सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार
आगरा। सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार में देर रात तक गुरबाणी की अमृत रस धारा बहती रही। लुधियाना से आए भाई राजेंद्रपाल सिंह (राजू वीर जी) ने गुरबाणी के अनमोल शब्दों से सारी संगत को भावविभोर कर दिया समूह संगत को एक साथ गायन करते देख ऐसे लग रहा था जैसे स्वर्ग कहीं और नहीं बल्कि इस धरती पर है, कथा वाचक भाई गुरविंदर सिंह अमृतसर वालो ने गुरुओ की वडियाई उपमा का वर्णन कथा कर संगत को गुरघर से जोड़ा, हजूरी रागी भाई विजेंद्र सिंह अमोलक कीर्तन से संगत को निहाल किया,गुरुद्वारा माईथान जहां गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने अपने चरण डाले व एक माई( स्त्री) का थान लेकर उसको यह वरदान दिया कि रहती दुनिया तक इस स्थान का नाम माईथान होगा। कीर्तन की समाप्ति पर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान प्रमुख भाई कवलजीत सिंह ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल से जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह, हैड ग्रंथी हरबंस, वीर महेंद्र पाल सिंह, परमात्मा सिंह,गुरमीत सिंह सेठी,गुरु सेवक श्याम भो...