Posts

Showing posts from March, 2025

क्रीड़ा भारती ब्रजप्रांत जिला आगरा उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न

Image
 क्रीड़ा भारती ब्रजप्रांत (उत्तर प्रदेश-उत्तारखंड) के तत्त्वावधान में आगरा जिला की प्रथम बैठक दिनांक 31/03/2025 (सोमवार) को दुर्गा देवी मंदिर छावनी संघ कार्यालय नामनेर में आयोजित की गई। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में सभी ब्लॉक एवम् तहसीलों से आए हुए क्रीड़ा भारती पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता के साथ बैठक में क्रीड़ा भारती की खेल योजनाओं तथा अपने भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने तथा युवाओं को सोशल मीडिया जैसी गतिविधियों से दूर रहकर भारतीय खेलों के लिए प्रेरित करने पर विचार किया गया। इसके साथ क्रीड़ा भारती के अंतर्गत आगे होने वाले खेल कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिसके लिए नए खिलाड़ी, खेल प्रेमियों और सदस्यों को जोड़ने के लिए योजना बनाई गई। इस दौरान प्रांत सहमंत्री मोहित वर्मा, आगरा जिला अध्यक्ष आगरा वनस्थली विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मित्तल, महासचिव (मंत्री) शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश सिंह यादव, सहमंत्री चंद्र प्रकाश सिंह राजपूत, आगरा विभाग संयोजक राजेश सिंह कुशवाह एवं कार्यालय प्रमुख लव तिवारी, अजय हिन्दुस्...

आगरा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर 2025 का समापन

Image
 आगरा, 31 मार्च 2025: आगरा कॉलेज, आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर 2025 का समापन समारोह आज महाविद्यालय में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम, मुख्य अतिथि डॉ. पूनम तिवारी (विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक), समस्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा नेगी, डॉ. बृजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. चंद्रवीर सिंह, डॉ. संध्या मान, डॉ. श्याम गोविंद सिंह आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्वयंसेवक (2021-22) श्री लक्ष्य की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।समारोह में स्वागत नृत्य एवं लक्ष्य गीत दल द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। अतिथियों का पारंपरिक रूप से पटका, माला, पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पूनम तिवारी ने एनएसएस को व्यक्तित्व विकास का प्रभावी माध्यम बताते हुए स्वयंसेवकों को इस शिविर से प्राप्त अनुभवों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए क...

भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव जयंती व नवरात्रि के शुभ अवसर पर न्यू सिंधी कालोनी कवर नगर अवधपुरी में झूलेलाल और दुर्गा माता जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

Image
आगरा। आज दिनांक 30-03-2025 दिन रविवार को भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव जयंती व नवरात्रि के शुभ अवसर पर  न्यू सिंधी कालोनी कवर नगर अवधपुरी आगरा में झूलेलाल और दुर्गा माता जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पंडित जी द्वारा कराई गई । सर्वप्रथम कालोनी के लोगों ने सेवा भाव से मंदिर में खुशियों से लाल साईं की ज्योति जलाकर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं  कालोनी में समाज सेवक कपिल लालवानी  जय किशन सोनी हीरा भाई मनोज थिरानि दुर्गेश सोनी गौरव व महिला मंडल भी शामिल रहे। Jarnalist , Satish Mishra, Agra 

सराय ख्वाजा बाजार कमेटी व सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Image
  आगरा। पिछले 70 सालों से झूलेलाल जयंती का आयोजन ख्वाजा की सराय पेट्रोल पंप के सामने हर साल बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता। आज दिनांक 30 मार्च 2025 दिन रविवार को सराय ख्वाजा बाजार कमेटी व सिंधी समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव खेरिया मोड़ सराय ख्वाजा पेट्रोल पंप के सामने मोती स्टोर पर भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सराय ख्वाजा बाजार कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार नोतनानी ने भगवान झूलेलाल की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें मीठे शरबत की प्याऊ मीठे चावल व छोले चावल वितरित किए गए। कार्यक्रम में तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर सेवा की जिसमें मार्केट अध्यक्ष संजय (सोनू भाई) पंडित जी सुरेश शर्मा जी, श्री आशानंद खेमानी श्री गंगाराम चंदानी, अजय, संजय, मनोज, नोतनानी सुंदर, बाबू, चेतवानी, के रामन, गुलशन, मनोज, मेघराज, दिलीप, संतोष, दिनेश, भारत, विकी,श्री श्याम भोजवानी श्री मोतीराम अमूल्याणी श्री जयप्रकाश धर्मानी श्री लक्ष्मण कल्याणी श्री हेमंत भोजवानी श्री राजकुमार भाटिय...

वरुणदेव भगवान झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर शुभ पावन चैत्र नवरात्र विशाल ज्योत प्रज्वलित हुई

Image
 वरुणदेव भगवान झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर शुभ पावन चैत्र नवरात्र विशाल ज्योत प्रज्वलित हुई आगरा सभी पंचायतों में ईष्टदेव भगवान झूले साईं की ज्योत प्रज्वलित सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी घनश्याम दास देवनानी श्याम भोजवानी समस्त पदाधिकारियों ने की झूलेलाल साईं के आगे मित्र मंडल महिला मंडल शहनाई ढोल की धुन पर झूमते नाचते बहराणा साहिब क्षेत्र का भ्रमण किया श्रीझूलेलाल मंदिर कटरा फुलेल ताजगंज श्री झूलेलाल मंदिर शहीद नगर पूज्य नामनेर पंचायत भंडारे छोले मीठे चावल शर्बत का प्रसाद हजारों राहगीरों में वितरण झूलेलाल साईं के भक्तों में मुख्य रुप से शंकरलाल सुशील नोतनानी जेठानंद मुखी,धर्मदास चेलानी,पंडित विक्की शर्मा, पुरोहिता इंद्रा शर्मा,शंकर आडवानी ,हरीश मोटवानी, विजय मोटवानी, हरिकिशन , राजा जेठवानी, दौलत राम ,हीरालाल देवनानी, डॉ  मैठाणी, किशोर, लक्ष्मण,अशोक आदि

*मां कैला देवी की 11बी निशुल्क बस यात्रा शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज से रवाना हुई

Image
 बस यात्रा को एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने नारियल फोड़ने के साथ पूजा पाठ कर और झंडी दिखा रवाना किया* आगरा। मां कैला देवी की 11बी निशुल्क बस यात्रा शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज से रवाना हुई। बस यात्रा को एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने नारियल फोड़ने के साथ पूजा पाठ कर और झंडी दिखा रवाना किया। बता दे इस बार करीब 67 बसों में 4000 से ज्यादा मां के भक्तों को मां केला देवी के दर्शन के लिए आगरा से रवाना किया गया। इस बस यात्रा का आयोजन हर साल समाज सेवी अतुल तिवारी द्वारा किया जाता है। समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि बस यात्रा में तमाम व्यवस्थाओं के साथ मां भगवती के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी पूरा इंतजाम किया जाता है। मां कैला देवी की यात्रा के लिए आगरा से रवाना हुए यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। यात्री जय माता दी के नारे लगा रहे थे यात्रा में शामिल सभी यात्रियों ने मां कैला देवी के दर्शनों के लिए इस निशुल्क बस यात्रा को लेकर अतुल तिवारी के इस कार्य की जमकर सहाना की। इस मौके पर पवन अग्रवाल ,धर्मेंद्र आर्य,नितिन वर्मा , कुमुद...

300 तीर्थ यात्रियों के जत्थे का गुरु का सरोपा पहनाकर किया सम्मान सत्कार

Image
 आगरा। आगरा इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर रुकते ही बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारे के साथ इंदौर से श्री हरमंदर दरबार साहिब अमृतसर श्रीअनंदपुर साहिब श्रीफतेहगढ़ साहिब अनेक तीर्थ धामों के दर्शनों को इंदौर मध्य प्रदेश से 300 तीर्थ यात्रियों का गुरु तेग बहादर साहिब जी की पावन पवित्र धरती सुलहकुल की नगरी आगरा पर गुरु नानक नाम लेवा संगत ने बड़े सत्कार के साथ गुरु का सरोपा पहनाकर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत सत्कार किया। जत्थे की अगुवाई कर रहे बाबा संतोश सिंह ने बताया 10 दिवसीय तीर्थधामों की का उद्देश्य गुरबाणी से गुरु घर से जोड़ना संगत ज्यादा से ज्यादा गुरबाणी का प्रचार करे सिमरन  से जुड़े मानवता की सेवा से जुड़े यही हमारा उद्देश्य सभी पवित्र स्थानों के दर्शन कर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सभी के भले की( अरदास ) गुरु रामदास साहिब महाराज जी रखी गरीब की लाज करी ना किसी दा मोहताज,गुरुनानक देव जी गुरु हरराय साहिब जी की कृपा का सदका सभी पर बना रहे लंगर की सेवा कर सेवा भाव से जुड़े रहे।सतनाम श्री वाहेगुरु जी के सिमरन के साथ जत्थे को प्यार भरी रवानगी सेवा ...

चेटीचंड : झूलेलाल जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, शहर भर में रही आयो लाल झूलेलाल की गूंज, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

Image
 आगरा। वरुणावतार भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस को चेटीचंड के रूप में आगरा में सिंधी समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही सिंधी समाज के लोगों ने घरों और मंदिरों में पूजा अर्चना की। शाम को सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में सभी मोहल्ला पंचायत के सहयोग से आगरा शहर की शान कही जाने वाली भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ घटिया स्थित हरियाली वाटिका पर  सोमनाथ धाम के महंत  पीर डॉ. शंकरनाथ योगी ने भगवान झूलेलाल की आरती उतार कर और पूजा कर किया। इसके बाद ताज प्रेस क्लब से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई।  इस दौरान वर्ष भर के त्यौहार को लेकर जयरामदास होत्चंदानी के परिवार द्वारा प्रकाशित सिंधी पंचांग का भी विमोचन किया गया।मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल,  दो जीएस धर्मेश, डॉक्टर धर्मपाल सिंह, एमएलसी  विजय शिवहरे, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, डॉ अलौकिक उपाध्याय,  समेत कई राजनीतिक दलों के...

सीबीएसई ने बच्चों को डमी स्कूलों में प्रवेश लेने से रोकने के लिए उठाया सख्त कदम- डमी स्कूल में नामांकित और अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों को सीबीएसई करेगा बारहवीं की परीक्षा से निष्कासित

Image
निरंतर बढ़ रही डमी प्रवेश की समस्या देश में एक गंभीर मुद्दा बन गई है, जिसके अंतर्गत छात्र नियमित विद्यालय के स्थान पर कोचिंग सेंटर में जाने लगते हैं। सीबीएसई ने इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू किए हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार हो सके और छात्रों को समग्र विकास का अवसर मिले।सीबीएसई की ओर से सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि  *यदि कोई भी विद्यालय डमी छात्रों को अपने यहाँ प्रवेश देता है, तो उस विद्यालय की संबद्धता रद्द कर दी जाएगी। साथ ही प्रवेश लेने वाले छात्रों को बारहवीं की परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।* इसके साथ ही बोर्ड ने इस समस्त कार्यवाही के लिए अभिभावकों को भी समान रूप से उत्तरदायी बताया है। सीबीएसई द्वारा सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि वे उपस्थिति संबंधी सभी निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करें और छात्रों को नियमित कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित करें।इस संदर्भ में *अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने* सीबीएसई के इस निर्णय की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह के सकारात्मक एवं सख्त निर्देशों से ...

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में दसवी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक संपन्न

Image
 आगरा। आगरा मंडल की दसवी मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं  परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन सभागृह में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम समिति के सभी सदस्यों का स्वागत समिति के सचिव श्री अमित आनन्द वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया। सदस्यों से परिचय के उपरान्त समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी सदस्यों को आगरा मंडल की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी तथा आगरा मंडल के यात्री सुविधओं के लिए किए गये सभी कार्यो से सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि आगरा मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रणी है । गतिशीलता हमारी पहचान है। दसवी मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक में 15 सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सदस्य श्री राधेश्याम गोयल ने सुझाव दिया। की ईदगाह आगरा से चलकर बांदीकुई के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 64621/22 को यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन की रेक बढ़ाकर इसे बांदीकुई से आगे जयपुर तक चलाया जाना चाहिए, सदस्य श्री कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि ट्रेनों को आउटर एवं लूप ...

.V.M.D. संस्थान में यू.के.जी. के नन्हे बच्चों की भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

Image
 आगरा , 26 मार्च 2025: A.V.M.D. संस्थान में यू.के.जी. कक्षा के बच्चों के लिए एक भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चे अपनी पहली शिक्षा यात्रा पूरी कर अब कक्षा 1 में प्रवेश कर गए।फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत।इस विशेष अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल एवं मुख्य अतिथि डॉ. किरण कश्यप ने फीता काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।संस्थान के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल एवं डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने इस अवसर पर कहा—बचपन में मिलने वाली शिक्षा बच्चे की पूरी जिंदगी की नींव होती है। इस अवसर पर हम अपने नन्हे विद्यार्थियों को जीवन की नई यात्रा पर अग्रसर होते देखकर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी विशेष महत्व रखता है।"मुख्य अतिथि कार्यक्रम में डॉ. किरण कश्यप (नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, पहली महिला अंतरराष्ट्रीय रेफरी - पेंचक सिलाट इंडिया) मुख्य अतिथि...

*राष्ट्र सिंधी महासंघ एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वाधान में 27 व सिंधु नगरी महाकुंभ महोत्सव का भूमि पूजन संपन्न हुआ*

Image
आगरा। राष्ट्र सिंधी महासंघ एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वाधान में 27 व सिंधु नगरी महाकुंभ महोत्सव का भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत पंडित गौरी शंकर महाराज के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। तथा अध्यक्ष एडवोकेट महेश सोनी ने बताया कि हम यह आयोजन पिछले 27 वर्ष से करते हुए आ रहे हैं यह आयोजन हर बार एक नए विषय के साथ किया जाता है। इस बार हम इसे महाकुंभ एवं संत हिरदाराम साहब जी का दरबार सजवाएंगे तथा महासचिव मनोहर लाल हंस ने बताया कि इस बार विगत वर्षों की भाँति सिंधु रतन श्री घनश्याम दास देवनानी जी को  दिया जाएगा तथा साथ ही पांच सिंधु गौरव भी दिए जाएंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया। कि इस बार सिंधु नगरी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से भव्य रूप में किया जाएगा। इस पूजन में प्रमुख रूप से शामिल रहे। संरक्षक जितेंद्र त्रिलोकानी श्याम भोजवानी,गिरधारी लाल करमचंदानी, रामचंद्र हंसनी ,खेम चंद तेजवानी , राजू खेमानी ,सुशील नोतनानी, जतिन मंगलानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोमनाथ धाम आगरा पर श्री महंत बालक नाथ जी का गरम जोशी से भव्य स्वागत

Image
 आगरा।दिनांक 25 मार्च को श्री महंत बालकनाथ जी के सोमनाथ धाम शाहगंज पर बालक धाम मंदिर रोहतक मंदिर के पीठश्वर महंत बालक नाथ वर्तमान में विधायक पूर्व सांसद पधारे उनका गर्म जोशी से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया मैं पीर डॉ योगी शंकर नाथ जी ने उनको राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की और शॉल पहनाकर सम्मान सत्कार  किया पीर बालक नाथ जी ने नाथ संप्रदाय के बारे में व सनातन के बारे में विचार व्यक्त किये उन्होंने कल होने वाले दरिया नाथ मंदिर में धर्म सभा में सभी भक्तों को पहुंचने के लिए कहा इस अवसर पर योगी जहाजनाथ, योगी विश्वनाथ, मनीष नाथ, नमननाथ, हेमंत भोजवानी चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम देवनानी, श्याम भोजवानी, भरत मंगलानी, पंडित विकास जी सुनील करमचंदानी,जयप्रकाश धर्मानी, सुशील नोतनानी,  वासुदेव, टीकम लालवानी जगदीश तोरानी, राजकुमार लालवानी, किशन कुमार अल्ली भाई,सुमित  विक्की बाबा, घनश्याम मुलानी,  जगदीश तोरानी गुलशन मकान,सुरेश,लोकेश,गुलश सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद है। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

मिगफ्रे ग्रुप द्वारा डॉली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज बल्केश्वर आगरा में मंगलवार को कक्षा यू.के.जी के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पर ग्रेजुएशन व अवार्ड सेरेमनी का आयोजन

Image
 आगरा ।दिनांक 25-03-2025 दिन मंगलवार  को मिग्फ्रे ग्रुप की इकाई डॉलीज पब्लिक इण्टर कॉलेज बल्केश्वर आगरा, आगरा वनस्थली विद्यालय छलेसर आगरा, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय ट्रांस यमुना आगरा के किंडर गार्डन के छात्रों की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय  बनाने के लिए ग्रेजुएशन  व अवार्ड सेरेमनी का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे मुन्हे छात्रों ने इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति  में चार चांद लगाए व सभी का मन मोह लिया। इस समारोह में यू.के.जी. के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहना कर प्रमाण पत्र डिग्री के रूप में दिया गया। डिग्री पाकर बच्चे अति उत्साहित प्रतीत हुए l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोपाल सैनी जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस भारत, 1981अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन ), डॉक्टर हरेंद्र कुमार गुप्ता (MBBS),श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस आगरा प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश मिग्फ्रे अध्यक्ष)व मनीष कुमार मित्तल(MIGFRE निर्देशक) प्रबंधका डॉक्टर रीना जालान, निर्देशिका डॉक्टर स्वाति...

कृष्ण गौशाला शाहगंज आगरा पर स्मरणीय ब्रह्मनिष्ठ योगीराज शहंशाह सांई लीलाशाह जी का 145 व जन्मोत्सव पर्व पर भव्य रथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया

Image
 आगरा।श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज आगरा पर स्मरणीय ब्रह्मनिष्ठ  योगीराज शहंशाह सांई लीलाशाह जी का 145 व जन्मोत्सव पर्व सांई की कर्मभूमि की महान तीर्थ स्थल श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज आगरा के प्रांगण में हर्षौल्लास व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से अनेकों धार्मिक आयोजन।भव्य रथ यात्रा (शोभा यात्रा) में दिखा आस्था का संगम स्वामी लीलाशाह महाराज जी के जयघोष के गूंज स्वर लहरियों में ओतप्रोत भक्त समाज के पुरोहित जयकिशन शर्मा जी द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ सतगुरु जी का दुग्धभिषेक हवन यज्ञ छप्पन भोग का प्रसाद साथ ही गौशाला कमेटी द्वारा गौवंश को भंडारा कराया गया। भजन सत्संग कीर्तन की अमृतवर्षा स्वामी गुरमुख दास उदासीन जी के मुखारविंद से सभी श्रद्धालुओं ने श्रवण की अमृतवाणी भजन कीर्तन सुन संगते निहाल हुई सभी ने सांई लीलाशाह महाराज जी के दरबार में परिवार सहित झूमते नाचते अपनी उपस्थिति दी। दीपक उदासीन द्वारा पल्लव की अरदास आरती शाम 7 बजे भव्य रथयात्रा (शोभायात्रा)  स्वामी लीलाशाह  महाराज जी की आराधना कर अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल भक्तयानी समस्त कमेटी मेंबरों ने ...

ब्रज फैशन शो और नृत्य कार्यक्रम ने ब्रज की संस्कृति दिखा दी

Image
आगरा। ब्रज रिकॉर्ड के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में आज जे पी सभागार खण्डारी परिसर में ब्रज के एक से बढ़कर एक कलाकार ने अपने नृत्य एवं फैशन के जलवे बिखेरे।आज हुए इस कार्यक्रम का थीम ब्रज था प्रतियोगिताओं में नेल आर्ट, मेहंदी, मेकअप, नृत्य के साथ फैशन के राउंड्स हुए जिनमें पूरे ब्रज से जिसमे आगरा के अलावा, मथुरा, फिरोजाबाद, जलेसर, भरतपुर, अलीगढ़, हाथरस,एटा, मैनपुरी,इटावा आदि जगहों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्टेज पर लाइव क्लास हुई जिसमें मेकअप करने की बारीकियाँ बताई गई, जिसमें जितेंद्र श्रीवास्तव ने मेकअप के टिप्स दिए | नृत्य प्रतियोगिता के लिए मुंबई से रोज़ा राना डांस इंडिया डांस, इंडियंस बेस्ट डांसर निर्णायक में थी, कमल के पार्टिसिपेंट्स थे। फैशन के राउंड्स में प्रश्न ब्रज से संबंधित पूछे गए, प्रतियोगिता में प्रथम सुहानी द्वितीय नायरा शर्मा, तृतीय शालू गुप्ता रहीं | निर्णायक में मिसेज इंडिया द गोड्स बबीता वर्मा थी जो की मैनपुरी से आई थीं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी जिन्होंने ब्रज फ़िल्म इंडस्ट्री बनने की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया की कितना रो...

सांई लीलाशाह जी का 145 व जन्मोत्सव श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में हर्षौल्लास व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

Image
 आगरा। श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज आगरा पर स्मरणीय ब्रह्मनिष्ठ योगीराज शहंशाह सांई  लीलाशाह जी का 145 व जन्मोत्सव पर्व सांई की  कर्मभूमि की महान तीर्थ स्थल श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज आगरा के प्रांगण में हर्षौल्लास व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से अनेकों धार्मिक आयोजन किए गए समाज के पुरोहित जयकिशन शर्मा जी द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ  सतगुरु जी का दुग्धभिषेक हवन यज्ञ छप्पन भोग का प्रसाद साथ ही गौशाला कमेटी द्वारा गौवंश को भंडारा कराया गया। भजन सत्संग कीर्तन की अमृतवर्षा स्वामी गुरमुख दास उदासीन जी के मुखारविंद से सभी श्रद्धालुओं ने श्रवण की अमृतवाणी भजन कीर्तन सुन संगते निहाल हुई। सभी ने सांई लीलाशाह महाराज जी के दरबार में परिवार सहित झूमते नाचते अपनी उपस्थिति दी। विशाल आरती के बाद सभी धर्मप्रेमियों ने भंडारे का प्रसाद पाया। मुख्य रूप से मौजूद रहे। गिरधारी लाल लता भक्तयानी महेश भावना मंगरानी भगवान दिव्या आवतानी मनीष रिया हरजानी श्याम चांदनी भोजवानी हेमंत पूजा भोजवानी जयप्रकाश वर्षा धर्माणी विकास स्वाति गुप्ता ,जे के मदनानी, नारायण दास लालवानी, क...

शहीद दिवस पर क्षत्रियों महासभा ने किया रक्तदान ,शिवबाला हाॅस्पिटल गैलाना रोड पर लगाया गया शिविर

Image
 आगरा। शहीद दिवस पर स्वतन्त्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव राजगुरू की शहादत को याद करते हुए निर्भय नगर गैलाना रोड स्थित शिवबाला हाॅस्पिटल में स्व. अर्जुन सिंह चैहान की स्मृति में क्षत्रिय महासभा दयालबाग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि फतेहाबाद के पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में बडी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा दयालबाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परमार, अनिल कुमार सिंह चैहान, दिनेश कुमार सिंह, विजयपाल सिंह एडवोकेट, डॉ. राम लखन सिंह राठौड़, डॉ. विश्वदीप सिंह, डॉ. गौरव, आरपी सिंह, विनोद परमार, धर्मेंद्र जादौन, रामकिंकर भदोरिया, राजवीर सिंह चैहान, मुन्ना सिंह भदोरिया, राम प्रकाश जादौन, विक्रम सिंह राणा, डॉ. रामप्रकाश सिकरवार, डॉ. विष्णु पाल सिंह, डॉ. अखिलेश चैहान, मंजू चैहान, मनीषा चैहान अमित प्रताप सिंह चैहान, विवेक परमार, अजीत परमार, गजेंद्र तोमर, सुबल खान, जितेंद्र सेंगर, शालिनी सेंगर, सुधीर यादव, मोनू...

क्रीड़ा भारती आगरा ब्रजप्रांत उत्तर प्रदेश की बैठक में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

Image
  क्रीड़ा भारती आगरा ब्रजप्रांत (उत्तर प्रदेश-उत्तारखंड) के तत्त्वावधान क्रीड़ा भारती आगरा ब्रजप्रांत की बैठक में क्रीड़ा भारती ब्रजप्रांत (उत्तर प्रदेश-उत्तारखंड) द्वारा होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रजप्रांत आगरा महानगर एवं आगरा जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्रीड़ा भारती ब्रजप्रांत की पिछली बैठक में बरेली में क्रीड़ा भारती महानगर अध्यक्ष चिकित्सक डॉ. अरविंद अग्रवाल, महानगर महासचिव (मंत्री) हॉकी वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव सोई को नया पदाधिकारी नियुक्त किया गया जबकि आगरा जिला अध्यक्ष आगरा वनस्थली  विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिला अध्यक्ष,क्रीड़ा भारती आरएसएस,आगरा), महासचिव (मंत्री) शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश सिंह यादव, सह सचिव (सहमंत्री) एथलेटिक्स खिलाड़ी चंद्र प्रकाश को बनाया गया। इसी क्रम में आगरा विभाग का संयोजक राजेश सिंह कुशवाह एवं कार्यालय प्रमुख लव तिवारी को नियुक्त किया गया था। होली मिलन एवम् सम्मान समारोह कार्य...

माधुर्य' सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा होली मिलन समारोह तपन ग्रुप फार्म, अमर विहार पुलिस चौकी दयालबाग में किया गया

Image
 संस्था द्वारा तपन ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के संस्थापक सुरेश चन्द गर्ग, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय गोयल, भारतीय जनता पार्टी आगरा के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, लीडर्स आगरा के सचिव सुनील जैन का हुआ सम्मान आगरा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच 'माधुर्य' उदीयमान लेखकों, कवियों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष पर्यंत कार्यक्रम करता रहता है। इसी क्रम में आज माधुर्य संस्था द्वारा होली पर रंगारंग ब्रज संस्कृति से ओतप्रोत गीत संगीत के इंद्रधनुषी कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।"ब्रिज बिहारी बिरजू ने सुनाया होली खेले तो आय जाइयो"खयाल गायकी से विष्णु सक्सेना ने समा बांधा। बाल स्वरों में तोष और देव्यांश ने मधुर स्वरों में होली सुनाई।संस्था की अध्यक्ष आगरा की स्वर कोकिला निशिराज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर होते रहने चाहिए, युवा कलाकार जिनको मंच नहीं मिलता है, हमारी संस्था माधुर्य सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था इस तरह की निरंतर प्रयास कर रही है कि युवा कलाकारों को मंच प्रदान हो और उनकी कला यहां पर...

झूलेलाल जयंती से पूर्व शहर वासियों को दिया वाहन रैली से आमंत्रण

Image
 *शहर के कई क्षेत्रों में वाहन रैली में शामिल स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई* आगरा। झूलेलाल जयंती शोभायात्रा 28 मार्च को धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए आज रविवार को वाहन आमंत्रण रैली (दो पहिया वाहन रैली )निकालकर शहर की जनता को आमंत्रित किया गया। रैली में न सिर्फ सिंधी समाज की एकता दिखाई दी बल्कि झूलेलाल जयंती कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। वाहन रैली में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी भागीदारी की। हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। आयो लाल झूलेलाल के जयकारों से रैली का संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। रैली में महिला और युवतियों की भागीदारी भी कमाल की रही। सर पर टोपी लगाए और गले में झूलेलाल का दुपट्टा डाले महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर रैली में शामिल हुईं। मातृशक्ति ने सभी में उत्साह का संचार किया। इससे पूर्व  समाज के लोग बड़ी संख्या में सुबह आठ बजे से बजे से सिंधू भवन, कमला नगर पर एकत्रित हुए। यहां से वाहन रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने नारियल फोड़कर किया। शहर के कई क्षेत्रों में वाहन...

मेरे सर पर बाबा रख दो अपने दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ

Image
 आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताज नगरी फेस दो महिला मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ  का आयोजन श्रद्धा भाव के साथ किया। भव्य सजा बाबा का दरबार किया भक्ति में सराबोर बाबा की सुंदर-सुंदर भेटों पर झूमकर अपनी उपस्थिति दी। बाबा की भक्तनियों ने वीर बजरंगी की उस्तद सुंदर सुंदर भजन से की वीर बजरंगी का गुणगान किया। 1, मेरे सर पर बाबा रख दो अपने दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ,,दुनिया चले ना श्रीराम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना,,है। दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार,,आज शनिवार है बाबा जी का वार है जो भी सच्चे मन से गाए उसका बेड़ा पार है,भजन गाकर बाबा को मनाया बाबा की भव्य आरती के पश्चात सभी में प्रसाद वितरण सुमन भारद्वाज द्वारा सभी बहनों महिला मंडल का आभार

द्वितीय ब्रेनोब्रेन सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का हुआ पोस्टर विमोचन

Image
आगरा।ब्रेनोब्रेन एक ISO 9001:2015 प्रमाणित बहुराष्ट्रीय संगठन है, जो अबेकस शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है। संस्था द्वारा आगरा के छात्रों के लिए *द्वितीय ब्रेनोब्रेन सुडोकू चैंपियनशिप 2025* का आयोजन आगामी माह में किया जा रहा है, जिसका *पोस्टर विमोचन 22 मार्च को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* में किया गया।यह नि:शुल्क प्रतियोगिता विशेष रूप से आगरा के छात्रों के मस्तिष्क कौशल, तार्किक क्षमता और एकाग्रता को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। ब्रेनोब्रेन 48 देशों में कार्यरत है और जिसके 1,00,000 से अधिक छात्र कौशल विकास कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।प्रतियोगिता शैक्षणिक सत्र 2025/26 में निम्न श्रेणियों में आयोजित की जाएगी -  🔹 श्रेणी A: कक्षा 2 से 4 तक 🔹 श्रेणी B: कक्षा 5 से 8 तक 🔹 श्रेणी C (ओपन कैटेगरी): माता-पिता और वरिष्ठ छात्र प्रतियोगिता *श्रेणी A और B के लिए नि:शुल्क* होगी तथा *श्रेणी C के लिए ₹200/-* का शुल्क निर्धारित किया गया है। श्रेणी A और B के छात्रों के लिए प्रतियोगिता का *प...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मनाया गया रंगारंग दीक्षांत समारोह-आशाएँ सुनहरे कल की

Image
 आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन (बाल बिहार) के  औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाने के लिए दीक्षांत समारोह (आशाएँ सुनहरे कल की) का आयोजन शनिवार, 22 मार्च, 2025* को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा-एक और दो के छात्र रितिक सिंह, काव्या पाल, जयान मंसूरी, अथर्व तिवारी, अभिवीर सिंह, वेदिका गुप्ता व युग सिन्हा ने मुख्य अतिथि योग व ध्यान प्रशिक्षक श्वेता गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सत्र 2025-26 में सबसे पहले एडमिशन लेने वाली छात्रा- ऐशानी यशी द्विवेदी-(कक्षा नर्सरी) के नाना-नानी श्री आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव व श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता,  विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव का हार्दिक अभिनंदन किया।विद्यालय की परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि को  नवांकुर भेंटकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ।प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने* छात्रों को पूर्व-प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा मे...

सुखमनी सुख अमृत प्रभ नाम भगत जना के मन बिसराम

Image
 आगरा स्त्री सत्संग महर्षि पुरम बीबीयो ने महर्षि पुरम सत्संग दरबार में गुरु की हजूरी में  अमृतवेले बीबी हरविंदर कौर बीबी मीनाक्षी कौर द्वारा अमृतमई शब्द गुरबाणी कीर्तन की अमृत वर्षा हुई कीर्तन सत्संग सुन संगत हुई द्वारा निहाल शब्द: बबीहा अमृतवेले बोलिहा तादर सुणी पुकार मेघे नू फ़ुरवान  हुआ बरसो कृपा धार,,, पुता माता की आसीस  पुता माता की आसीस ,,,, अमृतवेला सच नाव विचार,,,, अनंद साहिब जी की पाठ के साथ गुरु महाराज जी की आगे हरविंदर कौर द्वारा सरबत के भले की अरदास हुकुमनामा के अपराध गुरु का अटूट लंगर सभी संगत ने पाया मुख्य रूप से जसबीर कौर, देविद्र कौर, चांदनी भोजवानी, अमनप्रीत कौर, अलका आडवानी,गुरमीत कौर पूजा पंजवानी,बलजीत कौर, कमलजीत कौर रविंदर कौर प्रितपाल कौर,राधा वाधवानी, रेखा अरोड़ा, पूनम तलवानी, परमजीत कौर, हरविंदर कौर,रजेंद्र कौर,अमित भाटिया,विजय पंजवानी,प्रथम सिंह आदि। Jarnalist, satish Mishra, Agra 

श्याम धणी सेवक मण्डल राजा की मण्डी द्वारा बाबा श्याम के तृतीय वार्षिक फाल्गुन उत्सव के आयोजन का पोस्टर विमोचन

Image
  आगरा।श्याम धणी सेवक मण्डल राजा की मण्डी द्वारा बाबा श्याम के तृतीय वार्षिक फाल्गुन उत्सव के आयोजन का पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम खाटू श्याम मन्दिर जीवनी मण्डी पर किया। जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी आयोजक मण्डल द्वारा दी गई। 25 मार्च बाबा श्याम निशान यात्रा जिसमें महामंडलेश्वर 1008 श्री ईश्वर चैतन्य दास जी महाराज विशेष रूप से नेपाल से पधारेंगे  8 दिव्य झाकियां भगवान गणेश, हनुमानजी, भोलेनाथ, राधाकृष्ण,कैला मैया,चामुण्डा देवी एवं बाबा श्याम खाटू जी की छवि रहेगी। यात्रा राजा की मण्डी बाजार से प्रारम्भ होकर सेंट जॉन्स रघुनाथ घटिया धूलियागंज पथवारी बेलनगंज होते हुए बाबा श्याम के मन्दिर पर समाप्त होगी 26 मार्च को बाबा श्याम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। एवं 28 मार्च को भव्य पोशाक फूल बंगला इत्र वर्षा एवं कीर्तन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिल्ली एवं मुंबई के साथ आगरा के नन्हे भजन गायक कुशाग्र वर्मा बाबा के भजनों से रिझाएंगे आयोजक मण्डल मै अध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा शंभू नाथ चौबे उपाध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुनील बाब...

श्री ब्रज के राजा दाऊजी महाराज जी नगर भ्रमण शोभायात्रा में दिखा आस्था का सैलाब

Image
 आगरा। प्राचीन श्री दाऊजी मंदिर बेलनगंज चौराहा से पूर्वजों द्वारा प्राचीन परंपरा कायम भक्तों ने बड़े हर्षौल्लास के साथमंदिर परिसर से आरती कर श्री कृष्ण बलदाऊ जी का भव्य फूल डोला शोभा यात्रा प्रारंभ हुई भक्तों को दर्शन देने भव्य सजे घोड़ों के रथ पर सवार ब्रज के राजा श्री कृष्ण बलदाऊ जी महाराज श्री गणेश राम दरबार शिव पार्वती भगवानो की झांकियां के साथ भ्रमण पर निकले श्रद्धा सत्कार के साथ श्रद्धालुओं ने ब्रज के राजा की जगह जगह आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।आलौकिक दृश्य जगमग रोशनी मोहन बैंड के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की मधुर धुन के साथ झूमते नाचते भक्तशोभा यात्रा बेलनगंज कचहरी घाट,छत्ता बाजार दरेसी बाजार रावत पाड़ा पीपल मंडी कालामहल गुदड़ी धूलियागंज पहुंची जय जयकार के जय घोष के साथ श्रद्धालुओं में उत्साह मंदिर पहुंचते ही  विशाल आरती के साथ सभी नगर वासियों ने भोग प्रसादी प्रसाद का आनंद लिया। मुख्य रूप से बंशी पंडित जी चौ अखिल यादव, समाज सेवी श्याम भोजवानी,दीपक खरे,दीपक ढल,संदीप तिवारी, कश्यप मिश्रा ,राजेश शर्मा,हरीश चंद शर्मा,सौरभ शर्मा,यतेंद्र जीतू,बिपुल तिवारी,शिवम यदुवंश...

राष्ट्र की दशा व दिशा तय करता है शिक्षक- डॉ. धर्मपाल सिंह ,बरौली अहीर में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह

Image
 आगरा। किसी भी राष्ट्र की दशा व उसके सर्वांगीण विकास की दिशा शिक्षक ही तय करते हैं, वे समाज के लिए आजीवन अनुकरणीय रहते हैं ऐसे में शिक्षकों के सम्मान की चिंता समूचे जनसामान्य को करनी ही चाहिए। उक्त वक्तव्य आज बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय बजहेरा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने कहे। वहीं फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह ने आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे आदर्श शिक्षक एवं शिक्षक संगठन यूटा के मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका भारी गर्मजोशी के साथ सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने उन्हें संगठन की तरफ से "अतीत के गौरव" सम्मान से अलंकृत किया।  कार्यक्रम में यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चाहर, रणधीर सिंह राणा, आनंद शर्मा, प्रवेश शर्मा, सुनील धनकर, पूजा खंडेलवाल, हरेन्द्र राणा, शिवसिंह, नीलम रघुवंशी, विजय कुमार, अशोक शर्मा, मनोज मुदगल, कल्पना दु...

काफी समय से चले आ रहे दो पक्छो के विवाद को निपटाने के लिए सशक्त पीली सेना के अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल को करना पड़ा हस्तक्षेप

Image
आगरा। लंबे समय से चले आ रहे दो पक्छो के विवाद को  लेकर सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल अपनी पीली सेना सहित ताजगंज थाने पर पहुंच गई।पीड़ित पक्ष का कहना था कि काफी समय से पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है और दोनों पक्छो में विवाद बढ़ रहा है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न होने पर सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष ने दोनों पक्छो को बुलाकर एसीपी सैयद अरीब अहमद की मौजूदगी में मुकदमा लिखवाया।एसीपी द्वारा थाने में मुकदमा लिखकर आश्वासन दिया। गया की पुलिस द्वारा हर संभव मदद और उचित कार्रवाई की जाएगी।पीड़िता ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सशक्त पीली सेना के द्वारा उनकी मदद हुई इसके लिए वह पीली सेना के शुक्र गुजार हैं।

हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रांत उ प्र के प्रदेश संयोजक श्रीमान राजेश खुराना जी के द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित

Image
 आगरा में दिनांक 20-3-2025 दिन बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का कार्यक्रम हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक व फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्रीमान राजेश खुराना जी के द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमान भूपेंद्र सिंह सोबती जी प्रदेश अध्यक्ष FAIVM  के प्रोग्राम में उपस्थित रहे। साथ ही वहीं नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी का भी भव्य स्वागत भीष्म लालवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का पटका व फूल माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया।

ब्रजभाषा के फ़िल्मकारों का किया सम्मान

Image
 आगरा,। ग्लैमर लाइव फिल्म्स ने ब्रजभाषा में काम कर रहे फ़िल्मकारों,गीतकारों, निर्देशक, म्यूजिक कंपनी आदि का मेमेंटो ,पटका आदि से सम्मान किया। ब्रजभाषा को १२०० संवत् के आसपास से प्रारम्भ माना जाता है ।, इस भाषा की शशक्त नुमाइंदगी महाकवि सूरदास एवं परमानन्द दास करते हैं, ब्रज भाषा का प्रयोग श्री कृष्ण को समर्पित वेष्णव कविताओं के लिए बहुत किया गया ,इसको बोलने वाले १.५० मिलियन से ज़्यादा माने जाते हैं। इस ऐतिहासिक ब्रज भाषा को आगे बढ़ाने में निरंतर बहुत कलाकार काम कर रहे हैं, अभी हाल ही में कुछ गीत भी हिट और वायरल हो रहे हैं जिसमें “तेरे कारे कारे नैन, कोन से गाम की छोरी “ आदि बहुत चल रहे हैं और अब इसको ब्रज फ़िल्म इंडस्ट्री बननी चाहिए सारे कलाकार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं। ब्रज भाषा के उथान और कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु जो इस समय डिजिटल और फ़िल्म माध्यम से अच्छा काम कर रहे हैं। उनको सम्मानित किया गया। फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने कार्यक्रम में बताया। कि ब्रज फ़िल्म इंडस्ट्री पूरे उत्तर प्रदेश की बिना पोल्युशन की बड़े रोज़गार देने वाली इंडस्ट्री बन सकती है, ब्रज को और ब्रज के ...

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी को शत-शत नमन

Image
आगरा,। प्रताप पुरा चौराहा –1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ अपने अदम्य साहस और पराक्रम से संघर्ष करने वाली महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर आज वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी चौक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बड़े भाई प्रशांत पोनिया, विजय शिवहरे (विधायक), छोटे लाल वर्मा (विधायक), प्रमोद गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा नेता), अरुणेन्द्र राजपूत (GM जलकल विभाग)आगरा , प्रदेश महामंत्री लाल सिंह लोधी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के. पी. सिंह, जिला अध्यक्ष बादन सिंह, महानगर अध्यक्ष अनुराग राजपूत, लक्ष्य आगरा अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह, इंजीनियर आर. पी. सिंह संरक्षक एवं लक्ष्य, सतीश राजपूत, महामंत्री लक्ष्य आगरा, निहाल सिंह भोले (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा), केशव लोधी महानगर महामंत्री , जिला महामंत्री दीपक वर्मा पार्षद सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमें मातृभूमि के प्रति निष्ठा और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की ...

संत शिरोमणि योगीराज साँई लीलाशाह जी महाराज का जन्मोत्सव पर्व

Image
आगरा। श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी जी द्वारा बताया गया सभी शहर वासियों को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  ब्रह्मनिष्ठ  संत शिरोमणि योगीराज साँई लीलाशाह जी महाराज का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षौल्लास वह श्रद्धापूर्वक श्री कृष्ण गौशाला  शाहगंज के प्रांगण में मनाया जाएगा दिनांक 24 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे जिसमें हवन यज्ञ  दुग्धाभिषेक सत्संग कीर्तन व प्रवचन आम भंडारा प्रसादी इत्यादि 24 मार्च शाम को श्री कृष्ण वाटिका से साईं लीलाशाह जी की रथयात्रा आरंभ  होगी जिसमें फूलों से सजे हुए रथ पर साँई विराजमान होंगे वहीं क्षेत्र भ्रमण में साईं की अनुयाई परिवार सहित शामिल होकर  साईं के रथ को सीच अपना जीवन सफल करते है बैंड बाजों की भक्ति गीतों की मधुर धुन में क्षेत्र का भ्रमण सभी श्रद्धालु अपना अपना अमूल्य समय निकालकर इस भव्य आयोजन में शामिल होकर अपना जीवन सफल करते। जन्मोत्सव की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं  तैयारियों में लगे सहयोगियों में ,पूरन चंद्र ,जे के मदनानी...

।स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ, जिला आगरा द्वारा। हरीपर्वत जोन के अधिकारी एवं कर्मचारियों का होली मिलन समारोह का आयोजन

Image
 स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ, जिला आगरा द्वारा। हरीपर्वत जोन के अधिकारी एवं कर्मचारियों का होली मिलन समारोह का आयोजन। Jarnalist Satish Mishra Agra 

वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के द्वारा डॉ राहुल राज (बोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी ) का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Image
 आगरा। आज दिनांक18/03/2025 को वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के द्वारा डॉ राहुल राज (बोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी ) का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये बोसा के पदाधिकारी द्वारा डॉ राहुल राज का माला पहनकर स्वागत किया हुआ उसके बाद केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की और उनके शिक्षा के प्रति मिशन में सफल होने की कामना की इस अवसर पर शिक्षकों ने और पदाधिकारी ने खूब डांस कर धमाल मचाया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों में उनका जन्मोत्सव मनाया गया तथा बधाइयां दी। इस मौके पर मिल्टन पब्लिक स्कूल की को फाउंडर श्रीमती चित्रा राज प्रधानाचार्य डॉक्टर प्राची सिंह प्रशासक योगेश कुलश्रेष्ठ तथा बोसा के विभिन्न पदाधिकारी अतुल कुलश्रेष्ठ मंडल प्रभारी के के सिंह जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा शहर अध्यक्ष संदेश शर्मा सचिव सोनिया सिंह जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह कोऑर्डिनेटर एवं प्रवक्ता नीलम शर्मा एवं शहर उपाध्यक्ष राजदीप कुशवाहा सहित मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह समस्त समन्वयक और शिक्षक गणउपस्थित रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

श्री दाऊजी महाराज जी नगर भ्रमण शोभायात्रा 21,3,2025 को

Image
 आगरा। प्राचीन श्री दाऊजी मंदिर बेलागंज आगरा पर बैठक के दौरान भक्तों ने बताया 21,3.2025 को प्राचीन श्री दाऊजी मंदिर बेलनगंज चौराहा से प्राचीन परंपरा कायम भक्तों में उत्साह।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  शुक्रवार 21 मार्च 2025 को सायं 7 बजे भव्य आरती के साथ श्री बलदाऊ जी का भव्य फूल डोला अद्भुत सजी भगवानो की झांकियां जगमग रोशनी बैंड बाजा ढोल नगाड़ा के साथ झूमते नाचते बेलनगंज कचहरी घाट,छत्ता बाजार दरेसी बाजार रावत पाड़ा पीपल मंडी कालामहल गुदड़ी धूलियागंज होते हुए मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर विशाल आरती के साथ सभी नगर वासियों के लिए भोग प्रसादी प्रसाद का वितरण। शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ पहुंचे  मुख्य रूप से बैठक में बंशी पंडित  जी अवधेश उपाध्याय,अनुज उपाध्याय,जीतू पंडित जी, समाजसेवी श्याम भोजवानी,कश्यप मिश्रा,मोंटू भार्गव,अजय शर्मा,मनीष खंडेलवाल, चौ अखिल यादव, आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

विकल चौक का शीघ्र सौंदर्य करण का कार्य होगा प्रारंभ।

Image
 आगरा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्राथमिकता में आगरा शहर के प्रमुख चौराहों की सुंदरता और भव्यता शामिल है। नगर आयुक्त आगरा अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिया गौतम ने विकल चौक समिति और सुल्तानगंज बाजार कमेटी के साथ विकल चौक का निरीक्षण किया। विकल्प चौक की बदहाल स्थिति को देखकर सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र सौंदर्य करण कार्य शुरू होगा। कार्य मे चौड़ीकरण, फाउंटेन, लाइटिंग, पेंटिंग नगर निगम द्वारा कराई जाएगी।समिति अध्यक्ष और पार्षद मुरारी लाल गोयल के अनुसार आगरा शहर में इस स्थान से लाखों लोगों का आवागमन रहता है। विकल चौक का सौंदर्य करण कार्य होने से एक अच्छा संदेश शहर में जाएगा।क्षेत्रीय पार्षद मुरारी लाल गोयल ने नगर आयुक्त के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरहाना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

परम् पूज्य साईं मनीष लाल साहब जी(भरुच गुजरात) के आगरा आगमन पर सिंधी समाज में खुशी की लहर

Image
आगरा। परम् पूज्य साईं मनीष लाल साहब जी (भरुच गुजरात) के आगरा आगमन पर सिंधी समाज में खुशी की लहर आज हमारे आगरा शहर में श्री वरुण देव झूलेलाल मंदिर भरूच गुजरात के वर्तमान गादीश्वार ,परम पूज्य साईं आसन लाल साहिब जी के पौत्र और परम पूज्य साईं ओमलाल साहिब जी के पुत्र परम पूज्य साईं मनीष लाल साहिब जी का आगरा आगमन पर सिंधी समाज द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। जिसमें आगरा सिंधी सेंट्रल पंचायत के साथ साथ सिंधी समाज के लोग परिवार सहित शामिल थे साईं जी के आगमन पर अंसल  कोटयार्ड शास्त्री पुरम पूज्य बहिराणा साहिब पूजन का विशाल आयोजन किया गया ।साईं जी द्वारा पावन ज्योति प्रज्वलित की गई संगतों ने सांई जी के मुखारबिंद से आशीष वचन सुन अपना जीवन निहाल किया सभी सिंधी भजनों पर बहराणा साहिब झूलेलाल साई के दरबार में झूमते अपनी उपस्थित दी। पल्लव की अरदास आरती अपरांत भव्य भंडारे का प्रसाद सभी ने पाकर झूलेलाल साई का शुकराना किया। इस स्वागत प्रोग्राम ओर पूजन आयोजन में चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, हेमंत भोजवानीकृतिका चावलानी, जनक ,ऊषा तीर्थदास  वरलानी, श्याम चांदनी भोजवानी, जयप्रकाश वर्ष...

झूलेलाल जयंती की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू, दी गई अहम जिम्मेदारियां

Image
आगरा। झूलेलाल जयंती शोभायात्रा और मेले की  की तैयारियां अब युद्धस्तर पर करने के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत और उसकी सहयोगी संस्थाओं ने अपनी कमर कस ली है। इस संबंध में जयपुर हाउस स्थित श्री झूलेलाल भवन में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी  क्षेत्रीय पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में  आयोजनों को भव्य रूप प्रदान करने के लिये विभिन्न लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि मेले से पूर्व शहर भर में  दो पहिया वाहन आमंत्रण यात्रा 23 मार्च रविवार को निकाली जाएगी। इस आमंत्रण वाहन रैली  के जरिए  28 मार्च को निकालने वाली झूलेलाल जयंती शोभायात्रा तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए नगर वासियों को आमंत्रित किया जाएगा। रैली 23 मार्च सुबह नौ बजे से 42 सिंधु भवन कमला नगर से आमंत्रण यात्रा शुरू होकर शहर भर का भ्रमण करेगी। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि वाहन रैली बल्केश्वर, कृष्णा कॉलोनी,बेलनगंज, दरेसी न 2 कालामहल, छिल्ली ईंट घटिया, कैलाशपुरी,आवास वि...