Posts

Showing posts from January, 2025

डॉ MPS वर्ल्ड स्कूल में छात्रों से मिला अपार स्नेह शू इंडस्ट्री में जानी जूता बनने की प्रक्रिया

Image
 पूर्वोत्तर भारत से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प शील यात्रा में आठ राज्यों से आए 30 प्रतिनिधि विद्यार्थियों का आज शील यात्रा के तीसरे दिन dr MPS world school के छात्रों के साथ संवाद किया ।प्रांगण में प्रवेश के साथ ही छात्रों द्वारा सभी प्रतिनिधि विद्यार्थियों का तिलक लगा एवं माला पहना कर स्वागत किया गया ।विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा  विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,डावर इंडस्ट्रीज चेयरमैन पूरन डावर, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा राहुल चौधरी और पवन आग्री ने दीप प्रज्ज्वलन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । जिसके पश्चात  विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भारतीय सांस्कृतिक पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्रों ने अलग अलग राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए ।विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह ने भारतीय संस्कृति और पूर्वोत्तर राज्यों की एकता के बारे में उपस्थित सभी समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति भारतीय संस्कृति का एक अनमोल हिस्सा ह...

आम आदमी पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में डीसीपी ट्रैफिक आगरा को ज्ञापन सौंपा गया

Image
 आगरा। दिनांक 31 जनवरी को जिला आगरा के हर महत्वपूर्ण चौराहों पर लगातार बढ़ रहे जाम एवं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहनों को नियंत्रित करके चौराहों को ट्रैफिक मुक्त ना कर पाने एवं नाजायज काटे जा रहे चलानों के संबंध में आम आदमी पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में डीसीपी ट्रैफिक आगरा  को ज्ञापन  सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे आगरा की जनता रोज लगने वाले जाम से परेशान है, आगरा के प्रत्येक छोटे बड़े चौराहों पर जाम देखने को मिल जाता है। चौराहों पर अतिक्रमण एवं हाईवे पर डग्गेमारी की वजह से जानता परेशान रहती है, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के कैमरों द्वारा भी फर्जी चालान काटे जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय सिंह, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, ललित साहनी, नरेश गुप्ता, अरुण गहलोत, कलुआ राम, राजेंद्र वरुण आदि लोग उपस्थित रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

मानवता की मिसाल* : प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री ) ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा

Image
 आगरा।– प्रकृति और जीवों के प्रति प्रेम और दयालुता का एक शानदार उदाहरण पेश करते हुए प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने अदम्य साहस दिखाते हुए सड़क पर आए एक अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।जब राहगीरों ने सड़क पर विशाल अजगर को देखा, तो उनमें घबराहट फैल गई। इस कठिन परिस्थिति में श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने न केवल धैर्य और साहस का परिचय दिया, बल्कि पर्यावरण और जीवों के प्रति अपनी गहरी संवेदनशीलता भी दर्शाई। उन्होंने बिना किसी भय के अजगर को सावधानीपूर्वक उठाया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ताकि वो सुरक्षित रहे। *बेजुबानों की रक्षा का संदेश*  प्रदेश मंत्री ने इस अवसर पर कहा, "हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकृति और इसके सभी जीवों की रक्षा करें। यदि किसी को भी कोई बेजुबान जीव परेशानी में दिखे, तो तुरंत स्थानीय रेस्क्यू टीम से संपर्क करें। यदि रेस्क्यू टीम उपलब्ध न हो, तो श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल जी से संपर्क कर सकते हैं।"यह घटना हमें सिखाती है कि मानवता केवल इंसानों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें जीव-जंतुओं के प्रति भी दयालुता और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।यदि आपको...

स्वामी विवेकानंद परिसर में भव्य स्वागत मीडिया हाउसों में जानी अखबार की बारीकियां

Image
 आगरा। पूर्वोत्तर भारत से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प शील यात्रा में आठ राज्यों से आए 30 प्रतिनिधि विद्यार्थियों का आज आगरा विश्विद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर में जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया स्वामी विवेकानंद परिसर के गेट से अंदर प्रवेश करते ही एनसीसी ,एन .एस .एस एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों पर वर्षा की गई गेट पर स्वागत समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित संपूर्ण विश्विद्यालय प्रशासन एवं अतिथियों द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया । परिसर स्थित सभी प्रतिनिधि विद्यार्थी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पर्चन किया इसके पश्चात जेपी सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री शयोगेन्द्र उपाध्याय, अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी, SN मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, ईशान ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं समाजसेवी जितेंद्र चौहान  प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव वि...

महिला मंडल द्वारा चन्द्र दर्शन पर विशाल ज्योत प्रज्वलित कर सभी के मंगल की कामना की

Image
आगरा।श्री झूलेलाल मंदिर शहीद नगर पर सिंधी महिला मंडल द्वारा  इष्ट देव भगवान झूलेलाल साईं के दरबार पर सभी के मंगल कामना की प्रार्थना कर शुभ चंद्र दर्शन के पावन दिन पर  सामूहिक रूप से सर्व धर्म के भले के लिए  विशाल ज्योत प्रचलित की सिंधी भजनों पर एक के बाद एक भजन साईं के दरबार में भजनों की शुरुवात महिला मंडली द्वारा, 1,पार लगाएंदो झूलेलाल झूलेलाल मुंहीजो उदेरों लाल,,,, सभींन जा दुख दूर कजही झूलेलाल ,,,,, जिन्ह जगाई जोत लालण जी तिनहंजे घर में जोत बरे,,,,, बेडो त मुंहिजे लालण जो पाडे तरनंदो ईदो,,,,आदि भजन पर झूमते नाचते दरबार में हाजिरी भरी पल्लव की अरदास ( प्रार्थना) आरती के साथ सभी ने छोले मीठे चावल कड़ा प्रसादभोग प्रसादी लिया। पंडितानी इंदिरा शर्मा द्वारा सिंधी महिला मंडल को साईं का दुशाला पहनाकर सम्मान किया मुख्य रूप से पुरोहिता इंद्रा शर्मा, चांदनी भोजवानी,पीयू अरोड़ा,निर्मला,भावना , दीपा चंदानी,दीपा कालरा,कोमल नाजकानी, जया, कौशल्या,मंजू, दिव्या कालरा ,सुनीता ,रिया, लाज रचनानी,अनीता, देवकी राजवानी, रेखा, मधु आदि Jarnalist, Satish Mishra, Agra

श्रीमती बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय में रोजगार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
 आगरा। श्रीमती बी०डी० जैन कन्या महाविद्यालय में रोजगार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० वन्दना अग्रवाल जी के आदेशानुसार किया गया। सी०एफ०टी०आई० से आये विभिन्न विशेषज्ञो ने छात्राओं को इसका महत्व बताया। इस कार्यक्रम में प्रो० अनुराधा गुप्ता जी के निर्देशन में एम०एस०एम०ई० की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रामेन्द्र शर्मा, जोनल मैनेजर ने बताया कि आज के युग में हमें कैसे रोजगार परक उद्यमिता पर जोर देना चाहिए। श्री पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी (एन०एस०आई०सी०) ने बताया कि उद्यमी बनने के लिये आगामी कार्यक्रम जो महाविद्यालय में होने जा रहा है वह कितना उपयोगी है। वहीं श्री ईश्वर सिंह जी, असिस्टेंट डायरेक्टर (सी०एफ०टी०आई०) जी ने बताया कि उद्यमी को उद्यम चलाने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इसके साथ ही श्री रसिक बिहारी सारस्वत जी (कन्सल्टेंट सी०एफ०टी०आई०) ने बताया कि नये व्यक्तियों को उद्यमी बनाने के लिये इस का महत्व समझाया। श्री रूपल अग्रवाल जी (सी०ए०) ने बताया कि सरकार कितनी अहम भूमिका निभा रही है व 5,00,000 तक की मदद बिना इन्ट्रस्ट के आप...

होटल गेस्ट, हाउस की बजाय परिवारों के साथ रहेंगे नॉर्थ ईस्ट से आए सील यात्रा के 30 प्रतिनिधि

Image
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की (एसईआई) यात्रा ब्रज की पावन दधरा पर पधार चुकी है। सील विद्यार्थी परिषद का प्रकल्प है यह यात्रा एक अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा, जिसका उद्देश्य भिन्न-भिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत एवं भाषा शैली आदि समझना है।पूर्वोत्तर से आए ये सभी विद्यार्थी प्रतिनिधि प्रत्येक दिन के अनुसार तय पकार्यक्रमो में विभिन्न शैक्षणिक परिसरों इंडस्ट्रीज मीडिया हाउस का भ्रमण कर अपने अपने मेजबान परिवारों के साथ उनके घरों में रहने प्रत्येक प्रतिनिधि को घर के वातावरण से दूर महसूस न हो इसलिए उन्हें 30 मेजबान परिवारों के साथ ठहराया जाता है।आज निर्धारित समय सारिणी के अनुसार यात्रा में आए मेघालय, असम, मिजोरम, मणिपुर ,अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड एवं सिक्किम ऐसे 8 राज्यों से कुल 30 प्रतिनिधि विद्यार्थी सुबह 10:30 बजे टूंडला जंक्शन पर पधारे जहां समस्त फिरोजाबाद ,टूंडला एवं आगरा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों का ढोल नगाड़ों के साथ मालाएं पट्टिकाएं पहना एवं पुष्प वर्षा कर किया गया जोरदार स्वागत किया। स्टेशन पर स्वागत के पश्चात एतम...

श्रद्धा सत्कार से मनाया परम तपस्वी अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व

Image
 आगरा। शहीदों के सरताज धन-धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव की खुशी में गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल  हजूरी रागी कीर्तन जत्थे वह गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब छीपी टोला में कीर्तन की हाजिरी भरी भव्य फूलों गुब्बारों से सजे दीवान सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सभी संगत ने परिवार सहित शीश नवाया गुर  की खुशियां प्राप्त की आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी भव्य गुब्बारों की सजावट के भव्य सजा  गुरुद्वारा साहिब कीर्तन दरबार की आरम्भता  नितनेम पाठ के साथ भाई गुरशरन सिंह धन धन बाबा दीप सिंह जी की उपमा का व्याख्यान कथा कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। शब्द: भूले मारग जिन्हे ने बताया ऐसा गुरु वड भागी पाया,,,,, देहे शिवा वर मोहे ऐह शुभ करमन ते कबहुं टरु,,,,,,तेरे भरोसे प्यारे मैं लाड लडाया,,,, ज्ञानी सुरजीत सिंह  द्वारा गुरु की अरदास हुकुम नामा अपरांत गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म प्रेमियों  ने एक साथ बैठकर पाया गुरुद्वारा गुरु का ताल के जत्थेदार राजेंद्र सिंह इंदौलिया द्वारा बाबा दीप सिंह जी प्रकाश पर्व की सभी को बधाई दी। सेवा में मुख्य रूप से कु...

29, 30 मार्च2025 को आगरा में होगा क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग, ग्राहक पंचायत

Image
  आगरा,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ब्रज प्रदेश के तत्वाधान में आज अभ्यास वर्ग व ब्रज प्रदेश पदाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माला अर्पण पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया पदाधिकारी द्वारा यह तय किया गया कि 29 और 30 मार्च 2025 को दो दिवसीय आगरा में क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग का आयोजन होगा जिसमें उत्तराखंड प्रांत मेरठ प्रांत ब्रज प्रांत के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और ब्रज प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी का गठन, ग्राहक पंचायत के पालक अधिकारी राजीव जी ने कहा ग्राहक पंचायत की रीति नीति सिद्धांतों को जन सामान्य शोषित पीड़ित ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाकर उनकी समस्याओं का निदान करना, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीलाखन सिंह जी ने कहा मिलावटी पदार्थों के बारे में ग्राहक को जागरूक करना, ग्राहक के अधिकारों के बारे में जैसे फूड एंड सेफ्टी एक्ट, राइट टू एजुकेशन, कंज्यूमर एक्ट 2019, राइट टू इनफार्मेशन ,अध्यक्ष वीके अग्रवाल जी ने बताया ग्राहक पंचायत के पांच आयाम पर्यावरण रोजगार सृजन महिला सशक्तिकरण प्रचार प्रसार एवं विधि आयाम की टोली बनाकर ग्राहक गोष्ठी का आयोजन जिला स्तर से तहसील स्तर तक...

यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा,निधि श्रीवास्तव एवं संजीव शर्मा हुए सम्मानित

Image
  आगरा। दिनांक 28/1/25 को कंपोजिट विद्यालय गुड़ की मंडी,प्राथमिक विद्यालय गैलाना एवं प्राथमिक विद्यालय बीमा नगर कँसखार नगर आगरा ने संयुक्त रूप से यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री पद पर राजीव वर्मा जी एवं नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव एवं नगर कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा को  लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर सम्मान  समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फैसल ने किया। नवनियुक्त जिला महामंत्री राजीव वर्मा एवं नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने समस्त शिक्षकों को आश्वस्त किया किसी भी शिक्षक साथी के सम्मान के साथ कदापि समझौता नहीं किया जाएगा।शिक्षकों को पूर्ण निर्भीकता के साथ शिक्षण कार्य करने के लिए कहा। रश्मि,सीमा रायजादा एवं सोनाली कश्यप के साथ समस्त शिक्षकों ने राजीव वर्मा,निधि श्रीवास्तव एवं संजीव शर्मा को पटका,माला,शाल एवं उपहार भेंट कर धूमधाम से सम्मानित किया।कार्यक्रम में राजवीर सिंह,मो फैसल,मनोज प्रजापति  आदि शिक्षक उपस्थित हुए। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

श्रद्धा सत्कार से मनाया परम तपस्वी अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व

Image
 आगरा।शहीदों के सरताज धन-धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव की खुशी में प्राचीन गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब छीपी टोला में अलौकिक कीर्तन दरबार भव्य फूलों गुब्बारों से सजे दीवान सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सभी संगत ने परिवार सहित शीश नवाया गुर  की खुशियां प्राप्त की आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी भव्य गुब्बारों की सजावट के भव्य सजा  गुरुद्वारा साहिबसाथ कीर्तन दरबार की आरम्भता अमृतवेले नितनेम पाठ के साथ शुरुआत भाई गुरशरन सिंह द्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी की उपमा का व्याख्यान कथा कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।शब्द: भूले मारग जिन्हे ने बताया ऐसा गुरु वड भागी पाया,,,,, देहे शिवा वर मोहे ऐह शुभ करमन ते कबहुं टरु,,,,,,तेरे भरोसे प्यारे मैं लाड लडाया,,,,, ज्ञानी सुरजीत सिंह  द्वारा गुरु की अरदास हुकुम नामा अपरांत गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म प्रेमियों  ने एक साथ बैठकर पाया।सेवा में मुख्य रूप से कुलबीर सिंह ,दलजीत सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,गुरदीप सिंह लूथरा, परमात्मा सिंह,संजय सेठ,अजीत सिंह,संतोख सिंह निझर,बिट्टू रेखी,ज्ञानी डॉ इंदर सिंह, काकू, र...

एन्ड्रूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में हर्ष-उल्लास व जोश के साथ झंडारोहण किया गया

Image
 आगरा। गणतंत्र दिवस के 76 वें समारोह के अवसर पर सेंट एन्ड्रूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में हर्ष-उल्लास व जोश के साथ झंडारोहण किया गया। सभी छात्र छात्राओं को इस समारोह में संविधान एवं महापुरुषों के बलिदान व त्याग के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में देश के अमर वीर जवानों की कुर्बानी को नमन किया एवं श्रंद्धांजली अर्पित की, संविधान निर्माताओं को याद कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया एवं देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुतियाँ दी। ग्रुप की शाखाओं में विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के सी.एम.डी. डा0 गिरधर शर्मा ने सभी उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं व एन.सी.सी. कैडेट्स को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस समारोह में एन.सी.सी. एयर विंग व आर्मी विंग के कैडेटस ने प्रतिभाग किया। विद्यालय एम.डी. प्रांजल शर्मा, एम.डी. अपूर्वा शर्मा, एम.डी. षिवांजल शर्मा, एम.डी. ओषिन शर्मा, अंशु  सिंह, रूचि तनवर, मुनेष अग्रवाल, डा0 सुनील उपाध्याय, रीनू त्रिवे...

29 जनवरी को आगरा पहुंचेगी ABVP की सील यात्रा, पूर्वोत्तर के 30 छात्र चार दिन तक करेंगे आगरा का भ्रमण

Image
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम (SEIL) के अंतर्गत आयोजित होने वाली 4 दिवसीय यात्रा 29 जनवरी को आगरा पहुंचेंगे। इस यात्रा में पूर्वोत्तर के 7 राज्यों के 30 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। आगरा आगमन पर सील यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। 29 जनवरी को यह यात्रा प्रातः 8 बजे के करीब टूंडला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। उसके बाद होटल राष्ट्रदीप पर उनके जलपान और विश्राम की व्यवस्था रहेगी। उसके बाद सभी सील यात्रा के सभी प्रतिनिधि ताज महल भ्रमण के लिए जाएंगे। तत्पश्चात शाम को सभी प्रतिनिधियों को मेजबान परिवारों में भेज दिया जाएगा। 30 जनवरी को सील यात्रा का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम रहेगा। जिसके अंतर्गत डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सेठ पदमचंद जैन संस्थान के सभागार में प्रतिनिधियों का एकत्रीकरण रहेगा। उसके बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के दौरान यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। जेपी सभागार में आगरा जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया जाएगा। उसके पश्चात संस्कृति भवन में छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया जाएगा। एवं शाम को आगरा के प्र...

हिमालयन बुद्धिष्ट खामा बूलन (नैपाली) मार्केट के द्वारा इस वर्ष लकी ड्रा कूपन आयोजित*

Image
आगरा। हिमालयन बुद्धिष्ट खामा बूलन (नैपाली) मार्केट के द्वारा इस वर्ष लकी ड्रा  कूपन आयोजित किया गया। जिसमें नैपाली मार्केट के लोगों ने ग्राहकों के लिए 5000 की खरीद पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया। जिसमें ग्राहकों के लिए पाँच लकी ड्रा निकल गए। जिसमें प्रथम प्राइज स्कूटी, दुसरा प्राइस फ्रिज, तीसरा प्राइस वाशिंग मशीन,चौथा प्राइज मोबाइल, पांचवां प्राइज साइकिल, रखी थी। जिन लोगों को प्राइज मिला उन ग्राहकों में खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं ग्राहकों ने नेपाली मार्केट के द्वारा जो लकी ड्रा निकाले थे उन ग्राहकों ने इनाम पाकर नैपाली मार्केट के लोगों का धन्यवाद किया। वही लकी ड्रा खुलने को लेकर काफी लोग एकत्रित थे जिन्होंने शॉपिंग की थी। लेकिन कुछ ही लोगों के हाथों में खुशी और बाकियों को निराशा मिली। वही तिब्बती मार्केट के लोगों ने कहा हर साल इसी तरह के लकी ड्रोन निकले जाएंगे और बड़े से बड़ा इनाम दिया जाएगा ग्राहकों को। वही नेपाली मार्केट के लोगों ने अपनी मार्केट में ग्राहकों के लिए 20% की छूट भी रखी है। जिससे ग्राहकों में खुशी की लहर थी। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, में 26 जनवरी, 2025 दिन रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया

Image
 आगरा। देशभक्ति पूर्ण इन्हीं भावों के साथ *प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में दिनांक 26 जनवरी, 2025 दिन रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस* अत्यंत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।*विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व निर्णायक मंडल द्वारा* विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ सलामी देते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। फ्लावर ड्रापिंग हैक्स कॉप्टर ड्रोन* के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। ड्रोन के द्वारा पुष्प वर्षा को देखकर सारा प्रांगण करतल ध्वनि से गूँज उठा। यह ड्रोन कंप्यूटर लैब के *शिक्षक गौरव अरोड़ा, विक्रम प्रताप सिंह एवं इशिता अग्रवाल* के द्वारा बनाया गया है, जो 25 मिनट तक उड़ान भरता है और 150 मीटर की ऊँचाई व 3 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्री. प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस शो एवं विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों की ओजमयी कविता प्रस्तुति व आकर्षक नृत्य ने सभी को देशभक्ति के रस से सराबोर कर दिया। विद्यालय की छात्रा उपप्रमुख वरा...

धन धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हुआ लंगर का वितरण

Image
आगरा।अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन पर्व पर इमरजेंसी प्रांगण में लंगर वितरण का कार्यक्रम हुआ हजारों लोगों ने जिसमें विशेष कर मरीजों के परिवार, गरीब लोग व निसहाय लोगों ने गुरु महाराज का लंगर ग्रहण किया व सभी को दुआएं दीं। गुरु के लंगर में पूरी सब्जी वेज पुलाव मिष्ठान बूंदी चाय जल एत्यादि बाबा दीप सिंह जी सिख धर्म के महान अमर शहीद हुए हैं उनको नमन करते हुए दुग्गल परिवार की ओर से सरदार दलजीत सिंह दुग्गल लकी कार्ड की तरफ से यह आयोजन किया गया इस अवसर पर तमाम पारिवारिक व धार्मिक लोगों ने इस लंगर की सेवा में हिस्सा लिया यह लंगर दोपहर 11:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक लगातार चलता रहा इस सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा हुई इस मौके पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही दलजीत सिंह दुग्गल ,वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, परमात्मा सिंह, ग्रंथी सुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह उप्पल, हरपाल सिंह,गगन सिंह लूथरा, अजीत सिंह, सरबजीत सिंह,हरगुन दुग्गल, परविंदर सिंह,प्रथम सिंह भोजवानी, सुरेंद्र अरोड़ा, सिमरजीत सिंह, आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

मुरादाबाद मंडल जिला संभल में श्री बालाजी पब्लिक स्कूल ग्राम दौलतपुर में हिन्दू चेतना सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

Image
 हिन्दू चेतना सम्मेलन में सुमित कटियार की ललकार भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो।मुरादाबाद मंडल जिला संभल में श्री बालाजी पब्लिक स्कूल ग्राम दौलतपुर में हिन्दू चेतना सम्मेलन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कौशल किशोर सैनी ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला विशिष्ट अतिथि में प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन गिरज प्रदेश मंत्री नितिन गोस्वामी मंडल प्रभारी मुरादाबाद पिंकु कुमार मंडल अध्यक्ष रुप किशोर सैनी संभल लोकसभा उप विजेता भाजपा परमेश्वर लाल सैनी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार ने कहा कि देश के अंदर बांग्लादेशीयो रोहिंग्या के आने से अराजकता का माहौल बन गया है आये दिन हमारे धार्मिक यात्राओं पर पथराव होता है साथ ही विपक्ष इन लोगों की पैरवी करने लगता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है जिसमें समाजवादी पार्टी सबसे आगे रहती है सपा का मतलब है सारे पापी एक जगह साथ ही उन्होंने संभल के कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा कि सभी लोग अपने जिले से जनप्रतिन...

श्रद्धा सत्कार से मनाया गुरमत समागम

Image
 गुरुद्वारा नानक पाड़ा खटीक पाड़ा घटिया  की ओर से गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव की खुशी में बड़ी धूमधाम से गुरमत समागम आलौकिक कीर्तन दरबार  विशाल मैदान  श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी कीर्तन दरबार की शुरुवात हुई हर वर्ष की भांति गुरमत समागम में हजारों संगत आगरा  वह बाहर के शहरों से  संगतो गुरमत समागम में हिस्सा लिया भाई साहब भाई  गुरदास महापुरुषों  को गुरुद्वारा नानक पाड़ा वह सर्व समाज ने याद किया  गुरमत समागम  कीर्तन दरबार में भाई हरजिंदर सिंह बीबी कशलीन कौर तथा गुरुद्वारा गुरु का ताल का जत्था भाई हरजीत सिंह  गुरबाणी तथा गुरुओं के परोपकारी संदेशों से कीर्तन कथा द्वारा संगत को निहाल किया, स्वास स्वास सिमरो गोबिंद,,,पूरे गुर का सुन उपदेश,,,, गुरु घर के बच्चों ने भी गुरबाणी कीर्तन हाजिरी भरी गुरुद्वारा गुरु ताल के ज्ञानी केवल सिंह ने गुरुओं के जीवनी पर प्रकाश डाला  विशेष सहयोग संत बाबा प्रीतम सिंह केंद्रीय संस्था गुरुद्वारा माईथान का रहा ग्रंथि सर्वजीत सिंह द्वारा गुरु की अरदास हुकुम नामा के साथ गुरु महाराज जी की सवारी क...

टीम हंगर फाउंडेशन के सैकड़ो युवाओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

Image
आगरा की समाजसेवी संस्था टीम हंगर फाउंडेशन द्वारा 76 वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन नंदराम की बगीची लोहमण्डी बोदला रोड पर किया गया।कार्यक्रम मे सैंकडों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा श्रम प्रकोष्ट के जिला सयोजक जितेन्द्र सेंगर, हिंदूवादी नेता रविशंकर शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष हर्ष कटियार, संस्था के मुख्य संरक्षक प्रिंस अग्रवाल, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक मुदगल, रोहित यादव, राजा पंडित, हरिओम कुशवाहा, बृजेश सिंह, अभय पंडित, सहित सैकड़ों की संख्या मे युवा शामिल हुए । Jarnalist, Satish Mishra, Agra

पंडित कालीचरन तिवारी जी की स्मृति स्थल पर हुआ झंडारोहण कार्यक्रम समाजसेवियों द्वारा

Image
आगरा।पंडित कालीचरन तिवारी जी की स्मृति स्थल पर हुआ झंडारोहण कार्यक्रम पंडित कालीचरण तिवारी जी मार्ग बेलतगंज चौराहे पर मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरन डाबर, राजीव तिवारी, श्याम भोजवानी द्वारा ध्वजारोहण किया वह स्वतंत्रता सेनानी पंडित कालीचरण तिवारी जी को याद कर कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने उद्घोष से 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी व्यापारियों द्वारा सभी सम्मानित गणमान्य लोगों का सम्मान किया कार्यक्रम संयोजक संदीप तिवारी लाला भाई  पूरी टीम द्वारा किया कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपक खरे ने किया। समाज सेवी श्याम भोजवानी ,नंदन गुरु, आर्यन यादव, राजकुमार खंडेलवाल,नरेंद्र शर्मा महंत,अनुराग चतुर्वेदी, पार्षद, महावीर प्रसाद मंगल, शालू भाई, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मुख्य रूप से कार्यक्रम की में चौधरी अखिल यादव, कपिल खंडेलवाल ,धीरज शुक्ला, विपुल तिवारी, धीरज जैन ,प्रभाकर पटेल, शगुन तिवारी, मोहित ,मनीष खंडेलवाल, शनू रावत, मनोज जैन, सुधीर उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक संदीप तिवारी लाला भाई चौधरी अखिल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

दृष्टि दिव्यांग छात्र छात्राओं ने मनाया, गणतंत्र दिवस राकेश बघेल, अनिल शर्मा एवं सुप्रभा शर्मा ने झंडा फहराया

Image
आगरा। कालिंदी बिहार स्थित राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान द्वारा संचालित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूम - धाम से मनाया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि राकेश बघेल (सुधा प्रॉपर्टी), विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा, शिक्षाविद् डॉ. सुप्रभा शर्मा, रजनी गुप्ता, हीरालाल सिंह राजपूत, हर्ष यादव, अमर सिंह राठौर सहदेव यादव, अनीता व्यास, श्यामवीर सिंह, हरिशंकर बघेल, हेमा शाक्या, हरिओम चौधरी आदि मौजूद रहे।समारोह की शुरुआत भारत की आन बान शान तिरंगे झंडे को फहराकर तदोपरान्त सलामी देकर हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय सौ फीसदी दृष्टिबाधित प्रेरणाश्रोत पुरस्कार से सम्मानित स्वामी प्रताप सिंह बघेल ने की। अतिथियों के द्वारा अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवम् संविधान शिल्पी डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सलोनी, मानवी, दिव्या, किशन, निशांत, सनी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाए, इसके बाद प्रियांशु रौतेला ने...

बरेली में 26 जिलो की जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई,आगरा अनुराग राजपूत जिला महानगर अध्यक्ष व बदन सिंह को जिलाध्यक्ष आगरा नियुक्त किया गया

Image
  बरेली। दिनांक 25/01/2025 स्थान आवला जिला बरेली में 26 जिलो की जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई, मानीय संसद एटा (2014-2024) राजीव सिंह, राजू भाईया संरक्षक अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा मा० सांसद उन्नाव एवं श्री पंचायती अखाड़ा निर्मला के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी साक्षी महाराज जी की संस्तुति व अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आ.श्री साहब सिंह राजपूत द्वारा पार्टी का आगरा अनुराग राजपूत जिला महानगर अध्यक्ष व बदन सिंह को जिलाध्यक्ष आगरा नियुक्त किया गया। मैं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व प्रदेश अध्यक्ष जी एवम् प्रदेश कार्य कारणी को हृदय से धन्यवाद करता हूँ। मैं समाज के  कल्याण के लिए निष्ठा और लगन से हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आदरणीय श्री चंद्रपाल सिंह विधायक जी एवं आदरणीय हरिओम बर्मा विधायक जी आदरणीय लाल सिंह लोधी भैया आदरणीय श्री के पी सिंह जी अंकल जी बाबूजी निहाल सिंह भोले डॉ. लाल सिंह चेतन राजपूत, गोविन्द प्रधान,लाखन प्रधान,विश्व नाथ सिंह लोधी, केशव राजपूत,अजीत लोधी,हरी किशन लोधी...

बरेली में 26 जिलो की जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई,आगरा अनुराग राजपूत जिला महानगर अध्यक्ष व बदन सिंह को जिलाध्यक्ष आगरा नियुक्त किया गया

Image
 बरेली। दिनांक 25/01/2025 स्थान आवला जिला बरेली में 26 जिलो की जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई, मानीय संसद एटा (2014-2024) राजीव सिंह, राजू भाईया संरक्षक अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा मा० सांसद उन्नाव एवं श्री पंचायती अखाड़ा निर्मला के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी साक्षी महाराज जी की संस्तुति व अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आ.श्री साहब सिंह राजपूत द्वारा पार्टी का आगरा अनुराग राजपूत जिला महानगर अध्यक्ष व बदन सिंह को जिलाध्यक्ष आगरा नियुक्त किया गया। मैं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व प्रदेश अध्यक्ष जी एवम् प्रदेश कार्य कारणी को हृदय से धन्यवाद करता हूँ। मैं समाज के  कल्याण के लिए निष्ठा और लगन से हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आदरणीय श्री चंद्रपाल सिंह विधायक जी एवं आदरणीय हरिओम बर्मा विधायक जी आदरणीय लाल सिंह लोधी भैया आदरणीय श्री के पी सिंह जी अंकल जी बाबूजी निहाल सिंह भोले डॉ. लाल सिंह चेतन राजपूत, गोविन्द प्रधान,लाखन प्रधान,विश्व नाथ सिंह लोधी, केशव राजपूत,अजीत लोधी,हरी किशन लोधी,गजेंद...

गुरु गोविंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित अमृतमई कीर्तन दरबार का आयोजन

Image
आगरा। गुरु गोविंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित अमृतमई कीर्तन दरबार का आयोजन गुरुद्वारा संत बाबा केहर सिंह बालूगंज पर बहुत ही श्रद्धा भाव से किया गया रेहरास साहिब के पाठ के उपरांत भाई सुरजीत सिंह ने शबद कीर्तन की हाजिरी भरी तत्पश्चात प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रसना द्वारा एक के बाद एक कई शब्दों का गायन किया उन्होंने सर्वप्रथम अरदास रूप में "प्रभ पास जन की अरदास"शब्द का गायन किया उसके बाद ,एक पिता एक्स के हम बारग तू मेरा गुरुहाई सुन मीता जीओ हमारा बल बल जैसी,,"जाग रे मन जागन हारे" का गायन करके उन्होंने बताया की मन भी सो सकता है अगर मन विकारों में पड़ा है बुरे ख्यालों में फंसा है अगर इसे सत्संग अच्छा नहीं लगता बाणी सुनना अच्छा नहीं लगता अमृतवेले उठना अच्छा नहीं लगता तो समझिए मन सोया है। और यह सोया मां गुरु के संगत में आकर जब शब्द की चोट पड़ती है तब यह मां जग जाता है इसलिए कलयुग में संगत का विशेष महत्व है उसके बाद उन्होंने "जिन प्रेम कीयो तिन ही प्रभ पायो"का गायंकर गुरु गोविंद सिंह जी का पावन उपदेश संगत को दिया कार्यक्रम की समाप्ति पर समू...

दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन वस्त्र खाद्य सामिग्री की भेट

Image
 आगरा।नारी दर्पण चारिटेबल सोसाइटी के तत्वावधान में संस्थापिका राजेश्वरी बघेल ने अपना जन्मदिन शुक्रवार दिनांक 24/01/25 आगरा आवासीय दृष्टिवादित विद्यालय निकट पेठा  नगरी कालिन्दी विहार में किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी रहीं विशिष्ट अतिथि निशा अग्रवाल जी रहीं।दीप प्रज्वलित कर बच्चों ने स्वागतगान गाया बच्चों को तदुपरांत गजक,मूँगफली, कंबल बिस्किट, गरममोजे, जैकेट, और खाद्य सामग्री वितरित की गयी व बच्चों को भोजन कराया गया ।  अपना जन्मदिन दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया सभी बच्चे भोजन मिठाई खाकर बहुत ही खुश थे। कार्यक्रम में रागिनी जैन, रेनु सिंह, हेमलता अग्रवाल, राजकुमार,  , रेनुका नावानी, , रेनु सिंह आदि उपस्थित रहे।संस्थापिका- राजेश्वरी बघेल। Jarnalist, Satish Mishra, Agra

कुष्ठ आश्रम ताजनगरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम दिवस पर बड़ी ही धूम धाम से पंडीत जी द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ हवन महायज्ञ हुआ।

Image
 कुष्ठ आश्रम ताजनगरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम दिवस पर बड़ी ही धूम धाम से पंडीत जी द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ हवन  महायज्ञ हुआ। सभी ने हवन यज्ञ पूर्णाहुति मैं हिस्सा लिया पूजा कर  पुण्य कमाया कथा वाचिका पूज्या पं गरिमा किशोरी जी ने अपने आशीश बचन देकर सभी को अनुग्रहित किया।भी भक्तों ने झूम कर भगवान के भजनों पर नृत्य कर प्रभु की भक्ति की विशाल आरती के तत्पश्चात  सभी भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से ब्राह्मण भोज एवं कन्या भोजन कराके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया अंत सभी भक्तों ने मिलकर गरिमा जी को विदा किया और प्रभु से कामना की जल्दी ही मंदिर प्रांगड़ में पुनः कथा की जाये।इस शुभ अवसर पर पूजन में मौजूद रहे परीक्षित चंद्रशेखर एवं राधिका,पं अवधेश शास्त्री,समाजसेवी श्याम चांदनी भोजवानी,सुमन भारद्वाज,डा,सुमन शर्मा, डॉ, के एल रायसिंघानी,सुनीता पाराशर,विजय गुप्ता, गोवर्धन सोनेजा,भीष्म लालवानी,मनोज रानो तीर्थानी ,वीरेंद्र प्रसाद यादव, पप्पू यादव, विचित्र साहू , धर्मदेव भगत, खगन महतो,वीरेंद्र पासवान, विजय, साधनपाल, चंद्रशेखर , जेहरू टांडिया,आदि लोग उपस्थित ...

श्रद्धा सत्कार से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

Image
 आगरा।गुरुद्वारा नानक पाड़ा खटीक पाड़ा घटिया  की ओर से गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से भव्य विशाल मैदान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में दिनांक 26,1,2025 रविवार  प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मनाया जाएगा हर वर्ष की भांति संगत आगरा से वह बाहर के शहरों से संगते समागम में भाग लेगी वह सर्व समाज के प्रतिनिधियो के भाग लेने का आयोजन किया गया है चेयरमैन परमात्मा सिंह ने बताया कि गुरबाणी की चाबी भाई साहब भाई  गुरदास जी ने 4 साल गुरुद्वारा नानक पाड़ा रहकर आगरा की सुलेहकुल के इस स्थान से सर्व समाज को जोड़ने का प्रचार किया गुरु गोबिंद सिंह जी के संदेश धर्म स्वतंत्रता अपनाने का यह केंद्र है जहां लगातार हर साल कीर्तन दरबार गुरमत समागम किया जाता है विनती करता प्रधान रघुवीर सिंह द्वारा बताया कीर्तन समागम में सुखमनी सेवा का जत्था तथा गुरुद्वारा गुरु का ताल का जत्था  गुरबाणी तथा गुरुओं के परोपकारी संदेशों से संगत को निहाल करेगा गुरु का अटूट लंगर बरसेगा विशेष सहयोग संत बाबा प्रीतम सिंह केंद्रीय संस्था गुरुद्वारा की संगतो को मिला है विनती करता प्रधान र...

सूरज तिवारी के ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में में अवार्ड विनर फ़िल्म हुई रिलीज़

Image
 आगरा । शहरी अंचल शूट हुई शॉर्ट फिल्म हर भारतीय को करेगी जागरूक "एक कहानी स्त्री की" यूट्यूब "सोनोटेक वीडियो" पर रिलीजिंग स्क्रीनिंग शुरू होकर जिसे बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है "एक कहानी स्त्री की" शॉर्ट फिल्म में आगरा शहरी कलाकारों ने बख़ूबी भूमिका निभाकर चार चांद लगा कर लोहा तो मनवाया ही है वहीं इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक एवं प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा ने बताया कि शॉर्ट फिल्म आजकल हो रहे मासूम बच्चियों, बालिकाओं और महिलाओं के अपहरण, अत्याचार एवं बलात्कार की जागुरुकता को लेकर फिल्माई गई है और यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रखेंगे, दर्शिता : सोनोटेक वीडियो, बैनर : लाडो प्रोडक्शन,  निर्देशक एवं प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा, लाइन प्रोड्यूसर : त्रिमोहन मिश्रा, फिल्म के लेखक एवं असिस्टेंट निर्देशक : निखिल दत्त, डी.ओ.पी.: मनीष कुशवाह, कृष्णा कुशवाहा, एडिट : रोहित शाह,आवाज़ : चरित्र अभिनेता दीपक शर्मा, कलाकार : अनुष्का शर्मा, अंशिका अग्रवाल, स्वेता सिंह, पंकज शर्मा, त्रिमोहन मिश्रा, बॉबी देव, अमित शर्मा, प्रोडक्शन : पुष्पा देवी, अन...

पूज्या गरिमा किशोरी जी के मुखारबिंद से मित्र सुदामा और श्री कृष्ण मित्रता वात्सल्य प्रेम असीम प्रेम की कथा का वर्णन

Image
 आगरा। कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रोड़ ताजनगरी आगरा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में गुरुवार को हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, पूज्या पं गरिमा किशोरी जी  के मुखारबिंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने रातभर इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में दूर दराज से काफी संख्या में महिला पुरूष भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक भागवत कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा।विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने  इस संगीतमयी भागवत कथा का आन...

कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रोड ताजनगरी आगरा में चल रही श्रीमद भागवत के छठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह हुआ।

Image
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कि प्रथम वर्षगांठ एवं महाकुम्भ 2025 के शुभ अवसर पर कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रॉड ताजनगरी आगरा में चल रही श्रीमद भागवत कुष्ठ आश्रम के जो कि पिछले छः दिनों से वृन्दावन धाम बना हुआ है।पिछले छः दिनों  से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार को श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह हुआ।भागवत कथा के व्यास पीठ पर कथावाचिका पूज्या पं गरिमा किशोरी जी ने पंचम अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाये जाने वाले पंच गीत, भागवत के पंच प्राण हैं, जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है। वह भव पार हो जाता है। उसे वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती हैं। किशोरी जी ने कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, उद्धव-गोपी संवाद, द्वारका की स्थापना, रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया। आस्था और विश्वास के साथ भगवत प्राप्ति आवश्यक हैं।भगवत प्राप्ति के लिए निश्चय और परिश्रम भी जरूरी हैं। भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। कथा के दौरान भक्तिम...

विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण समारोह

Image
 आगरा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा नगर खेलो कुंभ के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश लवानिया महानगर अध्यक्ष डॉ राजेश कुशवाह , प्रांत खेलो भारत संयोजक सुब्रत हरदेनिया,विभाग छात्रा प्रमुख टीना बघेल,महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक हुए विभिन्न खेलो जैसे दौड़, चैस, कबड्डी, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल आदि खेलो के प्रतिभागियों व जीती हुई टीमों को सम्माननीत किया गया है।मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश लवानिया ने बताया कि खेलो के प्रति ज्यादा से ज्यादा कैसे युवा जागरूक हो एवं अपने देश के लिए मेडल लाएं इसीलिए इस कार्यक्रम को खेल कुम्भ का नाम दिया गया जिससे बड़ी संख्या में युवा खेलों में प्रतिभाग करें और देश का नाम रौशन करने की भावना से खेले। आज ओलंपिक खेलों में हमारे खिलाड़ी मेडल लाकर देश के प्रतिनिधित्व को मजबूत कर रहे है।महानगर अध्यक्ष डॉ राजेश कुशवाह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में अलग ...

शहीद हेमू कालानी जी का 82वां बलिदान दिवस सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज की ओर से शहीद की प्रतिमा स्थल तहसील चौराहे पर मनाया गया

Image
 आगरा 21 जनवरी भारत देश को फिरंगी सरकार की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी जी का 82वां बलिदान दिवस पूर्व वर्षों की भांति सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज की ओर से शहीद की प्रतिमा स्थल तहसील चौराहे पर मनाया गया। योगी जहाजनाथ ने बताया कि शहीद हेमू कालानी ने देश की खातिर अल्प आयु में ही अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे युवा क्रांतिकारी  के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, चंद्रप्रकाश सोनी ने उन्हें महान देश भक्त बताया।अध्यक्षता जयप्रकाश धर्मानी व नरेश लखवानी ने संयुक्त रूप से की संचालन हरीश टहल्यानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम देवनानी सुखदेव गिडवानी मोहनलाल बोधवानी चिम्मन पेरवानी भोजराज लालवानी कन्हैया सोनी पार्षद बहन राधारानी मानवानी सुनील कर्मचंदानी महेश सोनी मोहनलाल धर्मानी कन्हैया पारवानी सुंदरलाल चेतवानी के लाल त्रिलोकानी संजय नोतनानी आनंद नोतनानी प्रकाश मंघवानी वासदेव लालवानी गुलशन माकन जितेंद्र पमनानी अमित लालवानी श्यामलाल आहूजा सनी ग्यामलानी अनूप भोजवानी कीमतराम हीरालाल खूबचंदानी...

शेर ए सिंध हेमू कालानी की शहादत सदियों तक रहेगी याद,भारतीय सिंधु सभा ने संगोष्ठी आयोजित कर अमर शहीद के कृतित्व व्यक्तित्व को किया याद

Image
 आगरा। भारतीय सिन्धु सभा ने मंगलवार को दरेसी स्थित होटल लाल्स इन पर अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया। संगोष्ठी की शुरुआत हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी। सभी मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।गौरतलब है कि भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया, उनमें क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी भी थे, जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये थे। हेमू कालाणी (23 मार्च,1923-21 जनवरी,1943) सिंध के सक्खर (अब पाकिस्तान में) जन्मे थे। पेसूमल कालाणी एवं जेठी बाई के पुत्र हेमू बचपन से ही साहसी थे। स्कूल जाने के साथ ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी ने कहा, यह भी एक अजीब संयोग ही कहा जाएगा कि हेमू कालानी की जन्मतिथि एवं अमर शहीद श्री भगतसिंह जी की पुण्यतिथि एक ही है, अर्थात 23 मार्च। कालानी की शहादत ने युवाओं में आजादी के विचार व देशप्रेम की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान की। कालानी की शहादत से आजादी की ...

श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस मंगलवार को पंडित गरिमा किशोरी जी ने कथा में भगवान के बाल लीलाओ, गोवर्धन पूजा का वर्णन किया

Image
 आगरा। कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रोड़ ताजनगरी आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस मंगलवार को कथा में भगवान के बाल लीलाओ, गोवर्धन पूजा का वर्णन करते हुए भागवताचार्य पं गरिमा किशोरी जी ने कहा कि भगवान को माखन इसलिए अच्छा लगता हैं क्यूकि माखन भक्त का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कथा में प्रवचन में समुन्द्र में कालीय नाग कि कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कालीय नाग बृज में रहता था कोई नदी में जाता तो उससे वह मार देता था।उन्होंने गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए बताया की 7 कोस लंबे चौड़े कालिकाल के देवता गोवर्धननाथ को 7 वर्ष के कन्हैया ने अपने सबसे छोटी उगली में 7 दिनरात अपनी अंगुली पर रखा। भगवान धारण किए रहे इंद्र देव का अभिमान तोड़ा। इस लिए जीव को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए और कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए,जिससे कर्म करोगे तो फल मिलेगा इसलिए भगवान ने भी कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कर्म करना जीव का धर्म है फल देना मेरा काम है। कथा के समापन वेला में गोवर्धन पूजा के साथ गोवर्धन भगवान के छप्पन भोग लगे। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भज...

ग्लैमर लाइव फिल्म्स की 8वीं काव्य धारा ने साहित्य संस्कृति का दर्शन कराया |

Image
माँ शारदे के समक्ष मुख्य अतिथि श्री पूरन डावर अध्यक्ष अफमेक, श्री राजेंद्र सचदेवा अध्यक्ष ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन, फ़िरोज़ाबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री के जी एम श्री अमित सिंह आई ओ एस, साधना भार्गव जी समाजसेवी फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया |और तुरंत बाद काव्य पाठ का आरंभ हुआ सपना सोनी जयपुर से आई हुई कवयित्री ने पहली बार में हूँ समाँ बांध दिया |तुमको लेकर एक किताब लिखूँगी मैं, जो अबतक देखे है ख्वाब लिखूँगी मैं।  सपना सोनी आपके लिए चंद कतरे लहू के लाया हूँ  मुरझा गया हूँ पर फूल खुशबू के लाया हूँ  और आपको तालियां बजानी ही होंगी, मैं घर से पत्नी के पांव छू के आया हूँ।  विनोद पाल जय जय शम्भू अविनाशी की....... जीवन का सार सकल तुमसे, सब अतल वितल भूतल तुमसे तुम से बनकर तुम में मिलना, अद्भुत माया सन्यासी की  जय जय शम्भू अविनाशी की....... पल्लवी त्रिपाठी- हवाओं में बहने की फ़ितरत हो जिनकी उन्हें फिर महल भी लगे क़ैदख़ाना   - भारद्वाज अश्क जो भी है तकरार की बातें दिल से सभी भुला देंगे  पाक से दुल्हन आते ही सारा कश्मीर सजा देंगे  और सुन ले पा...

श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को कथा प्रवक्ता पं गरिमा किशोरी ने वामन अवतार कथा का सार बताया

Image
 महाकुम्भ 2025 के शुभ अवसर पर कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रोड़ ताजनगरी आगरा में  आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को कथा प्रवक्ता पं गरिमा  किशोरी ने वामन अवतार कथा का सार बताया। साथ ही श्री रामजन्मोत्सव, श्री रामकथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन भी किया गया। व्यासपीठ से पूज्या पं गरिमा किशोरी  ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है।  हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईषर्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।वामन अवतार की कथा के सार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव व श्रीरामकथा का वर्णन करते हुए गरिमा किशोरी जी ने कहा कि श्री राम जी त्याग, आदर्श व कर्तव्यनिष्ठ थे। वे नम्र ,सरल व महान व्यक्तित्व के धनी...

नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

Image
 महाकुम्भ 2025 के शुभ अवसर पर कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रोड़ ताजनगरी आगरा में  आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को कथा प्रवक्ता पं गरिमा  किशोरी ने वामन अवतार कथा का सार बताया। साथ ही श्री रामजन्मोत्सव, श्री रामकथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन भी किया गया। व्यासपीठ से पूज्या पं गरिमा किशोरी  ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है।  हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईषर्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।वामन अवतार की कथा के सार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव व श्रीरामकथा का वर्णन करते हुए गरिमा किशोरी जी ने कहा कि श्री राम जी त्याग, आदर्श व कर्तव्यनिष्ठ थे। वे नम्र ,सरल व महान व्यक्तित्व के धनी...

यशस्वी श्री मान् मुकुल वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन रजि संगठन जिला टीम आगरा में वृद्ध विधवा आश्रम माताओं को कम्बल सप्रेम भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

Image
आगरा। दिनांक 19 दिन रविवार को यशस्वी श्री मान् मुकुल वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन रजि संगठन जिला टीम आगरा में वृद्ध विधवा आश्रम माताओं को कम्बल सप्रेम भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें यूटा महामंत्री राजीव वर्मा राजेश वर्मा BJP सीतानगर के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा दीपक सोनी शिवा सोनी सुशीला चौहान, धर्मेंद्र वर्मा स्वर्णकार, सोनू वर्मा, पीयूश वर्मा अंजुल वर्मा सेवला से मास्टर हरीकिशन वर्मा, पूरनचंद वर्मा, आर के सोनी एवं महिला मंडल अध्यक्षा शालिनी वर्मा, शानू वर्मा, प्रेमा वर्मा कीर्ती आदि उपस्थित रहे।।

ग्राहक पंचायत ने किया स्वामी विवेकानंद समर्पण निधि कार्यक्रम

Image
 आगरा,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला आगरा ब्रज प्रांत द्वारा आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को संतराम कृष्णा कन्या महाविद्यालय बलकेश्वर में स्वामी विवेकानंद समर्पण निधि कार्यक्रम मनाया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख समर्पण एवं पुष्प अर्पण सभी अतिथियो के द्वारा हुआ,ब्रज प्रांत अध्यक्ष श्री वी के अग्रवाल जी ने बताया की ग्राहक पंचायत पीड़ित ग्राहक की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है तथा ग्राहकों को जागरूक करने का कार्य करती है, जिला अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि आज यह कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक समर्पण का पुनीत कार्य है और कहा ग्राहक अपने अधिकारों को जाने, ग्राहक जागृत हो*,विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि ग्राहक पंचायत का कार्य बहुत ही सराहनीय है और एक मानव की सेवा करने का कार्य है ग्राहक पंचायत में ग्राहकों के हितों में बहुत ही अच्छे कार्य किए हैं*, मुख्य वक्ता श्री राजीव सिंह जी ब्रज प्रांत शहर व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा एवं उनके मार्गदर्शन में ...

समाजवादी पार्टी दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने सैफई पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय अखिलेश यादव जी के चाचा जी के स्वर्गीय श्री राजपाल सिंह यादव जी के स्वर्गवास होने पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि एवं भाव भीनी श्रद्धांजलि

Image
 आज दिनांक 19 जनवरी को समाजवादी पार्टी दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने सैफई पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय अखिलेश यादव जी के चाचा जी के स्वर्गीय श्री राजपाल सिंह यादव जी के स्वर्गवास होने पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि एवं भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करी और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की l साथ में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वाले समाजवादी पार्टी आगरा महानगर के व्यापार सभा के अध्यक्ष सोमेश गुप्ता, विनोद वर्मा, अमित पारीक अंकेश वशिष्ठ, योगेश गुप्ता, राकेश वर्मा सौरभ अग्रवाल आदि थे l Jarnalist, Satish Mishra, Agra