलाल भगवान के दरबार में छप्पन भोग अर्पित कर सामूहिक आरती में भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में मित्र मंडल के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा। मुख्य रूप से शंकर लाल आसवानी, श्याम भोजवानी, हरिश्चंद्र मोटवानी,जतिन लालवानी, राजा जेठवानी हरिकिशन आडवाणी, विजय मोटवानी, प्रदीप दीवान, लक्ष्मण बेलानी, अशोक मोटवानी आदि  

ऑल सेंट्स स्कूल में “Who Will Become The Genius?” 4.0 क्विज़ का भव्य आयोजन

Image
ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड, आगरा  ने शनिवार, 23 अगस्त 2025 को बहुप्रतीक्षित WWBTG 4.0 – Who Will Become The Genius? का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अंतर-विद्यालय क्विज़ प्रतियोगिता ने शहर के 24 स्कूलों - बी.डी. कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल , एस.जी. पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लाइफलाइन पब्लिक स्कूल, जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, माहि इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, सिम्पकिन्स स्कूल, सिम्बॉयज़िया स्कूल, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, सचदेवा मिलेनियम स्कूल, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, विजय इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल, शारदा वर्ल्ड स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, नारायण इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंड्रूज़ स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के होनहार विद्यार्थियों को एक मंच पर एकत्रित किया।*प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर श्री त्रिलोक सिंह राणा, प्रो वाइस चेयरमैन श्री युवराज राणा तथा विशिष्ट गेस्ट ऑफ ऑनर – ...

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा ने की अहमदाबाद की मासूम बालक हत्या पर कड़ी निंदा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
 आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा ने अहमदाबाद के नयन संतानी की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। पंचायत ने इस दर्दनाक घटना को समाज और मानवता के लिए कलंक बताया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई। सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी एवं महामंत्री हेमंत भोजवानी ने कहा कि एक मासूम बालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उस परिवार पर जो पीड़ा और सदमा बीत रहा है, उसकी भरपाई संभव नहीं है। पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी सलाहाकार श्याम भोजवानी ने सरकार से मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को न्याय के साथ उचित सहायता प्रदान की जाए।इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद आतवाणी, नंदलाल आयलानी,श्याम भोजवानी,जगदीश डोडानी दौलत खूबनानी, अशोक पारवानी,भोजराज लालवानी, लाल चंद मोटवानी, हरीश टहलयानी, हरीशचंद्र मोटवानी, प्रकाशचंद्र मोटवानी, सहित कई पदाधिक...

इष्टदेव भगवान झूलेलाल के चालिहा पर्व पर गूँजा भक्ति का रंग, भव्य कलश यात्रा से मिली आशीर्वाद की छाँव

Image
 आगरा।चार दिवसीय चालिहा पर्व के प्रथम पावन  अवसर पर महिला मित्र मंडल ताजगंज द्वारा झूलेलाल मंदिर ताजगंज से इष्टदेव भगवान झूलेलाल सांई को समर्पित भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शुभारंभ  सिंधी समाज की  दादी पकानी चाँदनी भोजवानी ने किया श्रद्धालु झूमते-नाचते बैंड-बाजों के साथ दशहरा घाट पहुँचे।जल के देवता भगवान झूलेलाल सांई के चरणों में सभी ने आराधना की और पल्लव की अरदास (प्रार्थना) कर देश मे सुख-समृद्धि, शांति और समाज के कल्याण की प्रार्थना की।पूरे वातावरण में भक्ति, उमंग और आशीर्वाद का अनुपम रंग बिखर गया।महिला मित्र मंडल अध्यक्ष लष्मी ज्ञानचंदानी ने सभी बहिनों का आभार व्यक्त करते हुवे बधाई दी ।पुरे बाजार जगह जगह कलश यात्रा का भव्य स्वगात पुष्प वर्षा के साथ हुआ।कार्यक्रम की व्यवस्था श्री झूलेलाल मित्र मंडली के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया शंकर आसवानी, हरीश मोटवानी  लक्ष्मी ज्ञानचंदानी,चाँदनी भोजवानी,रेनू मोड़वानी, मिष्टी ज्ञानचंदानी, सपना, नंदनी, दिक्षा, काव्या, पूजा,चंदा,जूही, भावना,भावना रूही, कांता, भूमी, कविता, ज्योति, शिल्पा, दिव्या,रचना, जिया, लवीना, लाज, सपना...

डोली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज में‌ निवेश समारोह जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व की भूमिकाओं में नियुक्त किया गया।

Image
आगरा। दिनांक 22 अगस्त को डोली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज में‌ निवेश समारोह जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व की भूमिकाओं में नियुक्त किया गया।  जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मिगफ्रे चेयरमेन श्री वी .के मित्तल जी और को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालन जी व अध्यक्ष श्री मनीष मित्तल जी व को-अध्यक्ष श्रीमती डॉ. स्वाती चंद्र  जी और स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर सिंघल जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सरस्वती की वंदना करके शुरू हुई । इस समारोह में नव-निर्वाचित विद्यालय प्रतिनिधियों (हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन एवं अन्य पदाधिकारी) को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों का पदभार  का चयन मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनुशासन, नेतृत्व एवं सेवा की भावना के प्रति संकल्प लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों ने परेड के माध्यम से चारों हाउस के कप्तान व अन्य विभाग जैसे कल्चर विभाग ,खेल विभाग, विघुत विभाग,लाइब्रेरी विभाग ,अनुशासन विभाग और साइंस विभाग आदि अभिव्यक्तियों से सम्मानित किया। जिसमें सभी...

रुक्मिणी मंगल विवाह की बेला हर आँख हुई नम

Image
   आगरा। आनंद मंगल धाम, मनु बिहार मारुति स्टेट में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर आचार्य कपिल कृष्ण शास्त्री जी ने बड़े ही भावपूर्ण ढंग से कथा का महत्व समझाया। आचार्य जी ने बड़े ही सरल और सरस ढंग से भगवान श्रीकृष्ण की रुक्मिणी मंगल विवाह कथा का वर्णन किया। विवाह प्रसंग सुनकर भक्तजन भावविभोर हो उठे हर आँख हुई नम और कथा स्थल “जय श्रीकृष्ण, जय रुक्मिणी” के जयघोष से गूंज उठा। पूरे धाम में भक्ति और आनंद का अद्भुत वातावरण रहा। मुख्य रूप से पं भूपेंद्र महाराज, पं जयकिशन उर्वी, पं विकास उर्वी,श्याम चाँदनी भोजवानी, दीपक महाराज,हेमंत भोजवानी,संजय नोतनानी, पं अमित शर्मा,के लाल तिरलोकनी, हैप्पी शर्मा अक्षय शर्मा,नानक मनवानी,भगवान अवतानी, भोजराज लालवानी, कन्हैया सोनी,जे पी  धनकर, लखन मानवानी, गोपाल पुऱशनानी, हरीश मतलानी, दौलत साधवानी, विनोद  गिडवानी सुनील मानवानी, कपिल लालवानी, नरेंद्र भगत, अर्जुन दास, गुलाब भाई,लच्छू भाई,शंभू भाई आदि

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...नंदोत्सव के उल्लास में मगन हुई मिथिला नगरी

Image
 आगरा। श्री जनकपुरी महोत्सव महिला समिति द्वारा गुरुवार शाम कमला नगर स्थित टीले वाले मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्मोपरांत नंदबाबा के आंगन में मनाए जाने वाले नंदोत्सव की परंपरा को पुष्प-वर्षा, झूलन आरती और दही-हांडी जैसे आयोजनों ने जीवंत कर दिया। देर रात तक मंदिर प्रांगण “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंजता रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंजू मंगल ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक व रानी सुनयना अंजू अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मधु बंसल, संरक्षक मीरा अग्रवाल एवं संगीता पोद्दार मंच पर उपस्थित रहीं।जनकपुरी महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी एवं सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समिति की संरचना में *वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग और उपाध्यक्ष अंजू, वंदना अग्रवाल, सोनिया शर्मा, इंद्रा अग्रवाल, रिचा मांगलिक, मंत्री मोनिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, साधना वर्मा, शिखा, शुचि अग्रवाल, लक्ष्मी, विनीता अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, राखी अग्रवाल, प्रवीणा पालीवाल, अंशु अग्रवाल, डॉली सिंघल, मिल...

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस पर श्री गोवर्धन पूजन एवं श्रीकृष्ण बाल लीलाओं की कथा का भव्य आयोजन

Image
 श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट बिराज रहो आगरा। आनंद मंगल धाम, मनु बिहार मारुति स्टेट में चल रहे। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस पर श्री गोवर्धन पूजन एवं श्रीकृष्ण बाल लीलाओं की कथा का भव्य आयोजन हुआ। आचार्य कपिल कृष्ण शास्त्री जी ने बड़े ही भावपूर्ण ढंग से श्री गोवर्धन महाराज की कथा एवं नटखट श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। कथा श्रवण कर भक्तजन भावविभोर हो उठे। वृंदावन की भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों की मधुर स्वर लहरियों से पूरा धाम भक्तिमय हो उठा। श्री गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया और “जय श्री गोवर्धन महाराज” के जयघोष के साथ नाचते-गाते भक्ति में सराबोर हुए।मुख्य रूप से पं भूपेंद्र महाराज, पं जयकिशन, उर्वी शर्मा, प्रगति पंडित पं विकास महाराज, पं दीपक महाराज, श्याम भोजवानी,नरेंद्र कश्यप, लक्मण कल्यानी, मुकेश साहनी, योगेश जारानी,रवि तिरलोकनी, लक्मण भावनानी आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra