Posts

Showing posts from October, 2025

हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट के तत्वधान आयोजित चतुर्थ सामूहिक कन्या विवाह समारोह का महिला संगीत एवं मेहंदी कार्यक्रम

Image
 हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट के तत्वधान आयोजित चतुर्थ सामूहिक कन्या विवाह समारोह का महिला संगीत एवं मेहंदी कार्यक्रम शुक्रवार को विवाहित स्थल परशुराम पार्क शमशाबाद रोड़ पर बड़ी ही धूम धाम से सम्पन्न हुये। आठ कन्यायों के हाथों पर मेहंदी लगायी गयी व लोक गीत गाकर खूब नाच गाने किये।हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा पं गरिमा किशोरी ने मेहंदी लगाकर शुभारंभ किया। राजा केटर्स द्वारा सभी महिलाओ को स्वादिस्ट व्यंजन परोसे गये। सभी ने लजीज व्यंजन का लुत्फ़ लिया1,11,2025 प्रातः 10 बजे से विवाह समारोह प्रारम्भ हो जायेंगे और संध्या तक नम आँखों से सभी आठो कन्यायों के हाथ पिले कर विदाई की जाएगी। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्याम भोजवानी ने बताया लड़कियों को गृहस्थी का पुरा सामान देंगे बारात राजेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर परुशराम पार्क 100 फूटा रोड़ पर पहुंचेगी। बारतियों का स्वागत बड़ी ही धूम धाम से किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर गरिमा किशोरी जी, मधु अग्रवाल, चांदनी भोजवानी, मनीषा उपाध्याय, सुधा शर्मा, सोमिया खोरेजा,गुंजन अग्रवाल, मोना अग्रवाल, रानु तीर्थानी, सुमन, पिंकी, मानसी, राधे अम्मा, गुड़िया, गीता, म...

मिशन शक्ति 05 के तहत आगरा वनस्थली विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Image
   आगरा वनस्थली विद्यालय में मिशन शक्ति 05 के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी एत्मादपुर श्री देवेश सिंह तथा थाना प्रभारी श्री आलोक कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती से श्री निकुंज तिवारी, श्री मोहित वर्मा, एवं श्री विवेक यादव ने भी भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा, तथा प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान भी उपस्थित रहीं।अतिथियों के विचार एसीपी श्री देवेश सिंह ने कहा — “मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए एक सशक्त पहल है। हमें समाज में ऐसा माहौल बनाना है जहाँ हर लड़की निडर होकर अपने सपने पूरे कर सके।”थाना प्रभारी श्री आलोक कुमार ने कहा —> “हर बच्ची को अपने अधिकारों और कानूनी सहायता की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। ज़रूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें।”क्रीड़ा भारती के श्री निकुंज तिवारी ने कहा — “शारीरिक सशक्तिकरण के साथ मानसिक आत्मविश्वास भी जरूरी है। खे...

बाह-ऊदी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 34 करोड़ की स्वीकृति-सांसद राजकुमार चाहर

Image
आगरा। बाह विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात मिली है।क्षेत्र की जीवनरेखा कहे जाने वाले बाह-ऊदी मार्ग के चौड़ीकरण की की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस परियोजना पर लगभग ₹34 करोड़ की लागत से कार्य कराया जाएगा।सांसद राजकुमार चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, बल्कि ग्रामीण अंचलों को बेहतर संपर्क मार्ग भी प्राप्त होंगे।इसके साथ ही आगरा,बाह और बटेश्वर जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लगातार हो रहे विकास कार्यों की देन है।सांसद चाहर ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

पूज्या गरिमा किशोरी जी के मुखारबिंद से मित्र सुदामा श्री कृष्ण मित्रता वात्सल्य प्रेम असीम प्रेम की कथा का वर्णन

Image
  आगरा। रंग महल बैंकट हॉल मारुती स्टेट बोदला आगरा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, पूज्या पं गरिमा किशोरी जी  के मुखारबिंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने रातभर इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला पुरूष भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक भागवत कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने ...

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति ने माटी कला प्रदर्शनी कमला नगर में बिखेरा रंग

Image
 आगरा के किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के डांस की प्रतिभा माटीकला प्रदर्शनी कमला नगर आगरा में आकर्षण का केंद्र बनी। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रसन्न कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि प्रदीप भाटी जी (अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक), आशीष सिंघल जी (ग्राम प्रधान), अमित ग्वाला जी (पार्षद आगरा),श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन), मनीष कुमार मित्तल ( मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर), डॉक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे ग्रुप को चेयरमैन), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे ग्रुप को डायरेक्टर), नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे ग्रुप अकादमिक डायरेक्टर), सुनैना नाथ (मिग्फ्रे ग्रुप प्रिंसिपल) द्वारा मां सरस्वती, मिग्फ्रे संस्थापक और महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया।अतिथियों के सत्कार के लिए बच्चों ने वेलकम सोंग पर शानदार प्रस्तुति दी और सभी अतिथि गणों का स्वागत किया।बच्चों ने सरस्वती वंदना,देशभक्ति, जलवा, मिशन सिंदूर ऑपरेशन, गरबा, धोलीना जैसे गानों पर अपना प्...

तिरंगा चौक (सेल्फी पॉइंट), अजीत नगर, खेरिया मोड़, आगरा मुख्य अतिथि रहे श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी के द्वारा ध्वजारोहण

Image
 तिरंगा चौक (सेल्फी पॉइंट), अजीत नगर, खेरिया मोड़, आगरा मुख्य अतिथि रहे श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी के द्वारा ध्वजारोहण  📅 दिनांक – 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार तिरंगा चौक ने रचा नया कीर्तिमान — 2831 वें दिन भी हुआ ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि रहे श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा, अध्यक्ष डोली पब्लिक इंटर कॉलेज) व डॉ रीना जालान(को अध्यक्ष डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज) आगरा। राष्ट्रभक्ति और एकता का प्रतीक तिरंगा चौक (सेल्फी पॉइंट), अजीत नगर, आगरा आज एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना।यहाँ अजीत नगर बाजार समिति एवं तिरंगा चौक परिवार द्वारा लगातार 2831वें दिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा,डोली पब्लिक इंटर कॉलेज)व डॉ रीना जालान को अध्यक्ष पधारे,जिन्होंने ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकता का संदेश दिया।उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।तिरंगा चौक की व्यवस्थापक योग चिकित्सक तूलिका दास सक्सेना जी ने बताया किपिछले 8.5 वर...

आगरा के कैलाश घाट पर छठ पूजा पर छाई सांस्कृतिक छटा

Image
  आगरा के कैलाश घाट पर छठ पूजा पर छाई सांस्कृतिक छटा आगरा। कैलाश घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच श्रद्धालुओं ने पूआ-अर्चना की। लास्य म्यूजिकल ग्रुप मुंबई ने छठ मैया के संगीतमयी भजनों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। आयोजन समिति अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि सैकडों श्रद्धालुओं ने परिवार सहित पहुंचकर छठ मैया की पूजा कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। मंगलवार को भी तड़के तीन बजे से श्रद्धालु घाटों पर पहुंचकर उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने 36 घंटे के व्रत का पारण करेंगे और प्रसाद वितरण करेंगे। महासचिव अनिल मिश्रा, सचिव विजय श्रीवास्तव, शंभू नाथ चौबे, अशोक चौबे देवेंद्र नाथ दुबे, दीपक चौबे, आनंद राय मौजूद रहे। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

Meet at Agra 2025 : जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से*

Image
* 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत, 25,000 से अधिक विजिटर्स की उम्मीद * नई तकनीक, नए इनोवेशन और वैश्विक ट्रेंड्स के साथ आगरा बनेगा फुटवियर इंडस्ट्री का ग्लोबल हब आगरा। फुटवियर उद्योग के तीन दिवसीय महाकुंभ के रूप में प्रतिष्ठित फेयर “Meet at Agra 2025” का आयोजन इस वर्ष 7 से 9 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। यह आयोजन आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना गाँव, एनएच–2, आगरा में आयोजित किया जा रहा है।इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भारत सहित विभिन्न देशों के 250 से अधिक एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं। आगरा ट्रेड सेंटर में एक ही छत के नीचे विश्व का फुटवियर बाजार साकार होगा।मीडिया को सम्बोधित करते हुए एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि लगभग 19 वर्ष पहले कैप्टन ए.एस. राणा ने ‘मीट एट आगरा फेयर’ की शुरुआत इस सोच के साथ की थी कि हमारी फुटवियर इंडस्ट्री की सप्लाई चेन को मजबूत बनाया जाए। उस समय यह केवल एक विचार था, लेकिन आज यह एक बड़ा आंदोलन बन चुका है।इस आयोजन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। कोरोना महाम...

श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन

Image
 आगरा।वीधा नगर, बोदला रोड स्थित रंग महल बैंकट हॉल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस सोमवार को कथा व्यास पूज्य पं. गरिमा किशोरी जी ने भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवान को माखन प्रिय इसलिए है क्योंकि माखन भक्त के निर्मल हृदय का प्रतीक है — जब हृदय से अहंकार गल जाता है, तब भगवान स्वयं उसमें विराजमान हो जाते हैं।कथा के दौरान पं. गरिमा किशोरी जी ने कालीय नाग दमन लीला का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार बालक कृष्ण ने यमुना में विष फैलाने वाले कालीय नाग का अभिमान चूर कर ब्रजवासी जनों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि भगवान का प्रत्येक कार्य जीवों के कल्याण हेतु होता है।इसके पश्चात उन्होंने गोवर्धन लीला का दिव्य वर्णन करते हुए बताया कि सात वर्ष के बालक कृष्ण ने सात कोस लंबे और चौड़े गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर सात दिन और सात रात तक धारण कर इंद्रदेव का अभिमान भंग किया। यह प्रसंग यह सिखाता है कि मनुष्य को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए — क्योंकि अभिमान विनाश का कारण बनता है। कर्म करना ही जीव का धर्म है, फल देना भ...

श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथा प्रवक्ता पं गरिमा किशोरी ने वामन अवतार कथा का सार बताया

Image
 आगरा। रंग महल बीधा नगर बोदला आगरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथा प्रवक्ता पं गरिमा  किशोरी ने वामन अवतार कथा का सार बताया। साथ ही श्री रामजन्मोत्सव, श्री रामकथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन भी किया गया। व्यासपीठ से पूज्या पं गरिमा किशोरी  ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है।  हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईषर्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।वामन अवतार की कथा के सार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव व श्रीरामकथा का वर्णन करते हुए गरिमा किशोरी जी ने कहा कि श्री राम जी त्याग, आदर्श व कर्तव्यनिष्ठ थे। वे नम्र ,सरल व महान व्यक्तित्व के धनी थे।उनका जीवन से हमें हमेशा आदर्शों पर चल...

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने कहा — "निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण ही सच्ची भक्ति है"

Image
 आगरा,रंग महल बैंकट हॉल, बोदला आगरा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने भक्तों को भावविभोर करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन का वास्तविक उद्देश्य तभी पूर्ण होता है जब वह निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण करे,उन्होंने कहा कि मृत्यु निश्चित होते हुए भी मनुष्य उसे स्वीकार नहीं करता, यही मोह माया का जाल है, प्रभु का स्मरण और उनके प्रति निष्काम कर्म ही जन्म-मरण से मुक्ति का मार्ग है। कथा व्यास जी ने बताया कि जब भगवान अवतार लेते हैं तो वे माया सहित आते हैं, परंतु माया को शाश्वत मान लेना अज्ञानता है, शरीर नश्वर है, इसलिए कर्म ऐसा होना चाहिए जो भक्ति से प्रेरित और निस्वार्थ हो,इस अवसर पर ब्रज के सुप्रसिद्ध रसिक भजन गायक बलवीर सिंह बल्लो जी ने अपनी मधुर वाणी में ऐसे भजन प्रस्तुत किए कि पूरा हॉल वृंदावन धाम की भांति गूंज उठा, उपस्थित भक्तगण झूम उठे और वातावरण हरि नाम से पवित्र हो गया,कार्यक्रम में परीक्षित नानकराम मनवानी, गंगा देवी, समाजसेवी रामगोपाल शर्मा, श्याम भोजवानी,जगदीश बत्रा, ललित सुमरानी...

श्याम कुटी घाट कैलाश पर छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त आगरा व अन्य अधिकारियों का दौरा

Image
  आगरा 25 अक्टूबर विशाल छठ पूजा समिति कैलाश घाट द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी कैलाश घाट पर छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है आज इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी, नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल सहायक उपनगर आयुक्त शिशिर कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा किया गया। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटों पर पूजन 27 अक्टूबर को 3:00 बजे से भक्तजन आना प्रारंभ कर देंगे जो सूर्य ढलते तक कार्यक्रम चलेगा पूजा प्रारंभ रहेगा घाट पर ही लास्य म्यूजिकल ग्रुप मुंबई द्वारा छठ मैया का संगीत मय भजन नृत्य का कार्यक्रम होगा। जिलाधिकारी महोदय ने व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा महासचिव अनिल मिश्रा सचिव विजय श्रीवास्तव  शंभू नाथ चौबे, अशोक चौबे  देवेंद्र नाथ दुबे, दीपक चौबे, आनंद राय अंकुर कुलश्रेष्ठ,अशोक पांडे इंद्रदेव गोस्वामी अरविंद कुमार मिश्रा अन्य छठ भक्ति निरीक्षण में मौजूद रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

सिनेमा साहित्य और संस्कृति ला सकती है दुनिया में सुख, शांति और समृद्धि

Image
*संयुक्त राष्ट्र दिवस पर कलाकारों, फिल्मकारों और समाजसेवियों ने 'युद्ध नहीं शान्ति' की अपील की* आगरा। दुनिया को विविध कलाओं ने सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया है। परस्पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान का जो सिलसिला दुनिया में शुरू हुआ है, इससे विभिन्न देशों के नागरिक करीब आए हैं। भारत कला-संस्कृति के मामले में बेशक समृद्ध है, लेकिन अन्य देशों की कला-संस्कृति को भी अपना रहा है। कला-संस्कृति लोगों को तोड़ती नहीं हैं, जोड़ती हैं। यह कहना था प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा सिंह का, जो मित्र सोसायटी द्वारा संयुक्त राष्ट्र दिवस पर होटल भावना क्लार्क इन में आयोजित मित्र महोत्सव-2025 को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने ग्लोब पर माल्यार्पण किया। सेलिब्रिटी गेस्ट फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित थीं। अध्यक्षता मित्र सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर महेश धाकड़ ने की। फिल्म टीवी एक्टर सत्यव्रत मुदगल और संस्कार भारती ब्रज प्रांत के महामंत्री नंद नंदन गर्ग का अभिनंदन विनीत बवानिया, अविनाश वर्मा ने किया।कार्यक्रम में संस्कार भारती के नंद नंदन गर्ग ने कहा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के बाद ही दुनिया में छ...

श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर भावपूर्ण कथा का आयोजन

Image
 आगरा।विधा नगर, बोदला रोड स्थित रंग महल बैंकट हॉल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर आज वातावरण भक्तिमय और भावविभोर बना रहा, कथा वाचन श्री वृंदावन धाम से पधारी पंडित गरिमा किशोरी जी के मुखारविंद से हुआ। आज की कथा में शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप एवं अन्य पवित्र प्रसंगों का अत्यंत सुंदर वर्णन किया गया, उपस्थित भक्तगणों ने कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य माना, कथा पांडाल में भक्ति, संगीत और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला, संगीतकार बलवीर सिंह बल्लो ने मधुर मधुर भजन सुनाकर सबको आनंदित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और “हरे कृष्णा, हरे राम” के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। मुख्य रूप से नानक राम मानवानी, गंगा देवी श्याम भोजवानी, चांदनी भोजवानी, महादेव हिरवानी,सुनील मानवानी,अशोक ग्रोवर, लालचंद मोटवानी, राजा सुखनानी, लता देवी,विजय आसवानी, कपिल लालवानी,  ललित, लखन,भारती, चेतना, पलक, कोमल, महक, हिताक्षी, राधिका,कशिश,अल्का,कपिल लालवानी, मनोज तीर्थंनी, जीवतराम आदि। Jarnalist Satish Mishra Agra 

रंगमहल बैंकट हॉल में प्रारम्भ हुई श्रीमद्भागवत कथा, मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

Image
 आगरा।बीधानगर, बौदला रोड स्थित रंगमहल बैंकट हॉल में रविवार से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ, प्रातः बेला में श्रद्धालु भक्तों के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, भक्तजन रंगमहल बैंकट हॉल से कलश भरकर शोभायात्रा के रूप में कथा स्थल तक पहुंचे। यात्रा के दौरान घरों की छतों से पुष्पवर्षा होती रही, मानो स्वयं देवता आसमान से श्रीकृष्ण की भागवत कथा पर पुष्प बरसा रहे हों,कथा के प्रथम दिवस वृंदावन धाम की प्रसिद्ध कथाव्यास पूज्या पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा — “बिनु परतीती होई नहीं प्रीति” अर्थात् बिना विश्वास के प्रेम चिरस्थायी नहीं होता। उन्होंने धुंधकारी चरित्र के माध्यम से बताया कि यदि हम इस कथा का आत्मसात कर लें, तो जीवन की सारी उलझनें समाप्त हो जाती हैं,पूज्या पं. गरिमा किशोरी जी ने द्रौपदी और कुंती जैसी महाभागवत नारियों के चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कुंती स्तुति, परीक्षित जन्म एवं शुकदेव आगमन की दिव्य कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान के चरणों में बीताया हर क्षण अमूल्य है। इस जीवन को व्यर्थ न गंवाते हुए भगवान के ...

अयोध्यानाथ श्री राम मंदिर अयोध्या कुंज मंदिर कमेटी द्वारा सामूहिक गोवर्धन पूजा विशाल भंडारे का आयोजन

Image
 आगरा। करुणा निधान श्री गिर्राजधरण महाराज की अशीम अनुकम्पा से  गोवेर्धन के शुभवसर पर अयोध्यानाथ श्री राम मंदिर अयोध्या कुंज पर मंदिर कमिटी द्वारा सामूहिक गोवेर्धन पूजा व् विशाल भंडारे का आयोजन  किया गया ।प्रोग्राम की शुरुवात गोवेर्धन महाराज की समूहिक पूजा से की गई उसके बाद हवन किया गया व् गोवेर्धन महाराज की सभी ने मिलकर परिक्रमा लगाई व् भजन पूजा कर गोवेर्धन महाराज को अन्नकूट ,पूरी का भोग लगाया उसके पश्चात विशाल भंडारे का वितरण किया गया। सभी भक्तो ने बहुत प्रेम से प्रसादी ग्रहण की और बहुत ही उल्लास के साथ भजन पूजन भी किया / प्रोग्राम में मुख्य रूप से मंदिर के पवन शास्त्री जी गिर्राज अग्रवाल , महेश कुमार कुशवाह ,  मनोज नोतनानी, अमित बंसल, पवन अग्रवाल दीपक गहराना, जीतेन्द्र दीक्षित , शिव राम सिंह चाहर , पवन कुशवाह , विनोद कुमार कुशवाह अस्वनी पचौरी, आशीष पचौरी, सुरेंद्र सिंघल, आकाश गोयल, चेत सिंह, दीपक कुशवाह दीपचंद  शर्मा, मूलचंद शर्मा गोविन्द सिंह फौजदार , चतुर्वेदी कुशवाह , गिर्राज कुशवाह आदि भक्त जान मौजूद रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी का वार्षिक समागम श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न

Image
 आगरा,स्वामी गुरमुख दास उदासीन बाबा रंगूराम धाम, प्राचीन सिंध सनातन मंदिर कैलाशपुरी, आगरा में पूजनीय योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहिब जी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ,समागम के दौरान स्वामी गुरमुख दास उदासीन दास दीपक द्वारा शब्द-कीर्तन, कथा एवं सत्संग की अमृतवर्षा ने उपस्थित संगत को भक्ति रस से सराबोर कर दिया अखंड पाठ साहिब जी के पाठ की आरंभता हुई, जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने गुरु महाराज जी के चरणों में शीश नवाकर अरदास की और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की,कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल्या देवी, चांदनी भोजवानी,कीर्ति उदासीन, श्याम भोजवानी, नन्दलाल छत्तानी, हर्षित उदासीन, भारत लालवानी, विशाल लालवानी,   सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे,दास दीपक उदासीन एवं,गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने जानकारी दी कि श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग 22 अक्टूबर  को दोपहर 1:30 बजे उपरांत सामूहिक लंगर का आयोजन किया जाएगा। Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

ए.वी.एम.डी. इंस्टीट्यूट में मिगफ्रे दीपावली प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Image
 आगरा। ए.वी.एम.डी. इंस्टीट्यूट में मिगफ्रे दीपावली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें डी.पी.आई.सी., ए.वी.वी., ए.वी.एम.डी., के.वी.पी.एस. और ए.वी.पी.वी. यूनिट्स के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरपर्सन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चन्द्रा तथा प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि डॉ. अमित अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ. सचिन कौशिक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ. अमित अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि —ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित करती हैं।”डॉ. सचिन कौशिक ने कहा —बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और मेहनत से दीपावली की सुंदरता को कलाकृतियों के रूप में जीवंत कर दिया है।”चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि —हमारा उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि बच्चों में कला, संस्कृति और टीम भावना को प्रोत्साहित करना है।”डायरेक्...

सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर में 15 वां अप्सा फिएस्टा का भव्य समापन समारोह

Image
"जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए। ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।" सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले एवं पुरस्कार वितरण रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों    के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर एन. एस. चारग, अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा,  उपाध्यक्ष डॉ जी.एस. राना, कोषाध्यक्ष  प्रद्युम्न चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राना तथा उप कोषाध्यक्ष दीपिका त्यागी, महेश चंद शर्मा, प्रवीन बंसल, भूप सिंह इंदौलिया,  सेंट एंड्रूज ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा,  सी.ए. अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा, युवराज सिंह राना व प्राचार्या साहिबा खान  द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सेंट एंड्रूज ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक व अप्सा सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ फिएस्टा में प्रथम व द्...

गुरुद्वारा दशमेश दरबार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का 317वां गुरता गद्दी दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा

Image
 आगरा।धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 317वें गुरता गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर, विभव नगर, आगरा द्वारा एक भव्य एवं आलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है।गुरुद्वारा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रधान हरपाल सिंह एवं समस्त प्रबंधक कमेटी ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सायं 6:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक, गुरुद्वारा साहिब, कोठी नंबर 23, माल रोड,आगरा पर संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई साहिब भाई तजिंदर सिंह जी (खन्ने वाले),भाई साहिब भाई गुरप्रीत सिंह जी (दरबार साहिब एवं शहीदां साहिब वाले), वीर महेंद्र पाल सिंह जी,हजूरी रागी भाई हरजिंदर सिंह जी तथा बीबी कश्लीन कौर जी द्वारा गुरु महाराज जी की पावन हजूरी में आलौकिक कीर्तन दरबार एवं गुरबाणी अमृत रस का संगम प्रस्तुत किया जाएगा। समागम का शुभारंभ सायं 6:00 बजे सोदर रहरास साहिब पाठ से किया जाएगा। देश-विदेश से पधारे पंथ प्रसिद्ध कथावाचक एवं रागी जत्थे गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को आध्यात्मिक आनंद एवं गुरु कृपा का अमृत रस प्रदान करेंगे। प्रधान ह...

प्रिल्यूड परिसर में दिखाई दिया कला व रचनात्मकता का अनूठा संगम, कोलाज प्रतियोगिता में आगरा के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर*

Image
 आगरा।प्रिल्यूड परिसर में दिखाई दिया कला व रचनात्मकता का अनूठा संगम, कोलाज प्रतियोगिता में आगरा के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध अप्सा के वार्षिक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद फिएस्टा के अंतर्गत आज प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में दिनांक 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिका पायल गर्ग ने प्रतियोगिता की श्रेणियों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी  रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की थीम निम्नांकित रही-  *कनिष्ठ वर्ग: सड़क सुरक्षा* *पूर्व-वरिष्ठ वर्ग: युद्ध एवं शांति* *वरिष्ठ वर्ग: विविधता में एकता* प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायकमंडल के रूप में उपस्थित *डॉ. नीलम कांत (विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग-बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय), डॉ. त्रिलोक कुमार शर्मा (भूतपूर्व मुख्य चित्रकार-एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा...

दिवाली उत्सव में शामिल हुए प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल और कलाकार सत्यव्रत मुद्गल

Image
 आगरा। किड्ज़ वनस्थली पब्लिक स्कूल में दिवाली के शुभ अवसर पर 15 अक्टूबर 2025 को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता सत्यव्रत मुद्गल, निर्देशक श्री सूरज तिवारी, वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश,जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा, मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन) , मनीष कुमार मित्तल (मिगफ्रे ग्रुप डायरेक्टर), डॉक्टर रीना जालान (विद्यालय को चेयरपर्सन), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (विद्यालय को डायरेक्टर), सुनैना नाथ (विद्यालय प्रिंसिपल), ममता बघेल (विद्यालय सुपरवाइजर), कीर्ति उपाध्याय (विद्यालय कॉर्डिनेटर) सभी का सम्मान किया गया। छात्रों ने विभिन्न गानों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और छात्रों ने अतिथियों से एक्टिंग के बारे में जानने के साथ-साथ उनके जीवन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मिग्फ्रे संस्थापक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कक्षा प्लेग्रुप से कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राएं भगवान रामजी और सीता माता के स्वरूप में आए और सभी ने उनका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कक...

आगरा के उद्योगपति से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, इनकम टैक्स कार्रवाई से बचाने की कही बात, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

Image
आगरा। जूता उद्योगपति पूरन डावर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 10 दिन पहले उद्योगपति की फैक्ट्री में पांच पेज की चिट्ठी भेजकर रंगदारी की मांग की गई। आरोपियों ने इनकम टैक्स के नाम पर उनसे ये रकम मांगी थी। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। एसीपी हरिपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि उद्योगपति पूरन डावर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ की जा रही है। जूता उद्योगपति पूरन डावर की सिंकदरा थाना क्षेत्र में शू फैक्ट्री है। उद्योगपति पूरन डावर ने पुलिस को बताया। दस दिन पहले पोस्ट से पांच पेज का एक पत्र आया था। जिसमें लिखा था कि इनकम टैक्स की रेड की जानकारी होने पर मैंने उसे रुकवा दिया था। अब इस कार्रवाई को रुकवाने के एवज में पांच करोड़ रुपये का इंतजाम कर लें। चिट्ठी भेजने वाले ने इनकम टैक्स के फर्जी पेपर भी दिए थे। आरोपियों ने चिट्ठी में पांच करोड़ रुपए की रकम एक तय स्थान पर 12 अक्टूबर को रखने का कही थी। इसके बाद पूरन डावर ने मामले की जानकारी एसीपी हरिपर्वत को दी। पुलिस पूरी प्लानिंग के सा...

आगरा को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिलने पर सीएसएफआई राजीव बालियान पुरस्त

Image
आगरा। शहर की हवा कितनी स्वच्छ है इसका सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा कराया जाता है। इस सर्वेक्षण में आगरा को पूरे देश में अबकी बार तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यानी हमारे शहर में प्रदूषण रोकने के प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। जिसके लिए धूल रहित सफाई सड़कों पर पानी का छिड़काव तथा कूड़े में आग लगाने की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए आगरा को पूरे देश में तीसरे स्थान पर पाया गया है। इसके तहत स्थानीय स्तर पर एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप के तहत ऐप पर आने वाली शिकायतों का प्रभावी निस्तारण तत्काल कराया जाता है। योगदान के लिए अपर नगर आयुक्त द्वारा सीएसएफआई राजीव बालियान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता तथा निस्तारण में सबसे कम समय सीमा लेना इन दो पैमानों के तहत यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार वितरण नगर निगम कार्यकारिणी हाल में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार द्वारा प्रदान किए गए। जिसमें सभी अवर अभियंता, सभी जोनल स्वच्छता अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षकगण शामिल थे।

मेहनत, लगन और जुनून से रचा गया इतिहास, एथलेटिक मीट में दिखाया खिलाड़ियों ने अपना हुनर

Image
 आज के विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के उद्देश्य के साथ अप्सा खेलकूद फिएस्टा 2025 के अंतर्गत एथलेटिक मीट  का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा में दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के संचालन प्रभारी क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाहा ने अप्साध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अतिथिगण तथा क्रीड़ांगन में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने उपस्थितजनों के समक्ष अपने-अपने ध्वज के साथ अपनी विद्यालय टीम का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रेम, सौहार्द, भाईचारे तथा खेल की भावना के विकास हेतु सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।खेलकूद फिएस्टा के ट्रैक एंड फील्ड के अंतर्गत 26 विद्यालयों के छात्रों के लिए 4 श्रेणियो में दौड़ एवं रिले दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 265 बच्चों ने भाग लिया।एथलेटिक मीट में बालक एवं बालिका (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर...

पंचवटी सखियों ने हर्षोल्लास से मनाया करवा चौथ पर्व

Image
 आगरा, सुहागिनों का सबसे पावन पर्व करवा चौथ पंचवटी सखियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और स्नेहपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया, रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने एक साथ व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना की, शाम होते ही सभी सखियों ने मिलकर पुरोहित इंदिरा शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से कथा सुनी वह पूजा-अर्चना की और चाँद निकलने पर करवा चौथ की परंपरा के अनुसार व्रत खोला,सखियों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर मंगल गीतों के साथ बधाइयाँ दीं। पूरी पंचवटी प्रांगण में पारंपरिक गीतों, हँसी-मज़ाक और उल्लास का वातावरण छा गया, किसी ने चाँद को छलनी से निहारा तो किसी ने दीपक की रोशनी में अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को प्रकट किया,कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी, सोलह श्रृंगार और पूजा थाली सजाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया, सभी ने मिलकर चाँद उदय का बेसब्री से इंतज़ार किया और एक-दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएँ दीं।आयोजन में सभी सखियों ने एकजुट होकर इस पर्व की महिमा को आत्मसात किया और संकल्प लिया कि वैवाहिक जीवन में प्रेम, विश्वास और आपसी सहयोग को सदै...

अप्सा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के अंतर्गत प्रिल्यूड में अत्यंत जोश व उत्साह के साथ हुआ ताइक्वांडो (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन*

Image
 आगरा।एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) सदैव ही विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में अग्रणी रहती है। प्रत्येक वर्ष अप्सा के द्वारा वार्षिक साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल फिएस्टा का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में बालक व बालिका वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता* का आयोजन 8 व 9 अक्टूबर, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* में किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे  कनिष्ठ वर्ग(बालक) सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम) ऑल सेंट्स जूनियर हाईस्कूल (द्वितीय) गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (तृतीय) वरिष्ठ वर्ग (बालक) गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (प्रथम) सेंट  सी एफ एंड्रयूज स्कूल (द्वितीय) इंडियन एरा स्कूल (तृतीय) कनिष्ठ वर्ग (बालिका) सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम) ऑल सेंट्स जूनियर हाईस्कूल (प्रथम) गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (द्वितीय) कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल (तृतीय) ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई (तृतीय) वरिष्ठ वर्ग (बालिका) सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम) गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (द्वितीय) ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई (तृ...

आगरा, उ प्र रोडवेज के फाउंड्री नगर डिपो में प्रबंधक द्वारा चालक/परिचालकों/ बाबुओं का शोषण /उत्पीड़न

Image
आगरा, उ प्र रोडवेज के फाउंड्री नगर डिपो में प्रबंधक द्वारा चालक/परिचालकों/ बाबुओं का शोषण /उत्पीड़न इस कदर किया जा रहा है कि कर्मचारियो में त्राहि-त्राहि मच गई है। फाउंड्री नगर डिपो का कर्मचारी भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है, कर्मचारी चहुं ओर चिल्ला रहा है लेकिन उसकी कोई  सुनने वाला नहीं है, फाउंड्री नगर डिपो प्रबंधक द्वारा बात बात पर पैसे की मांग की जा रही,और डिपो प्रबंधक कर्मचारियों से अनर्गल बातें कर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे डिपो कर्मचारी अपने को आसाय महसूस कर रहा है और भयभीत हैं, कर्मचारियों में आक्रोश पैदा होता जा रहा है। डिपो कर्मचारियों की दर्दनाक हालत को भांप कर यू पी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आकर खड़ी हो गई है। यूनियन नेताओं ने खुला ऐलान किया है कि फाउंड्री नगर डिपो में फ़ैला भ्रष्टाचार एवं कर्मचारियों का उत्पीडन/ शोषण पर समय रहते विराम  नहीं लगाया तो संघर्ष महा भीषण होगा, परिणाम चाहे कुछ भी क्यों न हो। कर्मचारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्रमिक नेता पंडित सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि ये धर्म युद्ध है , सत्यता...

गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पुरब पर गुरद्वारा साहिबजादा साहिब खेरिया में सजा आलौकिक कीर्तन दरबार

Image
 आगरा, गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पुरब के पावन अवसर पर गुरद्वारा साहिबजादा साहिब में एक भव्य एवं श्रद्धा भाव से ओत-प्रोत कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ , पूरे गुरद्वारा साहिब को भव्य सजाया, पंथ के रागीजनों पवनदीप सिंह कानपुर वाले, हजूरी रागी करनैल सिंह,ने गुरुवाणी का गायन कर संगत को आत्मिक आनंद से भर दिया, गुरुवाणी और कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु चौथी पातशाही गुरु रामदास साहिब जी की महानता, विनम्रता और सेवा भावना का सुंदर वर्णन किया गया, संगत ने "वाहे गुरु" के जयकारों के साथ श्रद्धा, प्रेम और उत्साह से भाग लिया,इस अवसर पर संगत को गुरु साहिब के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया गया कि सेवा, नम्रता और प्रेम ही सच्चे सिख की पहचान है। दरबार के उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया,गुरद्वारा साहिब के प्रबंधक समिति ने सभी संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गुरु साहिब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम हैं। पूरे आयोजन में भक्ति, शांति और प्रेम का अद्भुत वातावरण देखने को मिला, मुख्य रूप से अध्यक्ष सी एस क...

वाल्मीकि जयंती पर श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी द्वारा खेलों का शुभारंभ

Image
 आगरा ।वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती के बैनर तले एसबीएम कान्वेंट स्कूल भंडई ककुआ ग्वालियर रोड आगरा में विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा वीरेंद्र कुमार मित्तल जी और हेमंत चाहर जिला पंचायत आगरा जी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम मोहित वर्मा जी के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश पाल मोबाइल कंपनी के एचडी द्वारा की गई l कार्यक्रम में जीतू भाई प्रॉपर्टी डीलर तथा अन्य साथी गण, ग्राम प्रधान और ग्राम के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। विद्यालय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने फीता काटकर किया और पूजन करवाया गया। महर्षि वाल्मीकि, हनुमान जी, भारत माता, ध्यान चंद और मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया और सरस्वती वंदना की गई। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत माला और पट्टिका पहनाकर किया गया। बच्चों ने सिंदूर ऑपरेशन पर नाटक किया और 100 मीटर की रेस, 200 मीटर की रेस, कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया। वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि खेल हमें सिर्फ ज...

महिलाओं ने करवाचौथ उत्सव में डॉक्टर रीना जालान और डॉक्टर स्वाति चंद्रा के साथ मनाया सुहाग का पर्व

Image
आगरा। श्री हरिबोल संस्था की ओर से करवाचौथ के पावन अवसर पर वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथिवन पर करवाचौथ श्रृंगार और डांडिया उत्सव का आयोजन किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमा गुप्ता, गेस्ट ऑफ हॉनर डाक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे ग्रुप को चेयरपर्सन), गेस्ट ऑफ हॉनर डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे ग्रुप को डायरेक्टर ) संस्थापक भोलानाथ अग्रवाल, अध्यक्ष केशव अग्रवाल, महामंत्री विक्की गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल और दीपक अग्रवाल ने दीप प्रवज्जलन कर किया। सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ की परंपराओं का निर्वहन करते हुए लाल साड़ी व लहंगे में सज कर आई और एक-दूसरे को सौभाग्यवती का आशीर्वाद दिया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर थाली सजाई और सुहाग की रस्मों को उत्साहपूर्वक निभाया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर थाली सजाई, डांडिया खेला और सुहाग की रस्मों को उत्साहपूर्वक निभाया। महिला अध्यक्षा बबीता गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रीना जालान ने बताया कि करवाचौथ न केवल पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह महिलाओं कीशक्ति, श्...

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में आगरा नगर निगम ताजगंज जॉन के कार्यालय पर जॉन के अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम एवं उनके साथ बैठकर सहभोज का कार्यक्रम किया गया

Image
 आगरा। दिनांक 7.10.2025 को वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में आगरा नगर निगम ताजगंज जॉन के कार्यालय पर जॉन के अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम एवं उनके साथ बैठकर सहभोज का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (अपर नगर आयुक्त)श्री शिशिर कुमार जी रहे, (विशिष्ट अतिथि) (सहायक नगर आयुक्त)श्री अशोक प्रिया गौतम जी एवं ताजगंज जॉन के (जोनल अधिकारी) श्री गजेंद्र सिंह जी मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता (Z S O) श्री महेंद्र सिंह जी ने की कार्यक्रम का संचालन (S F I) श्री योगेंद्र कुशवाहा जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता में स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की (जिलाध्यक्ष) चौ.संतोष डागौर जी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किया एवं नया आदेश पारित किया उत्तर प्रदेश की सभी नगर निगम, नगर पालिका, के अधिकारी सफाई कर्मचारियों का सम्मान करेंगे एवं सभी अधिकारी सफाई कर्मचारी के साथ बैठकर सहभोज करेंगे। जिससे आपस में अधिकारियों कर्मचारियों में प्यार बना रहे। ऐसा कार्यक्रम कराने के लिए आगरा का वाल्मीकि समाज एवं हमारा संगठन उत्तर प...

भगवती की असीम कृपा से बालूगंज बाजार कमेटी द्वारा 50 वां विशाल जागरण एवं भंडारा भव्य आयोजन

Image
आगरा। मां भगवती की असीम कृपा से बालूगंज बाजार कमेटी द्वारा 50 वां विशाल जागरण एवं भंडारा भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात भक्तों ने माता रानी की जय-जयकार करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्ति गीतों और मां के भजनों से पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और मां के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा,सभी ने मां भगवती से प्रार्थना की कि ऐसा पावन अवसर और भक्ति का माहौल सदा बना रहे। इस शुभ अवसर पर विधायक प्रत्याक्षी रुपाली दीक्षित, चाँदनी भोजवानी, रिंकू दीक्षित, समाजसेवी श्याम भोजवानी, एवं मुकेश खंडेलवाल द्वारा सभी भक्तों को इस पावन आयोजन की शुभकामनाएं दी गईं। और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भव्य सजावट, भक्तिमय आरती और झंडी की विशेष पूजा ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया। अंत में मां भगवती की आरती के साथ भक्तों ने मां के जयकारों से आसमान गूंजा दिया और सभी ने एकता,श्रद्धा व सेवा भाव के साथ मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। बालूगंज बाजार कमेटी की ...