Posts

Showing posts from November, 2025

*पवित्र दस दिवसीय तीर्थ यात्रा—आगरा में भव्य स्वागत

Image
आगरा। इंदौर,अमृतसर एक्सप्रेस जैसे ही आगरा स्टेशन पर पहुँची। पूरा वातावरण “बोले सो निआल, सतश्री अकाल” के गूँजते जयकारों से भर उठा। आगरा गुरद्वारा दशम पातशाह शाहगंज गुरु नानक नाम लेवा संगत ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में शामिल लगभग 150 तीर्थ यात्री, इंदौर से प्रस्थान कर पवित्र गुरु धामों,फतेहगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब, दरबार श्री अमृतसर साहिब सहित अनेक ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए थे। आगमन पर संगत द्वारा यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर, सरोपे भेंट कर, तथा पुष्प वर्षा करते हुए गर्मजोशी से सम्मानित किया। श्रद्धा भाव से लंगर सेवा कर गुरु का शुकराना अदा किया,स्वागत का दृश्य अत्यंत भावविभोर करने वाला रहा। यात्रियों का उद्देश्य सभी गुरु धामों पर अरदास के माध्यम से संपूर्ण मानव समाज के मंगल और कल्याण की कामना करना रहा। सभी यात्री दस दिनों की इस पावन यात्रा के बाद इंदौर वापसी पर आगरा संगत द्वारा स्वागत सत्कार लंगर सेवा,इस पवित्र यात्रा के दौरान संगत में विशेष उत्साह,भक्ति और सेवा का भाव देखने को मिला। तथा प्रत्येक स्थल पर शांति, प्रेम और गुरु सा...

डिजिटल खतरे अब नहीं बनेंगे डर—प्रिल्यूड की छात्राओं ने सीखी ऑनलाइन सुरक्षा की ढाल

Image
आगरा ।मिशन शक्ति पहल के अंतर्गत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्राओं के लिए महिला थाना, रकाबगंज (आगरा) में एक सारगर्भित जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र अमर उजाला के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसने इस महत्वपूर्ण अभियान को और मजबूती प्रदान की।सत्र का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, साइबर हाइजीन और उभर रहे डिजिटल अपराधों से बचाव के प्रति सचेत करना था। सत्र की मुख्य वक्ता सुश्री मंजू चौधरी (निरीक्षक – मिशन शक्ति एवं एंटी-रोमियो प्रभारी) थीं। उनके साथ उप-निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा, उप-निरीक्षक छोटे लाल, उप-निरीक्षक जय देव (महिला थाना), साइबर उप-निरीक्षक उमा वैश्य, उप-निरीक्षक शैली गुप्ता तथा उप-निरीक्षक ऋतु गुप्ता उपस्थित रहे।कुल 51 छात्राओं और 5 शिक्षकों ने इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर उपयोगी जानकारी प्राप्त की– *साइबर क्राइम*: साइबर बुलिंग, पहचान की चोरी, हैकिंग और व्यक्तिगत डाटा के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूक किया गया तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के व्यवहारिक उपाय बताए गए। *डिजिटल अरेस्ट*: फर्जी “डिजिटल अरेस्ट” कॉल्स के बारे म...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रथम दिन 10 विकेट से हराया

Image
 प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रथम दिन 10 विकेट से हराया। विभव परिवार सदैव ही सामाजिक कार्यों हेतु जाना जाता है। इसी श्रृंखला में गत वर्ष *स्वर्गीय सुरेश चंद्र विभव की स्मृति में मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी। इस वर्ष भी टूर्नामेंट का आगाज 28 नवंबर, 2025 को किया गया। चार दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार* दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा।टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएँगे, जिसके अंतर्गत आज का पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल व आगरा पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 157 रनों से आगरा पब्लिक को हराया और दूसरा मैच प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल व भारतीय विद्यापीठ के मध्य खेला गया, जिसमें प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को 10 विकेट से हराया।आज के परिणाम इस प्रकार रहे -* *विजेता टीम*  * दिल्ली पब्लिक स्कूल  * प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ...

पार्श्वनार्थ पंचवटी सत्संग भवन में गुरु अवतरण दिवस पर भावपूर्ण विशेष सत्संग सम्पन्न

Image
 आगरा। पार्श्वनार्थ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी स्थित सत्संग भवन में महिला सत्संग मंडल की बहिनों  द्वारा भव्य एवं भावपूर्ण विशेष सत्संग का आयोजन श्रद्धा-उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने गुरुवर की महिमा, उपदेश और उनके दिव्य जीवन-संदेश को मन में उतारते हुए गहन भक्ति-भाव से सहभागी बने।सत्संग के दौरान झूमते-नाचते स्वरूप में गुरु महिमा के भजन गूंजे, जिनसे पूरे वातावरण में अध्यात्मिक आनंद और गुरु-कृपा का अद्भुत रस व्याप्त हो गया, सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कहा कि “गुरु के बिना जीवन अंधेरा है, गुरु ही पथ-प्रदर्शक, प्रकाश और परम आधार हैं।कार्यक्रम के उपरांत भोग प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें भक्तों ने मिलकर प्रेम और सौहार्द का आनंद साझा किया।संपूर्ण आयोजन गुरु भक्ति, शांति और दिव्यता से ओत-प्रोत रहा,मौजूद रही समस्त सत्संग मंडल की बहने।

आगरा,श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तथा उनके साथ शहीद हुए वीर शहीद भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी और भाई दयाला जी की 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित एक भावपूर्ण एवं अमृतमयी गुरबाणी कीर्तन दीवान का आयोजन

Image
 आगरा,श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तथा उनके साथ शहीद हुए वीर शहीद भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी और भाई दयाला जी की 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित एक भावपूर्ण एवं अमृतमयी गुरबाणी कीर्तन दीवान का आयोजन गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर विभव नगर, आगरा में श्रद्धा और प्रेम के साथ सम्पन्न हुआ,इस पावन दीवान में दिल्ली से विशेष रूप से पधारे प्रसिद्ध रागी जत्थे ने गुरु घर की साध संगत को गुरबाणी रस में डुबो दिया, दिल्ली से पधारे कीर्तनियेसबसे पहले दिल्ली से पधारीं बीबी इन्द्रजीत कौर जी एवं भाई रविन्दर सिंह जी (दिल्ली वाले) और साथीयों ने शहीदों की लासानी कुर्बानियों का जिक्र करते हुए बेहद भावपूर्ण कीर्तन सेवा निभाई, उनकी अमृतमयी वाणी तथा शहीदां दी याद में गाए गए शबदों ने संगत की आंखों को नम कर दिया और वातावरण 'खालसा जी के बोल बाले बोलो जी वाहेगुरु' के नाम सिमरन संगतो द्वारा अद्भुत दृश्य अपने गुरुओ के समर्पित,इसके उपरांत हजूरी रागी भाई हरजिन्दर सिंह जी (विक्की वीर) एवं साथियों ने भी प्रेम-रस से भरे कीर्तन द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी की त्यागमयी बाणी का गायन किया, संगत बार-बार वाहेगु...

आगरा के डाॅ. सुशील गुप्ता हुए नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित

Image
 इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित डीआईडीएसी इंडिया 2025 ने अपनी कौशल प्रदर्शनी की शुरुआत की है। तीन दिवसीय इस आयोजन में दिल्ली में 19 नवंबर, 2025 को चियर एजुकेशन वर्ल्ड फोरम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे समाज सेवा से समर्पित लोगों को नीसा इंटरनेशनल एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जिसमें कई हस्तियाँ, शिक्षा, साहित्यकार व खेल जगत से जुड़े व्यक्तित्व सम्मिलित हुए थे। इसी श्रृंखला में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता को यह सम्मान उनकी अनूठी दृष्टिकोण,परिवर्तनकारी नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में दी गई दीर्घकालिक व प्रभावशाली सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। उनकी कार्यशैली ने न केवल संस्थागत ढांचे को सशक्त किया, बल्कि समावेशी, नवोन्मेषी और भविष्य-संचालित शिक्षा की दिशा में एक नई परिभाषा स्थापित की है। पुरस्कार प्रदान करते हुए नीसाध्यक्ष डाॅ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता का समर्पण, दृष्ट...

नेत्रहीन छात्रों को मिला 'ज्ञान का प्रकाश,जैन स्तुति मंडल ने प्रदान किया ब्रेल लिपि कंप्यूटर

Image
 आगरा। जैन स्तुति मंडल द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए, दिनांक 23 नवंबर रविवार को कालिंदी विहार, स्थित राधास्वामी दृष्टिबाधित विद्यालय में छात्रों के लिए एक ब्रेल लिपि कंप्यूटर भेंट किया गया। यह कंप्यूटर दृष्टिहीन बच्चों की शिक्षा और डिजिटल साक्षरता में एक महत्वपूर्ण साधन बनेगा। विद्यालय के संचालक, जो स्वयं दृष्टिहीन पति-पत्नी हैं, निःस्वार्थ भाव से 32 दृष्टिहीन बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उनका यह समर्पण और त्याग समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है। जैन स्तुति मंडल ने उनके इस पुनीत कार्य को देखते हुए, छात्रों के शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए यह विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर जैन स्तुति मंडल की कई सक्रिय सदस्याएँ उपस्थित थीं, जिन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और छात्रों का उत्साहवर्धन कर मेवा, फल, मिठाइयां, चिप्स, बिस्किट, पेटीज, पेस्टी आदि वितरण किए गए किया। उपस्थित सदस्यों में पद्मिनी सुराना, आशु जैन, मनीषा जैन,  अर्चना सुराना, लवीना जैन, श्रुति जैन, गरिमा जैन,अंशु जैन,नीतू जैन और नम्रता जैन शामिल थीं।मंडल की सदस्याओं ने कहा कि उनका उद्देश्य इन बच...

सिंधी समाज के पुरोहित की पुण्य-तिथि पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

Image
आध्यात्मिक गुरु व सामाजिक प्रणेता थे पं गिरधर महाराज,आयोजन का शुभारंभ श्री अखंड पाठ के साथ किया गया  ्आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 36 वीं पुण्यतिथि पर काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए। धर्मावलंबियों ने आयोजन का शुभारंभ श्री अंखड पाठ के साथ किया । जिसमें समाज के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि श्री गिरधर गोपाल मंदिर में श्री अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसके तहत सुबह मन्दिर पर श्री अखंड पाठ साहब का भोग लगाकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान सत्संग और भजन संध्या आयोजित किए। जिसमें सुबह से ही बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। तत्पश्चात धर्मशाला पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ट उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, महामंत्री हेमंत भोजवानी ने पण्डित गिरधर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गिरधर महाराज एक महान आध्यात्मिक गुरु व सामाजिक प्रणेता थे, जिन्होंने सिंधी समाज को सदैव प्...

चंद्र दर्शन श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न,श्री झूलेलाल मंदिर, ताजगंज – आगरा

Image
 आगरा। ताजगंज स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज का पावन पर्व चंद्र दर्शन (चण्ड) शुक्रवार को, दादी पकानी चाँदनी भोजवानी एवं  लक्ष्मी ज्ञानचंदानी केसर आसवानी द्वारा इष्ट देव भगवान झूलेलाल सांई की ज्योति प्रज्वलित कर अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया,मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर रहा, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाओं ने विशेष उत्साह के साथ सहभागिता की, सभी ने साईं की पारंपरिक टोपी पहनकर संगीतमय भजन–कीर्तन पर झूमते हुए सुंदर सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को दिव्य और मनमोहक बना दिया,पुरे दरबार में “जै को चवंदो झूलेलाल, तहिंजा थीन्दा बेड़ा पार” के जयघोष गूँजते रहे और भक्तजन गहरी श्रद्धा से सत्संग व सिमरन में लीन रहे। इसके उपरांत बड़े ही भावपूर्ण तरीके से झूलण साईं की आरती एवं अरदास की गई, आरती के समय मंदिर में आध्यात्मिक शांति, प्रकाश और दिव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिला,कार्यक्रम के उपरांत सभी संगत को प्रेमपूर्वक पवित्र प्रसाद भंडारा वितरित किया गया,इस भव्य धार्मिक आयोजन का संचालन झूलेलाल मित्र मंडल, ताजगंज, आगरा द्वारा किया गया, आयोजन में...

सहकार भारती आगरा ने मनाया सहकारिता सप्ताह

Image
 आगरा। सहकार भारती आगरा जनपद एवं महानगर इकाई द्वारा ताजगंज स्थित एक होटल में सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस “सहकारिता कृषि और आत्मनिर्भर भारत” रहा।   कार्यक्रम में प्रदेश सह महिला प्रमुख श्रीमती करुणा नागर* ने कहा कि सहकारिता महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह और महिला मंडल कृषि–प्रसंस्करण और मूल्य–वर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।कृषि वैज्ञानिक डॉ. सत्यदेव शर्मा ने कहा कि सहकारिता कृषि ही किसानों को सशक्त बनाने का वास्तविक मॉडल है। सामूहिक संसाधन, संयुक्त विपणन और सामूहिक निर्णय किसान को बाज़ार में मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि आत्मनिर्भर भारत का आधार भी मजबूत सहकारिता ढाँचा है।डॉ. मनिका कपूर ने सहकारिता योजनाओं को गाँव–गाँव पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज भी कई किसान योजनाओं की जानकारी के अभाव में उनका लाभ नहीं ले पाते। जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण शिविर इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकते हैं। प्रदेश मंत्री (बृज क्षेत्र) डॉ. रजनीश ...

तिरंगा चौक पर 2853वें दिन का ध्वजारोहण—देशभक्ति की अनूठी मिसाल

Image
 MIGFRE संस्था के चेयरमैन व डायरेक्टर बने कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण आगरा के अजीत नगर स्थित तिरंगा चौक (सेल्फी प्वाइंट) पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के ऐतिहासिक अभियान ने आज 2853वां निरंतर दिन पूरा करते हुए अभूतपूर्व देशभक्ति का संदेश दिया। यह अनवरत चल रहा आयोजन न सिर्फ शहर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए राष्ट्रप्रेम की मिसाल बन चुका है।कार्यक्रम में MIGFRE संस्था के चेयरमैन श्री वी. के. मित्तल एवं निदेशक श्री मनीष मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने इस समर्पित देशभक्ति अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि—“यह आयोजन मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अनुशासन, समर्पण और सम्मान का प्रेरक संदेश है, जिसे पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए।”इस विशेष अवसर पर एवीएमडी इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान ने भी अपनी सम्माननीय उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेकर देशप्रेम की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने राष्ट्रगान, समूहगान तथा देशभक्ति प्रस्तुतियों के माध्य...

कागारौल में लगेगी सांसद जन चौपाल,सांसद राजकुमार चाहर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायज़ा

Image
 आगरा :- फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजकुमार चाहर आज 19 नवम्बर 2025 (बुधवार) को कागारौल में सांसद जन चौपाल का आयोजन करेंगे।यह कार्यक्रम श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।चौपाल में 36 विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे।सांसद राजकुमार चाहर ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वे 19 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में सांसद जन चौपाल में उपस्थित होने की अपील की।मौके पर जिलाउपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, बीडीओ सुष्मिता यादव, थाना प्रभारी अंकुर मलिक, नेत्रपाल रावत,अशोक रावत,बच्चू सोलंकी,सतेंद्र यादव सचिन गोयल,महेंद्र चाहर,लाखन चाहर,उदयप्रताप सिंह आदि। Ja enlists, satish mishran, agar 

दरेसी में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक सम्पन्न, नव-नियुक्त मंत्रियों की की घोषणा की गयी

Image
 आगरा। दरेसी स्थित होटल लांस इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे विश्वविख्यात सिंधी संत श्री चाँडूराम जी तथा दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए मासूमों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इसके पश्चात सिंधी सेंट्रल पंचायत के नव-नियुक्त मंत्री व 1 कानूनी सालाहकर व 1 सलाहकार के दायित्व का विस्तार किया गया तथा औपचारिक घोषणा की गई। बैठक में आगामी चुनावों से संबंधित SIR विषय पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमानंद अतवाणी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होटचंदानी, नंदलाल आयलानी, श्याम भोजवानी, उपाध्यक्ष जगदीश डोडानी, नरेन्द्र पुरसनानी, भोजराज* लालवानी, दौलत खूबनानी, मेघराज दयालानी, महेश सोनी, अशोक परवानी, जयप्रकाश धर्मानी, कमल जुम्मानी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।घोषित 18 मंत्रियों में नानक राम मंगवानी, हरीश टहल्याणी, दर्शन थावानी, लक्समन रामत्री, प्रीतमदास रामचंदानी, भीष्म लालवानी, मुकेश साहनी, भगवान दास सोनी, सुन्दर चेतवा...

राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान का 20 वां स्थापना दिवस मनाया, हमको दृष्टि मिली है,मिली न किंतु हिए की आँखें

Image
आगरा: राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान (आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय) एवं सर्वजन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में यूथ होस्टल में संस्थान का 20वां स्थापना दिवस समारोह और वीरांगना भीमा बाई होलकर की 235वीं जयंती का शुभारंभ समारोह की अध्यक्ष डॉ. मधु भारद्वाज, मुख्य अतिथि गायिका निशि राज, संचालिका डा.शशि गुप्ता तथा संस्थान के संस्थापक जगन्नाथ  सिंह बघेल, अध्यक्ष राकेश कबीर, वरिष्ठ कवि डॉ. मिलन,सोसायटी के अध्यक्ष नीरज मिलन, दीपक कालरा (दिल से फाउंडेशन), डॉ शिव कुमार गोला जिला अध्यक्ष (अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ उत्तर प्रदेश आगरा), यादराम सिंह वर्मा (पूर्व PCS अधिकारी), अमित अग्रवाल, अंकुश जैन, आदर्श नंदन गुप्ता,  गुड्डू बोध, हेमा साक्या, गौरव चौहान, श्यामवीर सिंह, संजय वर्मा, कल्पना बंसल ने माँ सरस्वती एवं वीरांगना भीमा बाई तथा लुई ब्रेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं - दिव्या, मानवी, सानिया, इशिता, धनंजय, कृष्णा और सलोनी ने मधुर सरस्वती वंदना, हृदयस्पर्शी स्वागत गीत और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।संस्थान के सच...

350वीं शहीदी शताब्दी पर अमृतवेले दिव्य कीर्तन दीवानों की पावन शुरुआत,गुरुद्वारा श्री गुरु दशम पातशाह शाहगंज, आगरा

Image
 आगरा।धन-धन गुरु श्री तेग बहादुर साहिब महाराज जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अपूर्व और पवित्र अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु दशम पातशाह शाहगंज, आगरा में अमृतवेले विशेष कीर्तन दीवानों की अविरल श्रृंखला अत्यंत शर्दा, भक्ति और नतमस्तक भाव से प्रारंभ हुई,17 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 4:15 बजे से 6:30 बजे तक अमृतवेले के मधुर वातावरण में दिव्य दीवान सजेंगे, जहां संगत गुरु महाराज के चरणों में माथा टेककर नाम-कीर्तन, सिमरन और अमृतवेले दी बख्शिश का लाभ प्राप्त करेगी,गुरुद्वारा प्रमुख  बॉबी आनंद ने भावुक शब्दों में कहागुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी हमारे जीवन में दोबारा नहीं आएगी, यह समय गुरु महाराज का वरदान है, परिवार सहित गुरुघर आएं, इस पावन अमृतवेले में हाजिरी भरें और गुरु की अनंत खुशियाँ अपनी झोली में भरें”गुरुद्वारा कमेटी एवं अमृतवेला परिवार ने बताया कि यह पावन आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वह दिव्य बेला है जो हर इंसान को अपने जीवन को गुरबाणी दी रौशनी से संवारने का अवसर देती है। संगत से हाथ जोड़ विनम्र बेनती की गई है कि वे अपना अनमोल समय निकालकर इस आध्यात...

प्रिल्यूड के वार्षिकोत्सव में झलका ‘अतुल्य भारत’ का रंग, हुआ संस्कृति, विज्ञान और एकता का अद्भुत संगम

Image
आगरा। किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उसकी उपलब्धियों, संस्कृति और सृजनशीलता का प्रतीक होता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शनिवार, 15 नवंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम थी - अतुल्य भारत के रंग, प्रिल्यूड के संग, जिसके अंतर्गत भारत की विविध संस्कृति, परंपरा और वैज्ञानिक प्रगति का मनमोहक चित्रण प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जल योद्धा के नाम से प्रख्यात पद्मश्री से सम्मानित श्री उमा शंकर पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद व मुनि इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली के संस्थापक श्री अशोक कुमार ठाकुर जी, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम स्वागत गीत के पश्चात नर्सरी से कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा अतुल्य भारत की झलकियों से सफर प्रारंभ हुआ। अतुल्य भारत एक्सप्रेस नामक यह प्रतीकात्मक ट्रेन दिल्ली स्टेशन से रवाना होकर क्रमश...

आगरा, सातवे ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन लगा फ़िल्मों का मेला

Image
 आगरा, सातवे ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन लगा फ़िल्मों का मेला।बम्पर भीड़ रही हाल में जगह नहीं मिली | चिल्ड्रेन डे के अवसर पर बच्चों ने देखी फिल्म्स |  ओपनिंग फ़िल्म “बंगाल १९४७” का जादू फिर से चला  सुबह से फ़िल्म चलने का सिलसिला शुरू हुआ, और देर शाम तक चलता रहा आज सुबह मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गाड़िया,यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ लवकुश मिश्रा, दिलीप दलवी फ़िल्म क्राफ्ट मुंबई से, टी एस राणा ऑल सैंट स्कूल के चेयरमैन, वनस्थली के चेयरमैन वी के मित्तल,बी एस जोगदंड मुंबई, राकेश शंकर राव गायकवाड़, राजेश गोयल सदस्य कैंटोनमेंट माना कैटर्स, सतीश अरोड़ा चेयरमैन पूनम प्लाज़ा आदि ने लैंप लाइट कराया।अतिथियों को मेमेंटो पटका देकर स्वागत किया गया।मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गादिया और फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने एक ओपन मंच पर पैनल डिस्कशन किया | विषय शिक्षा को फ़िल्म से जोड़ने पर आधारित था।गादिया जी ने कहा की हमारी यूनिवर्सिटी हर तरह से फिल्ममेकर्स के लिए तैयार है और हम सिनेमा को लोगो के रोज़गार और बढ़ते हुए नवाचार से जोड़ना होगा | एक सेशन सिनेमा ...

बाल दिवस के अवसर पर डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज में मनाए गए उत्सव के साथ

Image
  आगरा। डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा ट्वेल्थ तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन मिस्टर वीके मित्तल सर और डायरेक्टर मिस्टर मनीष मित्तल सर के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद, बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स जैसे फूड स्टॉल्स, गेम स्टॉल्स, कार्टून करैक्टर, जंगल सफारी, देश की महान विभूतियां, हैलोवेन थीम आदि में भाग लिया। बच्चों ने अपने टीचर्स की सहायता से अलग-अलग क्लास में अलग-अलग थीम के अनुरूप खुद को ड्रेसअप किया व रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर, चेयरमैन सर और डायरेक्टर सर ने बच्चों की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें स्वल्पहार प्रदान किया। कक्षा अध्यापकों ने अपने कक्षा के सभी बच्चों के लिए सरप्राइज़ गिफ्ट्स अरेंज किए। इस अवसर पर, टीचर्स ने विभिन्न प्रकार के करैक्टर का रूप लेकर जैसे बार्बी डॉल,मोटू पतलू,चिंग चैन, डोरेमॉन, परी बनकर बच्चों के सामने आए, जिससे सभी बच्चे बहुत ही सरप्राइजड औ...

आगरा में हुआ द्वितीय गार्डनिंग मेले का आयोजन

Image
 प्रकृति का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यह हमारे समाज का वह आधारभूत तत्व है, जिसके बिना हमारा जीवन असंभव है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए *14 नवंबर, 2025 को आगरा के प्रकृति प्रेमियों के लिए हॉर्टिकल्चर क्लब द्वारा आगरा के दूसरे गार्डनिंग मेले का आयोजन लाजपत कुंज, आगरा* में किया गया। इस मेले का उद्देश्य प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देना और आगरा के लोगों को हरियाली के महत्व के विषय में जागरूक करना था।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण घर के अंदर और बाहर के विदेशी पौधे, कम्पोस्ट, जैविक खाद, बीज, सर्दियों की सब्जियाँ, फूलों के पौधे, जड़ी-बूटियाँ, बोनसाई, फूलों के बल्ब तथा विभिन्न गार्डन एक्सेसरीज* रही। इन उत्पादों को देखकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने जमकर खरीदारी भी की।कार्यक्रम का उद्घाटन *मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सुशील गुप्ता (प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री, पर्यावरण प्रेमी व एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आगरा के अध्यक्ष)* द्वारा किया गया।डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देना और हरियाली के महत्व के बारे में जागरूक करना आज के समय में बहुत जर...

आगरा से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था — पंजाब के पावन गुरुद्वारों की तीर्थ यात्रा पर निकली संगत

Image
्आ्गरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर विभव नगर से आज एक हफ्ते के लिए 45 श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के पावन गुरुद्वारों — श्री आनंदपुर साहिब, चमकौर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, दमदमा साहिब तथा अन्य ऐतिहासिक स्थानों के दर्शन हेतु रवाना हुआ।इस अवसर पर गुरु सेवक श्याम भोजवानी, इंदरजीत सिंह वाधवा, कृपाल सिंह, मंजीत सिंह एवं हरविंदर सिंह द्वारा श्रद्धालुओं का फूलमाला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।“बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष से वातावरण गुरु-भक्ति से गूंज उठा।यात्रा से पूर्व सर्व समाज के कल्याण, देश में शांति और भाईचारे की अरदास की गई। जत्था आगरा कैंट स्टेशन से इंदौर–उना एक्सप्रेस द्वारा रवाना हुआ। जत्थे की अगुवाई प्रधान हरपाल सिंह एवं मलकीत सिंह ने की।इस धार्मिक यात्रा में सुरेंद्र सिंह लवली, देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लाड़ी, जसविंदर कौर, हरजिंदर कौर बिंद्रा,सरबजीत कौर, हरविंद्र कौर, स्वर्ण कौर, तेजिंदर कौर, अमरजीत कौर काकु, रानी कालरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु घर की सेवा और दर्शन ही जीवन का सर्वोच्च सौभाग्य है। Jarnlista sat...

2027 में 50 सीटों पर उतरेगी करणी सेना — सूरजपाल अम्मू

Image
 आगरा में “संवाद से समाधान तक” बैठक में संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा, दिल्ली ब्लास्ट को बताया शर्मनाक  आगरा।।करणी सेना के तत्वावधान में “संवाद से समाधान तक” बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौहान, ब्रज प्रांत अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुषी सिंह, हाथरस जिला अध्यक्ष पंकज जादौन, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष दुष्यंत कुमार, फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष शौर्यवीर सिंह, अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सुमित तोमर, तथा ब्रज प्रांत के मीडिया प्रभारी कपिल गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन अरविंद राणा के नेतृत्व में किया गया।बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि करणी सेना वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह चुनाव किसी दल के साथ गठबंधन में लड़ा जाएगा या स्वतंत्र रूप से, इसका निर्णय समय आने पर लिया जाएगा।सूरजपाल अम्मू ने हाल ही में दिल्ली में हुए ...

बॉलीवुड स्टार हीरो धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु विशेष सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं प्रार्थना का आयोजन

Image
 आगरा। माल रोड स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी संकटन मोचन श्री हनुमान मंदिर माल रोड़ पर बॉलीवुड स्टार देश-भर में धर्मेंद्र जी के करोड़ों फेन चाहने वालों के साथ-साथ स्थानीय भक्तों ने महान फिल्म अभिनेता हम सब के हीरो धर्मेंद्र जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए सुंदरकांड का पावन पाठ किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का आवागमन बना रहा, सभी ने एक स्वर में प्रभु श्री हनुमान जी से प्रार्थना की कि धर्मेंद्र जी शीघ्र स्वस्थ होकर अपने चाहने वालों के बीच पुनः उत्साह और ऊर्जा के साथ लौटें। मंदिर के महंत योगेश भारद्वाज समाजसेवी श्याम भोजवानी तथा श्रद्धालुओं ने कहा कि धर्मेंद्र जी न केवल महान कलाकार हैं, बल्कि सरल,मिलनसार और मानवीय मूल्यों से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उनके स्वस्थ होने के लिए देशभर में चल रही। प्रार्थनाओं में  का यह कार्यक्रम विशेष रूप से भावुक वातावरण में संपन्न हुआ। भक्तों ने आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया और सभी ने मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पुनः कामनाएँ व्यक्त कीं। मुख्य रूप से महंत योगेश भारद्वाज, समाजसेवी श्याम भोजवानी राजकुमार मिश्रा, बलवीर सि...

ग्लैमर लाइव फिल्म्स के 7th ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न देशों की फिल्में प्रदर्शित की जायेगी

Image
 फिल्म जगत से जुड़ी है हस्तियां मौजूद रहेगी ग्लैमर लाइव फिल्म द्वारा 7th ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर विवोचन एवं प्रेस वार्ता संपन्न हुई आगरा । पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी फिल्म फेस्टिवल में करीब 20 देशों की फिल्में प्राप्त हुई है। जिसमें से चयन के आधार पर फेस्टिवल में 12देश की फिल्में प्रदर्शित जाएगी। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में फीचर फिल्म,शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री फिल्में,म्यूजिक वीडियो, एनिमेशन फिल्में प्रदर्शित की जायेगी और ए. आई. तकनीक पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर सूरज तिवारी जी ने बताया फिल्म फेस्टिवल में अच्छा संदेश देने वाली फिल्मों को प्राथमिकता दी गयी हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के आई. टी. एच. एम.विभाग के साथ हुए एमओयू के आधार पर 6 दिवसीय वर्कशॉप संपन्न की गई। जिससे सीखकर बच्चों ने एक फिल्म बनाई है। जो स्पेशल तौर पर फिल्म फेस्टिवल में बच्चों द्वारा बनाई गई फिल्म को प्रदर्शित करके स्टूडेंट्स को रोज़गार परक बनाया जा रहा है और फिल्ममेकिंग में जाने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया आशु रानी ज...

*मेहनत, लगन और जुनून से रचा गया इतिहास, अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट, 2025 में दिखाया खिलाड़ियों ने अपना दमखम

Image
आगरा।  विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के  विकास के लिए खेलकूद उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना शिक्षा। इसी बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए। अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट, 2025 का आयोजन दिनांक 8 नवंबर, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के संचालक प्रभारी क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाह ने   मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोक सिंह राणा (निदेशक - ऑल सेंट्स स्कूल) विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव का हार्दिक स्वागत किया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंतर्सदनीय एथलीट मीट के अंतर्गत विद्यालय के चारों सदन - पिगैसिस , ओरायन , एंड्रोमेडा , फीनिक्स* के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियो में दौड़, रिले दौड़, रस्साकसी में भाग लिया। प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए फन रेस का आयोजन किया गया।बालक एवं बालिका (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग) के लिए ट्रैक एंड फील्ड में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 100 × 4 रिले दौड़ तथा टग ऑफ वॉर  तथा नर्सरी - यू. के.जी. क...

गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह, अजीत नगर गेट पर आलौकिक कीर्तन दरबार

आगरा। गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह, अजीत नगर गेट में श्री गुरु नानक देव  जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व आज बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सत्कार के साथ साध संगत ने मनाया  इस पावन अवसर पर गुरुद्वारे को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनियों से सुसज्जित किया। फूलों से सजे पावन दीवान पर सुशोभित धन धन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में कीर्तन दरबार की शुरुआत में पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनकार भाई कर्नैल सिंह भाई जप सिंह द्वारा शब्द गुरवाणी अमोलक कीर्तन  से संगत को गुरघर से जोड़ा।इसके साथ ही भाई जगप्रीत सिंह (खन्ने पंजाब वालो)  गुरुघर गुरु रूप संगत के दर्शन कर गुरु की पावन पवित्र हजूरी में कीर्तन सेवा द्वारा गुरु महिमा का गायन कर संगत को गुरुवाणी रस में रंग दीआ, शब्द, गुरु नानक की वाडियाई प्रगट भई सगळे जुग अंदर गुरु नानक की वाडियाई,,,जाहिर पीर जगत गुरु बाबा घर घर बाबा गाविए,,,एक बाबा अकाल रूप दुजा रबाबी मरदाना धन गुरु नानक,,,,का गायन किया। संगतों द्वारा बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारो की गूंज से गुंजायमान गुरद्वारा साहिब बड़ी संख्या श्रद्धालुओं की उपस्थित अपने गुरु नानक देव ...

मुस्कान हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ( हेल्थ केयर) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अयोजन

Image
आगरा, 8 नवम्बर 2025, मुस्कान हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ( हेल्थ केयर ) तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किंग महेंद्र वेलकम सेंटर, ब्रह्माकुमारीज़, उखारा रोड, कौलक्खा, आगरा में किया गया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्राथमिक जाँच सेवाएँ उपलब्ध कराना था। इस शिविर में डॉ. वी. के. गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. लतेश गुप्ता (प्राकृतिक चिकित्सक), तथा डॉ. वागीशा (दंत चिकित्सक एवं जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर में प्रतिभागियों के रक्तचाप (BP) सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतों की जाँच की गई। कुल 70 प्रतिभागियों की जाँच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.के. रुचि, बी.के. भावना, और आश्विका का विशेष सहयोग रहा। शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित नागरिकों ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए नियमित रूप से इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की। Journalist ,Satish Mishra ,Agra

प्रिल्यूड की संस्थापक शिक्षिका रूपा प्रकाश की स्मृति में हुआ मैथमेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन

Image
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की *संस्थापक शिक्षिकाओं में से एक श्रीमती रूपा प्रकाश जो 2020 में हमें छोड़ गईं थी, की स्मृति में प्रतिवर्ष रूपा प्रकाश मेमोरियल मैथमेटिक्स चैंपियनशिप नामक एक गणित प्रतियोगिता का आयोजन उनके परिवार व विद्यालय परिवार द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष इस  प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 नवंबर, 2025 को अंतर्विद्यालयी स्तर पर किया गया।* प्रतियोगिता में आगरा शहर के 26 विद्यालयों से कक्षा 11वीं व 12वीं के कुल 52 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीनों चरणों की कठिन प्रक्रिया को पार कर तीन विद्यालयों की टीम को चैंपियन चुना गया, जिन्हें क्रमशः *5100, 3100 व 2100 का पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र* प्रदान किए गए, जिनका विवरण निम्नानुसार है -  प्रथम* अतिक्ष मखीजा व दर्श बंसल (दिल्ली पब्लिक स्कूल) *द्वितीय* अंशक कुमार व अक्षत सिंघल (गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2) *तृतीय* शिवांश कुलश्रेष्ठ व शिवानी कुमारी (सचदेवा मिलेनियम स्कूल) इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए *संचालिका डिंपी महेंद्रु ने बताया ...

गुरद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर–विभव नगर, आगरा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भव्य कीर्तन दरबार संपन्न

Image
 गुरद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर–विभव नगर, आगरा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भव्य कीर्तन दरबार संपन्नजगत गुरु धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरद्वारा दशमेश दरबार में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई कमलजीत सिंह जी (बटाला, पंजाब वालो) ने विशेष रूप से शिरकत की और संगतों के दर्शन किए। दिनांक 7 नवम्बर को आयोजित विशेष शाम के दीवान में भाई साहिब ने हाजिरी भरकर अमृतमयी गुरबाणी कीर्तन की रसधारा प्रवाहित की, जिससे संगत पूर्णतः निहाल हो उठी।भव्य सजे धन धन गुरु ग्रन्थ साहिब जी के दीवान संगतो ने परिवार सहित  माथा टेक गुरुघर की खुशियाँ ली,भाई साहिब का जत्था ( बटाला पंजाब) का रहने वाला है—वही ऐतिहासिक पवित्र स्थल जहाँ श्री गुरु नानक देव जी बारात लेकर माता सुलक्षणी जी को विवाह हेतु आए थे। इस स्मृति में वहाँ आज भी गुरुद्वारा श्री कांध साहिब और गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब विद्यमान हैं।कीर्तन दरबार के दौरान रागी जथों द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी कई पवित्र शब्द अत्यंत भा...

रामायण – हमारी परंपरा” के मंच पर भारतीय संस्कृति का अनुपम संगम — MIGFRE समूह के वार्षिक उत्सव में बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुति, श्रेष्ठ शिक्षकों को मिला सम्मान

Image
आगरा, 7 नवम्बर 2025 — मित्तल इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ फ़न-रिसर्च एंड एजुकेशन (MIGFRE) के तत्वावधान में संचालित डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली विद्यालय, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय तथा आगरा वनस्थली महाविद्यालय द्वारा वार्षिक समारोह “रामायण – परंपरा” (Ramayan – Our Parampara) का भव्य आयोजन सूरसदन सभागार, एम.जी. रोड, संजय प्लेस, आगरा में किया गया। र्यकायकमक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरित प्रसंगों को नृत्य, नाटक और संगीत के माध्यम से मंचित किया। मर्यादा, संस्कृति और भक्ति से सजे इस आयोजन ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। --मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के उद्गार मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री) ने कहा — > “बच्चों की प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति, अनुशासन और भावनाओं का सुंदर समन्वय देखने को मिला। यह हमारे भविष्य की झलक है।” विशिष्ट अतिथि श्री सुमित सिंह (एस.डी.एम., एत्मादपुर) ने कहा — > “रामायण जैसे पवित्र विषय को जिस गहराई और समर्पण से इन नन्हें कलाकार...

आगरा में सिंधी समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ के विपक्षी नेता अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन एवं सिंधी समाज के पूजनीय भगवान श्री झूलेलाल जी को अपशब्द कहे , और सिंधी समाज को पाकिस्तानी बोले जाने को लेकर प्रदर्शन

Image
आगरा ।सिंधी दवा विक्रेता संघ ने फव्वारा चौराहा अग्रसेन चौक पर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ में एक विपक्षी नेता अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन एवं सिंधी समाज के पूजनीय भगवान श्री झूलेलाल जी को अपशब्द कहे। और सिंधी समाज को पाकिस्तानी बोला ,इस बात पर सिंधी समाज में बहुत आक्रोश है। इस विषय पर फव्वारा चौराहा पर उन्होंने अमित बघेल माफी मांगो,अमित बघेल को गिरफ्तार करो,अमित बघेल मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये । और मुख्यमंत्री से उनको तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की ।प्रदर्शन करने वालों में सुन्दर चेतवानी,पुनीत कालरा, ओमप्रकाश चोइथवानी, महेश नारायणी,गिरधारी लाल भक्तियानी,मोंटू करीरा,टीकम,भारत नागदेव,विक्रम हिन्दवानी,मनोज मोटवानी,पुनीत कट्टर,किशोर मेहता,किशोर गुरनानी,किशोर बजाज,राकेश गुरनानी,राजू शिवानी,सुमित माधवानी,किशोर तलरेजा,सुरेश सचदेवा,सुरेश चोइथवानी,शंभू भक्तियानी, मनोज कालवानी,बंशी भक्तियानी,मुकेश भक्तियानी,लोकेश खूबनानी,प्रकाश मोटवानी,राम भाई, अज्जू भाई,चंदन भाई आदि उपस्थित रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra   

आगरा वनस्थली विद्यालय में नए मंच का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Image
 आगरा, 5 नवम्बर 2025 —आगरा वनस्थली विद्यालय के प्रांगण में आज नव-निर्मित “मंच” का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत हर्ष और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि श्री वी. के. मित्तल, चेयरमैन, आगरा वनस्थली समूह ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा“यह मंच केवल प्रस्तुति का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास, सपनों और उनकी सृजनात्मक उड़ान का प्रारंभिक पड़ाव है।”कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मनीष मित्तल, डायरेक्टर, आगरा वनस्थली विद्यालय ने कहा — “इस मंच के निर्माण से विद्यार्थियों की प्रतिभा को और निखरने का अवसर मिलेगा तथा विद्यालय का सांस्कृतिक स्तर और समृद्ध होगा।”श्रीमती रीना Jalan, को-चेयरमैन, ने कहा — “यह मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। ऐसे अवसर छात्रों में आत्मविश्वास और टीम भावना दोनों को प्रोत्साहित करते हैं।”डॉ. स्वाति चंद्रा, को-डायरेक्टर, ने अपने संबोधन में कहा —> “मंच पर बच्चों की प्रस्तुति न केवल उनके व्यक्त...