Posts

Showing posts from September, 2025

सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार

Image
आगरा। सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार में देर रात तक गुरबाणी की अमृत रस धारा बहती रही। लुधियाना से आए भाई राजेंद्रपाल सिंह  (राजू वीर जी) ने गुरबाणी के अनमोल शब्दों से सारी संगत को भावविभोर कर दिया समूह संगत को एक साथ गायन करते देख ऐसे लग रहा था जैसे स्वर्ग कहीं और नहीं बल्कि इस धरती पर है, कथा वाचक भाई गुरविंदर सिंह अमृतसर वालो ने गुरुओ की वडियाई उपमा का वर्णन कथा कर संगत को गुरघर से जोड़ा, हजूरी रागी भाई विजेंद्र सिंह अमोलक कीर्तन से संगत को निहाल किया,गुरुद्वारा माईथान जहां गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने अपने चरण डाले व एक माई( स्त्री) का थान लेकर उसको यह वरदान दिया कि रहती दुनिया तक इस स्थान का नाम माईथान होगा। कीर्तन की समाप्ति पर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान प्रमुख भाई कवलजीत सिंह ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल से जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह, हैड ग्रंथी हरबंस, वीर महेंद्र पाल सिंह, परमात्मा सिंह,गुरमीत सिंह सेठी,गुरु सेवक श्याम भो...

युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

Image
 आगरा।माननीय न्यायमूर्ति प्रयागराज जे जे मुनीर जी प्रशासनिक न्यायाधीश आगरा न्यायालय से युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में युवा अधिवक्ता साथियों ने मुलाकात कर भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए पहले स्वागत किया उसके पश्चात 11समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट ने बताया कि न्यायालय मै व्याप्त समस्याओं को माननीय न्यायमूर्ति ने गंभीरता से लिया और ज्ञापन पर ही माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय को निर्देशित किया कि अधिवक्ताओं के जो चैंबर्स रिपेयर होने है, उनका कोई उपयोगी सामान जैसे टेबल कुर्सी मेज इत्यादि आना है या पुरानी टूटी जाली बदलनी है तो कोई प्रतिबंध न हो। न्यायालय मै लगे सुरक्षा बलों को भी निर्देशित किया कि अधिवक्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार हो एवं गेटों पर उनका उपयोगी सामान सम्मान पूर्वक आने दिया जाएगा पानी की समस्या के समाधान के लिए गंगाजल पाइपलाइन दीवानी के चारों मुख्य द्वारों पर लगाने के लिए आगरा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायाधीश महोदय सामंजस्य स्थापित कर समाधान करेंगे।उन्होंने कहा कि आ...

डोली ज पब्लिक इण्टर कॉलेज में सेवा पखवाड़े के निमित्त चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Image
 आगरा डोली ज पब्लिक इण्टर कॉलेज में सेवा पखवाड़े के निमित्त चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में महानगर मीडिया प्रभारी श्रीमान विक्रांत तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष शिव शैलेंद्र सिंह जी ,मंडल उपाध्यक्ष श्री सचिन मित्तल जी, श्री राजकुमार शास्त्री जी, श्री पल्लव गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी,  निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गिरिराज बंसल जी, वार्ड 56 की माननीय पार्षद श्रीमती पूजा बंसल जी  और भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी व  डॉली' ज पब्लिक इण्टर कॉलेज के डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी उपस्थित रहे चित्रकला प्रतियोगिता में डोली ' ज पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं प्रबंधन समिति का अतुलनीय सहयोग रहा ! इसमें कक्षा 5 से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया !विद्यालय प्रबंधन व अतिथियों द्वारा १/२/३ विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए व सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट्स वितरित की गई! प्रथम पुरस्कार पलक शाक्य ( VI ) द्वितीय पुरस्कार युग वंश  (VII) त...

एन सी आर ई एस के महामंत्री आर.पी सिह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
आगरा। एन सी आर ई एस के महामंत्री आर.पी सिह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन मण्डल चिकित्सालय आगरा छावनी में किया गया जिसमें करीब 70 से 80 कर्मचारियों ने रक्त दान किया एवं एनसीआरईएस, मण्डल कार्यालय आगरा छावनी मे उनकी मौजूदगी में जन्म दिवस मनाया गया। ऐसा शुभ अवसर आगरा मण्डल को प्रथम बार मिला है कि महामंत्री अपने जन्म दिन पर मण्डल में उपस्थित रहें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दीपक गोयल एवं मण्डल सचिव अरूण कुमार शर्मा ने महामंत्री के जन्मदिवस को बड़ी गर्म जोशी के साथ मनाया।सभी मण्डल पदाधिकारी, शाखा पदाधिकारी एवं सदस्यों नें मण्डल कार्यालय में माला, शाल एवं कैक काटकर उनका जन्म दिवस मानाया। इस अवसर पर पी. के. सोनी, सी. एच. सारस्वत, एस. के. पाठक, वंदना गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, जी. एस. शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, गबरू खान, मनोज सिंह, प्रभाव सिंह, राजकुमार सिंह, अभिनव पांडे, अतुल दुबे, दिनेश शर्मा, आदि मौजूद रहें। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

शारदीय नवरात्र अष्टमी पर पंचवटी मंदिर में सम्पन्न हुआ कन्या लांगूर पूजन*

Image
 आगरा। शारदीय नवरात्र की पावन अष्टमी तिथि पर माँ दुर्गा मंदिर, पार्श्वनार्थ पंचवटी कालोनी, ताजनगरी फेज़-2 में भक्ति और आस्था से परिपूर्ण माहौल में कन्या लांगूर  पूजन का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का भावपूर्ण मंदिर पूजन को आना लगा रहा और "जय माता दी" के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पूजन में नन्हीं कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर विधिवत पूजन पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा कराया पूजन-कर सभी भक्तों ने मैया के भाव पूर्वक चरण धोये टीका कलावा व उन्हें अनेको उपहार एवं हलवा चना पुरी प्रसाद अर्पित किए गए। इसके बाद भक्तों ने प्रेमपूर्वक कन्याओं को लंगर कराया। इस अवसर पर पंडित गिरीश उपाध्याय जी ने कथा का सार सुनाते हुए माँ दुर्गा की महिमा और अष्टमी पूजन के महत्व को समझाया उनकी वाणी से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।भक्ति गीतों, माँ के जयकारों से मंदिर का पूरा वातावरण आलोकित रहा, सेवा में रहे पंचवटी परिवार माँ के भक्तगण

आगरा ताजनगरी में महिला मंडल माता की भक्ति में झूमी

Image
 आगरा, ताजनगरी। महिला मंडल, ताजनगरी स्थित पार्श्वनार्थ पंचवटी, फेज़-2 आगरा पर माँ के भव्य दरबार में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। शेरा वाली मैया मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मईया की आराधना की,माँ के दरबार में ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूमते-नाचते रहे और भक्ति भजनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण गूंज उठा, मईया को ताली बजाकर मनाने का यह अनूठा दृश्य श्रद्धालुओं के हृदय को भावविभोर कर गया। सभी ने माँ की चरणों में नतमस्तक होकर आरती उतारी और सुख-समृद्धि की कामना की, आयोजन में महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही और पूरे परिसर में उल्लास एवं आस्था का रंग छा गया, महिला मंडल द्वारा नवमी पर भव्य डांडिया महोत्सव पंचवटी पार्क में किया जाएगा।

आगरा खंदारी कालेज परिसर स्थित राव कृष्णपाल सिंह सभागार में किया गया रूह रिहान सिंधी में कार्यक्रम का आयोजन

Image
 *सच्चा खजाना बैंक बैलेंस नहीं आपके जीवन के मूल्य हैं* आगरा। सच्चा खजाना आपका बैंक बैलेंस नहीं बल्कि आपके जीवन के मूल्य हैं। जीवन में सादगी, सेवा और सत्य की मनुष्य का वास्तविक आभूषण है। इंसान के दुखों का कारण उसकी तृष्णा है। खंदारी कालेज परिसर स्थित राव कृष्णपाल सिंह सभागार में आयोजित रूह रिहान सिंधी में कार्यक्रम में आज दीदी कृष्णा ने अपने आर्शीवचन में यह बात कही। युवाओं से आह्वान किया कि वह तकनीक और आधुनिक साधनों के साथ-साथ संस्कार और मानव मूल्यों को भी अपनाएं। खंदारी कालेज परिसर स्थित राव कृष्णपाल सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीदी कृष्णा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिंध हेप्लेज संस्था के अध्यक्ष सुरेश सीतलानी,सचिव महेश मंघरानी भी उपस्थित थे। दीदी कृष्णा का स्वागत स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। दीदी कृष्णा ने आर्शीवचन में बोलते हुए कहा कि समाज में प्रेम, करुणा और सहिष्णुता के बिना प्रगति अधूरी है। साधू वासवानी मिशन के सिद्धांतों को बताते हुए कहा कि मिशन सदैव सेवा शिक्षा, व स्त्रियों व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। कार्यक्रम के प्रारम्भ...

शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, आगरा के रवीकांत जी को मिली अहम जिम्मेदारी

Image
 आगरा, शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ, जो गुरु रविदास जी के उपदेशों के प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय है, ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कई वरिष्ठ समाजसेवियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं,इस क्रम में आगरा के श्री रवीकांत जी को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया है, आगरा सहित पूरे ब्रज क्षेत्र में हर्ष की लहर है, संगठन का मानना है कि रवीकांत जी के अनुभव और सक्रियता से संस्था के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को और गति मिलेगी,राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था गुरु रविदास जी के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक उत्थान एवं राष्ट्रीय एकता के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी,हर्ष व्यक्त करने वालो में,रामबाबू हरित, समाजसेवी श्याम भोजवानी, मंजीत यादव देवकीनंदन सोनी, निखिल जैन, विजेंद्र सिंह,सौरभ कांत,अशोक कदम आदि. *Jarnlista, Satish Mishra, Agra*

आगरा वनस्थली विद्यालय में धूमधाम से हुआ नवरात्रि उत्सव* ✨

Image
आगरा वनस्थली विद्यालय में नवरात्रि उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नौ देवियों के स्वरूप प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग डांडिया समारोह ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रावण दहन रहा, जिसमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक इस ऐतिहासिक परंपरा का आनंद लिया।इस अवसर पर MIGFRE के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चन्द्रा, अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंघल तथा AVMD इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहीं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की।श्री वी.के. मित्तल ने कहा कि “ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।”श्री मनीष मित्तल ने बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।श्...

यमुना मैया के पावन तट पर व कैलाश मंदिर की तलहटी में निर्माणाधीन सेवा समर्पित संस्था : सेवाधाम वृद्धाश्रम

Image
 आगरा। प्राचीन श्री कैलाश मंदिर आगरा की तलहटी में, मां कालिंदी के पावन तट पर कैलाश दाऊजी मार्ग पर निर्माणाधीन सेवाधाम वृद्धाश्रम एक ऐसा प्रकल्प है जहां पीड़ित मानव की सेवा ही नहीं बल्कि उसके उत्तम स्वास्थ्य और प्रकृति के सुरम्य वातावरण सहित अन्य समस्त आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। आज हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने यहा दौरा किया, और जानता से अपील कि ज्यादा से ज्यादा लोग निर्माणधीन सेवा धाम वृंदाश्रम में अपनी सेवाएं देकर इस नेक काम का हिस्सा बने।यहां पर रहने वाले समस्त आश्रमवासियों को प्राकृतिक  वातावरण  के उद्देश्य से आश्रम का एक बहुत बड़ा भाग हरियाली के लिए आरक्षित किया गया है। बड़े-बड़े पार्कों की स्थापना व छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। आगरा शहरवासी ही नहीं अपितु निकटतम सभी जनपदों के लोग भी इस आश्रम में आकर मनमोहक प्रकृति सुशोभित वातावरण का लाभ ले सकते हैं। सेवाधाम वृद्धाश्रम केवल वृद्धों के आश्रम तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस प्रकृति सुशोभित एवं अध्यात्म-पोषक वातावरण में सामान्य व्यक्ति ...

गुरु तेग बहादुर पातशाह जी का लड़ीवार 13-13 समागम बड़ी श्रद्धा व प्यार से मनाया गया)

Image
हर जस रे मना गाए लै, जो संगी है तेरो,  तिलक जंजू राखा प्रभ ताका,कीनो बडो कलू महि साका, आगरा। गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 साला शताब्दी समागम की कीर्तन श्रृंखला में भव्य कीर्तन समारोह का आयोजन गुरुद्वारा शहीद नगर में किया गया, ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा रेहरास साहिब की वाणी के पाठ के उपरांत कथा वाचक भाई गुरविंदर सिंह SGPC श्री अमृतसर साहिब वालो ने संगतो को गुरु तेग बहादुर साहिब जी की जीवनी पर गुरमत विचार सांझा किये, हजूरी रागी भाई जगतार सिंह ने मधुर कीर्तन से संगत को निहाल किया उसके बाद हरमन प्यारे गुरु के कीर्तनकार भाई वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रसना द्वारा गुरु तेग बहादुर पातशाह जी की अमृतमई बानी का गायन करके सभी को भाव विभोर कर दिया उन्होंने  "हर जस रे मना गाए लै जो संगी है तेरो " का गायन किया और बताया की गुरु तेग बहादुर पातशाह जी की बानी इंसान के जीवन के सच को बताती है और जीवन की सच्चाई क्या है इस वाणी से हमें रोशनी मिलती है उन्होंने कहा गुरु तेग बहादुर जी की वाणी की शुरुआत त्याग से होती है भाव अपने मन में से दुर्गुणों का त्याग करना है विकारों का त्याग करना है और स...

नवाचार, संस्कार और मनोरंजन का रात्रि शिविर में हुआ अनूठा संगम

Image
 आगरा। पूरे भारत में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अकेला ऐसा विद्यालय है, जहाँ विगत 21 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रात्रि शिविर (ओवर नाइट कैंप) का आयोजन विद्यार्थियों के अंदर जीवनोपयोगी मूल्य - आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग, प्रेम तथा भाईचारे की भावना का विकास करके उनके व्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से किया जाता है।इस वर्ष शिविर 27 सितंबर, शनिवार को अपराह्न 2:30 बजे से 28 सितंबर, 2025 प्रातः 10ः00 बजे तक कक्षा नर्सरी (3.5 वर्ष के आयु के बच्चे) से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अत्यंत हर्ष  एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 550 से अधिक विद्यार्थी अपने अभिभावकों के बिना विद्यालय परिसर में रहे। शिविर में छात्रों के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विद्यालय की नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय परिसर में रहे। शिविर में मुख्य अतिथि डॉ.शरद गुप्ता तथा डॉ. रुचि गुप्ता, विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शलब गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अतिथिगण कविता अग्रवाल, शोभा जैन, अजय शर्मा, ब...

तीन वचन पर आज सिंध हेल्पेज की दीदी कृष्णा देंगी आर्शीवचन

Image
 शाम सात बजे खंदारी कालेज परिसर स्थित राव कृष्णपाल सिंह सभागार में होगा रूह रिहान सिंधी में कार्यक्रम का आयोजन  आगरा। तनावपूर्ण और व्यस्त जीवन शैली के दौर में परिवार को सम्भालना, बच्चों को सही संस्कार और समाज को सही दिशा कैसे मिले इस विषय पर प्रमुख साधु वासवानी मिशन, पुणे व सामाजिक संस्था सिंध हेल्पेज की दीदी कृष्णा आर्शीवचन देंगी। आरबीएस कालेज परिसर स्थित राव कृष्णपाल सिंह सभागार में 28 सितम्बर तो शाम 7 बजे से दीदी कृष्णा के आर्शीवचन कार्यक्रम (रूह रिहान, सिंधी में) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आज कमला नगर स्थित आनन्द भवन में आयोजन समिति के सदस्यों ने आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर दीदी कृष्णा भी मौजूद थीं। उन्होंने तीन वचन के बारे में बोलते हुए कहा कि आत्म शक्ति, बच्चों की परवरिश और परिवार को सम्भालना आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती है। हम अपनी आत्मा को कैसे पहचाने और शक्तिशाली बनाएं। बच्चों की परवरिश में बच्चों को समय, संस्कार व प्यार देना, परिवार को सम्भालना जैसे विषय पर कल विस्तार से दीदी कृष्णा श्रद्धालुओं को दिशानिर्देश देंगी। सिंध हेप्लेज के अध्...

गुरुद्वारा शाहगंज संगत द्वारा रामलाल वृद्ध आश्रम में 50 गद्दों की सेवा के साथ गौ सेवा

Image
 आगरा। धन गुरु नानक की कृपा एवं संगत के सहयोग से सेवा कार्यों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गुरुद्वारा  शाहगंज, आगरा की ओर से रामलाल वृद्ध आश्रम में 50 गद्दे कवर सहित भेंट किए गए,वह गौ सेवा कार्य में सामग्री  सेवा की,गुरुसेवक श्याम भोजवानी ने बताया ।इस सेवा कार्य में संगत का विशेष योगदान रहा, सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए गुरद्वारा प्रधान बॉबी आनंद ने कहा कि गुरु महाराज की रहमत से ही यह सेवाएं संभव हो पाती हैं, उन्होंने संगत के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास जताया कि आगे भी इसी प्रकार सभी के सहयोग से सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे,रामलाल आश्रम के मुख्य सेवादर शिव प्रसाद शर्मा द्वारा सेवा कार्य करने वाले सभी अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया।सेवा में रहे बॉबी आनंद, कमल मतलानी, मोहन गनवानी, पलक मतलानी, कुणाल नैनानी, सचिन आदि

साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित अमृत वेेला चिलिया का शुभारंभ,

Image
 आगरा, गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर अमृत वेला चिलिया का आयोजन बड़े श्रद्धा एवं उत्साह के साथ गुरुद्वारा शाहगंज, आगरा में प्रारंभ किया गया है, यह कार्यक्रम 27 सितम्बर से लेकर 5 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 3:30 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा,इस पावन अवसर पर भाई साहब गुरप्रीत सिंह जी (रिंकू वीर जी) द्वारा सिमरन एवं कीर्तन की अमृतमयी रसधारा बिखेरी जाएगी, संगत को गुरुबाणी का अमृत पान कर आत्मिक शांति और आनंद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा,संगतो से दोय हथ जोड़ बेनती परिवार सहित पहुंचकर धन धन गुरु नानक देव जी के घर की खुशियाँ प्राप्त करें,बेनती करता।प्रधान बॉबी आनंद,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,मोहन गनवानी,लव पोपली,अजय अरोड़ा,रोशनी कुकरेजा,वर्षा कर्मचंदानी,गुरुद्वारा शाहगंज प्रबंधन समिति एवं अमृत वेला परिवार ने समस्त संगत से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और गुरु की कृपा प्राप्त करने का निवेदन किया है। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

गुरुद्वारा दशमेश दरबार, में गुरु तेग बहादार साहिब जी की 350 वीं शहीदी को समर्पित कीर्तन दरबार 28 सितंबर

Image
 आगरा, धन श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी एवं उनके साथ शहीद हुए प्यारे सिख भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित एक अमृतमयी कीर्तन दरबार का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है,यह भव्य समागम आगामी रविवार, 28 सितम्बर 2025 को सायं 7 बजे से गुरुद्वारा शहीद नगर, विभव नगर, आगरा में सम्पन्न  होगा,गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बैठक कर बताया,सायं 7:00 बजे पाठ श्री रहिरास साहिब अपरान्त कीर्तन की हाजिरी – भाई जगतार सिंह जी (हजूरी रागी) द्वारा8:00 बजे से  गुरवाणी शब्द कीर्तन वीर महेन्दरपाल सिंह जी (सुखमनी सेवा सभा, आगरा)द्वारागुरु की अरदास हुकमनामा के साथ गुरु का अटूट लंगर वर्ताया जाएगा,गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा गुरु तेग बहादर साहिब जी की 350वीं शहीदी समागम लड़ी समर्पित में ज्यादा से ज्यादा संगत पहुंचकर गुरु की खुशियाँ पाओ जी,बेनती कर्ता, प्रधान हरपाल सिंह, राजु सलूजा, श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबरोय, सुरेंद्र सिंह लवली,देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लाड़ी,  हरजीत सिंह ...

गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ अप्सा फिएस्टा 2025 के पोस्टर का विमोचन

Image
 एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा अप्सा द्वारा प्रतिवर्ष साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक पखवाड़े का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य आगरा शहर के विविध विद्यालयों के छात्रों को परस्पर एक-दूसरे से जोड़ना व उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। इसी के अंतर्गत *आज, 25 सितंबर, 2025 को गायत्री पब्लिक स्कूल, वजीरपुरा में अप्सा फिएस्टा के वार्षिक पोस्टर का विमोचन हुआ।अप्सा के वार्षिक साहित्यिक, सांस्कृतिक फिएस्टा का शुभारंभ शुक्रवार, 3 अक्टूबर को कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में तथा पुरस्कार वितरण समारोह 17 अक्टूबर, 2025 को सेंट एंड्रयूज स्कूल में होगा।इस वर्ष फिएस्टा के अंतर्गत निम्न गतिविधियाँ सम्मिलित हैं- ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एकल व  समूह गायन, निबंध लेखन (हिंदी व अंग्रेजी) वाद-विवाद (हिंदी व अंग्रेजी), एकल व समूह नृत्य, रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रैस, एल्यूक्यूशन, कलात्मक लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्वीमिंग, खो-खो, बॉक्सिंग, बॉस्केट बॉल, बॉलीबॉल, बैंडमिंटन, जिमनास्टिक, शतरंज, टेबल टैनिस, ताइक्वांडो, फुटबॉल, कबड्डी आदि। डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष)* ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता...

महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष में डाली' ज पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं को कमला नगर थाने में एक दिन की थाना अध्यक्ष व डे ऑफिसर नियुक्त करने के संदर्भ में

Image
 आगरा। कमला नगर पुलिस चौकी में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया जिसमें .डॉली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज कि  एक छात्रा को थाना अध्यक्ष और दूसरी छात्रा को डे ऑफिसर नियुक्त  किया गया ! बड़ा गर्व का विषय है कि डॉली' ज पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की थाना अध्यक्ष बनी चाहत ने बहुत से गंभीर मामलों के शिकायतकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना ! एक पारिवारिक मतभेद से पीड़ित पति पत्नी जो की आपसी मतभेद के कारण अलग होने की अपील लेकर थाने आकर शिकायत दर्ज कर रहे थे उनसे थानाअध्यक्ष बनी चाहत ने मुलाकात की वह उन्हें गंभीरता से उनके परिवार व बच्चों की तरफ आकर्षित कर उनका आपसी मतभेद सुलझा दिया ! दोनों पति-पत्नी ने बिटिया चाहत का दिल से धन्यवाद किया। महिला सशक्तिकरण दिवस पर एक दिन के लिए डे ऑफिसर नियुक्त तमन्ना ने सभी पुलिस कर्मियों व स्टाफ से मीटिंग कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना वह अपनी प्यारी सूझबूझ के साथ उन्हें मोटिवेट कर उनकी समस्या का समाधान किया !डॉली ज पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मित्तल जी व डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल जी  विद्यालय प्रधानाचार्या  नूपुर सिंघल ज...

सीताराम मंदिर की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के पोस्टर का हुआ विमोचन

Image
 आगरा। सीताराम मंदिर की डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के इतिहास पर बन रही फ़िल्म के पोस्टर का लांच किया गया। वजीरपुरा स्तिथ सीताराम जी के मंदिर में डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया। फ़िल्म में मंदिर के ४०० वर्ष का इतिहास और मंदिर के कार्यकलापों का विवरण दिखाया गया है। सावन के सोमवार हों या नवरात्रि के माता के हवन आदि फ़िल्म में दिखाया गया है, सीताराम मंदिर प्राचीन है, माँ बगलामुखी का साक्षात दरवार है। हनुमान जी अपने प्रभु राम को सीधे देख रहे हैं। और साथ ही शिव का परिवार यानी नर्मदेश्वर महादेव जी, भक्तगण प्रतिदिन मंदिर आकर ऊर्जा लेते हैं। मंदिर में प्राचीन आर्च बने है। जो इसकी प्राचीनता दिखाते हैं। फ़िल्म जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी, आज मंदिर प्रांगण में फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया। फ़िल्म को लिखा और निर्देशित किया सूरज तिवारी ने है। फ़िल्म के डी ओ पी सुनील राज है,असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज शर्मा हैं, पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य अंशु सिनेमाफ़ाई कर रहे हैं, वॉइस ओवर का कार्य ब्रजवुड स्टूडियो के कुष्मेन्द्र का है। आज की पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से लंगड़े की चोकी के महंत ...

दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, भक्त झूमे भक्ति रस में

Image
 आगरा, नवरात्रि के पावन अवसर पर माल रोड स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार रात्रि भव्य संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, विख्यात भजन गायक श्री ब्रज किशोर भैया जी के सुमधुर सुरों और भावपूर्ण प्रस्तुति ने वातावरण को रामभक्ति से सराबोर कर दिया।“श्रीराम जय राम जय जय राम” और “पवनसुत हनुमान की जय” जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचते-गाते रहे, मंदिर प्रांगण गगनभेदी जयघोषों से गूंज उठा,मंदिर के महंत योगेश भारद्वाज (छोटे गुरु जी) के सानिध्य में भक्तों ने बाबा के अद्भुत श्रृंगार और रंग-बिरंगे पुष्प बंगले के दर्शन कर आत्मिक आनंद पाया, आयोजन उपरांत विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया,पूरे कार्यक्रम में आस्था, संगीत और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, देर रात तक भक्तजन हनुमान जी के दरबार में भक्ति रस में लीन रहे,मुख्य रूप से मौजूद महंत योगेश भारद्वाज (छोटे गुरु जी)अमित कपूर, पंकज भाई, गोपाल शुक्ला, हर्षिल भोजवानी, अमित, टीकम सिंह, मनोज गुप्ता, माधव भारद्वाज, रामनिवास गुप्ता, आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

डॉ. गिरधर शर्मा को मिला ’राष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड 2025'

Image
आगरा। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व और योगदान के लिए सेंट  एंड्रयूज ग्रुप के सी एम डी, डॉ गिरधर शर्मा को नेशनल लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें इंडिया जीनियस अवार्ड्स 2025 के अंतर्गत प्रदान किया गया।  प्रयास स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इंडिया जीनियस अवॉर्ड सेरेमनी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान ने डॉ गिरधर शर्मा को नेशनल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया । इस अवसर पर  डॉ शर्मा को न केवल उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए, बल्कि स्कूल को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए नवाज़ा गया।  उपरोक्त अवॉर्ड ने संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। विद्यालयपरिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और भविष्य में भी शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया है। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

शारदीय नवरात्र पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलित

Image
 *हे मां मुझको ऐसा घर दो, जिसमें तुम्हारा मंदिर हो…* आगरा, शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन की ओर से श्रीराम-हनुमान मंदिर परिसर में मां दुर्गा का भव्य दरबार सजा, प्रथम दिवस श्रद्धालुओं ने विधि-विधानपूर्वक मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि की मंगल शुरुआत की,पूजा-अर्चना न पंडित कमलकांत शास्त्री व अवधेश शर्मा के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी व आज़ाद जैन ने माता रानी को भव्य लाल चुनरी अर्पित कर सभी के मंगल की कामना की,विशाल आरती के साथ गूंजते भक्ति-भजनों पर भक्तगण झूम उठे,नवरात्रि के पावन दिनों में प्रतिदिन प्रातः व सायं मंदिर में मां की भव्य आरती होगी, साथ ही प्रसाद वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम में अध्यक्ष पंकज सचदेवा,संरक्षक श्याम भोजवानी,आज़ाद जैन,प्रदीप लूथरा, अशोक भाटिया,राहुल चोपड़ा, मोहर सिंह, सौरभ बघेल, रमेश कुकरेजा, ओमी सहित अनेक पदाधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आप्टा वृद्धजन आश्रम में खाद्य सामग्री और वस्त्रो का वितरण

Image
 आगरा- ऑल प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा चलाई जा रही कृष्ण सुदामा योजना के तहत आप्टा के शिक्षकों ने रुनकता स्थित वृद्धजन आश्रम में खाद्य सामग्री व वस्त्रों का  वितरण कर वृद्ध जनों का किया सम्मान । आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया आप्टा की कृष्ण सुदामा योजना के तहत आप्टा के शिक्षक जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर खाद्य सामग्री, वस्त्र और किताबों का वितरण करते रहते हैं। उपस्थित रहे ।डॉ सुनील उपाध्याय,मुकेश मीरचंदानी, राजकुमार गुप्ता डॉ दयाल सरन, वैभव बंसल, नीरज शर्मा, चेतन शर्मा, यश गर्ग, पीयूष सिंह अश्विनी कुमार आदि। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

धूमधाम से निकाली गई ताजगंज की प्राचीन श्रीराम बारात*

Image
 *रथ पर सवार सिया को ब्याहने चले प्रभु श्रीराम, फूलो से महका आंगन* आगरा। रथ पर सवार प्रभु राम के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो रहे। जय श्री राम के उदघोष से रामबारात मार्ग गुंजायमान हो रहा। अपने आराध्य प्रभु राम की झलक देखने को भक्त आतुर दिखे। सभी रथों के आगे चल रहे बैंड धार्मिक गीतों की स्वर लहरियाँ बिखेर रहे ताजगंज में श्रीराम बारात कमेटी द्वारा 68 वर्ष पुरानी रामबारात निकालने परम्परा को कायम करते हुए रामबारात को शाम सात बजे शुरू कर दिया गया।ताजगंज की प्राचीन रामबारात शनिवार शाम को कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर से मंदिर के महंत पिंटू मिश्रा ने पूजन के बाद प्रारंभ हई। कमेटी के पदाधिकारियों के साथ छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने स्वरूपों की आरती की। इस मौक़े पर राम बारात कमेटी द्वारा ममता टपलू, श्याम भोजवानी, अमीर सिंह फौजदार, सौरभ दुबे, राजा सहित अनेको  अतिथियों का पुष्प माला व पटका पहनाकर स्वागत किया  बारात में सबसे आगे ऊंट और घोड़ों पर डोल और तांसे बजाते हुए कलाकार चल रहे थे। एक के बाद एक आकर्षक झांकी भी शामिल रहीं। काली माता का अखाड़ा, खाटू श्याम जी की झांकी...

क्या भौतिक सुख ही असली सुकून का रास्ता है?या मन की शांति भी जीवन का वास्ता है

Image
 आगरा। जीवन की भागदौड़ में हम अकसर भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर बढ़ते चले जाते हैं परंतु क्या ये हमें सच्ची संतुष्टि और शांति दे पाते हैं? क्या हमने कभी सोचा है कि जीवन का असली उद्देश्य क्या है? क्या यह सिर्फ धन-दौलत और पद-प्रतिष्ठा के लिए है या कुछ और भी है?ऐसे ही सवालों के जवाब खोजने के प्रयास में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा में श्री सोमदेव त्यागी जी (जीवन विद्या कार्यक्रम के सूत्रधार, प्रसिद्ध मार्गदर्शक और सलाहकार, जो मानव मूल्यों और नैतिकता को समाज के हर क्षेत्र में फैलाने के लिए के लिए प्रतिबद्ध हैं) के द्वारा "हमने बहुत कुछ पा लिया....... परंतु वास्तव में क्या यह मायने रखता है?" विषय पर एक दिलचस्प, आत्मीय व ज्ञानवर्धक संवादात्मक सत्र का आयोजन दिनांक 20 सितंबर, 2025 को किया गया। सोमदेव जी 25 वर्षों से जीवन विद्या के सूत्रधार हैं। जीवन विद्या एक औपचारिक शिक्षण कार्यक्रम है जो अनौपचारिक, संवादात्मक तरीके से संचालित होता है। इसका उद्देश्य व्यक्तियों को स्वयं, परिवार, समाज और प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।यह विद्या मध्यस्थ दर्शन पर आ...

गुन गोबिंद गाइओ नही जनमु अकारथ कीनु,कहु नानक हरि भजु मना जिह बिधि जल कउ मीनु

Image
 आगरा,धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तथा भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस्त्री सत्संग सभा द्वारा, गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर में विशेष कीर्तन समागम बड़े श्रद्धा और सत्कार के साथ गुरु महाराज जी की हजूरी में सम्पन्न,हजूरी रागी भाई जगतार सिंह व गुरु प्यारी साध संगतो ने नवें महले के श्लोकों का गायन किया,ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा अरदास हुकमनामा लिया साध संगत ने  नतमस्तक होकर गुरुमहाराज के चरणों में माथा टेका और परिवार सहित इस पावन अवसर की खुशियाँ अपनी झोली भरी, पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं की अद्भुत छटा बिखरी रही,इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब की इस्त्री सत्संग सभा एवं प्रबंधक कमेटी ने संगत का जीआया नु कर धन्यवाद किया,मुख्य रूप से हरविंदर कौर जुल्का, जसविन्दर कौर,  चांदनी भोजवानी,कुलबीर कौर,हैप्पी बहन, हरजिंदर कौर,रंजीत कौर, सिमरन कौर, शरण कौर, अमरजीत कौर,इक़बाल कौर, दीपा कालरा, सरबजीत कौर,सर्वरण कौर, गुरजीत कौर,

प्रभु श्री रामजी की बारात में जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समाँ*

Image
 आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत कमला नगर में गुरुवार शाम को जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।छात्रों द्वारा  मंगल भवन अमंगल हारी ने जनकपुरी महोत्सव के प्रथम दिवस पर श्रीराम जी की बारात के अवसर को और भी गरिमामयी बना दिया। बच्चों ने अपनी भूमिका, अभिनय और नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश, जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा व मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन जी ने जनकपुरी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और बताया कि जिस तरह श्री राम जी के आगमन पर दीपोत्सव हुआ था उसी तरह यह जनक महल भी जगमगा रहा है l हर जगह भक्तिमय माहौल हो रहा है l   विद्यालय डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने सभी को इस सफल प्रस्तुति पर  हार्दिक बधाई दी और पूरे आयोजन में सभी के साथ मौजूद रहे। जनकपुरी महोत्सव में विद्यालय के छात्रों की इस रचनात्मक और सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों को रामभक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत अनुभव कराया।  'गाइए गणपति ...

1 UP गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित CATC-07 कैंप में ARO की कर्नल का प्रेरणादायक व्याख्यान, छात्राओं को सेना में करियर हेतु किया प्रेरित

Image
  आगरा, 17 सितंबर 2025 1 UP गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में श्री राजेन्द्र सिंह कॉलेज, धीमीश्री आगरा में col शिव बालक मिश्रा के निर्देश में संचालित CATC-07 के अंतर्गत आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें कर्नल इशिता ने उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना में करियर के लिए प्रेरित किया। ए आर ओ की कर्नल ने अपने संबोधन में न केवल भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका और अवसरों पर प्रकाश डाला, बल्कि उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा,भारतीय सेना आज महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान कर रही है। एनसीसी के माध्यम से छात्राएँ न केवल सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, बल्कि वे राष्ट्र सेवा की दिशा में एक मजबूत आधार भी तैयार कर रही हैं।उनका यह व्याख्यान कैडेट्स के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक और मार्गदर्शक सिद्ध हुआ। कई कैडेट्स ने भविष्य में भारतीय सेना से जुड़ने की आकांक्षा भी व्यक्त की। इस दस दिवसीय शिविर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ— जैसे ड्रिल प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता अभ्यास, फायरिंग, मैप...

पितृपक्ष के पावन दिनों में श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मोक्षधाम ताजगंज मंदिर हॉल में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Image
 आगरा। पितृपक्ष के पावन दिनों में श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मोक्षधाम ताजगंज मंदिर हॉल में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, भक्तों ने वीर बजरंगी हनुमान जी एवं भगवान श्रीराम की महिमा का रसपान किया,सुन्दरकाण्ड भक्त मंडल कलाकारों द्वारा भजनों ने माहौल को भक्ति रस से भर दिया,कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार जिंदल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तारा चन्द्र गोयल,मंत्री प्रशांत गुप्ता, मोक्षधाम प्रबंधक मनोज शर्मा,समाजसेवी श्याम भोजवानी,अनुज राठी,संजीव फौजदार,राजीव गुप्ता,राकेश गर्ग,बिपिन जिंदल, विनोद शर्मा,वसुदेव नंदन,विकास,भोले,संस्कार व पदाधिकारी  श्रद्धालु उपस्थित रहे,भक्ति, श्रद्धा और संस्कारों से ओतप्रोत यह आयोजन सभी के लिए पुण्यदायी सिद्ध हुआ, Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

गुरुद्वारा गुरु का बाग, मधुनगर, आगरा में ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर महान कीर्तन दरबार

Image
 आगरा। गुरुद्वारा गुरु का बाग, मधुनगर में ‘बंदी छोड़ दिवस’ के पावन अवसर  पर 20 और 21 सितम्बर 2025 को भव्य कीर्तन समागम ।20 सितम्बर (शनिवार) को शाम 7,30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक वह 21 सितम्बर (रविवार) को प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक महान कीर्तन दरबार सजेगा,कीर्तन समागम मे प्रसिद्ध कीर्तनीय जत्था  भाई भूपिंदर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं कथा वाचक भाई अंग्रेज सिंह जी हेड ग्रंथी गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, दिल्ली संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल करेंगे,गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने समस्त संगतो से दोये जोड़ बेनती परिवार सहित दो दिवसीय कीर्तन समागम में आकर गुरमत विचार, शबद-कीर्तन का लाहा ले गुरमुख बने, गुरु का अटूट लंगर बरतेगा,मुख्य रूप से बेनतीकर्ता.नरेंद्र सिंह लालिया, अर्जिदर पाल सिंह,श्याम भोजवानी, मलकियत सिंह, सतनाम सिंह, जगजीत सिंह वाधवा, राजवीर सिंह, अरविंदर पाल ओबरोय, सुरेंद्र सिंह,अमरजीत सिंह,जसप्रीत सिंह मेहर, रंजीत सिंह, रविंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह सोबती, Jarnalist, Satish Mishra, Agra