Posts

Showing posts from May, 2025

Incredible India Foundation Honors Puran Dawar on His Appointment as Chairman of DCFLI

Image
 Agra | Incredible India Foundation hosted a grand felicitation ceremony to honor Mr. Puran Dawar on his appointment as Chairman of the Development Council for Footwear and Leather Industry (DCFLI) by the Ministry of Commerce & Industry, Government of India. The event took place on Saturday at Dawar Footwear ind., Agra.The ceremony witnessed the presence of prominent figures from various sectors, including Rajesh Garg (Vice Chairman of the Foundation and Managing Director of Prakash Diesels), Dr. Sushil Gupta (Chairman of Prelude Public School), Dr. Girdhar Sharma (Managing Director of St. Andrews School), Ram Mohan Kapoor (Chairman of Manorama Bajaj), Dr. Arun Sharma (Director of Motion Academy), Murari Prasad Agrawal (Chairman of Ekta Builders), Kuldeep Thakur (Managing Director of SKM Group), Dr. Mukesh Sharma (Deputy Director, Ministry of Education, Government of India), Brajesh Sutel (Former District Industries Officer), Sachin Saraswat (Director of IIFA), poet Pawan Agri,...

आगरा कॉलेज के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव का शिक्षकों ने किया कड़ा विरोध

Image
 आगरा कॉलेज, आगरा दिनांक: 31 मई 2025 आज जब आगरा कॉलेज, आगरा के शिक्षकों को यह जानकारी प्राप्त हुई कि महाविद्यालय के नाम परिवर्तन पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है, तो पूरे शिक्षक समुदाय में गहरा असंतोष उत्पन्न हुआ। इस विषय में स्टाफ क्लब, आगरा कॉलेज, आगरा की ओर से शिक्षकों ने एक विरोध ज्ञापन तैयार कर प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उनसे अनुरोध किया गया कि वे इस विषय में मंडलायुक्त, आगरा एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति के माध्यम से शासन को शिक्षकगण की भावनाओं से अवगत कराएं।शिक्षकों का स्पष्ट मत है कि “आगरा कॉलेज” केवल एक नाम नहीं, बल्कि आगरा शहर की ऐतिहासिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। 1823 में स्थापित यह संस्थान न केवल उत्तर भारत के प्राचीनतम महाविद्यालयों में से एक है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम, समाज सुधार और आधुनिक शिक्षा आंदोलनों से भी गहराई से जुड़ा रहा है। इस ज्ञापन को सौंपने वालों में प्रमुख रूप से स्टाफ क्लब सचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. भूपेंद्र कुमार चिकारा, उपप्राचार्य डॉ. पी बी. झा, प्रोफेसर भूपाल सिंह, प...

आगरा के कैडेट्स ने आज वन यूपी वाहिनी एनसीसी में तंबाकू से होने वाले नुकसान के संदर्भ में जनजागरण अभियान चलाया

Image
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कैडेट्स ने आज वन यूपी वाहिनी एनसीसी में तंबाकू से होने वाले नुकसान के संदर्भ में जनजागरण अभियान चलाया। कैडेट्स ने तंबाकू से होने वाले नुकसान चाहे वह गुटखा हो अथवा बीड़ी या सिगरेट यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इनके सेवन से विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे कैंसर, टीबी, अस्थमा आदि के होने से व्यक्ति के शरीर और परिवार को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।इस अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल, यूओ लवकुश, कैडेट जाह्नवी सिसोदिया, कृष्णा, विशाल रावत, आदित्य, अदिति, समायरा, प्रियंका, संजना, मोहित शर्मा, राजकुमार, हर्षकांत, हर्षित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित तीन दिवसीय गुरमत समागम में आज स्त्री सत्संग सभा द्वारा 40 दिनों से रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों की संपूर्णता

Image
  गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर बड़े ही श्रद्धा सत्कार के साथ स्त्री सत्संग सभा द्वारा 40 दिन से चल रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ चोपाई साहिब जी के पाठों की संपूर्णता स्त्री विंग की बीवियों द्वारा धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में अमूल्य शब्द गुरुवाणी कीर्तन के साथ हुई   हजूरी रागी भाई जगतार सिंह वीर करमजीत सिंह  द्वारा गुरबाणी कीर्तन   1,जपियो जिन अर्जन देव गुरू फिर संकट जोन गर्भ न आयो , मीत करै सोई हम माना मीत के कर्तव्य कुशल समाना गायन कर संगतो को निहाल किया । ज्ञानी मनसा सिंह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर गुरु का हुक्मनामा संगत को सुनाया गया ll गुरु का लंगर अटूट बरताया गया सेवा में रही। सिमरन कौर,हरविंदर कौर जुलका, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर,चांदनी भोजवानी,रंजीत कौर, स्वरन कौर, शरनजीत कौर, हैप्पी बहन,हरजिंदर कौर बिंद्रा,सुनीता कौर तेजेन्द्र कौर ,अमरजीत कौर,आदि। तीन दिवसीय शहीदी समागम के समापन पर रविवार 1,6,25 शाम 7 से रात्रि 10 पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनकार राजेंद्र पाल सिंह राजू वीर जी,लुधियाना वाले कीर्तन द्वारा...

तपती धूप में हजारों राहगीरों को ठंडी लस्सी छबील का वितरण कर, श्री गुरु अरजन देव जी की शहादत को नमन किया

Image
*आगरा,, ताजनगरी पंचवटी कालोनी परिवार विभव ग्रांड परिवार द्वारा सौ फुटा रोड फतेहाबाद रोड आगरा पर। हजारों राहगीरों के लिए ठंडी लस्सी (छबील)का प्याऊ लगाकर लोगों तपती धूप में कंठ किए तृप्त। गुरु के सिमरन की मधुर स्वरलहरियों सतनाम वाहेगुरु सिमरन कर बड़े श्रद्धा भाव के साथ की सेवा में रहे पंचवटी परिवार विभव ग्रांड परिवार के सदस्य। Jarnalist, Satish Mishra, Agra   

श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को नमन गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा

Image
 आगरा, श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को नमन गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में प्रातःकाल से श्री जपजी साहिब श्री सुखमनी साहिब जी श्री सहज पाठ साहिब की सम्पूर्णता हुई।शहीदों के सरताज शांति के पुंज दीन दयाल सतगुरु पंचम पातशाही गुरु अर्जन देव साहिब जी के शहीदी दिवस पर भाई साहब जगतार सिंह हरजिंदर सिंह कशलीन  कौर  द्वारा अमृतमयी कीर्तन कथा से गुरु जी की शहादत की व्याख्या उपमा का वर्णन किया शब्द,:कलयुग जहांन अर्जन गुरु,,, गुर अर्जन बिठो गुरु भारी,,,,तेरा किया मीठा लागे हर नाम पदार्थ नानक मांगे धन गुरु अर्जन देव साहिब जी,ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा अरदास हुकमनामा उपरांत,गुरू का लगंर अटूट बरताया गया  हजारों राहगीरों के लिए लवली साईकिल शमसाबाद रोड पर पर ठंडे शर्बत की छब्बील लगाई गई तीन दिवसीय शहीदी समागम के दूसरे दिन स्त्री सभा द्वारा कीर्तन समागम 31मई को सुबह 11 बजे से गुरुद्वारा दशमेश  दरबार में होगा। प्रधान हरपाल सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,इंदरजीत सिंह,मलकीत सिंह,सुरेंद्र सिंह लवली,हरजीत सिंह,गुरिंदर सिंह ओबेरॉय,देव...

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का रंगारंग समापन समारोह

Image
आगरा, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में १९ मई से २९ मई तक आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह २९ मई को बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उर्वीना जैन (डेंटिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट), श्रीमती मेहक जैन, श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस आगरा प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश एवं मिगफ्रे ग्रुप अध्यक्ष), मिग्फ्रे डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी, डॉक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे सह अध्यक्ष), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे को डायरेक्टर), प्रिंसिपल सुनैना नाथ, ममता बघेल (सुपरवाइजर) सभी मौजूद रहे। ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें ताइक्वांडो, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग और स्विमिंग आदि शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मिग्फ्रे संस्थापक एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।बच्चों ने ग्रीष्मकालीन शिविर में सीखी हुई सभी प्रतिभाओं को सबके समक्ष साकार रूप दिया। अपनी प्रतिभा और मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि ग...

टीम डी बनी अण्डर 14 डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन

Image
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में आज फाइनल मैच,टीम डी एवं टीम ए के मध्य खेला गया। टीम डी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए,निर्धारित 40 ओवर्स में बिना विकेट खोए 267 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें आदित्य शर्मा शानदार शतक 146, आर्यन वर्मा 108 रनों की मदद से एक रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। टीम ए ने जवाब में 203 रन 9 विकेट खो कर बनाये। जिसमें यशवेंद्र गुजर 72, समर्थ चौहान 32, अभिमन्यु चाहर 31 रनों का योगदान दिया। टीम डी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए । आदित्य यादव 3, अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किए। टीम डी ने 64 रनों से प्रतियोगिता अपने नाम की । प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड आदित्य यादव (खिलाड़ी यूपी अण्डर 14), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ आर्यन वर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ सानिध्य सिंहल को घोषित किया गया। आज के मैच का पुरस्कार वितरण डॉ. सुशील गुप्ता (डायरेक्टर,  प्रीलुड पब्लिक स्कूल ),  श्री राजेश सहगल वाईस प्रेसिडेंट डीसीएए एवं लॉकेंद्र चाहर रहे। आज के मैच के अंपायर दीपक कौशिक एवं शिवम् सिंह रहे।।। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद l ।

प्राथमिक स्तर पर क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षण का माध्यम बनाने के सीबीएसई के कदम को अप्सा द्वारा खूब सराहा गया

Image
 CBSE  ने सत्र 2025-26 में प्री प्राइमरी (नर्सरी) से कक्षा पाँच तक शिक्षण तथा निर्देश के माध्यम के रूप में मातृभाषा के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जितनी कुशलता से हम अपनी मातृभाषा में अपने भावों को अभिव्यक्त कर पाते हैं, अंग्रेजी में धाराप्रवाह बोलने के बाद भी कभी-कभी हम इसके द्वारा अपने भावों को पूरी तरह दूसरे तक नहीं पहुँचा पाते।इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने प्रारंभिक शिक्षा में किसी भी विषय को आत्मसात कर सकने और अवधारणाओं को स्पष्ट रूप से बच्चों तक पहुँचाने के लिए मातृभाषा को मुख्य रूप से प्रयोग किए जाने को अनिवार्य बनाया है।छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई के इस कदम का स्वागत करते हुए अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के घरों पर मातृभाषा में ही संवाद होता है। चाहकर भी कुछ माता-पिता अपने बच्चों को उनके शिक्षण में सहयोग नहीं कर पाते हैं। हिंदी भाषा में स्पष्टीकरण से इस कड़ी को मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए शिक्षकों के लिए कार्यशालाएँ आयोजित की जा...

शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जनदेव जी की लासानी शहादत को समर्पित ,तीन दिवसीय गुरमत समागम 30,31 मई व 1जून 2025 को

Image
  दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में तीन दिवसीय समागम के पहले दिन सुबह 7,30 बजे से कीर्तन दरबार सजेगा कीर्तन कीर्तन की हाजिरी भाई जगतार सिंह देहरादून वालो द्वारा उपरांत हजारों राहगीरों के लिए सुबह से देर शाम तक  ठंडी लस्सी (छबील) का प्याऊ सुबह  31 मई को सुबह 11 बजे से स्त्री सत्संग  की बीवियों द्वारा शहीदी को समर्पित  चालीस दिन तक गुरुद्वारा साहिब में हुवे  सुखमनी साहिब जी चौपाई साहिब जी के पाठों की लड़ी की सम्पूर्णता  अमृतमई गुरबाणी कीर्तन दरबार   1 जून 2025 दिन रविवार को शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे तक अमृतमई गुरबाणी कीर्तन की हाजिरी - भाई साहिब भाई रजिन्दरपाल सिंह (राजू वीर जी लुधियाना वाले) और साथी तीन दिवसीय समागम में  गुरु का अटूट लंगर वरतेगा ।गुरु रूप संगतों से बेनती परिवार सहित पहुंचकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करो।बेनती करता।प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दशमेश दरबार व सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन

जश्न-ए-क्रिकेट” का छठा दिन – Prabhat Master Blaster की दमदार जीत, Anuj रहे हीरो

Image
आगरा। श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट प्रतियोगिता “जश्न-ए-क्रिकेट” के छठे दिन (27 मई 2025) खेल प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह मैच Prabhat Master Blaster और Agra Vanasthali Vidyalaya के बीच खेला गया, जिसमें Master Blaster की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Agra Vanasthali Vidyalaya की पूरी टीम महज 50 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में Prabhat Master Blaster ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 51 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में Anuj ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और "मैन ऑफ द मैच" का खिताब अपने नाम किया.मैच में दर्शकों का उत्साह तब और बढ़ गया जब कई सम्माननीय अतिथि इस अवसर पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने पहुंचे। MIGFRE के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए कहा, “हर मैच खुद को साबित करने का मौका होता है — मैदान पर डटकर खेलो और खुद से बेहतर बनो।” वहीं MIGFRE के डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “खे...

यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी करेंगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व*

Image
 आगरा, यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मल्टीपरपज़ हॉल, परेड ग्राउंड में 29 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी।अकादमी के निदेशक आशीष आर्य ने बताया कि तास्वी जुरैल जूनियर ओवर 68 किलो भार वर्ग में और रितिका चौधरी कैडेट 59 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगी। दोनों ही खिलाड़ी यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। एनआईएस प्रशिक्षित कोच शिवम गुप्ता ने बताया कि तास्वी और रितिका प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दिन में दो घंटे सुबह और शाम दो घंटे का गहन अभ्यास कर रही हैं। उनका लक्ष्य आगामी जून में होने वाले इंडिया कैंप के लिए चयनित होना है।खिलाड़ियों की सफलता पर अकादमी के निदेशक आशीष आर्य, कोच शिवम गुप्ता, अभिभावकों तथा अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

आगरा कॉलेज शिक्षक संघर्ष की ऐतिहासिक विजय – स्टाफ क्लब भवन की वापसी

Image
 आगरा ,28 मई 2025,आगरा कॉलेज, आगरा के शिक्षक समुदाय के लिए अत्यंत गर्व एवं हर्ष का अवसर है। वर्षों तक चले सतत संघर्ष, संगठनात्मक एकता और दृढ़ संकल्प का परिणाम आज उस समय सामने आया जब स्टाफ क्लब भवन को औपचारिक रूप से पुनः शिक्षक संगठन को सौंप दिया गया।यह केवल एक भवन के हस्तांतरण की घटना नहीं, बल्कि शिक्षकों की गरिमा, आत्मसम्मान और संगठन की शक्ति की पुनर्स्थापना है।इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम को जाता है, जिन्होंने शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से स्वीकार किया। माननीय मंडलायुक्त महोदय की सहमति से उन्होंने यह साहसिक और सराहनीय कदम उठाया, जो उनकी पारदर्शी कार्यशैली, दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षक हितों के प्रति निष्ठा का प्रमाण है।यह स्मरणीय है कि इसी भवन की वापसी के लिए स्टाफ क्लब के शिक्षकों ने तत्कालीन प्राचार्य अनुराग शुक्ला के विरुद्ध लगातार 27 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। आज के ऐतिहासिक क्षण में स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह को स्टाफ क्लब भवन का अधिकार-पत्र सौंपा गया। उन्होंने घोषणा की कि यह भवन अब शिक्षकों के हितों से संब...

भाजपा अनुसूचित मोर्चा, के तत्वधान में *ऑपरेशन सिंदूर के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

Image
 आगरा , भाजपा अनुसूचित मोर्चा, के तत्वधान में *ऑपरेशन सिंदूर* के अंतर्गत दुश्मन देश के छक्के छुड़ाने वाली *भारतीय सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त* करने हेतु एक *तिरंगा यात्रा* का आयोजन भाजपा ब्रजक्षेत्र कार्यालय ,जयपुर हाउस से सरदार वल्लभ भाई पटेल तिराहा (रावत पेट्रोल पंप) के सामने तक निकाली गई और भारत के लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।यात्रा में प्रमुखता से मौजूद रहे महानगर महामंत्री श्री हेमंत भोजवानी ,महानगर अध्यक्ष शिव कुमार माहौर ,महामंत्री प्रमोद सिंह , महामंत्री राकेश ,मंत्री श्याम राव ,उपाध्यक्ष सतीश जाटव ,उपाध्यक्ष ललितेश चौधरी,राजकुमार माहौर,रवि कुमार,महेश ,अनिल सोनू,जान सिंह,आशाराम आदि। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

प्राचीन कैलाश मन्दिर स्थित शनि मंदिर पर शनि जन्मोत्सव दो दिवसीय धूमधाम से मनाया गया

Image
 आगरा 26 मई 2025 प्राचीन कैलाश मन्दिर स्थित शनि देव मन्दिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शनि जन्मोत्सव व भजन संध्या, संगीत का कार्यकम  का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यकम प्रारम्भ हुआ मन्दिर महंत श्री रामू गिरि, महंत भीम गिरी ने बताया कि शनिदेव जन्मोत्सव हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 26 05.2025 को पूरा दिन भजन संध्या का कार्यकम रहा। कार्यक्रम संयोजक मुन्ना मिश्रा ने बताया कि दिनांक 27.05.2025 को शनि शांति हवन भव्य फूल बंगला,, 51 किलो के लड्डू का भोग एवं अनवरत निरंतर विशाल भण्डारा का आयोजन  हुआ । वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या राम जन्म भूमि शिला पूजन के मुख्य आचार्य एवं भारत के अंतराष्ट्रीय विद्वान श्री गंगाधर पाठक जी का आगमन सांय 5:00 बजे हुआ । वहीं आचार्य द्वारा शनि देव मन्दिर शनि देव के आगे दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वहीं कार्यक्रम में आगरा के समस्त गनमान लोग उपस्थित रहे। कार्यकम में उपस्थित लोगों में सर्व श्री महज रामू गिरी गोस्वामी, दुर्गेश शर्मा, मुन्ना मिश्रा, अशोक पांडे जी इंद्रदेव गोस्वामी प्रचारक आरएसएस अरविंद मिश्रा, महंत भीम गिरी गोस्वामी, कपिल कक्क...

(शनि जयंती महोत्सव) श्री शनि जयंती के शुभ अवसर पर भगवान शनिदेव की आराधना दर्शनों को भक्तों का उमड़ा सैलाब

Image
 आगरा श्री शनिदेव नवगृह मंदिर बल्केश्वर पर भक्तों द्वारा भव्य फूल फल बंगला सजा भव्य जगमग रोशनी से मंदिर वह छेत्र सजा  सर्वप्रथम विधि विधान के साथ महंत दिलीप त्रिपाठी पंडित पंकज शर्मा द्वारा हवनयज्ञ कराया गया पूजा अर्चना में सभी श्रद्धालुओं ने बारी बारी हवनयज्ञ में पूजा अर्चना की महंत दिलीप त्रिपाठी द्वारा बताया भगवान श्री शनिदेव सूर्य पुत्र है और छाया के बेटे है मां यमुना  इनकी बहन जो यमुना जी के जल का पान करते है उनको यमराज की यातना नहीं सताती है यमुना भक्ति जिनके जीवन में आगईं। वह भगवत धाम पाते है उनको नरक योनी में नहीं जाना पड़ता है ।श्री शनिदेव महाराज तो सुदृष्टि कुदृष्टि न्याय के देवता है धर्म का अनुश्रण करने पर संकटों से मुक्ति मिलती है भगवान आपकी सदैव रक्षा करते और धर्म के प्रतिकुल जाने पर जीवन में बहुत बड़े संकट आते है। हजारों श्रद्धालुओं ने भोग प्रसादी मेवे का केक मिष्ठान आइसक्रीम अनेकों स्वादिष्ट प्रसाद पाकर श्री शनिदेव भगवान जी के जयजयकार स्वरलहरियों के बीच जयघोष किया विशाल भंडारे का आनंद लियामहंत दिलीप त्रिपाठी,पंडित पंकज शर्मा,रामकुमार यादव,समाज सेवी अमरलाल ख...

जश्न-ए-क्रिकेट” के पांचवें दिन The Royal Singh की रोमांचक जीत – प्रथम राघव बने हीरो

Image
 आगरा, वनस्थली विद्यालय: श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हो रही "जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता का पांचवां दिन शानदार खेल भावना और उत्साह से परिपूर्ण रहा। आज के मुकाबले में The Royal king और Black Panther के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।The Royal king ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 75 रन पर 2 विकेट गंवाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए Black Panther की टीम निर्धारित ओवरों में 72 रन पर 8 विकेट ही बना सकी और The Royal king ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया।मैच के हीरो रहे प्रथम राघव, जिन्होंने 39 रन की उपयोगी पारी खेलने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए। उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया।आज के मुख्य अतिथि रहे:श्री चंद्र प्रकाश सिंह राजपूत (सह मंत्री, क्रीड़ा भारती एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट), जिन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा,“क्रीड़ा अनुशासन, आत्मबल और नेतृत्व के गुण विकसित करने का माध्यम है।”डॉ दिनेश सिंह यादव (जिला मंत्री, क्रीड़ा भारती आगरा), जिन्होंने कहा,आगरा जैसे शहर में इस स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिताए...

"जश्न-ए-क्रिकेट" के चौथे दिन Prabhat Master Blaster की धमाकेदार जीत, आयुष बने मैन ऑफ द मैच

Image
 आगरा, वनस्थली विद्यालय: श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता के चौथे दिन का मुकाबला जबरदस्त जोश और रोमांच से भरपूर रहा। मैदान पर उतरी दो टीमों – Prabhat Master Blaster और DPIC Super King के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें Prabhat Master Blaster ने शानदार जीत दर्ज की।Prabhat Master Blaster ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 71 रन पर 7 विकेट गंवाए। जवाब में DPIC Super King की पूरी टीम मात्र 39 रन पर सिमट गई। इस प्रकार Prabhat Master Blaster ने 32 रन से यह मुकाबला जीत लिया।टीम के उभरते खिलाड़ी आयुष ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार अपने नाम किया। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही टीम की जीत के प्रमुख स्तंभ रहे।इस मैच में भी MIGFRE ग्रुप के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल और डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही।श्री वी.के. मित्तल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "जीवन में कड़ी मेहनत और टीम भावना का पाठ हमें खेलों से ही मिलता है।"श्री मनीष मित्तल ने कहा, "खेलेगा तो बढ़ेगा इंडिया — य...

सेंट पॉल चर्च इंटर कॉलेज,खंदारी आगरा के दसवीं क्लास के छात्र "यजत प्रताप सिंह" ने ओल इंडिया एयर राइफल बैचरेस्ट 25 मीटर कंपटीशन के 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

Image
 सेंट पॉल चर्च इंटर कॉलेज,खंदारी आगरा के दसवीं क्लास के छात्र "यजत प्रताप सिंह" ने ओल इंडिया एयर राइफल बैचरेस्ट 25 मीटर कंपटीशन के 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

जश्न-ए-क्रिकेट" के दूसरे दिन Black Panthers ने दिखाया दम, Prince बने हीरो

Image
  आगरा, वनस्थली विद्यालय: श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच जबरदस्त उत्साह और उमंग के बीच सम्पन्न हुआ। आज का मुक़ाबला Black Panthers और Agra Super Giants के बीच क्रीड़ा मैदान पर खेला गया।Agra Super Giants ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन Black Panthers ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुक़ाबला जीत लिया। टीम के खिलाड़ी Prince ने शानदार हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार जीता।इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंशु कुमार यादव, प्राविधिक अधिकारी, UP FCI, उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, "युवाओं में अनुशासन और आत्मबल विकसित करने का सबसे प्रभावी माध्यम खेल ही है।"कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए MIGFRE ग्रुप के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल और डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल भी मंच पर मौजूद रहे।चेयरमैन श्री वीरेन्द्र मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा, "हर खिलाड़ी में एक नेतृत्वकर्ता छिपा होता है। ऐसे आयोजनों से युवा आ...

श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" का भव्य शुभारंभ

Image
 आगरा वनस्थली विद्यालय में श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रीड़ा महोत्सव "जश्न-ए-क्रिकेट" का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन शिक्षा और खेल के समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरस्वती मां पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर  मशाल जलाकर  शुभारंभ माननीय श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा प्रदेश मंत्री भाजपा प्रणित उत्तर प्रदेश मिगफ्रे चेयरमैन ,राजेश सिंह कुशवाह (विभाग संयोजक), दीपक कुशवाह (कार्यवाहक विभाग), मिगफ्रे डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल व रवि बघेल द्वारा किया गया।श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, "खेल न केवल शरीर को बल्कि मस्तिष्क को भी मज़बूत बनाते हैं – और यही हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य है।" उन्होंने आगे कहा, "युवा शक्ति को सही दिशा देना ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।"श्री मनीष कुमार मित्तल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हर खिलाड़ी के भीतर एक प्रतिभा छिपी होती है – हमें बस उसे पहचानने और अवसर देने की आवश्यकता है।...

मंगलमूर्ति सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव आज दिनांक 21 मई 2025, बुधवार से प्रारम्भ हुआ

Image
 मंगलमूर्ति सतगुरु स्वामी  टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव आज दिनांक 21 मई 2025, बुधवार से प्रारम्भ हुआ. प्रकाश आश्रम , काला महल गुलाबखाना आगरा में हर वर्ष स्वामी टेऊँराम जी महाराज जी का चालीहा उत्सव  सर्व संगत द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया  दादा ईश्वर लाल मोहनानी ने बताया कि दरबार से जुड़े सभी प्रेमी चालीसा में श्रद्धापूर्वक अपने परिवार सहित पहुंचकर दरबार की खुशियां प्राप्त की जो साईं के दर पर सच्चे मन से आता है मन की मुरादे पाता हैं संत मंडली की महिलाओं द्वारा सत्संग में अमृत की वर्षा से लोग भजनों की स्वरलहरियों  से भाव विभोर  1, साई टेऊराम अथव जीयरों रे मतांसमुझो वीयरो रे,,,घर घर में तस्वीर दिसां थो स्वामी टेऊराम जी टुकडी वेई कीअ आघामी साईं टेऊराम जी,,, इसी कड़ी में चालीसा के प्रथम दिवस पर ईश्वर लाल मोहनानी, मोहिनी खोरेजा, सोनी मदान, दीपा चावला, श्याम सुंदर कविता मोहनानी,होलाराम चुग,श्याम चांदनी भोजवानी,सुनीता अछरा, सीमा अछरा, सीमा तोलानी, निशा हरजानी,  बाबूलाल दयानी महेश हरजानी, हरीश कुमार, संतोष सिंघानी चालीसा ,आरती के पश्चयात प्रसादी वितर...

छात्रों को प्रोत्साहित करने का प्रिल्यूड का अनूठा प्रयास - छात्रवृत्ति

Image
 दसवीं में अपना बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रिल्यूड में 72 छात्रों को वितरित की जाएगी लगभग 38 लाख की छात्रवृत्ति*  आगरा। छात्रों की शैक्षिक योग्यता का अभिनंदन करने व उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान कर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा समाज में उत्कृष्टता का एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत करता आ रहा है। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 72 मेधावी छात्रों को 37,76,660/- रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।इस तरह के उत्कृष्ट कार्य करने का विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य होनहार छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित कर व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना व भावी कर्णधारों को सशक्त बनाना है।विद्यालय द्वारा  तीन श्रेणियाँ के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी प्रथम श्रेणी- 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और राष्ट्र स्तरीय खेल/सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 100% समग्र शुल्क  छात्रवृत्ति।द्वितीय श्रेणी- 90...

गुरमत कैंप का शुभारंभ गुरु महाराज जी की हजूरी में अरदास के साथ सम्पन्न

Image
 350 साला गुरु तेग बहादर साहिब जी की शहादत को समर्पित गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर आरंभ हुआ विशाल गुरमत शिविर-आज 20 मई से शुरू हुआ जो पूरे एक महीने 20 जून तक चलेगा समय हर  रोज शाम 4,30 से 6,30 बजे तक जिसमें भाग लेने वाले  सर्व समाज के बच्चे व वड़े सभी  गुरमुखी (पंजाबी) पढ़ना व लिखना दस्तार सजाना सीखेंगे सभी विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की जीवनी की जानकारी समाज के जानकार गुरसिख भाई आज्ञा सिंह,सरबजीत कौर,कुलबीर कौर भसीन,हरचरण सिंह गुरमत की शिक्षा देंगे। पढ़ाई लिखाई की सामग्री पूरी तरह निशुल्क रहेगी। कैंप के समापन पर गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा सभी को सम्मानित किया जाएगा।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतों से बेनती गुरमुख बनो गुरुघर से जुडो मुख्य रूप से प्रधान हरपाल सिंह,मलकीत सिंह,श्याम भोजवानी,सुरेंद्र सिंह लवली, हरजीत सिंह भसीन,परमजीत सिंह,कृपाल सिंह, आदि Jarnlies satish Mishra Agra 

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन *मिगफ्रे ग्रुप* के छात्रों ने किया शहर का नाम रोशन

Image
आगरा के मिगफ्रे ग्रुप के तीन प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों - डॉली पब्लिक इण्टर कॉलेज*, *एवीएमडी इंस्टीट्यूट*, और *आगरा वनस्थली विद्यालय* के मेधावी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। मिगफ्रे परिवार* द्वारा होटल भावना क्लार्क्स इन सिकंदरा आगरा में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *श्री राजकुमार गुप्ता*, महानगर अध्यक्ष, बीजेपी आगरा उत्तर प्रदेश, नीरज अग्रवाल , अनुभव सिंघल युवा नेता आगरा, विक्रांत कुशवाह पार्षद आगरा*श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल*, जिला अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती आगरा, प्रदेश मंत्री, बीजेपी प्रणित आगरा, और मिगफ्रे चेयरमैन, *श्री मनीष कुमार मित्तल*, मिगफ्रे डायरेक्टर, *डॉक्टर रीना जालान*, मिगफ्रे को-चेयरमैन, *डॉक्टर स्वाति चंद्रा*, मिगफ्रे को-डायरेक्टर, *श्रीमती नूपुर सिंघल*, मिग्फ्रे अकादमिक डायरेक्टर, *श्रीमती निर्मल चौहान*, एवीएमडी प्रिंसिपल, और *यतेंद्र सारस्वत*, एवीएमडी वाइस प्रिंसिपल सभी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मिगफ्रे संस्थापक एवं सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शु...

आगरा के खिलाड़ियों ने जीते राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक

Image
आगरा। 17 से 18 मई को लखनऊ शहर के गोमती नगर के स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया हॉल में होने वाली 4वी उत्तर प्रदेश कैडेट और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने पहले दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीते। जिसमें 2 स्वर्ण पदक। और 2 कांस्य पदक जीते जिसमें रितिका चौधरी कैडेट वर्ग में ओवर 59 किलो भार वर्ग में और लक्की कुमार कैडेट वर्ग में ओवर 65 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता वही कैडेट कैटिगरी की 33 किलो भार वर्ग में आस्था सिकरवार और 51 कैटेगरी में श्रेया सिंह ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता आगामी 29 मई से 1 जून उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यूथ ताइक्वांडो क्लब के सचिव जितेंद्र कुशवाह और आगरा के एनआईएस कोच शिवम गुप्ता, नरेंद्र धाकड़, अभिषेक शर्मा, आदित्य महाजन,कार्तिक ने बधाई दी। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

350 साला गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी को समर्पित (गुरमत कैंप)

Image
 गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में विशाल गुरमत शिविर-2025दिनांक 20 मई से 20 जून तक शाम  4,30 से 6,30 बजे तक गुरमत शिविर लगाया जा रहा है  जिसमें बच्चियां बच्चे वह बड़े (किसी भी उम्र के)  गुरमुखी (पंजाबी) पडना वह लिखना  गुरबानी पडना दस्तार सजाना वह श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की जीवनी की जानकारी दी जाएगी कैंप में आज्ञा सिंह,सरबजीत कौर,कुलबीर कौर भसीन,हरचरण सिंह गुरमत की शिक्षा देंगे पढ़ाई लिखाई की सामग्री निशुल्क रहेगी  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतों से बेनती गुरमुख बनो गुरुघर से जुडो जीसेवा में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा

एवीएमडी इंस्टीट्यूट, सवांईन भवाईन, एत्मादपुर में मातृ दिवस का भव्य आयोजन

Image
 आगरा ।एवीएमडी संस्थान, सवांईन भवाईन, एत्मादपुर में मातृ दिवस बड़े हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष माया देवी रहीं एवं मंडल महामंत्री रागिनी सिंह ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन वी.के. मित्तल, डायरेक्टर मनीष मित्तल, को-चेयरमैन रीना जालान, को-डायरेक्टर स्वाति चंद्रा एवं प्रधानाचार्य निर्मल चौहान उपस्थित रहीं। चेयरमैन वी.के. मित्तल ने माताओं के योगदान को नमन करते हुए उन्हें समाज की असली निर्माता बताया। डायरेक्टर मनीष मित्तल ने माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए ऐसे आयोजनों को बच्चों के नैतिक विकास हेतु आवश्यक बताया। प्रधानाचार्य निर्मल चौहान ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में मां के त्याग, प्रेम और बलिदान को याद करते हुए सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में कई ग्रामीण क्षेत्रों से आईं माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से आयोजित कैटवॉक प्रतियोगिता में सभी माताओं ने मंच पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। विजेता माताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया...

वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन ने निकाली विशाल तिरंगा विजय यात्रा

Image
आगरा ।दिनांक 15 / 05/2025 को वॉइस का स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विशाल तिरंगा विजय यात्रा का आयोजन सूर सदन से लेकर शहीद स्मारक पार्क तक पैदल यात्रा निकाली गई इस अवसर पर बोसा के समस्त विद्यालयों के लगभग 10000 शिक्षक शिक्षकों और बच्चों ने भाग लिया यह यात्रा भारतीय सैनिकों की पाकिस्तान पर विजय व वीरता के लिए शुरू की गई हमारे देश के सैनिकों को सम्मान देश प्रेम की भावना आम जनमानस में जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस तिरंगा यात्रा डॉ राहुल राज (एमडी मिल्टन ग्रुप का स्कूल) डॉ प्राची सिंह (एमडी किड्स मिल्टन पब्लिक स्कूल) नीलम शर्मा (डायरेक्टर एस एन पब्लिक स्कूल)डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ (प्रिंसिपल जल पब्लिक स्कूल) के के सिंह (डायरेक्टर न्यू मिल्टन स्कूल) योगेंद्र शर्मा ( डायरेक्टर मां भगवती पब्लिकस्कूल) अनिल शर्मा (डायरेक्टर ग्लोरियस पब्लिक स्कूल) संदेश शर्मा (डायरेक्टर एस पब्लिक स्कूल) श्रीमती सोनिया (प्रिंसिपल शेरवुड किड्स अकादमी) दिलीप जौहरी (डायरेक्टर गुरुकुल एकेडमी)  प्रतीक सिंह (डायरेक्टर न्यू सनफ्लावर पब्लिक स्कूल) राजदीप कुशवाहा (प्रिंसिपल गैलेक्सी पब्लिक स्कूल) योगेश कुलश...

जेठ के महीने संक्रांत पर महान कीर्तन दरबार सजा

Image
 आगरा। (श्रद्धा सत्कार से मनाया जेठ के पहली संक्रांत पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बड़ी खुशियों, हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक आगरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर मनाया गया  पाठ सुखमनी साहिब पाठ जपजी साहिब पाठ चौपाई साहिब जी के पाठ के साथ आलौकिक कीर्तन दीवान सजे कीर्तन दरबार सजा शब्द गुरबाणी की अमृतवर्षा व पंथ के रागीजन  हजूरी रागी भाई जगतार सिंह करमजीत सिंह देहरादून वालो ने गुरु की अमोलक बानी  द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने शबद " 1, तेरे भरोसे प्यारे में लाड लड़ाया, हर जेठ जुडंदा लोड़िए जिस आगे सब निवन,,,नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाडे सरबत दा भला का गायन करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में  सारी संगत बहुत ही भक्ति भाव से बाणी का गुणगान कर रही थी ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास हुकमनामा के बाद गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी ने एक साथ बैठकर बड़े श्रद्धा भाव से ग्रहण किया  मुख्य रूप प्रधान हरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह बख्शी,श्याम भोजवानी,सुरेश खन्ना, इंदरजीत सिंह, ...

नानक शाही नया साल जेठ के महीने संक्रांत पर महान कीर्तन दरबार सजा

Image
आगरा। (श्रद्धा सत्कार से मनाया नानक शाही नया साल  ) सिख धर्म के नानक शाही कैलेंडर के हिसाब से नया साल जेठ के पहली संक्रांत पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बड़ी खुशियों, हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक आगरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर मनाया गया। पाठ सुखमनी साहिब पाठ जपजी साहिब पाठ चौपाई साहिब जी के पाठ के साथ आलौकिक कीर्तन दीवान सजे कीर्तन दरबार सजा शब्द गुरबाणी की अमृतवर्षा व पंथ के रागीजन  हजूरी रागी भाई जगतार सिंह करमजीत सिंह देहरादून वालो ने गुरु की अमोलक बानी  द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने शबद " 1, तेरे भरोसे प्यारे में लाड लड़ाया, हर जेठ जुडंदा लोड़िए जिस आगे सब निवन,,,नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाडे सरबत दा भला का गायन करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में सारी संगत बहुत ही भक्ति भाव से बाणी का गुणगान कर रही थी ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास हुकमनामा के बाद गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी ने एक साथ बैठकर बड़े श्रद्धा भाव से ग्रहण किया। मुख्य रूप प्रधान हरपाल सिंह, हरजिंद...

आगरा वनस्थली विद्यालय का कमाल:बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों ने पेश की मिसाल

Image
आगरा, दिनांक: 13.05.2025 आगरा वनस्थली विद्यालय ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पण का एक और प्रमाण प्रस्तुत किया है। कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं दोनों में ही विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। कक्षा 12वीं के टॉपर्स: 1. आर्यन अग्रवाल – 96.6% 2. दिव्यांशी अग्रवाल – 94.4% 3. श्रेयनसी अग्रवाल – 92.2% 4. गौरव यादव – 91.4% 5. शिवम मित्तल – 91% 6. संजना जादौन – 90.6% 7. मुस्कान शर्मा – 90.2% 8. नितिन मित्तल – 90% 9. देशदीप सिंह – 89% 10. वंशिका अग्रवाल – 88.8% कक्षा 10वीं के टॉपर्स: 1. तुषार रंजन बेहरा – 93.4% 2. देव पराशर – 87.6% 3. सोफिया – 86.2% 4. शिव तिवारी – 84.6% 5. कनिष्का पराशर – 84.2% 6. वरुण भास्कर – 82.8% 7. फलक खान – 81.8% 8. अविका गुप्ता – 80.6% 9. अनिकेत राठौर – 80.4% 10. साक्षी सिकरवार – 80.2% इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों की यह सफलता उनके परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। यह उपलब्धि हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है और हम...

बड़ा मंगल बड़े ही भक्ति श्रद्धा के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड आगरा पर मनाया गया

Image
 आगरा ! बड़ा मंगल बड़े ही भक्ति श्रद्धा के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड आगरा पर मनाया गया। बाबा का भव्य श्रृंगार बाबा के दर्शनों को दूर दराज से पहुंचे भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा कर सिंदूर चमेली का तेल चढ़ाया। बड़ा मंगल पुण्यदायक सभी भक्तों की मनोकामना पूरी का दिन होता है।इस दिन शक्ति साहस ऊर्जा मिलती है। विख्यात ब्रिज किशोर भैया जी भजन मंडली के   द्वारा सुंदर सुंदर भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान कर संगीतमय भजन कीर्तन की रसधारा में सराबोर किया बाबा के भव्य सजे फूल बंगले भक्तों ने दर्शन कर हनुमान बड़े मंगल की खुशी परिवार सहित बाबा का आश्रीवाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कियामुख्य रूप से महंत योगेश भारद्वाज  पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा,समाजसेवी श्याम भोजवानी,अवधेश शास्त्री, चेतन,अनिल कपूर अमूल्य कक्कड़,गोपाल शुक्ला,पंकज कुमार राम निवास,टीकम सिंह,मोहित गोस्वामी,सौरभ सिंघल, देवाशिश भौमिक संजय कनवाल,अमित,उमेश, मनोज,गोपाल,माधव, जगदीश,समीर नागपाल मौजूद रहे। Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

छात्रों के स्वास्थ्य हेतु सजग प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की एक महत्वपूर्ण पहल,विद्यालय में हुआ डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान

Image
 आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास का तो ध्यान रखता ही है, साथ ही उनके शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के दायित्व का भी पूर्णतः निर्वहन करता है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में दिनांक 13 मई, 2025 को डिप्थीरिया की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डिप्थीरिया एक गंभीर जीवाणु संक्रमण है, जो फेफड़ों और गले को प्रभावित कर सकता है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो घातक भी हो सकती है। हालांकि वैक्सीन के माध्यम से इसे आसानी से रोका जा सकता है। डिप्थीरिया वैक्सीन को आमतौर पर अन्य टीकों के साथ संयोजन में दिया जाता है, जैसे टिटनेस और पर्टुसिस (DTaP)। यह वैक्सीन बच्चों को उनकी प्रारंभिक खुराक और उसके बाद बूस्टर खुराक के रूप में दी जाती हैं।टीकाकरण का आयोजन कक्षा पाँच से दस तक के छात्रों के लिए किया गया, जिसमें विद्यालय के 250 से अधिक छात्रों का टीकाकरण उनके अभिभावकों की उपस्थिति में हुआ। तत्पश्चात छात्रों व अभिभावकों में वैक्सीन के विषय में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु टीकाकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।विद्...

नगर निगम ने चलाया प्रतिबंदीत पॉलीथीन व गंदगी के विरुद्ध अभियान

Image
आगरा। ताजनगरी आगरा में समय-समय पर नगर निगम की ओर से पॉलिथीन और गंदगी के विरुद्ध अभियान चलाए जाते हैं, इसी कड़ी में कमाल खां जगनैर पर नगर निगम आगरा की टीम ने अभियान चलाया, इस अभियान के तहत मार्ग के दोनो ओर स्थित दुकानों और ठेल धकेल वाले दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से डस्टबीन रखने, पॉलिथीन का उपयोग न करने और, अपने दुकान अथवा ठेल धकेल के सामने गंदगी न होने देने की चेतावनी दी गई। इस अभियान के दौरान नगर निगम टीम के सदस्यों ने बताया की कई बार सभी दुकानदारों और ठेल धकेल वालों को ये चेतवानी दी गई है। की साफ सफाई का ध्यान रखें लेकिन जब इन लोगों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो टीम ने नोटिस की कार्रवाई को अंजाम दिया है और भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, अब देखने वाले बात ये होगी की आगरा नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद भी दुकानदार अपने रवैए में बदलाव करते हैं या नहीं। दुकानदारों से गंदगी करने, फर्नीचर का कूड़ा नाली में बहाने, मीट की दुकान की गंदगी सड़क पर फेंकने  पर 1500/ का जुर्माना वसूल किया नगर निगम अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रदीप गौतम ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही क...

आगरा में श्रद्धा सत्कार से मनाया गुर अमरदास साहिब जी प्रकाश पूरब*

Image
 आगरा। सिख धर्म के तीसरे गुरु धन धन गुरु अमरदास साहिब  जी का पावन प्रकाश पुरब बड़ी खुशियों, हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक आगरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर मनाया गया। जहां सुबह अमृतवेला पाठ सुखमनी साहिब पाठ जपजी साहिब पाठ चौपाई साहिब जी के पाठ के साथ आलौकिक कीर्तन दीवान सजे कीर्तन समागम (जोड़ मेला) में शब्द गुरबाणी  की वर्षा पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा हजूरी रागी श्री हेमकुंठ साहिब से वीर हरप्रीत सिंह वीर अमनदीप दीप सिंह हजूरी रागी भाई जगतार सिंह देहरादून वाले भाई हरजिंदर सिंह बीबी कशलीन कौर भाई दलजीत सिंह ने अपनी मधुर वाणी द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने शबद " 1, भले अमरदास गुण तेरे तेरी उपमा तोहि बनि  आवै,,गुर अमरदास करतार कीयो वस,, गुर अमरदास की अकथ कथा है,,ऐसा गुर वडभागी पाया,, गुर परमेशर एको जाण,,का गायन करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में सारी संगत बहुत ही भक्ति भाव से बाणी का गुणगान कर रही थी ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास हुकमनामा के बाद गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ ज...

सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में 10 मई 2025 को मदर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

Image
 आगरा। ताज नगरी  फेस 2 में स्थित सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में 10 मई 2025 को मदर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के एम डी शिवांजल शर्मा,उप-प्रधानाचार्य सुरीति माथुर ,संयोजिका अमृत गिल व मनोज शर्मा द्वारा माता सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित  व माल्यार्पण करके की गई।  माताओं का स्वागत विद्यालय की शिक्षिका अनमोल , व  छात्रा मंशा और जाह्नवी के द्वारा तिलक लगा कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन  विद्यालय की छात्राओं दिव्या ,अध्या,तस्वी, फरिहा, फातिमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के  छोटे छोटे नौनिहालों ने अपनी माताओं के साथ प्रेम प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुति  से सभी दर्शकों  का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका नेहा द्वारा खेल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया ।विजेता माताओं व नृत्य प्रस्तुति करने वाली माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य  इंदु बाला त्रिखा ने कार्यक्रम में मातृत्व की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा मां के बिना जीवन की कल्पना अधूरी ह...

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का जश्न

Image
 किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें माताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें श्री रुबीना जी (पूर्व आगरा वनस्थली विद्यालय विद्यार्थी एवं इंस्ट्रक्टर कोपा), वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आरएसएस आगरा प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तर प्रदेश मिग्फ्रे अध्यक्ष), मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे निदेशक), श्रीमती रीना जालान (मिग्फ्रे सहाध्यक्ष), और डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे सह-निदेशक) शामिल थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं मिग्फ्रे संस्थापक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया था, जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में गेम्स, एक्टिविटीज और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया था।कनक दुबे कक्षा यूकेजी की मां एकता दुबे ने डांस कॉर्डिनेशन में प्रथम पुरस्कार जीता था, जबकि नविका कक्षा एलकेजी की माँ दीपिका ने म्यूजिकल चेयर में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था। रैंप वॉक में प...

आगरा में क्षत्रिय एकता रेल मंच परिवार आगरा केंट के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

Image
 आगरा में दिनांक 09 मई 2025 दिन शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती क्षत्रिय एकता रेल मंच परिवार आगरा केंट के द्वारा भारत के सबसे साहसी और प्रतिष्ठित योद्धाओं में से एक महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गयी। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जिसमें तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि महाराणा प्रताप जयंती मेवाड़ के वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप सिंह के जन्म दिवस की स्मृति में मनाई जाती है। उन्हें विशेष रूप से राजस्थान में और पूरे भारतवर्ष में शौर्य, साहस और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। मुगल साम्राज्य के विस्तार के विरुद्ध उनके प्रबल प्रतिरोध ने उन्हें भारतीय इतिहास में अमर बना दिया है। हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की विशाल सेना का सामना करते हुए उन्होंने जो वीरता दिखाई, वह आज भी राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की प्रेरणा देती है। यह जयंती न केवल उनके जन्म का उत्सव है, बल्कि उनके आदर्शों, विरासत और भारत की सांस्कृतिक धरोहर में दिए गए अमूल्य योगदान का सम्मान भी है।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मनाया गया फैमिली फन फिएस्टा

Image
 आगरा। जहांँ परिवार होता है वहाँ स्नेह और प्रेम का वास होता है। इसी स्नेह और प्रेम के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में फैमिली फन फिएस्टा समारोह का आयोजन 9 मई, 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्वेता नागपाल तथा श्रुति दास ने समारोह के निर्णायक मंडल डॉ. शुभि दयाल (प्रधानाचार्या- सनफ्लावर पब्लिक स्कूल), श्रीमती रोशनी गिडवानी(कत्थक की विशेषज्ञ, शिक्षक, प्रशिक्षक और कोरियोग्राफर) श्रीमती अनु आनंद चावला (निदेशक ज्ञानव इंटरनेशनल स्कूल, ट्रस्टी संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय), विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, शलब गुप्ता,  निदेशिका सुनीता गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयिका रश्मि गाँधी व अभिभावकगण का हार्दिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात समारोह का शुभारंभ सम्माननीय विभूतियों द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह कक्षा नर्सरी से पाँच तक के छात्रों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 50 छात्र व छात्राओं ...