Posts

Showing posts from April, 2025

दो दिवसीय मेले का समापन बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ हुआ

Image
 आगरा।दो दिवसीय मेले का समापन बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ हुआ सिंध प्रांत के महान संत स्वामी पुरसनाराम साहब जी हथुंगे वालों के मेले में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम हुऐ आज दूसरे दिन  श्री रतुराम दरबार साध मोहल्ला सोरों कटरा शाहगंज आगरा पर  दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने आकर संतो का आशीर्वाद लिया वह दो दिवसीय मेले का आनंद लिया सर्वप्रथम श्रद्धा भाव के साथ संगतों ने श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ किए उपरांत बच्चों के सामूहिक जनेऊ संस्कार मुंडन उत्साह पूर्वक समाज के पुरोहितो द्वारा विधि विधान के साथ पाठ साहिब के भोग पड़े संध्या आरती उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा हर्षोउल्लास के साथ झूमते नाचते संतो के दरबार में अपनी उपस्थिति दी विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर देर रात तक सिंधी समाज के कलाकारो द्वारा सत्संग कीर्तन का आनंद लिया।मेले में आए सभी का आभार साध तुलसीदास - गुरमुख - किशोर व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज एवमं सिंधी युवा मंच शाहगंज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया संगतो द्वारा सांई पुरसनाराम साहब जी की जय जयकार के उदद्योष भक्तिमय हुआ मुख्य रूप से हेमन्त भोजवानी श्याम भोजवानी जयप्रकाश ...

150 तीर्थ यात्रियों के जत्थे ने आतंकवाद के खात्मे के लिए तीर्थधामों पर पहुंचकर गुरुमहाराज जो के आगे की अरदास (प्रार्थना

Image
 आगरा गोंडवाना एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर रुकते ही  बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारे के साथ जबलपुर से तीर्थधामों के दर्शन कर गुरु महाराज जी के आगे आतंकवाद  के खात्मे देश में अमनचैन खुशहाली की अरदास 150 संगतों के जत्था जबलपुर से श्री हरमंदर दरबार साहिब अमृतसर श्रीअनंदपुर साहिब श्रीफतेहगढ़ साहिब बंगला साहिब पटियाला के अनेक तीर्थ धामों के दर्शनों से आज वापसी पर गुरु तेग बहादर साहिब जी की पावन पवित्र धरती ताजनगरी  आगरा पर गुरु नानक नाम लेवा संगत ने बड़े सत्कार के साथ गुरु का सरोपा पहनाकर सत्कार किया।जत्थे की अगुवाई कर रहे जत्थेदार हरमिंदर सिंह ने बताया सप्ताहिक  तीर्थधामों की यात्रा का  उद्देश्य सभी गुरुधामों पर अरदास ((प्रार्थना) आतंकवाद का खात्मा गुनहगार बक्शे नहीं जाए। लोगों को मानवता की सेवा से जुड़ना चाहिए।  गुरु रूप जत्थे के संगत के लिए लंगर की सेवा कर सतनाम श्री वाहेगुरु जी के सिमरन के साथ जत्थे की रवानगी मुख्य रूप से सेवा मे रहे।गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर प्रधान हरपाल सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,मलकीत सिंह, इंदरजीत सिंह वाधवा , सुरेंद्र स...

सिंध के महान संत श्री श्री 1008 स्वामी पुरसनाराम साहब जी हथुंगे वालों का मेला आज 29 अप्रैल को

Image
 आगरा। सिंध के महान संत श्री श्री 1008 स्वामी पुरसनाराम साहब जी हथुंगे वालों का मेला आज 29 अप्रैल को श्री रतुराम दरबार साध मोहल्ला सोरों कटरा शाहगंज आगरा पर बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज 29 अप्रैल को सुबह हवन यज्ञ सुखमणि साहब का पाठ  झन्डारोहण हुआ उसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बग्गी पर साध तुलसीदास जी भी विराजमान थे शाम को मेले का विध्वत रूप से उद्घाटन हुआ संतो द्वारा भजन कीर्तन किए गऐ उद्घाटन व दीप प्रज्ज्वलित सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,  महामंत्री हेमंत भोजवानी श्याम भोजवानी साध तुलसीदास गुरमुख  किशोर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया संतो द्वारा सांई पुरसनाराम साहब जी का गुणगान किया गया व भजन कीर्तन किऐ गऐ उसके बाद आरती हुई व सभी के लिए प्रेम पूरक भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम भोजवानी जयप्रकाश धर्मानी भोजराज लालवानी नरेश लखवानी कन्हैया सोनी तुलजाराम हरीश टहल्यानी लालचंद मोटवानी हीरालाल वाधवानी पार्षद प्रकाश केसवानी पार्षद राधा रानी मानवानी उमेश पेरवानी यूटूबर सुशील व कृतिका चावलानी जीवतराम...

कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद निर्दोष भारतीयों की हत्या पर आगरा के सिख समाज द्वारा गहरा दुख प्रकट किया गया

Image
 आगरा। कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद निर्दोष भारतीयों की हत्या पर आगरा के सिख समाज द्वारा गहन दुख प्रकट किया गया व सभी निर्दोषों को भाव पूर्ण व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई सर्वप्रथम सुखमनी सेवा सभा द्वारा "आसा दी  वार" के कीर्तन हुए जिसमें प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह ने बाणी का गायन किया वहीं इस दुखद घटना पर गहन अफसोस प्रकट किया। गुरुद्वारा साहिब दुख निवारण गुरु का ताल प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह ने इस घटना की घोर निंदा की व असमय  काल का ग्रास बने निर्दोष भारतीयों की हत्या पर रोष प्रकट किया। गुरुद्वारा सिंह सभा माईथान के प्रमुख सेवादार कवलजीत सिंह ने व ज्ञानी कुलविंदर सिंह गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने इस कायराना हरकत पर गहन दुख प्रकट करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। गुरु महाराज के चरणों में हुई अरदास में सभी मारे गए निर्दोषों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व गुरु महाराज के चरणों में अरदास की गई के गुरु महाराज सभी को अपने चरणों में निवास दें व पीछे परिवार को यह दुख सहने का बल बख्शीश करें। इस अवसर पर आगरा के सिख समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद...

विमल महेश फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शीतल आर ओ प्याऊ का शुभारम्भ खेरिया मोड़ चौराहे पर किया*

Image
*मुख्य अतिथि समर्पण ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ. श्री योगेश कंसल जी एवम् श्रीमती मंजू कंसल जी* आगरा। दिनांक 27 अप्रैल को विमल महेश फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शीतल आर ओ प्याऊ का शुभारम्भ खेरिया मोड़ चौराहे पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समर्पण ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ. श्री योगेश कंसल जी एवम् श्रीमती मंजू कंसल जी समाजसेवी श्याम भोजवानी जी ने फीता काटकर प्याऊ का शुभारम्भ किया तथा अपने हाथों से बच्चों को पानी पिलाकर विमल महेश फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की।फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रवेश शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ का शुभारम्भ गत वर्ष की भांति किया गया है।विमल महेश फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शहर के अन्य स्थानों पर भी प्याऊ लगाई जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन ने किया। प्रमुख समाजसेवी श्याम भोजवानी ने ट्रस्ट के इस प्रयास की प्रशंसा की।अध्यक्ष राजेश यादव जी ने प्याऊ के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की तरफ से लोकहितम ब्लड बैंक के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल,महा मंत्री मनोज नोतनानी, सोमेश शर्मा, अरविन्द दीक्षित, योगेंद्र लवानिया...

बेलनगंज चौराहा पर इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्ट एण्ड मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की जान जाने वाले की हत्या के विरोध में शोक व्यक्त किया गया

Image
 आगरा बेलनगंज चौराहा पर इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्ट एण्ड मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की जान जाने वाले की हत्या के विरोध में शोक व्यक्त किया गया अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मंत्री राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल लाला तिवारी पीयूष बंसल सुनील केशवानी वीरेंद्र शर्मा ब अन्य सदस्य

अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए प्रिल्यूड में हुआ छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Image
 आगरा। आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। छात्रों में नेतृत्व क्षमता,उत्तरदायित्व बोध, परस्पर सहयोग, अनुशासन तथा कर्त्तव्य निवर्हन आदि गुणों के विकास को लक्ष्यीकृत करके सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय की नव-निर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह तथा त्रैमासिक पत्रिका 'मंजरी' का विमोचन 26 अप्रैल, 2025, शनिवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गीत अग्रवाल, आराध्य दयाल, इशिता अग्रवाल और दीपनिता पाठी ने समारोह के मुख्य अतिथि- एयर कमांडर  श्री सतीश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद व योग तथा ध्यान शिक्षिका श्रीमती शवेता गुप्ता, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व मुख्य समन्वयिका रश्मि गाँधी व समस्त अभिभावकगण का हार्दिक अभिनंदन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके सभी के कल्याण की कामना की गई। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा समस्त सम्माननीय विभूतियों द्वारा मंजरी का विमोचन के अवसर पर मंजरी की संपादिका डिंपी महेंद्रु, डिजा...

नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने पहलगाम में दिवंगत आत्माओं के लिए की श्रद्धांजलि सभा

Image
*दिवंगत परिवारों के लिए आर्थिक मदद एवं दोषियों को सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम दिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन*      आज 24/4/25 को आगरा नगर क्षेत्र के शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मी एवं शिक्षा मित्रों द्वारा संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पार्क में 22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अकारण ही कई पर्यटकों की नृशंस हत्याएं किए जाने पर शोक सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ,यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा एवं यूटा नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव सहित अधिकांश शिक्षकों ने आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने भारत की राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन जिला विशेष शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड को सौंपा।जिसमें दिवंगत आत्माओं के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान एवं दोषियों को दंडित किया जाने को अनुरोध किया।सभी शिक्षकों के हाथों में घटना से संबंधित पोस्ट एवं तख्तियों को ल...

500 मीटर मानव श्रृंखला कैंडल मार्च दिवंगत आत्माओं को भाव भीनी श्रद्धांजलि,हाथ में तिरंगा भारत माता की जय हो के जयघोष

Image
आगरा, पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी पंचवटी परिवार महिला शक्ति द्वारा पंचवटी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर जम्मू कश्मीर हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वस्थ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।आक्रोश की गूंज आतंकवादियों के खिलाफ  कैंडल मार्च कर क्षेत्र का भ्रमण किया व  मानव श्रृंखला हाथों में तिरंगा लिए उन सभी निर्दोष हिंदुस्तानियों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सरकार से मांग की तुरंत कठोर से कठोर कारवाई की जाए की मांग की पंचवटी परिवार द्वारा घातक  घटना के विरोध में मातृशक्ति मोमबत्तियां जला दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। बुजुर्ग मातृशक्ति सैकड़ों लोगों ने आतंकवादीयो का सत्यानाश हो आखों में खून के गुबार गुस्सा देश में हुए घातक हमले के लिए सरकार से उनके परिवार को हर संभव मदद की गुहार लगाई। विरोध करने वालों में मुख्य रुप से सुमन भारद्वाज ,चांदनी भोजवानी सुमन यादव,सुमन चाहर,गीता आहूजा,सोनल बडोला,रिम्मी सलूजा,सरिता सिंघवी, बीना गुप्ता,लता भक्तयानी,सुमन गोयल, कविता, प्रभा, सुनीता,मंजू शर्मा,पूजा, , रश्मि, नीरु कुलश...

हनुमान सेना महानगर द्वारा पहलगाम में हुए नरसंहार आतंकवादी हमले में 26 हिंदुओं की हत्या के विरोध में पैदल मार्च

Image
 हनुमान सेना के योद्धाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा आगरा। हनुमान सेना महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में सैकड़ों हिंदुओं के साथ पहलगाम में हुए नरसंहार आतंकवादी हमले में 26 हिंदुओं की हत्या के विरोध में सुभाष पार्क एम जी रोड से पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद कट्टरपंथियों जिहादियों के बहिष्कार के नारे लगाए इस पैदल मार्च में सैकड़ों हनुमान सेना के योद्धाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हनुमान सेना ने मांग की जितने भी आतंकवादी हैं उन्हें जल्द से जल्द मौत के घाट उतारा जाए गोली से उड़ाया जाय। और पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी कैम्पों पर हमला कर आतंकवादियों का सफाया किया जाय और पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा पाकिस्तान का भारत में पुनः विलय करा जाए। अगर 15 दिन के अंदर भारत सरकार पाकिस्तान से बदला लेकर एक भारतीय के बदले 10 आतंकवादी नहीं मारती तो हनुमान सेना पूरे देश के हिंदुओं के साथ ।। मई 2025 दिन रविवार को पहलगाम में ला...

आगरा वनस्थली विद्यालय, आगरा में मनाया गया पृथ्वी दिवस – मॉडल और नाटक के माध्यम से बच्चों ने दिया संदेश

Image
 आगरा* : आज आगरा के प्रतिष्ठित आगरा वनस्थली विद्यालय में पृथ्वी दिवस (Earth Day) बड़े उत्साह और पर्यावरणीय जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ, मॉडल और नाटक के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का प्रेरणादायक संदेश दिया।कार्यक्रम में कक्षा 10 के छात्रों द्वारा बनाए गए प्रमुख रचनात्मक मॉडल इस प्रकार रहे: कंचन – फोटोसिंथेसिस मॉडल, जिसमें पौधों की प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया और पर्यावरण में उनके योगदान को दर्शाया गया। रागेश – फोटो फ्रेम मॉडल, जिसमें पृथ्वी और जीवन की सुंदरता को सहेजने का संदेश दिया गया। रिमझिम – ग्लोब मॉडल, जो पृथ्वी की संरचना और उसके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर करता है। निकेता – वाटर साइकिल मॉडल, जिसमें जल चक्र की प्रक्रिया और जल संरक्षण का महत्व दर्शाया गया। हुसैन – मून मॉडल, जिसमें चंद्रमा की सतह और उससे जुड़ी जानकारी को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। कक्षा 5 के छात्रों ने भी ‘जल संरक्षण’, ‘वृक्षारोपण’ और ‘पृथ्वी बचाओ’ जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने "Save Earth, Save Life" का नारा देते हुए पर्यावरण की रक्षा ...

पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Image
 आगरा, दिनांक 22 अप्रैल 2025 आगरा कॉलेज, आगरा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संवर्द्धन एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में "पृथ्वी के समसामयिक मुद्दों" पर एक सारगर्भित परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी. के. गौतम ने पृथ्वी पर वृक्षों की लगातार होती कमी और उसके कारण उत्पन्न हो रहे पर्यावरणीय संकटों पर विस्तार से प्रकाश डाला।डॉ. चौहान ने कहा कि बढ़ती गर्मी और बदलती जलवायु परिस्थितियों का समाधान हम कृत्रिम तरीकों से खोजने का प्रयास कर रहे हैं, जो स्वयं समस्या को और अधिक गहरा कर रहे हैं। जबकि धरती पर रहने वाले अन्य जीव-जंतुओं के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है। उनके लिए एकमात्र समाधान है कि मानव अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए।परिचर्चा में यह मुद्दा भी प्रमुखता से सामने आया कि कॉलेज परिसर में गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने के कारण वृक्षों का संरक्षण कठिन हो रहा है। इस पर प्राचार्य डॉ. गौतम ने आश्वस्त किया कि नगर निगम तथा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही गंगाजल की...

भगवान झूलेलाल मेले के दूसरे दिन रॉक स्टार नील ने लोग किए मदहोश देर रात के झूमते रहे लोग, गागन दास रामानी और रोची राम को मिला सिंधु रत्न अवार्ड

Image
 आगरा। सपनों की दुनिया में लोग खोते चले गए, मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए। एक के बाद एक सिंधी भाषा में गाए तराने और फिर बॉलीवुड गानों का तरन्नुम। कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान  में जय झूलेलाल मेला समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन रॉक स्टार नील ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि मौजूद सभी लोग मदहोश हो गए। नवयुवक और नवयुवतियां तो जमकर थिरके। देश के जाने माने रॉकस्टार नील ने मेले की शाम को पूरी तरह रंगीन बना दिया। मेले के दूसरे दिन भी मेले में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। भगवान झूलेलाल की अद्भुत झांकी, जादुई जलपरी और अंडरवाटर फिश टनल एवं अन्य मनमोहक झांकियां लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी रहीं। शाम से देर रात तक लोग मेले में जमे रहे। सोमवार को मेले के दौरान सिंधी समाज के गागन दास रामानी और रोची राम नागरानी को समाज में उनकी उल्लेखनी सेवाओं के लिए सिंधु रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,  मेला सयोजक  हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, भगवान दा...

अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के पहले दिन जनभावनाओं, लोकसंस्कृति और सामाजिक सौहार्द का एक अद्भुत संगम

Image
 आगरा। कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान  में जय झूलेलाल मेला समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के  पहले दिन जनभावनाओं, लोकसंस्कृति और सामाजिक सौहार्द का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अद्भुत झांकियों और रॉकस्टार कलाकारों ने अपने गीत संगीत से  मेले की शाम को यादगार बना दिया। इससे पूर्व मेले का शुभारंभ श्री सोमनाथ धाम के योगी जहाज नाथ ने किया। मुख्य अतिथि रहे , सार्इं गुरमुख दास  आदि मौजूद रहे। भगवान झूलेलाल के अवतरित होती झांकी सबसे बड़ा आकर्षण*मेले में दर्जनों खानपान और अन्य स्टॉल के साथ  नाव झूला, आसमानी चरखा और मिकी माउस जैसे झूले बच्चों और युवाओं को खूब लुभा रहे थे। वहीं भगवान झूलेलाल की जल से अवतरित होती विशेष मनमोहक झांकी भक्ति का संचार कर रही थी। इसके अलावा महाकाल का दरबार, संतों के दरबार, जादुई जलपरी का अद्भुत दृश्य, अंडरवाटर फिश टनल एवं अन्य कई मनमोहक झांकियां लोगों को अपलक निहारने पर मजबूर कर रही थी वहीं ऊंट की सवारी लोगों अनादित कर रहीं थी। *सुर - ताल की महफिल सज...

सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव साहिब जी का पावन प्रकाश पुरब हर्षोल्लास व खुशियों से मनाया गया

Image
आगरा। हर्षोल्लास व खुशियों से मनाया गया प्रकाश पूरब सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव साहिब  जी का पावन प्रकाश पुरब बड़ी खुशियों, हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक आगरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर मनाया गया जहां सुबह अमृतवेला से नितिनेम वाणीयो के पाठ से भव्य कीर्तन दीवान आलौकिक कीर्तन समागम में शब्द गुरबाणी  की वर्षा पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई साहब भाई अमनदीप सिंह गुरुद्वारा पऊंटा साहिब हिमाचल प्रदेश हजूरी रागी भाई जगतार सिंह देहरादून वालो ने अपनी मधुर वाणी द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने शबद "  1, जपियो जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरब ना आयो,,,,गुरु बिन घोर अंधार  गुरु बिन समझ न आवें,,  तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाई आया उतर गयो मेरे मन का शंशा जप ते दर्शन पाया,,, गुरु अर्जन बिठो गुरु भारी भाई गुरु अर्जन,,,, सच सिरजणन हारा गुरु अर्जन,,, धन धन हमारे भाग घर आया पिर मेरा,,,शब्द का गायन करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में  सारी संगत बहुत ही भक्ति भाव से बाणी का गुणगान कर रही थी। ज्ञानी मंशा सिंह ...

सेमिनार शीर्षक: "डॉ. आम्बेडकर के राजनीतिक विचार एवं आधुनिक भारत की संकल्पना

Image
 आगरा दिनांक: 19 अप्रैल 2025, शनिवारभारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती समारोह के अंतर्गत आगरा कॉलेज, आगरा में "हमारा संविधान, हमारा सम्मान" विषयक कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा "डॉ. आम्बेडकर के राजनीतिक विचार एवं आधुनिक भारत की संकल्पना" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 19/04/2025 को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने की तथा सेमिनार की संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. मृणाल शर्मा रहीं।मुख्य वक्ता के रूप में बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सरिता उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिग्विजय नाथ राय द्वारा किया गया।सेमिनार में डॉ. आम्बेडकर के विचारों के विविध पक्षों पर चर्चा करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया गया।विशेष रूप से इस बात पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार डॉ. आम्बेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, विद्वता एवं दूरदृष्टि के बल पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित ...

आगरा कॉलेज में 'डॉ. बी. आर. आंबेडकर और सामाजिक न्याय की अवधारणा' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

Image
 आगरा कॉलेज, आगरा के अंग्रेजी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को “डॉ. बी. आर. आंबेडकर एंड द आइडिया ऑफ सोशल जस्टिस” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता प्रो. अरुणोदय वाजपेयी ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय से संबंधित विचारों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने Educate, Agitate, and Organize सिद्धांत की महत्ता पर बल देते हुए युवाओं को सामाजिक चेतना से युक्त बनने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चित्र कुमार गौतम ने की तथा संचालन प्रो. धनंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विषय प्रवर्तन प्रो. दीपक उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आभा शर्मा ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्रो. शादां जाफरी, प्रो. विवेक भटनागर, डॉ. निखिलेश, डॉ. अमरेश बाबू यादव, डॉ. बीरी सिंह जुरैल, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. प्रभात कुमार यादव व राम प्रकाश पाल सहित अनेक विद्वानों एवं शोधार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही। Jarnalist, Satish Mishra, Agra...

स्वागत एवं अभिनंदन समारोह – मनोविज्ञान विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा

Image
 आगरा।दिनांक: 19 अप्रैल 2025, शनिवार दिनांक 19-04-2025 को आगरा कॉलेज, आगरा के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह सादर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम द्वारा दीप प्रज्वलन एवं संबोधन से हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान विभाग, आगरा कॉलेज का एक ऐतिहासिक एवं विशिष्ट विभाग रहा है। विशेष रूप से कोरोना जैसी आपदा के दौरान विभाग द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किया गया, वह अत्यंत सराहनीय है।प्राचार्य जी ने वर्तमान भौतिकवादी युग की जटिलताओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मानसिक विकृतियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और ऐसे में मनोविज्ञान विभाग इन समस्याओं के समाधान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और मानवीय जीवन में मनोविज्ञान विषय की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रचना सिंह, प्रो. पूनम चांद, प्रो. अंशु चौहान, डॉ. दीपाली सिंह सहित विभाग के सेवान...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट साउंड शो में किया प्रतिभाग

Image
 आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा के सौजन्य से शुक्रवार, 18 अप्रैल को शहीद स्मारक संजय प्लेस आगरा में म्यूजिकल फाउंटेन विद लाइट  साउंड शो का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों के संबंधों को सुदृढ़ करने के प्रयास में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल सदैव अग्रणी रहता है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय द्वारा छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित म्यूजिकल फाउंटेन विद लाइट साउंड शो कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से स्वंत्रता सेनानियों की वीर गाथा एवं उनके द्वारा स्वंत्रता आंदोलन में किया गया योगदान को दर्शाया गया l साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में आगरा शहर की भूमिका से सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया ।लाइट एंड शो की उपरांत संगीत के साथ फव्वारे से सभी प्रतिभागियों का मनोरंजन कर उन्हें एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया l विद्यालय के निदेशक डॉ० सुशील गुप्ता ने आगरा विकास प्राधिकरण की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की स्वतंत्रता संग्राम में आगरा का योग...

पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष ...सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ लोकार्पण

Image
  आगरा। एशियावन द्वारा एशियाई बिज़नेस एंड सोशल फोरम (ABSF) के 25वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डावर ग्रुप के चेयरमैन एवं एफमेक (AFMEC) अध्यक्ष पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी "संघर्ष ...सफलता से समर्पण तक " का लोकार्पण किया गया।पुस्तक का लोकार्पण तंज़ानिया उच्चायुक्त ए. ई. अनीसा के. मबेगा, भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार, जूता निर्यातक कुलदीप सिंह गुजराल, आकाश ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जेसी चौधरी, एशियावन ग्रुप के चेयरमैन रजत राज शुक्ल, अभिषेक मेहरोत्रा और सौरभ मनचंदा ने संयुक्त रूप से किया।वायोग्राफी पुस्तक का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भारत सरकार के राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि तंज़ानिया की उच्चायुक्त ए. ई. अनीसा के. मबेगा ने अपने संबोधन कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में देश के उद्यमियों की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। आज आवश्यकता है कि देश के इन नायकों ...

गुरुद्वारा दशमेश दरबार शरीद नगर विभव नगर आगरा पर नवी पातशाही हिन्द की चादर धन धन श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के प्रकाश पुरब पर अमृतमई गुरबाणी कीर्तन दीवान सजे

Image
 धर्म हेत साका जिन किया सीस दिया पर सिरर न किया  गुरुद्वारा दशमेश दरबार शरीद नगर विभव नगर आगरा पर नवी पातशाही हिन्द की चादर धन धन श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के प्रकाश पुरब पर अमृतमई गुरबाणी कीर्तन दीवान सजे।संगतों ने परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर हाजिर नाजिर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी  जी के आगे नतमस्तक होकर गुरपुरब की खुशियां ली नेतनेम के पाठ के साथ हजूरी रागी भाई जगतार सिंह करमजीत सिंह सनी सिंह द्वारा शब्द गुरुवाणी कीर्तन की हाजिरी दीशब्द1, गुर सिखा मन वधाइयां,,,,तेरे भरोसे प्यारे में लाड लड़ाया,,,, लख खुशियां पाठशाहिया जे सतगुर नदर करे,,,धर्म हेत साका जिन किया सीस दिया पर सिरर न किआ,,,, हजूरी रागी भाई जगतार सिंह द्वारा गुरुओं की महिमा का वर्णन कथा द्वारा बताया संगतों ने भाव पूर्वक कथा कीर्तन का लाहा लिया। ज्ञानी जो द्वारा सरबत के भले की अरदास हुकमनामा उपरांत गुरु का अटूट लंगर मिष्ठान सभी धर्म प्रेमियों में वितरण।प्रधान हरपाल सिंह द्वारा गुरु पूरब की लख बधाई.मुख्य रुप से मौजूद प्रधान हरपाल सिंह राजू सलूजा गुरसेवक भोजवानी, मलकीत सिंह,देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र ...

विश्वदाय दिवस पर सेन्ट एन्ड्रूज के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का स्वागत

Image
 विश्व बंधुत्व एवं ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की भावना से प्रेरित 18 अप्रैल विश्वदाय दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा विश्व की धरोहर और संरक्षित इमारतों को अक्षुण्य रखने का संकल्प दोहराया जाता है। इसी परम्परा का निर्वहन सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल गत 35 वर्षों से विश्वदाय दिवस बडे़ जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाता आ रहा है। सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल के विद्यार्थियों एवं एन.सी.सी. कैडेट्स ;एयर विंगद्ध ने विश्वदाय दिवस के उपलक्ष में ढोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास से नाचते-गाते देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया। विद्यालय के सी.एम.डी. डाॅ. गिरधर शर्मा ने विश्वदाय रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में सभी ऐतिहासिक शासकों एवं महान विभूतियों जैसे मीरा बाई, झांसी की रानी, हुमायूँ, बाबर, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, टोडरमल, राजा मान सिंह, बीरबल, तानसेन, नूरजहाँ, मुमताज महल, अनारकली, महाराणा प्रताप, महात्मागांधी, शिवाजी, डाॅ. आम्बेडकर आदि के पारम्परिक स्वरूप शामिल थे। आगरा किले के मुख्य गेट पर देशी एवं विदेशी सैलानियों का स्वागत भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुसार चन्दन तिलक लगाकर एवं माला...

अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले का भूमि पूजन विधि विधान से संपन्न,20-21 अप्रैल को लगेगा मेला, जाने-माने रॉकस्टार देंगे अपनी प्रस्तुतियां

Image
 आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान  में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के द्वारा  आगामी  20 और 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय झूलेलाल  सांस्कृतिक मेले के लिए कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में विधिवत भूमि पूजन किया गया। पूरी मांगलिक प्रक्रिया पंडित भूपेंद्र शर्मा जी निर्देशन में संपन्न हुई। इस दो दिवसीय भव्य मेले में न सिर्फ परंपरागत धूम धड़ाका होगा बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी दिखेगी। गीत संगीत से रात झिलमिलाएगी। मेले को भव्य रूप देने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक किए हैं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि 20 अप्रैल को दिल्ली से रॉक स्टार ईना लखमानी, सिंगर संजय बत्रा और संत कंवर राम के स्वरूप का किरदार निभाने वाले किशोर कुमार अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं 21 अप्रैल को रॉक स्टार नील अपनी आवाज़ और अंदाज़ से  युवाओं में जोश डालेंगे। मैदान में संत दरबार, भगवान झूलेलाल की विशेष मनमोहक झांकी, महाकाल का दरबार, अन्य कई मनमोहक झांकियां, झूले, खानपान की स्टाल, ऊंट की सवारी आदि मुख्य रूप से आकर्षण का...

खालसा साजना दिवस आलौकिक कीर्तन दरबार सजा

Image
प्राचीन गुरुद्वारा नानक सभा ताजगंज आगरा पर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हजूरी में कीर्तन दरबार की आरंभता  पाठ श्री रेहरास साहिब जी के साथ कीर्तन की हाजिरी पंथ  रागीजन भाई हरजिंदर सिंह बीबी कशलीन कौर  द्वारा गुरु की अमृतवाणी शब्द कीर्तन सुना वाहेगुरु नाम सिमरन से जोड़ाशब्द1राखा एक हमारा स्वामी सगल घटा का अंतरजामी,,,, ऐसे गुरु को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे,,,,,,कीर्तन सुन संगते  निहाल निहाल हुई गुरुघर के ज्ञानी जोगिंदर सिंह द्वारा गुरु महाराज जी की आगे सरबत के भले की अरदास हुकुमनामा के साथ सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर पाकर वाहेगुरु  का शुक्राना अदा किया सेवा में मुख्य रुप से प्रधान ब्रजमोहन अरोड़ा, राजू सलूजा,गुरु सेवक श्याम भोजवानी ,वीरेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, बरकत सिंह, सिद्धार्थ अरोड़ा, विजय मोटवानी, शंकरलाल आसवानी,प्रदीप दीवान अमनप्रीत सिंह,गुलाब ज्ञानचंदानी,अशोक मोटवानी आदि

शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में श्री सी॰ एल॰ गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन*

Image
 आगरा। 16 अप्रैल 2025 : शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में श्री सी॰ एल॰ गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया।इस उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्रीमान् दिगम्बर सिंह धाकरे जी, संयोजक भाजपा, (ब्रजक्षेत्र एन॰जी॰ओ॰ प्रकोष्ठ) ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्टेडियम का उदघाटन किया तथा छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य बनाएँगें।विशिष्ट अतिथि श्री के॰ के॰ शर्मा (पूर्व क्रिकेटर) भारतीय टीम, ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। स्टेडियम का उदघाटन में टाइगर टीम बनाम लायन टीम का क्रिकेट मैच कराकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने समस्त छात्रों का उत्साहबर्धन करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया,ं और इस अवसर पर सभी छात्र, शिक्षकों व अतिथिगणों का आभार प्रक...

सक्सेस प्वाइंट ने दृष्टिबाधितों संग मनाई संविधान शिल्पी की 134 वीं जन्म जयंती

Image
 संविधान शिल्पी, सिंबल ऑफ नॉलेज, बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती सक्सेस प्वाइंट, टेढ़ी बगिया के नेतृत्व में आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांगों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम संयोजक रवि कुमार सिरोही, राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान के सचिव राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित स्वामी प्रताप सिंह बघेल, प्रवक्ता ऋषि कुमार सिंह एवं सक्सेस प्वाइंट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. अविनाश कुमार सिरोही आदि ने परम पूज्य डॉ. अम्बेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की।आज की गोष्ठी के अध्यक्ष स्वामी प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा, वह दहाड़ेंगा.. इसलिए हम सभी को कड़ी मेहनत करते हुए शिक्षा ग्रहण करनी है।गोष्ठी में मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित ऋषि कुमार सिंह ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने उस समय जिन परस्थितियों से सामना किया उसके बाद अपने देश को संगठित करने हेतु संविधान जैसा हथियार दिया, वह निश्चित ही भारत देश ही नह...

व्यापारियों ने धूमधाम से मनाई 134 वीं अंबेडकर जयंती

Image
आगरा। शिवाजी मार्केट व्यापारियो भीमेश्वर जगतारा समिति द्वारा खुशी का इजहार करते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संविधान रचियता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती बड़े उत्साह के साथ जय भीम के उद्घोष के साथ मनाई गई।इस अवसर पर भव्य तरीके से सजाई गई अम्बेडकर वाटिका पर भीमेश्वर जगतारा समिति शिवाजी मार्केट के व्यापारियों ने सर्वप्रथम बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाई।इसके बाद विशाल केक काट कर बाबा साहब को याद किया। जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा। बाबा साहब अमर रहे.अमर रहे के जयघोष अतिथियो का पटका पहनाकर जयंती महोत्सव  समिति द्वारा सम्मान किया।केक वितरन के साथ व्यापारियों ने हजारो प्रेमियो के लिए मीठे शर्बत का प्याऊ लगा वितरित किया। इस मौके पर राजेश पिपल, समाज सेवी श्याम भोजवानी, नेमीचंद निगम,रमेश खोरेजा राहुल  पिपल अनवर खान सुखपाल सिंह हर्षल भोजवानी अनिल मोहन सिंह ,गौरव मोहित लक्ष्मी देवी पिंकी देवी कंचन कुमारी भारती सुनील अंकित अरुण आदि उपस्थित थे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

खालसा सृजना दिवस देर रात तक अमृतमय भव्य कीर्तन दरबार मैं गुरु रूप संगत में धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की गोद में बैठकर कीर्तन का लाहा लिया

Image
 " खालसा मेरो रूप है खास  खालसे में हूं करूं निवास. गुरुद्वारा नॉर्थ ईदगाह में आयोजित किए गए जिसमें गुरुद्वारे के रागी हरजीत सिंह व दरबार साहब अमृतसर के हजूरी रागी भाई वरिंदर सिंह ने अपनी मधुर रसना से संगत को शब्द गुरबाणी कीर्तन की अमृत रसना का अमृत संचार गुरु घर से जोड़ा बोले सो निहाल सत श्रीअकाल की जयकारों की अमृत वर्षा धरती पर स्वर्ग ज्ञानी जी द्वारा अरदास हुकुमनामा गुरु महाराज जी को अपने निज स्थान सचखंड  पहुंचा उपरांत गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म प्रेमियों ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी गुरु रूप संगतो का जि Aaya Nu  लख बधाइयां  स्वागत सत्कार किया मुख्य  गुरु सेवक श्याम भोजवानी  संजय सेठ  कवलजीत सिंह पुरी त्रिलोक  सिंह  जसविंदर सिंह जस्सी कुलविंदर सिंह बाबा परमजीत सिंह सरना सुंदर सिंह संचालन सरदार गुरमीत सिंह सेठी द्वारा किया गया

आगरा के पहले मेंटल हेल्थ कार्निवल का हुआ शुभारंभ, सात दिवसीय आयोजन में विशेषज्ञ देंगे खुश रहने के टिप्स

Image
  आगरा। बात है बस इतनी सी कि खुश रहना है और खुश रहने के लिए सबसे कारगर है चिंता से मुक्त रहें और चिंता को बेताल करने की क्षमता रखती हैं नृत्य की ताल। आगरा में पहली बार आयोजित हुए मेंटल हेल्थ कार्निवल में ये गुरु मंत्र दिया गया पुणे से पधारीं विशेषज्ञ तनु गजबी द्वारा। मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित संस्था फीलिंग्स माइंड्स द्वारा विमल विहार, सिकंदरा बोदला रोड स्थित कार्यालय पर आगरा का पहला मेंटल हेल्थ कार्निवल आयोजित किया गया। रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ सुशील गुप्ता विभव, कुमाउं विवि की डीन डॉ अनुराधा शुक्ला, संस्था की संस्थापक एवं निदेशक अंतर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू अग्रवाल, डॉ रविंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्निवल का शुभारंभ किया। आयोजन के संदर्भ में डॉ चीनू अग्रवाल ने कहा कि सनातन काल से आधुनिक युग तक मानसिक शांति के लिए प्रयास होते रहे हैं। किंतु फिर भी विडंबना है कि हमारा स्वर्णिम भारत विश्व गुरु के स्थान पर आज आत्महत्या के मामले में विश्व की राजधानी बन चुका है। यहां सर्वाधिक तनावग्रस्त लोगों की संख्या है, जबकि हम...

कुंभकरण की नींद सो रहा शासन प्रशासन

Image
आगरा।नरकिया हालत में जी रहे व्यापारी शिवाजी मार्केट डेढ़ महीने से लगातार गंदगी सीवर के पानी से जूझ रही है आम जनता शिवाजी मार्केट ब्लॉक नंबर 1 में चंद कदम पर ही बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर वाटिका कैला मैया का मंदिर श्री श्याम जी मंदिर हजारों भक्तों के लिए आना जाना हुआ दू भर गंदगी से महामारी का डर ऐसा ना हो लोग हो जाए बीमार  बड़ी अनहोनी का डर सता रहा है ग्राहकों के लाले सभी त्यौहार गंदगी में फीके कौन सुने हे भगवान  व्यापारी बड़े आंदोलन दुकानें बंद कर सौंपेगे चाबियां  

डोली' ज पब्लिक इंटर कॉलेज में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

Image
 आगरा, 12 अप्रैल 2025 - डोली' ज पब्लिक इंटर कॉलेज में मिग्फ्रे परिवार के संस्थापक श्री नेमीचंद मित्तल और श्रीमती मीरा मित्तल जी के मार्गदर्शन के अनुरूप आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हनुमान जयंती मनाई और सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया।विद्यालय अध्यक्ष श्री वी के मित्तल जी ने हनुमान जन्मोत्सव के बारे में बच्चों को अवगत कराया और प्रसाद वितरित किया। डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल जी ने बच्चों को बाल हनुमान की मूवी दिखाकर यह दिन बच्चों के लिए रोमांचित कर दिया। उनका मानना है कि बच्चे प्रैक्टिकल दुनिया को ज्यादा समझते हैं।स्मार्ट क्लासेस में बच्चों को हनुमान जयंती की जानकारी मूवी के द्वारा दिखाई गई। कक्षा प्ले ग्रुप से यूकेजी के बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण आदि का रूप लेकर पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य नूपुर सिंघल जी ने बच्चों को रैंप वॉक कराकर कक्षा एक से कक्षा 12 तक के बच्चों को उन प्रारूपों से अवगत कराया।इस कार्यक्रम में पूनम, राजीव, पलक,...

मेरे सर पर बाबा रख दो अपने दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ

Image
 आगरा ! श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्ति भाव की आस्था श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड आगरा पर तीन दिवसीय  जन्मोत्सव में मनाया गया श्री अखंड रामायण पाठ पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा जी समापन आशीष वचन के साथ किया गया ! विख्यात भजन सम्राट  रसिक बलवीर सिंह बल्लो वृंदावन उच्चकोटि कलाकारो द्वारा रासलीला सुंदर सुंदर राधाकृष्ण बांके बिहारी जी अद्भुत झांकियों ने सभी का मन मोहा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान कर संगीतमय भजन कीर्तन की रसधारा में भक्तो को भिगोया1, मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ,, ठाकुर हमरे श्री रमण बिहारी हम श्री रमण बिहारी के,,,, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना,,,, है दुख भंजन मारूति नंदन सुनलो मेरी पुकार पवन सुत बिनती बारम्बार, बाबा के भक्ति भजनों की प्रस्तुति।देकर बाबा की उपमा का गुणगान किया भक्त भजन सुन कर भावविभोर हो गये बाबा के भव्य सजे फूल बंगले भक्तों ने दर्शन कर हनुमान जन्मोत्सव की खुशी परिवार सहित  बाबा का आश्रीवाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।सभी भक्तों की ( प्रेरणा) सुरेंद्र भारद्वाज गु...

सिन्धी भाषा दिवस सिंधियत के मेले सिंधी बोली के साथ

Image
 आगरा 10 अप्रैल  झूलेलाल मित्र मंडल ताजगंज आगरा द्वारा हनुमान मंदिर धर्मशाला ताजगंज आगरा पर एक सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम *"हिक शाम झूलण के नाम पार्ट _ 3"* का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम इष्टदेव भगवान श्रीझूलेलाल जी की  प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी हेमंत भोजवानी घनश्यामदास देवनानी श्याम भोजवानी भगवान आवतानी झूलेलाल मित्र मंडल द्वारा पूज्य बहराणा साहिब की पावन ज्योति जगाई।चंद्रप्रकाश सोनी घनश्याम दास देवनानी हेमंत भोजवानी श्याम भोजवानी द्वारा सिंधी भाषा दिवस पर समाज को अपने व्यक्तत्व में सिंधी भाषा में संदेश दिया परिवार में सिंधी बोलने लिखने पड़ने से अपनी संस्कृति कायम रहेगी। प्रसिद्ध सिंधी गायकर नरेंद्र भगत मंडली द्वारा झूलेलाल साई की महिमा का गुणगान भजनों की प्रस्तुति  1,मुखे फखुर आहे मां सिंधी आहां,,,,,, बोली असांजी मुहबत वारी झूलण असांजो जानी,,,,3 सिंधी अभाणी बोली मीठडी असाजी बोली,,,,,,पेसो आ पेसो आसिंधी भजन की प्रस्तुति पर  महिलाओं और पुरुषों ने नाच गाकर  इष्टदेव भगवान झूलेलाल सा...

आगरा कालेज में प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम का भव्य स्वागत

Image
आगरा। विशेष कार्यक्रम का आयोजन आगरा कॉलेज के भौतिकी विभाग में आगरा कॉलेज, आगरा के भौतिकी विभाग में आज एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. गौतम ने कॉलेज के सर्वांगीण विकास हेतु सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील की तथा भौतिकी विभाग के समस्त शिक्षकों को अपने परिवार का अभिन्न अंग बताया।सभी शिक्षकों ने प्राचार्य महोदय को कॉलेज के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डॉ. के. के. यादव, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. भूपेंद्र सिंह, पूर्व औटा महामंत्री डॉ. भूपेंद्र चिकारा, डॉ. डी. पी. सिंह, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. रंधीर इंदोलिया, डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. के. पी. तिवारी, डॉ. संध्या मान, डॉ. अल्पना ओझा, डॉ. बी. के. शर्मा, डॉ. नीरा शर्मा एवं डॉ. चंद्रवीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. गौरांग मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया...

पर्यावरण व समाज व्यक्ति से परे हैं–डॉ.सरोज ढल

Image
 आगरा ।आगरा कॉलेज आगरा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा कॉलेज के सेमिनार हॉल में 'ह्यूमन वैल्यूज़ एंड प्रोफेशनल एथिक्स' विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग से डॉ. सरोज ढल थे।अपने सारगर्भित वक्तव्य में डॉ. ढल ने कहा कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में व्यक्ति की सत्ता से भी ऊपर समाज, परिवार और पर्यावरण की सत्ता को मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि "पर्यावरण के बिना समाज का, समाज के बिना परिवार का, और परिवार के बिना व्यक्ति का अस्तित्व संभव नहीं है। अतः हमें अपने विचारों और आचरण में इन मूल्यों को स्थान देना होगा, विशेषतः अपने व्यावसायिक जीवन में।"कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीरा सिंह ने विषय की भूमिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महादेव सिंह ने व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार सिंह एवं डॉ. अनुराग ...

20 और 21 अप्रैल को पांचवें जय झूलेलाल मेले में एक मंच पर दिखेगा सभी सिंधी समाज*

Image
20 और 21 अप्रैल को सीता धाम कोठी मीना बाजार में बड़ी संख्या में, सिंधी समाज एक साथ अंतर्राष्ट्रीय पांचवा जय झूलेलाल विशाल मेले में दिखेगा  आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान मे जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के माध्यम से, पांचवा अंतरराष्ट्रीय जय झूलेलाल मेला सीता धाम कोठी मीना बाजार में, 20 और 21 अप्रैल को लगने जा रहा है। सिंधी समाज के लोग सिंधी समाज को एकजुटकर इस मंच पर लाने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन वार्तालाप कर मेले की तैयारी को लेकर, सभी जानकारियां हासिल कर आगे की मेले के लिए सही तरीके की रणनीति के साथ मेले को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि इस बार का मेला भव्य और दिव्य देखने को मिलेगा।मेले में खास तौर से सिंधी व्यंजनों का स्वाद सिंधी समाज के लोग ले सकेंगे, साथ ही सेल्फी प्वाइंट ऊंट की सवारी घोड़े की सवारी बच्चों के लिए अनेक झूले लगेंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री हेमंत भोजवानी ने बताया कि, मेले में आने के लिए सभी को पास वितरित किए जाएंगे पास द्वारा ही मेले मे...