Posts

Showing posts from October, 2024

श्री अखंड साहिब जी के पाठ के आरंभता के साथ पूजनीय योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी वार्षिक समागम श्रद्धा भाव के साथ मनाया

Image
 श्री अखंड साहिब जी के पाठ के आरंभता के साथ पूजनीय योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी  वार्षिक समागम श्रद्धा भाव के साथ मनाया ।आगरा स्वामी गुरमुख दास उदासीन बाबा रंगूराम धाम प्राचीन सिंध सनातन मंदिर कैलाशपुरी आगरा पर पूजनीय योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाया स्वामी गुरमुख दास उदासीन दास दीपक द्वारा शब्द कीर्तन कथा सत्संग की अमृत वर्षा के साथ श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ की आरंभता हुई दुर दराज से आई संगतो ने गुरु घर आकर गुरु महाराज जी के आगे अरदास शीश नवा  गुरुघर की खुशियो से अपनी झोली भरी मुख्य रूप से मौजूद सावित्री पमनानी, चांदनी भोजवानी, पूनम छत्तानी,मालती शर्मा, हीरा नवलानी, मोहिनी चंदानी, जीआ पमनानी, भाविका उदासीन, कीर्ति उदासीन, राजेश लालवानी, शंकर लाल मुखी, ओम प्रकाश भगत, हर्षित उदासीन आदि गुरु सेवक श्याम भोजवानी नंदलाल छत्तानी ने बताया श्री अखंड साहिब जी के पाठ के भोग 2,11, 2024 को दोपहर 1:00 उपरांत लंगर

दीपावली की शुभकामनाओं के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के सैफई निवास पर मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सचिव ममता टपलू वरिष्ठ सपा नेता श्याम भोजवानी

Image
 दीपावली की शुभकामनाओं के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के  सैफई  निवास पर मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सचिव ममता टपलू वरिष्ठ सपा नेता श्याम भोजवानी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा प्रदेश सचिव ममता टपलू को  कर्मठता मेहनत के लिए छावनी विधानसभा 2027 की तैयारी में जुट जाने का आशीर्वाद दिया वह सभी के लिए मंगल कामना का संदेश दीपावली शुभस्य शुभं, सुखसमृद्धिमय जीवनं। धन-धान्य-समृद्ध्या च, यशः-कीर्तिमय जीवनं।" मुख्य रूप सेप्र देश सचिव ममता टपलू वरिष्ठ नेता श्यामभोजवानी,वेद प्रकाश चौधरी महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मोहित राठौर, हफीज मेव,योगेश राजपूत,सुरेन्द्र सिकरवार, शिव कुमार तोमर,रज़ा अहमद,

पूजनीय योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 31अक्टूबर से 2 नवंबर

Image
  आगरा। स्वामी गुरमुख दास उदासीन बाबा रंगूराम धाम प्राचीन सिंध सनातन मंदिर कैलाशपुरी आगरा पर पूजनीय योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक बड़े भाव के साथ मनाया जाएगा 31अक्टूबर 12 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग 2 नवंबर दोपहर 12 बजे सत्संग भजन कीर्तन स्वामी  गुरमुख दास उदासीन दास दीपक द्वारा ,बिना हरि कृपा मिले नहीं संत बिना संत कृपा मिले नहीं भगवत,सभी संत गुरु संगत भाइयों बहनों माता प्रतिवर्ष की भांति पूजनीय त्यागमूर्ति ब्रह्मलीन पूज्यपात सद्गुरु 108 स्वामी बाबा रंगूराम  साहिब जी की वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा  तीनों दिन परिवार के साथ पहुंच कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करोइ।स शुभ अवसर पर आगरा शहर के संत एवं भक्तजनों द्वारा सदगुरु देव जी को पुष्पांजलि समर्पित करेंगे धर्मप्रेमी सस्नेह सज्जनों सादर विनय है कि इस महान महोत्सव में आकर सेवा सत्संग का सौभाग्य प्राप्त करे।व्यवस्था में मुख्य रुप से गुरसेवक श्याम भोजवानी,नंदलाल छत्तानी, अश्वनी वासवानी, राजू रामख्यानी,कान्हा गगवानी...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभाओं के आयोजन

Image
 आगरा। छात्रों के सर्वांगीण विकास में निरंतर रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल समय-समय पर विशेष प्रार्थना सभाओं के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक शिक्षा का बीजारोपण करता रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में 29 अक्टूबर, 2024,  मंगलवार को दीपों के त्योहार दीपावली के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता के साथ किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व समस्त समन्वयिकावृंद ने प्रथम पूज्य गणेश जी एवं धन-वैभव की देवी लक्ष्मी जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर आरती उतारी। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में आरती व भजन गाए।कक्षा ग्यारह के युग अरोड़ा ने दीपावली की महत्ता बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा एक के छात्रों की कविता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा तीन से पाँच के छात्रों ने भगवान श्रीरामचंद्र जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। कक्षा दो के छात्रों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से हरित एवं पर्यावरण अनुकूल दीवाली मनाने का संदेश दिया। तत्पश्चात...

*अप्सा फिएस्टा के खेल पखवाड़े के अंतर्गत एथलेटिक मीट एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ शानदार आगाज

Image
 जीवन में एथलीट का होना,  स्वास्थ्य के लिए है खरा सोना । जीवन में  मेहनत है करना,  खेलों में है नाम रोशन करना। आज के विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा भावनात्मक विकास के पर्याप्त अवसर प्राप्त हों, इसी उद्देश्य में  अप्सा सतत् प्रयत्नशील है।छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के उद्देश्य  के साथ अप्सा खेलकूद फिएस्टा 2024 के अंतर्गत *एथलेटिक मीट एवं पुरस्कार वितरण* समारोह का आयोजन  प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा में क्रमशः दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें अप्सा से संबद्ध 35 विद्यालयों के 468 खिलाड़ियों ने जोश  के साथ प्रतिभाग  किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिंपी महेंद्रू , रूपाली शर्मा, अरसला नदीम, तथा शिवानी ने मुख्य अतिथि - श्री राज कुमार सांगवान (अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित (वर्ल्ड  रैंक 4)एशियन गोल्ड मैडलिस्ट,पूर्व हैवी वेट बॉक्सर), श्रीमती  गीता सांगवान, अप्सा  के  पदाधिकारीगण एवं सदस्यों, शिक्षकों तथा क्रीड़ांगन म...

सेन्ट एण्ड्रूज स्कूल के 19 वें वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांधा समां

Image
आगरा 27-10-24- सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर, आगरा के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ 19वां वार्षिकोत्सव  मनाया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया व उन्हें पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।जर्मनी से आए विशेष अतिथि श्री राहुल कुमार (सांसद सदस्य फ्रैंकफर्ट जर्मनी), श्री मैनफ्रेड औकेल ( मेयर किस्टरबाख), श्री पैट्रिक बर्ग हार्ट (लॉर्ड मेयर रूसेशिम ए.एम), श्री डेविड रेंडेल (मेयर रौनहेम), श्री स्टीफन विटृकाइंड (सीईओ जवेकवरबैंडस एशिया), श्री सौरभ भगत (सलाहकार अंतरराष्ट्रीय संबंध फ्रैंकफर्ट जर्मनी), किरन यादव (प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार व अभिनेत्री) का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रांजल शर्मा, सी.ए. अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा, ओशीन शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य साहिबा खान, उप प्रधानाचार्या रीटा रांय, बी.डी दुबे के द्वारा किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल बैं...

ऑल सेंट्स स्कूल ने अप्सा रस्साकशी प्रतियोगिता में बाज़ी मारी

Image
आगरा। ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड में 25 अक्टूबर 2024 को एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्ज ऑफ आगरा (अप्सा) के तहत इंटर-स्कूल रस्साकशी प्रतियोगिता (अंडर 14 व अंडर 19 बालक बालिका) का आयोजन किया गया। इस बल, क्षमता, टीम भावना एवं संघर्ष के खेल में शहर के 19 प्रतिष्ठित स्कूलों से 450 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व के वर्णन से हुई, जिसके बाद अतिथियों और अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में अप्सा के गणमान्य पदाधिकारी श्री सुशील चंद गुप्ता (अध्यक्ष) डॉ. जी. एस. राणा (उपाध्यक्ष), डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव), श्री त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव), श्री अनीमेष दयाल, श्री राजेन्द्र सचदेवा, कर्नल अपूर्व त्यागी, श्री प्रवीण बंसल, श्री रवि नरंग, श्री संजय अग्रवाल, श्री अविनाश पोखरियाल, श्री जयवीर सिंह चाहर, श्रीमति अंशु पोखरियाल और श्री विशाल मलान का तिलक, सम्मान बैज, और पौधे भेंट कर गरिमामय अभिनंदन किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में विशेष गरिमा और उल्लास का संचार हुआ।कार्यक्र...

सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स-डे

Image
 आगरा। सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल ताज नगरी फेज 2 आगरा में ग्रैंडपेरेंट्स-डे मनाया गया। इस अवसर पर सब जूनियर कक्षाओं  के बालक-बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राखी कौशिक ( सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर), विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा,  एमडी शिवांजल शर्मा , उप प्रधानाचार्या  सुरीति माथुर, संयोजिका अमृत गिल, मनोज शर्मा आदि के  द्वारा  मां सरस्वती  के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई।  मां शारदा के स्तुति गीत पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा ने  मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारे सभी ग्रैंड पेरेंट्स का शाब्दिक स्वागत किया व विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ और स्फूर्ति-वान जीवन से परिपूर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान किया। यूकेजी के नौनिहालों  के  लगभग 200 दादी-दादी / नाना-नानी का स्वागत टीका लगाकर किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का रोचक संचालन विद्याल...

316 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का गुरुता गद्दी दिवस गुर पूरब कीर्तन समागम अमृत संचार

Image
 आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर गुरु महाराज जी के आगे अरदास कर।प्रेस वार्ता में पत्रकार साथियों को समागम की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा मुख्य सेवादार प्रधान हरपाल सिंह समूह प्रबंधक कमेटी ने बताया।हाजिर नाजिर गुरु  धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 316 वा गुरता गद्दी दिवस बड़े ही श्रद्धा भावना के साथ गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर गुरुद्वारा साहब कोठी नंबर 23 माल रोड आगरा पर मनाया जाएगा । धार्मिक समागम में पंथ के प्रसिद्ध महान कथा वाचक कीर्तनये जत्थे हाजिरी भरेंगे।2,11,2024 दिन शनिवार शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर अमृतमई  गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई लवजीत सिंह अमृतसर वाले,वीर अर्शदीप सिंह हजूरी रागी 3,11,2024 सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर पर गुरमत विचार गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई साहब भाई सरबजीत सिंह (लुधियाना वाले) वह भाई साहब भाई सरबजीत सिंह (पटना वाले )विशेष गुरमत दीवान 3,11.2024 शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब कोठी नंबर 2...

प्रिल्यूड की संस्थापक शिक्षिका रूपा प्रकाश की स्मृति में हुआ मैथमेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन

Image
 आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की संस्थापक शिक्षिकाओं में से एक श्रीमती रूपा प्रकाश जो 2020 में हमें छोड़ गईं थी, की स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी जन्मतिथि पर रूपा प्रकाश मेमोरियल मैथमेटिक्स चैंपियनशिप नामक एक गणित प्रतियोगिता का आयोजन उनके परिवार व विद्यालय परिवार द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष से इस  प्रतियोगिता का आयोजन  दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 को अंतर्विद्यालयी स्तर पर किया गया।प्रतियोगिता में आगरा शहर के 19 विद्यालयों से कक्षा 11वीं व 12वीं के कुल 38 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीनों चरणों की कठिन प्रक्रिया को पार कर तीन विद्यालयों की टीम को चैंपियन चुना गया, जिन्हें क्रमशः 5100, 3100 व 2100 का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई, जिनका विवरण निम्नानुसार है -  प्रथम- (अक्षत सिंघल व आख्या) गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम द्वितीय (भुवनेश शर्मा व बलवंत शाक्य) एम.डी.जैन इंटर कॉलेज* तृतीय (केशव चाहर व आदित्य शर्मा) एस.जी. पब्लिक स्कूल इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए संचालिका डिंपी महेंद्रु ...

सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अप्सा जिमनास्टिक का आयोजन किया गया

Image
 आगरा। सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अप्सा जिमनास्टिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल पालीवाल, अप्सा के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ0 सुशील कुमार गुप्ता, सचिव डॉ गिरधर शर्मा, त्रिलोक सिंह राणा, मनीष गुप्ता, मनोज शर्मा, अजय यादव एवं सी.ए. अपूर्वा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया तथा सभी अतिथियों को बैज तथा पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बच्चों ने समूह गान की प्रस्तुति कर सभी को प्रभावित किया। जूनियर व सीनियर दोनों ही वर्गों के बच्चों ने जिमनास्टिक के हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। अप्सा अध्यक्ष डॉ० सुशील कुमार गुप्ता ने बच्चों को खेलों में प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। जिमनास्टिक प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर आगरा प्रथम स्थान पर, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा आगरा द्वितीय स्थान पर, एवं सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर आगरा तृतीय स्थान पर रहा और बालक वर्ग में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर आगर...

डीएम ब्लॉगर आगरा से डीएम सिस्टर्स नूतन शर्मा और मोनल शर्मा द्वारा करवाचौथ, डांडिया व दीपावली का महासंगम दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Image
 आगरा। डीएम ब्लॉगर आगरा से डीएम सिस्टर्स नूतन शर्मा और मोनल शर्मा द्वारा होटल अतिथिवन में करवाचौथ, डांडिया व दीपावली का महासंगम दीपोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमें सभी पर्व को ध्यान में रखते हुए एक थीम रखी गई हैं जिसका नाम था तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती (दुल्हन थीम) जिसमें सभी महिलाएं दुल्हन के लुक में नजर आई, कार्यक्रम की आयोजक नूतन शर्मा और मोनल शर्मा ने बताया कि हम भारतीय कल्चर को ही फॉलो करते है और भारतीय परंपरा के अनुसार ही हर साल एक नई थीम रखते हैं ताकि आने वाली पीढी को हमारे भारतीय परंपरा के बारे में पता चले कि किस तरह से हमारे भारतीय पर्व सेलिब्रेट किए जाते हैं इसलिए सभी बहनें सोलह श्रृंगार के साथ भारतीय परिधान में नजर आई साथ ही चांद का दीदार करेगी। जैसे एक दुल्हन जब उसकी शादी होती है जब वो वरमाला के लिए जाती हैं उस तरह से दुल्हन की एंट्री हुई वो अपनी शादी वाली फीलिंग फिर से एंजॉय कर रही है। डीएम सिस्टर्स ने दूसरे पर्व नवरात्रि उत्सव को ध्यान में रखते हुए मां दुर्गा की स्तुति के साथ गरबा व डांडिया खेलकर सभी महिलाओं ने मां का आशीर्वाद लिया। नूतन शर्मा ने कहा कि मार्गद...

गणेश रामनागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर, आगरा में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण हेतु दिनांक 22.10.2024( मंगलवार )को विद्यालय में( महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश) श्रीमती आनंदी पटेल जीका आगमन हुआ

Image
 गणेश रामनागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर, आगरा में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण हेतु दिनांक 22.10.2024( मंगलवार )को विद्यालय में( महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश) श्रीमती आनंदी पटेल जीका आगमन हुआ। सर्वप्रथम, एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।  तत्पश्चात् नव निर्मित भवन की वेद मंत्र और शंख ध्वनि के साथ शिलापट्टिका का अनावरण किया गया।  सभी अतिथियों ने  खड़े राष्ट्रगानकिया।  आदरणीय राज्यपाल का स्वागत किया। श्रीमती आनंदी पटेल जी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय रेखा चूड़ासमा  जी ने विद्यालय की प्रस्तावकी प्रस्तुत की। मंच संचालन श्रीमती दुर्गेश शर्मा जी ने किया | विद्यालय की छात्राओं द्वारा राम -स्तुति प्रस्तुत कर वातावरण को अत्यंत ही पवित्र एवं भक्ति मय रस का संचार किया। विद्यालय के निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले दान- दाताओं का सम्मान भी किया गया, तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया ।अंत में राज्यपाल श्रीमती आनंदी पटेल जी का उद्बोधन हुआ। प्रबंधिका जी...

चांदनी की रोशनी में नहाए चांद का दीदार उत्साह से मनाया करवा चौथ

Image
आगरा शंकर ग्रीन हाइट्स सो फूटा फतेहाबाद रोड पर सोलह श्रृंगार कर  करवा चौथ पर सभी महिलाओं  ने सामूहिक पूजन बड़े ही श्रद्धा भाव पूर्वक रीति रिवाज के साथ किया वह भगवान से अपनी पति की दीर्घायु लंबी उम्र की कामना प्रार्थना की देर रात चांदनी रात के खुशनुमा मौसम भव्य रोशनी में नहाए चांद का दीदार कर पति परमेश्वर से जल ले कर निर्जला व्रत खोलप रिवार के साथ बाहर घूमने निकल खूब इंजॉय किया। मुख्य रूप सेमि ताली कालरा, गरिमा खेड़ा, अजरा महाजन, रुचि रहेजा, कवल अरोड़ा, सीमा मगन, पलक महाजन, मधु अरोड़ा आदि शामिल थे

साठ के ठाठ रेड एंड ग्रीन थीम पर सखियों ने मनाया करवा चौथ

Image
आगरा। पंचवटी सखियों द्वारा आज दिनांक 19,10,2024 को होटल मेपल ग्रांड फतेहाबाद रोड आगरा पर  करवा चौथ की पूर्व बेला पर दिखाया जलवा 60 के ठाठ महिला सखियों ने सर्वप्रथम भगवान की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुवात की। अनेकों गेम खेलें तंबोला, टोरा टोरा, म्यूजिकल चेयर  अंताक्षरी के साथ खूब लजीज व्यंजनों का आनंद लिया गेम में आई अव्वल महिलाओं को चांदनी भोजवानी लता भक्तयानी द्वारा पुरस्कृत किया। वही सभी सम्मानित 60,  65,70 वर्ष की महिलाओं ने बताया कि भारतीय संस्कृति में करवा चौथ त्यौहार का बड़ा महत्व हम अपने से छोटे बड़ों के जीवन में शुभ मंगल की कामना करते हुए। अपनी बहनों को करवा चौथ की बधाइयां देते है। महिला सखियों ने मेहंदी लगाकर उम्र का भरपूर इंजॉय लेते हुए सभी को संदेश दिया। नेक बनो एक बनो खुश रहो मस्त रहो मुख्य रूप से मौजूद सुमन यादव,लता भक्तयानी, चांदनी भोजवानी , गीता आहूजा,रेनूका गुघर, कुसुम लता बाखरू, राजकुमारी लोहिया,कृष्ण गुप्ता, सुनीला जैन,मधु अग्रवाल,मंजू यादव,अंबिका गुप्ता। Jarnalist, Satish Mishra Agra

रील बनाने के शौक में धड़ से अलग हुए युवक का सिर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
आगरा। शनिवार की सुबह रील बनाने के शौक में एक युवक की जान चली गई। युवक का सिर लोहे के जाल से गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा का बताया जा रहा है। 35 सेकेंड का वीडियो आया सामने घटना शनिवार सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। युवक जौहरी प्लाजा में काम करता है। वो अपने 4 साथियों के साथ दुकान खोलने पहुंचा था। इस दौरान युवक डांस के स्टेप कर रहा था। जबकि उसके साथ के लड़कों में एक युवक दुकान का शटर खोल रहा था। दूसरा लड़का अपना मोबाइल देख रहा था। वीडियो 35 सेकंड का है। स्लो मोशन में बना रहा था रील युवक स्लो मोशन में रील बना रहा था जबकि उसके साथ के दो लड़कों में एक लड़का जाल पर बैठा था। उसने फिर से उसे पीछे जाने के लिए कहता है। जैसे ही लड़का पीछे जाता है और जाल के पास जाते ही उसे उठाता है। वह जैसे ही लोहे के जाल को उठाता है। उसका पैर फिसल जाता है। इस दौरान लोहे की जाल भी बंद हो जाती है। वहां मौजूद लड़के उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं। तभी जाल में फंसकर उसकी गर्दन धड़ से अलग हो जाती है और उसकी गर्दन और बॉडी...

इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन ने किया 'ब्रज रत्न अवार्ड' समारोह का आयोजन

Image
आगरा। भारतीय, शास्त्रीय परंपराएं और कला मनोरंजन का साधन नहीं ,अपितु कला वह है जो परमात्मा का साक्षात्कार कराने में समक्ष है। ज्ञान की धारा स्थायी है जबकि भौतिक विकास क्षणिक। यह कहना है  इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के ब्रज रत्न अवार्ड समारोह के आठवें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि पधारे केरल के राज्यपाल आरिफ़  मोहम्मद ख़ान का। फतेहाबाद स्थित होटल जेपी पैलेस में गुरुवार को आयोजित समारोह में महामहिम ने कहा कि विजय को स्थायी करने के लिए उसका उत्सव जरूरी है।  इससे पूर्व राज्यपाल आरिफ़  मोहम्मद ख़ान, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, आयोजन समिति के स्क्वार्डन लीडर एके सिंह, किशोर खन्ना, राजेश गर्ग, शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर वाईके गुप्ता, रजत अस्थाना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  तत्पश्चात चयनित अवार्डियों को बृज रत्न की ट्राफी देकर महामहिम ने सम्मानित किया। ठान लिया जाए तो मनचाही मंजिल तक पहुंचना आसान*फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने सकारात्मकता से भरे शब्दों की माला पिरोकर अतिथियों का अभिनंदन किया तो समूचा परिसर तालियों ...

शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा में अप्सा स्पोर्टस् फिएस्टा 2024 के अंतर्गत फुटबाल (पुरूष वर्ग) का शुभारम्भ

Image
 आगरा। शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा में अप्सा स्पोर्टस् फिएस्टा 2024 के अंतर्गत फुटबाल (पुरूष वर्ग) का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय डा॰ राजेश प्रकाश जी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (आगरा एवं अलीगढ़ मण्ड़ल) ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं।विशिष्ट अतिथि माननीय डा॰ दिगम्बर सिंह धाकरे जी, संयोजक भाजपा, (ब्रजक्षेत्र एन॰जी॰ओ॰ प्रकोष्ठ) ने अपने प्रेरणादायक उदबोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।अप्सा स्पोर्टस् फिएस्टा 2024 के अंतर्गत फुटबाल (पुरूष वर्ग ) में 12 विद्यालय के छात्रों  ने प्रतियोगिता में अपना उत्साह दिखाया। फुटबाल (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में दिव्यांश मिश्रा, मनोहर, दीपू, शिवम धाकरे, योगेन्द्र उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम निम्न प्रकार हैं -विजेता - प्रीलूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा उप विजेता - दिल्ली पब्लिक स्कूल, शास्त्री...

आगरा कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार का आयोजन

Image
आगरा। आगरा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय 'कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य' था। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. सारंग धर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ. सारंग धर ने अपने उद्बोधन में कार्यस्थल पर तनाव से बचने के लिए आपस में सहयोग तथा छोटी-छोटी बातों से बचने की सलाह दी। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्व- मूल्यांकन जरूरी है तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शिव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विषय प्रवर्तन करते हुए अपने उद्बोधन में बताया बताया कि कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए सक्रिय रहते हुए नए कौशल को सीखने पर बल दिया तथा परिवार एवं मित्रों से संयोजन को महत्वपूर्ण बताया। अपने उद्बोधन में आगे कहा कि पारस्परिक सहयोग का अभाव, एकाकीपन, विभेद, आवश्यकता से अधिक अनुशासन तथा कार्य असुरक्षा की भावना मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते ...

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक “भारत रत्न” डा० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती सादर नमन के साथ मनाई

Image
 आगरा। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय फतेहाबाद रोड पर  जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी एवम महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी की अध्यक्षता में डा,ए,पी,जे अब्दुल कलाम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने  अपने विचार रखें।और उनके आदर्श व्यक्तित्व के धनी सभी के लिए अनुकरणीय उनके सिद्धांतों व विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्पित बनने का संकल्प लिया।जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने संयुक्त रूप से कहा एपीजे कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति थे। देश के मिसाइल मेन के नाम से प्रसिद्ध कलाम के जन्मदिन को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के नाम से जाना जाता है।  अक्टूबर 2010 को संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष 15 अक्तूबर को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मानने की घोषणा की।आपको बता दें कि डॉ. कलाम का मानना था कि स्टूडेंट्स ही हैं जो दुनिया में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने साइंस और टोक्नोलॉजी, विशेषकर मिसाइल और अंतरिक्ष अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेक...

ऑस्ट्रेलिया से आए अनुज कुलश्रेष्ठ के द्वारा सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

Image
आगरा ।आज वार्ड 46 अशोक नगर में नगर निगम द्वारा बनाए गए डलावघर का शुभारंभ पार्षद बद्री प्रसाद माहोर के द्वारा किया गया। बद्री प्रसाद आए दिन अपने नगर की देखरेख के लिए कुछ न कुछ कार्य करते रहते है। अपने कर्तव्यों एव जिम्मेदारि को बहुत ही लगन के साथ निभाते है सभी नगर वासियों की समस्या को सुनकर समस्या का समाधान भी करते है। नगर को स्वच्छ एव उसके साफ सफाई को बनाए रखना एक महत्वपूर्ण एव सरहनीय कार्य है ये सब सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा संभव हो पाता है। सभी अपनी मेहनत एव लगन के साथ पूरे नगर को स्वच्छ बनाए रखते है तथा सभी नगरवासियों की विभिन्न रोगों से रक्षा करते है। इनके इस कार्य के लिए  ऑस्ट्रेलिया से आए मुख्य अतिथि हिंदी गौरव पत्रिका के मेंटोर अनुज कुलश्रेष्ठ के द्वारा सफाई कर्मियों सुरेश,विजय, कुमेश् मनीष,बहिन शीला,सुपरवाइजर मनोज व सैनिटरी इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सभी को पटका व उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे की रामनाथ गौतम,पीयूष उपाध्याय,सूरज शर्मा, राघवेंद्र सिंह सिकरवार,गोपाल सिंह, लखन माहोर,सुनील पारस मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा विजय,कुमेश,मनीष,दिनेश,बृज किशोर,सूरज,शीला,निर्मल,रू...

आगरा में जमकर चला डांडिया का जादू

Image
आगरा, आरोही इवेंट्स का डांडिया, गरबा नाईट जीओनी मंडी ग्रैंड बैंक्वेट के प्रांगड़ में संपन्न हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ नितिन कोहली व अखिल दीक्षित ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की! दोनों अतिथियों ने संस्था को भव्य आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया और कहा पहली बार ऐसा लग रहा है है की गुजरात आगरा दिख रहा!आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया की आज के गरबा में लगभग 2000 लोगों का क्राउड रहा डी. जी के. वी के गानों पर पब्लिक ने खूब जमकर डांडिया खेला! प्रांगड़ में 3 तरह का सेटअप लगाया था!वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए डॉ गिरधर शर्मा व सुनीता शर्मा!कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे ऋषब सिंह, अंकित चित्तोरिया, प्रिंस सिकरवार! Journalist, Satish Mishra

राष्ट्रीय और फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित हो चुकीं अभिनेत्री नित्या मेनन ने निहारा आगरा का ताजमहल

Image
  आगरा,। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नित्या मेनन शनिवार को ताजमहल देखने पहुंची। नित्या सामान्य पर्यटकों की तरह ताजमहल पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे तक नित्या ताजमहल में रहीं। इस दौरान उन्होंने ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला की जानकारी ली। नित्या ने कहा ताजमहल मोहब्बत की बेमिसाल निशानी है।नित्या मेनन सूर्योदय के समय ताजमहल पहुंची। सफेद रंग के आउटफिट में नित्या ने आम पर्यटकों की तरह ही एंट्री ली। लगभग डेढ़ घंटे तक ताजमहल के दीदार के दौरान उन्होंने हर कोने में जाकर फोटो खिंचवाई। शाहिद खान से ताजमहल के इतिहास और वास्तुशिल्प की जानकारी ली। खूब सेल्फी खींची। पूछा कि ताजमहल बनने में कितना समय लगा। कितने मजदूरों ने बनाया। पच्चीकारी को क्या कहते हैं, कहां के मजदूरों ने की। कहां-कहां इस तरह की पच्चीकारी की गई है।नित्या अभिनेत्री होने के साथ ही गायिका भी हैं। वह मलयालम, तमिल, और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। मेनन को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, दो दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार शामिल है...

आगरा में शूट हुई म्यूजिक वीडियो पल्लो लटके तेरा जल्द होगी रिलीज़ "मुंबई एवं आगरा के कलाकारों ने अभिनय किया है |

Image
 आगरा में अब फ़िल्म उद्योग गति पकड़ रहा है लेकिन सरकारों का खासा ध्यान नहीं है, सरकार सिर्फ सेलिब्रेटी कलाकारों या बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के आगे पीछे नाचती है जबकि सत्य ये है कि असली दुनिया और कोई भी उद्योग बिना तकनीशियन एवं अन्य कलाकारों या साहित्यकारों के बिना ना ही पूरा होता है और ना ही पनपता है, जो पहले से ही सेट हैँ यानि कि ब्रांड बन  गए हैँ  उनको ही मदद देने से और उनको ही अवार्ड्स देने से  क्या फायदा जो टैलेंटेड हैँ आगे बढ़ना चाह रहे हैँ अच्छा काम. कर रहे हैँ  उन्हें मदद करनी चाहिए, ऐसे लोग इन्हें दीखते नहीं हैँ  इनकी  फ़िल्म नीति कहती कुछ और हैँ और करती कुछ और इस कारण से कई प्रतिभा धाराशाई हो जाती हैँ, जो भी कला का वर्ग काम कर रहा हैँ wo सिर्फ अपने बलबूते ही काम कर रहा हैँ ना कि सरकार कि बानी हुई फ़िल्म नीति के लिए |पल्लो लटके तेरा म्यूजिक वीडियो भी उन कामों में से एक हैँ, जो कलाकार अपने प्रयासों से मेहनत करके आगरा एवं उत्तर प्रदेश में फ़िल्म का माहोल एवं उद्योग के रूप में विकसित करने में लगे हुए हैँ |पल्लो लटके तेरा" गीत लिखा एवं निर्देशित किया हैँ स...

सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा उद्योगपति पदम विभूषण स्व श्री रतन.एन.टाटा जी को मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
 आगरा। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को जयपुर हाउस स्थित हनुमान जी के मंदिर पर उद्योगपति पदम विभूषण स्व श्री रतन.एन.टाटा जी को मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की । संस्था के सदस्यों द्वारा देश की ऐसी महान शक्षियत को भारत रत्न देने की भी मांग की । इस मौके पर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, संरक्षक महेंद्र खंडेलवाल, महामंत्री रोहित वडेरा, पर्यावरणविद चंद्रशेखर शर्मा,लिल्ली गोयल,प्रतीक कथूरिया,बॉबी बजाज,दीपेश जैन,वीरेंद्र सिंह,अरिहंत जैन,हिमांशु गुप्ता,विनोद शर्मा,सुधीर शर्मा मुख्य तौर मौजूद रहे। Journalist, Satish Mishra

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा मिला बीएसए आगरा से

Image
आगरा में 9/10/24 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक अधिकारी जितेंद्र गौड़ से मिला और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को पटल पर रखा। जिसमें मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय, फलों की धनराशि का ना आना, 11 अक्टूबर को रामनवमी का अवकाश घोषित करना,साथ ही दीपावली 1 नवंबर को होने के कारण वेतन 30 अक्टूबर से पहले शिक्षकों के खाते में पहुंच जाने का मुद्दा विशेष रूप से रखा । यूटा जिलाअध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्ट रूप से कहा कि मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय, फलों की धनराशि 3 दिन के अंदर  विद्यालयों को प्राप्त न  हुई तो यूटा आगरा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगा ।साथ ही 11 अक्टूबर को रामनवमी का अवकाश घोषित करने की भी मांग की एवं दीपावली पर्व से पूर्व 30 अक्टूबर तक शिक्षकों को अक्टूबर माह का वेतन अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाए ।जिला बेसिक  शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण आश्वासन दिया और बताया कि मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय फलों की धनराशि तीन दिन के अंदर विद्यालय...

रोजर फाउण्डेशन" के द्वारा 'देव नगर, खंदारी" 'जन औषधि केन्द्र' पर 'कल्याणम करोति द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन

Image
आगरा। रोजर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, आगरा की फुटवियर निर्यात, सेफ्टी शूज एवं सेपटी उपकरण बनाने वाली अग्रणी कम्पनी है। रोजर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी कारर्पोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (सी एस आर ) के अन्तर्गत। 'रोजर फाउण्डेशन' की स्थापना की है। व कम्पनी का पूरा लाभ "रोजर फाउण्डेशन" को समर्पित किया है। इसी को लेकर "रोजर फाउण्डेशन" के द्वारा '8डी/7डी, देव नगर, खंदारी" 'जन औषधि केन्द्र' पर 'कल्याणम करोति द्वारा। संचालित श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन, मथुरा के सहयोग से। निशुल्क नेत्र जॉच, परामर्श एवं परीक्षण शिविर का आयोजन आगरा में। दिनाँक 08.10.2024, दिन मंगलवार, को किया गया। जिसमें तमाम बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ शिविर का लाभ उठाया। Journalist Satish Mishra, Agra

नाट्य अभिनेता एवं निर्देशक बसंत रावत जी के प्रथम पुण्य तिथि पर उनको उनके परिवार, मित्र और विद्यार्थियों ने एक स्मरण समारोह में याद कर अपनी श्रद्धा अर्पित की।

Image
 आगरा  8 अक्टूबर को आगरा कैंट स्थित होटल ग्रांड में बसंत रावत जी की याद में आयोजित इस समारोह में उनके द्वारा अभिनीत और निर्देशित नाटक और लघु फिल्म का प्रदर्शन हुआ और उनके जीवन व रंगमंच की यात्रा के बारे में ध्वनि स्टूडियो द्वारा निर्मित एक लघु वृत्त चित्र "रंग बसंत"    का प्रदर्शन भी किया गया। उनके द्वारा निर्देशित नाटक "दुखवा मा बीतल रतिया" के नाट्य अंशों का प्रभाव शाली और मार्मिक मंचन व विभिन्न नाटक में उनके गाए गीतों का गायन *थियेटर फोरम* के उनके साथियों दीपक जैन, शेखर ब्याबर,रूपेश सिंह,  डॉ विजय , संदीप , शुभम जाखड़, , पंकज चितौड़िया, (बाकी के नाम दीपक बता देना) ने किया। अंत में उनके द्वारा लिखित व निर्देशित लघु फिल्म ..... का टीजर भी प्रदर्शित किया गया। समारोह में लखनऊ, दिल्ली, बड़ौदा,  मुंबई से अनेक गणमान्य नाट्य  निर्देशक और अभिनेताओं ने हिस्सा लिया। उनके साथी नाट्य लेखक व निर्देशक ललित सिंह पोखरिया, आगरा में उनके वरिष्ठ नाट्य  निर्देशक व बड़ौदा विवि से आए डॉ. अनिल चौहान, आगरा कॉलेज, आगरा की पूर्व प्राचार्या प्रो.रेखा पतसरिया उनके अभि...

तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि महोत्सव का आयोजन

Image
 आगरा। बच्चों को अध्यात्म क़ी ओर अग्रसर करने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए  तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आज एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 51 कन्याओं का पूजन किया गया। यह आयोजन महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग, आगरा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में बच्चों को नवरात्रि के महत्व को विस्तार से समझाया गया, जिसमें देवी स्वरुपा कन्याओं की महत्ता और उनके अधिकारों पर भी चर्चा के साथ साथ ही,आदि शक्ति माँ भवानी क़ी स्तुति करते हुए गरबा डांस और डांडिया महोत्सव भी मनाया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों को भाग लेने का अवसर मिला। तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से यह आयोजन समाज मे कन्याओं के साथ हो रहे विभिन्न दुष्कर्मो  के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है। ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं संस्थापिका पूजा खिलवानी इस आयोजन की मुख्य अतिथि एवम आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ मार्गदर्शक,आचार्य अरविन्द द्विवेदी,समाज सेवी राजीव वर्मा,नितिन कोहिली,अखिल दीक्षित,मोहित दिवाकर प्रदीप, निखिल,संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। Journalist, Satish Mishra

ताजमहल का दीदार करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद आगरा पहुंचे

Image
आगरा। ताजमहल का दीदार करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद आगरा पहुंच गईं हैं। आगरा में खेरिया एयरपोर्ट पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे ताज पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। उन्होंने ताज का दीदार किया और यहां फोटोग्राफी भी कराई। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे शिल्पग्राम पहुंचें। वहां उन्हें प्रदेश की संस्कृति और धरोहर से अवगत कराने के लिए मयूर नृत्य और रास प्रदर्शित किया गया।  कड़ी सुरक्षा के बीच वह पत्नी संग ताजमहल पहुंचे और लगभग ताजमहल में आधा घंटा बिताया और मोहब्बत की निशानी ताजमहल को नजदीक से निहारा। ताजमहल की वस्तु कला पच्चिकारी और संगम मरमरी हुस्न को देखकर वो काफी उत्साहित नजर आये। इन फलों को यादगार बनाने के लिए उन्होंने ताजमहल में पत्नी के संग फोटो ग्राफ भी खिंचवाई और इन फलों को अपने मोबाइल में भी कैद कराया। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का भ्रमण करने के बाद उन्होंने ताजमहल की विजिटर बुक में अपने अनुभव भी साझा किया और ताजमहल को एक अद्भुत स्मारक बताया। ताजमहल भ्रमण के बाद एय...